Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sitapur261401

सीतापुरः खूंटे से भैंस खोलते समय बुजुर्ग के हाथ में जंजीर, मौत

Dec 22, 2024 17:12:12
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh

सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के कल्ली चौकी के अंर्तगत खूंटे से भैंस खोलने गए बुजुर्ग की भैंस की जंजीर में फसने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, देर शाम कल्ली चौकी के अंतर्गत ग्राम खंदौरा निवासी सुरेश उम्र 55 वर्ष खूंटे से बंधी अपनी भैंस को खोलने गए थे। खूंटे से जंजीर खोलते समय गलती से उसका हाथ भैंस की जंजीर में फंस गया। भैस खूंटे से खुलते ही भागने लगी जिससे सड़क पर घिसटने से बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गया। बुजुर्ग को घायल अवस्था में लखनऊ ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RVRaunak Vyas
Jan 09, 2026 14:51:21
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jan 09, 2026 14:51:09
Jodhpur, Rajasthan:कृषि विश्वविद्यालय में कृषि विस्तार सेवाओं में डिप्लोमा के दूसरे बैच का शुभारंभ जोधपुर। कृषि विश्वविद्यालय में किसान कौशल विकास केंद्र, राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान व कृषि विभाग, राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में "इनपुट डीलर्स के लिए कृषि विस्तार सेवाओं में डिप्लोमा" देसी (DAESI) के दूसरे बैच के शुभारंभ के मौके पर समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में अध्यक्षता कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो डॉ वीएस जैतावत ने की जबकि अतिरिक्त निदेशक, कृषि प्रभाग, जोधपुर, डॉ जी आर मटोरिया व पूर्व निदेशक, अनुसंधान, एसकेआरएयू बीकानेर, डॉ आर पी जांगीड़ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान कुलगुरु प्रो जैतावत ने कहा कि यह कोर्स कृषि आदान विक्रेताओं को किसानों के लिए एक विश्वसनीय और बेहतर सलाहकार के रूप में बदलता है। उन्होंने कहा कि आपको किसानों व धरा की सेवा का बेहतरीन मौका मिला है, अतः मुनाफे के लालच में कभी किसान का अहित ना करें। उत्तम बीज व उर्वरकों से मृदा का स्वास्थ्य व आम आदमी का भी स्वास्थ्य जुड़ा है अतएव पूरी ईमानदारी से कृषक हित में काम करें। इस मौके पर डॉ मटोरिया ने कहा कि यह कोर्स विक्रेताओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाता है ताकि वे किसानों को सही सलाह दे सकें। उन्होंने कहा कि कृषि आदान विक्रेता पर‌ किसान को विश्वास होता है अतः खेत की बुवाई से लेकर फसल कटाई तक‌ की संपूर्ण‌ व सही जानकारी किसान को देवें। * *सीखे हुए ज्ञान से किसानों को लाभ* कार्यक्रम में पूर्व निदेशक अनुसंधान, डॉ जांगीड़ ने कहा कि कोर्स को पूरे अनुशासन व तन्मयता से करें। आपका सीखा हुआ ज्ञान किसानों को बेहद लाभान्वित करेगा। कोर्स के समन्वयक तखत सिंह राजपुरोहित ने कहा कि इनपुट डीलर्स सरकार व किसानों के मध्य कड़ी का काम करते हैं, अतः बेहतरीन उत्पाद व कृषि ज्ञान किसानों के बीच पहुंचाये। कार्यक्रम में प्रभारी, किसान कौशल विकास केंद्र, डॉ प्रदीप पगारिया ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कोर्स की रूपरेखा बताई। उन्होंने किसान कौशल विकास केंद्र की ओर से कौशल संवर्धन हेतु चलाये जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी भी थी। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों की ओर से केंद्र के "ट्रेंनिंग कैलेंडर 2026" का विमोचन भी किया गया。 डॉ पगारिया ने बताया कि यह एक वर्षीय डिप्लोमा कार्यक्रम है जो कृषि-इनपुट डीलरों को कृषि विस्तार सेवाओं में प्रभावी ढंग से काम करने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करता है ताकि वे किसानों को प्रभावी ढंग से सलाह दे सकें और उनकी समस्याओं का समाधान कर सकें। इस कोर्स में कृषि, फसल उत्पादन, कीट और रोग प्रबंधन, उर्वरक और कीटनाशक उपयोग, और कृषि विस्तार सेवाओं से संबंधित विभिन्न विषयों को शामिल किया गया है। यह कार्यक्रम इनपुट डीलरों के लिए नए रोजगार के नये अवसर भी पैदा करता है।
0
comment0
Report
SYSUNIL YADAV
Jan 09, 2026 14:50:38
