बिसवां में देश के पूर्व प्रधानमंत्री और महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर पत्थर शिवाला परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण करके नमन किया गया। शोक व्यक्त करने वाले लोगों में प्रमुख रूप से नरेश चंद्रगौड़ रमेश चंद्र गौड़अरुण नाथ सिंह, विजय अवस्थी, रजनीश मिश्रा, विजय बाजपेयी, पवन कुमार मिश्रा, विवेक पांडेय,जितेंद्र मिश्रा, वेदरत्न मिश्रा सहित काफी संख्या में समाजसेवी और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सीतापुरः पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर बिसवां में शोक सभा का आयोजन
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
कस्बा खरेला में सर्दी के मौसम में भी बच्चे खेलों की तैयारी में जुटे हैं। कस्बे के KPI ग्राउंड में बच्चों को नियमित रूप से ट्रेनिंग दी जा रही है। सुबह-सुबह ठंड के बावजूद बच्चे पूरे उत्साह के साथ भाग लेते नजर आ रहे हैं। उनके इस जोश और मेहनत से खेलों के प्रति समर्पण झलकता है।
मथुरा में कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने मुठभेड़ के दौरान 25,000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तार बदमाश फुरकान, निवासी आकेड़ा नुहं, हरियाणा, अपहरण और फिरौती के मामले में वांछित था। मुठभेड़ में फुरकान के पैर में गोली लगी जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महाकुंभ-2025 में जिले से गुजरने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। किसी भी आपात स्थिति में इमरजेंसी रिस्पांस मोबाइल टीम मौके पर पहुंचकर इलाज करेगी। श्रद्धालुओं के लिए जिला अस्पताल में 30 बेड आरक्षित किए गए हैं। डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी तय की जा रही है। इलाज और दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं का आवागमन 10 जनवरी से शुरू होगा और पहला शाही स्नान 13 जनवरी को होगा। अनुमान है कि करीब 10 प्रतिशत श्रद्धालु रायबरेली के रास्ते महाकुंभ पहुंचेंगे।
सर्द मौसम के कारण ट्रेनों की समय-सारणी गड़बड़ा गई है। यात्रियों को ठंड में ठिठुरते हुए ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। सिंगरौली से टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस और बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस रद्द रहीं। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
करहल बाईपास मार्ग पर अजब सिंह अस्पताल के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक मदद पहुंचाई। हादसे के कारणों की जांच जारी है।
रायबरेली के ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के रोझाइया गोकुलपुर गांव में गंगा एक्सप्रेसवे के ठेकेदारों की मनमानी का मामला सामने आया है। ठेकेदारों ने बिना अनुमति और बिना जमीन का बैनामा किए किसानों की खड़ी गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चला दिया। ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। कई बीघा गेहूं की फसल ट्रैक्टर से बर्बाद हो गई। किसानों का आरोप है कि उनकी भूमिधरी जमीन पर जबरन ट्रैक्टर चलाया गया। यह घटना दर्जनों किसानों की जमीन पर हुई है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। मामला तूल पकड़ रहा है।
लखनऊ के आलमनगर से प्रयागराज संगम तक कुंभ मेला के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जो रायबरेली, बछरावां और ऊंचाहार स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इस ट्रेन से कुंभ मेला के स्नानार्थियों को सफर में आसानी होगी। यह ट्रेन जनवरी और फरवरी में 33 दिन चलेगी। जनवरी में 1 से 10 और 17 से 26 तारीख तक और फरवरी में 6 से 9 और 15 से 23 तारीख तक ट्रेन चलाई जाएगी। प्रयागराज संगम स्टेशन से यह ट्रेन दोपहर 12:20 बजे रवाना होगी। ऊंचाहार में 2:15 बजे, रायबरेली में 2:53 बजे और बछरावां में 3:22 बजे रुकेगी। ट्रेन शाम 5 बजे लखनऊ के आलमनगर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन आलमनगर से शाम 7:15 बजे चलेगी।
ऊंचाहार पुलिस ने एक दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज था।
थाना जात के गांव बड़ोद में एक गरीब किसान ने अपनी मजबूरी के चलते एक साहूकार को अपना खेत गिरवी रखकर ढाई लाख रूपए उधार लिया। रुपए जल्दी नहीं लौटाया तो ब्याज देना शुरू कर दिया। कुछ दिन बाद किसान के पास रुपए आ गए तो साहूकार से खेत मांगा तो उसने जान से मारने की धमकी दे डाली। उसने कहा कि ढाई लाख रुपए में खेत खरीद लिया है। इसको लेकर पीड़ित ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। किसान ने जिलाधिकारी से कहा कि खेत गिरवी रखना भारी पड़ गया। अब खेत मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गोविंद नगर पुलिस ने पकड़ लिया है। अभी आरोपी की पत्नी फरार चल रही है। पकड़े गए आरोपी ने अपनी पत्नी के लिए ज्वेलर्स की दुकान से लाखों रुपए की पायल खरीदी थी और पैसे शाम को देने की बात कही, परंतु वह लापता हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।