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले से इस वक्त की बड़ी खबर भ्रष्टाचार पर बड़ा प्रहार, 87,500 रुपये रिश्वत लेते लिपिक रंगे हाथ गिरफ्तार ​ प्रयागराज भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने प्रतापगढ़ में जाल बिछाकर नगर पालिका परिषद बेल्हा के लिपिक (टाइपिस्ट) प्रशांत सिंह को 87,500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ​आरोपी लिपिक और अधिशासी अधिकारी (EO) अभिनव यादव पर आरोप है कि उन्होंने फर्म 'मेसर्स कैलाश गंगापुरम' के कार्यों को शुरू कराने और टी.एस. अनुमति दिलाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। ​ गिरफ्तार लिपिक के साथ-साथ ईओ अभिनव यादव के विरुद्ध भी कोतवाली नगर प्रतापगढ़ में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर शुरू किया कार्यवाही । ​ शिकायतकर्ता प्रवीण रामपाल सिंह द्वारा 6 जनवरी को दी गई तहरीर पर 14 सदस्यीय टीम ने दिया सफल ट्रैप ऑपरेशन को अंजाम । नगर कोतवाली से लेकर प्रयागराज के लिए टीम हुई रवाना。
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Jan 09, 2026 14:50:25
Ghazipur, Uttar Pradesh:गाजीपुर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का सपा पर बड़ा हमला, पीडीए को बताया परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी योगी के बयान पर बोले राजभर—देश में पाकिस्तान-बांग्लादेश चाहने वाले मौजूद ईडी-सीबीआई स्वतंत्र एजेंसियां, अपना काम कर रही हैं: ओमप्रकाश राजभर सपा में पांच यादव सांसद, सभी एक ही परिवार से जुड़े- राजभर पीडीए के पास वोट दिलाने वाला कोई चेहरा नहीं: ओमप्रकाश राजभर एनडीए के पास मजबूत वोट बैंक वाले कई नेता मौजूद: राजभर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर करारा हमला बोला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान से लेकर ईडी-सीबीआई की कार्रवाई और सपा के पीडीए नारे तक—राजभर ने हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी। दरअसल उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने विभिन्न मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, जिसमें उन्होंने भारत में पाकिस्तान और बांग्लादेश को चाहने वालों का जिक्र किया था, राजभर ने कहा कि ऐसे लोग देश में मौजूद हैं, इसी संदर्भ में मुख्यमंत्री ने यह बात कही। वहीं पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई पर बोलते हुए राजभर ने कहा कि ईडी और सीबीआई स्वतंत्र एजेंसियां हैं और वे अपने दायरे में रहकर काम करती हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष बिना वजह इन एजेंसियों पर सवाल उठाता है। सबसे तीखा हमला समाजवादी पार्टी के पीडीए नारे पर बोलते हुए किया। राजभर ने तंज कसते हुए कहा कि पीडीए का मतलब पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक नहीं बल्कि ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी’ है। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी में पांच यादव सांसद हैं और वे सभी एक ही परिवार से जुड़े हैं। राजभर ने सवाल उठाया कि पीडीए के पास ऐसा कौन सा चेहरा है जो जनता से वोट दिला सके। राजभर ने कहा कि इसके विपरीत एनडीए के पास कई ऐसे नेता हैं जिनका अपना मजबूत जनाधार और वोट बैंक है।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Jan 09, 2026 14:49:36
Mughalsarai, Uttar Pradesh:चंदौली... डीडीयू जंक्शन पर चलाया गया रेस्क्यू अभियान आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में किया गया रेस्क्यू डीडीयू जंक्शन पर पहुंची ट्रेन से आठ नाबालिक बच्चों का किया गया रेस्क्यू सियालदह से अजमेर जा रही 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस के जनरल कोच में 8 बच्चों को किया बरामद 13 से 16 साल के उम्र के बच्चे घर से बिना बताए जा रहे थे जयपुर राजस्थान बिहार राज्य के कैमूर व रोहतास जिले के विभिन्न इलाके के 06 बच्चे व दो पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के है निवासी बिहार के कैमूर रोहतास के 6 बच्चे कमाने के लिए जा रहे थे जयपुर, जबकि पश्चिम बंगाल के दोनों बच्चे मां-बाप के दांत से नाराज होकर घर से हुए थे फरार आरपीएफ द्वारा बच्चों की काउंसलिंग के बाद चाइल्ड लाइन को बच्चों को सुपुर्द कर परिजनों को दी गई सूचना डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 8 ट्रेन संख्या 12987 से चेकिंग के दौरान आरपीएफ को मिली सफलता.
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Jan 09, 2026 14:48:28
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण टाटानगर- बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (18113/18114) का संचालन 14 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है। इस दौरान यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।रेलवे से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यह निर्णय दक्षिण पूर्व रेलवे में चल रहे आवश्यक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के फलस्वरूप लिया गया है। इसके अलावा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बीरसिंहपुर-नौरोजाबाद स्टेशनों के बीच स्थित मानव सहित समपार संख्या बीके-82 (देवगवा रोड) को भी मरम्मत कार्य के लिए बंद किया जाएगा।यह समपार फाटक 9 जनवरी की रात 8 बजे से 10 जनवरी की सुबह 8 बजे तक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा। रेलवे प्रशासन ने इस अवधि में सड़क उपयोगकर्ताओं से सहयोग की अपील की है।मरम्मत कार्य के दौरान सड़क यातायात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बीरसिंहपुर-नौरोजाबाद स्टेशनों के मध्य किमी 948/03-05 पर स्थित अंडर पास से उपलब्ध कराई गई है। यात्री इस वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।
0
comment0
Report
OTOP TIWARI
Jan 09, 2026 14:48:01
Surajpur, Chhattisgarh:सूरजपुर में आवारा कुत्तों के हमले से हड़कंप, तीन छात्र और शिक्षक घायल.दरअसल मामला सूरजपुर जिले के बसदेई इलाके का है, जहाँ माध्यमिक शाला और हाई स्कूल परिसर में लंच की छुट्टी के दौरान यह घटना हुई..स्कूल परिसर में अचानक घुसे आवारा कुत्तों ने छात्रों पर हमला कर दिया..कुत्तों को भगाने की कोशिश कर रही एक महिला शिक्षक पर भी कुत्ते ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गईं..इस हमले में कुल तीन छात्र और एक महिला शिक्षक घायल हुए हैं..सभी घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका प्राथमिक इलाज कर घर भेज दिया गया है.घटना के बाद से छात्रों और शिक्षकों में भारी दहशत का माहौल है। स्कूल परिसर में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं..अभिभावकों में भी इस घटना को लेकर गुस्सा देखने को मिल रहा है., वहीं इस घटना ने एक बार फिर आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या और प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है..
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Jan 09, 2026 14:46:48
Akola, Maharashtra:तर अकोल्यातून एक मोठी बातमी समोर येत आहे. अकोला जिल्ह्यातील अकोट नगरपरिषदेत सत्ता स्थापनेसाठी भाजप आणि एमआयएम यांनी एकत्र येत ‘अकोट विकास मंच’ चा स्थापना केली होती. मात्र या युतीवर सर्व स्तरातून तीव्र टीका होत असल्याने अखेर ही युती तोडण्याचा निर्णय घेण्यात आला आहे. एमआयएमकडून युतीतून बाहेर पडण्यासाठी अकोला जिल्हाधिकाऱ्यांना पत्र देण्यात आले होते.या पत्रामध्ये अकोट विकास मंचमधील एमआयएमचे पाच सदस्य युतीतून बाहेर पडत असल्याचे स्पष्टपणे नमूद करण्यात आले होते. या पत्राची दखल घेत जिल्हाधिकाऱ्यांनी एमआयएमला युतीतून बाहेर पडण्याची परवानगी दिली आहे. यामुळे आता कागदोपत्री अस्तित्वात असलेली भाजप आणि एमआयएम यांची युतीही अधिकृतपणे तुटल्याचे स्पष्ट झाले आहे. अकोटच्या राजकारणात या घडामोडीमुळे नव्या राजकीय समीकरणांची चर्चा सुरू झाली आहे. मात्र भाजप आता सत्ता स्थापनेसाठी कोणता नवा पॅटर्न राबविते याकडे आता सर्वांचे लक्ष लागले आहे.
0
comment0
Report
VNVishal Nagesh More
Jan 09, 2026 14:46:20
0
comment0
Report
KKKamal Kumar
Jan 09, 2026 14:45:57
Pakhanjur, Chhattisgarh:धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी बताने वाले दावे गोण्डाहूर उपार्जन केंद्र में पूरी तरह से फेल नजर आ रहे हैं. यहां महिला किसान आशा पात्र के साथ खुलेआम धान खरीदी में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. आरोप है कि सुकती के नाम पर किसान से 89 किलो अतिरिक्त धान जबरन लिया गया. पीड़ित महिला किसान ने तुरंत स्थानीय प्रशासन से शिकायत की, लेकिन हैरानी की बात यह है कि एक हफ्ते तक प्रशासन जांच के नाम पर सिर्फ टालमटोल करता रहा. जब आखिरकार जांच हुई, तो प्रशासन खुद ही मान बैठा कि 47 किलो धान अतिरिक्त लिया गया था. इसके बावजूद अब पूरे मामले में लीपापोती की कोशिश शुरू हो गई है. पखांजूर एसडीएम का बयान और भी चौंकाने वाला है. उनका कहना है कि महिला किसान से धान वापस ले जाने के लिए कहा गया था, लेकिन उसने धान नहीं ले गई. सवाल यह है कि जब गड़बड़ी साबित हो चुकी थी, तो दोषियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? इस मामले में अब स्थानीय जनपद सदस्य भी खुलकर सामने आ गए हैं. उन्होंने प्रशासन पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि जब सुकती के नाम पर अतिरिक्त धान लिया गया, तब ही कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए थी. लेकिन अब गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद बीच-बचाव किया जा रहा है, जो साफ तौर पर मिलीभगत की ओर इशारा करता है. जनपद सदस्य ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि जल्द दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो इस पूरे घोटाले और प्रशासनिक मिलीभगत की शिकायत सीधे प्रदेश के मुख्यमंत्री से की जाएगी. अब बड़ा सवाल यही है— क्या गोण्डाहूर धान उपार्जन केंद्र में गरीब किसानों के साथ लूट को प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है? और क्या दोषियों पर सच में कार्रवाई होगी, या मामला फाइलों में ही दफन कर दिया जाएगा?
0
comment0
Report
Jan 09, 2026 14:44:58
Bara Gaon, Uttar Pradesh:बाराबंकी: जनपद बाराबंकी के सफदरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत झांझरिया पुल के पास एक सड़क हादसा हो गया हादसे में मोटरसाइकिल सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई।एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी कितनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी महिला सड़क पर गिर गई और ट्रक का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला की मौके पर ही मौत हो जाने के कारण यह हादसा एक बड़े हादसे में तब्दील हो गया। या हादसा मृतक महिला के भाई के सामने ही हुआ जो उसी बाइक पर सवार था । घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था।ट्रक नंबर( UP 67 AT 2794)। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी चालक की तलाश में पुलिस जुटी है और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी । मृत महिला की पहचान जैदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोथरी निवासी सबीना पत्नी सगीर के रूप में हुई है। महिला अपने भाई साबिर के साथ दवा लेकर घर वापस लौट रही थी। घटना की सूचना पाते ही महिला के घर में कोहराम मच गया और गांव वाले भी इस घटना की सूचना पाते ही शोक में आ गए।
1
comment0
Report
TCTanya chugh
Jan 09, 2026 14:44:55
New Delhi, Delhi:मनजिंदर सिंह सिरसा दिल्ली की प्रदूषण की समस्या 1984 में जब सबसे पहली बार सामने आई जब रिट पिटीशन के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में फाइल हुई सुप्रीम कोर्ट दिल्ली सरकार को अपनी राय देने को कहा 1995 पोल्यूटिंग इंडस्ट्रीज को 아이डेंटिफाई करने को relocate करने को कहा गया प्रदूषण ऐसे बड़ा की 2014 में आते-आते who ने दिल्ली को सबसे गंदी हवा वाला और 2025 तक यह ही स्थिति रही कोर्ट में स्मोक की गंभीर स्थिति को देखते हुए खड़े नियम लागू किया 2016 में smog की समस्या में भयंकर रूप ले लिया और इसे कहा गया उसने सबसे पहली बार और इवेंट्स और करीब डेढ़ करोड़ रुपये आम आदमी पार्टी ने प्रचार पर खर्च किया नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स बनाया गया नेशनल क्वालिटी और प्रोग्राम बनाया गया और caqm की स्थापना हुई जब सिटी खराब हुई तो कोर्ट ने कहा आप जब कुछ नहीं कर पा रहे तो सरकार में क्यों हो एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सभी भक्त हो गई है बारूद लाइए और सबको उड़ा दीजिए 15 नवंबर 2021 में जब आम आदमी पार्टी ने एमसीडी पर प्रदूषण की एग्जामदार है तो सुप्रीम कोर्ट ने फिर कहां इल्जाम लगाना बंद करो और कम करो अदालत में फिर से कहा विकराल स्थित है लोग मास्क पहनने को मजबूर है कोर्ट में यह भी कहा ऑडी वन के लिए की प्रदूषण का समाधान नहीं है यह एक दिखावा है और आम आदमी पार्टी प्रदूषण के अलावा कोई काम नहीं कर रही सुप्रीम कोर्ट हाई कोर्ट और एनजीटी बार-बार बोल रहा है कि कोई कुछ नहीं कर रहा मैं cag रिपोर्ट के हवाले से भी बताता हूं 2022 की ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक 66% जो दो पहिया थे उनको छोड़ कर दी जिन गाड़ियों का पक टेस्ट किया गया उनमें से केवल 46% पक हो पाएगा दिल्ली में धुआं प्रदूषण करते हुए घूमती रहे हर साल दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली ही रही अगर इतने सालों में आम आदमी पार्टी ने कुछ कीर्तिमान स्थापित किया है तो वह यह है कि दिल्ली को प्रदूषित रखा है इन्होंने एक स्मोक टावर लगाया जिसकी लागत 3 से 4 करोड़ थी वह मैं 23 करोड़ लगे और 6 करोड़ उसके प्रचार पर लगवाया जो सुप्रीम कोर्ट ने लगाया था टावर और 1 साल ही चला अब वह बंद पड़ा है 53 करोड रुपए ऑडी वन के प्रचार पर बर्बाद किया रेड लाइट ओन इंजन ऑफ पर करें 20 करोड रुपए प्रचार में खर्च किए केंद्रीय सरकार ने 81 करोड़ दिए उसमें से केवल अक्टूबर 2018 में केजरीवाल जी कह रहे थे कि प्रदूषण के लिए हरियाणा पंजाब और केंद्र सरकार जिम्मेदार है फिर इन्होंने कहा कि सुबह जनता होती है तो उसके लिए प्रदूषण हो जाता है फिर इन्होंने कहा कि लोग शादी में जाते हैं तो प्रदूषण बढ़ जाता है फिर नवंबर महीने का फरी की वजह से दुआ है फिर दिसंबर में अरविंद केजरीवाल बोले कि दिल्ली में प्रदूषण की वजह क्या है मुझे नहीं पता करोड़ों रुपए प्रचार पर खर्च करें लेकिन अभी तक इनको यही नहीं पता कि प्रदूषण का कारण क्या है फिर केजरीवाल और गोपाल राय जी ने बताया कि 70% प्रदूषण बाहर से आता है अच्छा मान लीजिए 30% हमारा है तो उसके लिए भी आपने क्या किया जनवरी में इन्होंने कहा कि एक चौथाई प्रदूषण लोगों के आग लगाकर हाथ सेक्ने से हो रहा है 2023 में बजट में इन्होंने कहा प्रदूषण की निगरानी के लिए 11 हाईटेक van लेंगे आप लोगों ने अभी तक एक भी एक भी है यहां पर सड़के हमने ठीक करनी शुरू करी और गड्ढे हमने भरे तो आपने किया क्या जो 10000 बसका वादा किया था आपने pollution खत्म करने के लिए वह कहां है वर्ल्ड क्लास से तो यह काम बात करते नहीं उन्होंने कहा था वाशिंगटन के साथ मिलकर रियल टाइम monitoring करेंगे कहां हुई हो इन्होंने कहा हर रेस्टोरेंट को तंदूर को इलेक्ट्रिक तंदूर में कन्वर्ट करने के लिए 5000 की सबसे आज तक एक भी रेस्टोरेंट को नहीं मिले फिर वर्ल्ड बैंक को ले आए कि ऐसा सिस्टम बनाएंगे जब प्रदूषण को प्रिडिक्ट करेगा जो अभी तक कुछ नहीं आया अब देखिए 11 महीने में क्या-क्या हुआ हमने सबसे पहले पॉल्यूशन कंट्रोल के लिए नीति बनाई दस्त और सॉलिड वेस्ट बिकम इंडस्ट्रियल पॉल्यूशन पर काम vehicular पॉल्यूशन पर काम ग्रीन cover को बढ़ाना और नए रिफॉर्म्स लाना लैंडफिल साइट का कूड़ा बायो माइंस से काम किया जा रहा है जो हमें इतने सालों की गंदगी मिली है 202 एकड़ में से 45 सेकंड हम ले आए हैं कूड़े के पहाड़ 15 मीटर कम हो गए हैं 2026 27 में दिल्ली के कूड़े के पहाड़ खत्म हो जाएंगे Waste टू एनर्जी पर काम हो रहा है 14000 मेट्रिक टन पर आने वाले हैं एमसीडी को 500 करोड रुपए दिए हैं सॉलिड वेस्ट को हटाने के लिए साथ ही में हर साल 300 करोड़ पूरे को हटाने के लिए और सफाई के लिए अतिरिक्त दिया जाएगा हॉटस्पॉट पर लिस्ट स्प्रे लगाए गए dust को मिटिगेट करने के लिए पॉलिसी का काम करने के लिए 700 से ज्यादा जगह पर लगाए जा चुके हैं हमारा टारगेट ढाई हजार है कंस्ट्रक्शन site anti smog gun भी लगाए गए हैं इलेक्ट्रिक हीटर बनते हैं ओपन बर्निंग की जगह आईडेंटिफाई करके चालान किए गए हैं दिल्ली में सभी हाइलाइट्स बिल्डिंग कमर्शियल कंपलेक्स मॉल होटल anti smog gun लगाना अनिवार्य है जुर्माना लगाकर कार्यवाही करने का काम किया है इंडस्ट्री को डीईसी के दायरे में लाया जा रहा है उसे पर सारे नाम लग रहे हैं जो 500 मीटर से बड़ी बिल्डिंग है उनकी जो कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी हो रही है वह डीपीसी के पोर्टल के ऊपर देखी जा सकती है और आने वाले दिनों में एक और पोर्टल ला रहे हैं जिसमें अगर पॉल्यूशन पाया जाएगा तो ऑटोमेटिक चालान दिया जाएगा जहां भी खेती हुई कहीं पर भी हमने परली नहीं जलने दे सड़कों को redevelop किया जा रहा है 2180 किलोमीटर में redevelopment का काम शुरू हो चुका है अब हर सड़क wall to wall carpeting ही बनेगी ताकि कहीं पर डस्ट ना हो Grap 4 के अंदर ब्लू पॉल्यूशन काम हो सके तो इस बार तय किया है अब जब से यह लागू होगा कोई भी कंस्ट्रक्शन मैटेरियल दिल्ली के बाहर से नहीं आएगा भी दिल्ली में इंटर नहीं करेंगे जो पक नो फ्यूल साल भर के लिए लागू है ऐसे स्टेशंस जो गड़बड़ी कर रहे थे उनको बंद कर दिया गया है दिसंबर 2026 तक 7500 करीब इलेक्ट्रिक बसे हो जाएंगे उज्ज्वला योजना के तहत 19000 गैस चूल्हे और सिलेंडर मुफ्त दे चुके हैं और यह प्रक्रिया अभी भी जारी है जो दिल्ली में अप बेस्ट गाड़ियां चलाते हैं उनको यह बोला गया है कि उनको दो काम करने हैं की राइड शेयरिंग का ऐप शुरू करना होगा और कर पुलिंग का फीचर लाना होगा अगले 3 महीना में दोनों चीज आ जाएंगे 318 बैंक्विट हॉल को पॉल्यूशन के को ठीक कर चुके हैं मेट्रो को भी फंड दिया गया हैouss ताकि नए रूप से काम चल रहा है और गाड़ियों की संख्या कम होगी 27 रीडिवेलपमेंट एरियाज में अभी तक काम चल रहा है इनको 11 साल मिले और अभी तक के नक्शे जमा नहीं कर पाए इनमें से 23 इंडस्ट्रियल एरिया का हम नशे जमा कर चुके और 8000 ऐसी इंडस्ट्री को आईडेंटिफाई करके pucc के दायरे में लाइन है पिछले 11 साल में इंडस्ट्रियल एरिया को बहुत तरीके से खत्म करते गए उसे पर किसी ने काम नहीं किया सड़के भी खराब है पर हमने आकर 2026 साइट 27 में टारगेट है 1000 करोड़ की लागत से दिल्ली के 100% इंडस्ट्रियल एरियाज की सड़के नई बना रहे हैं दिल्ली के लिए रिजर्व फॉरेस्ट डिक्लेयर कर दिया गया है इनके कार्यकाल में एक पेड़ मां के नाम भी लागू नहीं किया गया क्योंकि वह तो प्रधानमंत्री ने कहा था उन्होंने उसको लागू नहीं होने दिया लेकिन हमने शुरू की और 20 सुप्रीम कोर्ट के घर जिसमें आकर भी पौधे लगाए और 75 देश के राजदूत भी आए पौधा लगाने 53 लाख पौधे लगाए हैं फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में दिल्ली में भी जंगल स्थापित करने का काम कर रहे हैं नमो जंगल बनाए जा रहे हैं आईआईटी डीटीयू तमाम यूनिवर्सिटी के साथ काम चल रहा है रेट्रो फिटिंग के लिए चीज बनाई जा रही है जो सही साबित होगा प्लीज इनकम करने के लिए उसे तकनीक को लाया जाएगा
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Jan 09, 2026 14:44:28
Panna, Madhya Pradesh:किराएदार के इश्क में अंधी हुई पत्नी पति ने खाया जहर, सुसाइड नोट ने खोल दी बेवफाई की पोल! पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर भेजा जेल किराएदार फरार। पन्ना जिला के रैपुरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक पत्नी के प्रेम संबंधों ने हंसते-खेलते परिवार को तबाह कर दिया। अपने ही घर में रहने वाले एक किराएदार के साथ पत्नी बिन्नी बाई की नजदीकियों से तंग आकर एक व्यक्ति ने मौत को गले लगा लिया था। पुलिस ने अब इस मामले में मृतक की पत्नी बिन्नी बाई और उसके प्रेमी कासिम खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पल्ले पड़े जाने के कारण हुई घटना के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध है कि जून-जुलाई 2025 में उत्तर प्रदेश के रहने वाले कासिम नामक व्यक्ति ने मृतक अमृतलाल चौधरी के घर में एक कमरा किराए पर लिया था। कासिम इलाके में फेरी लगाकर सामान बेचने का काम करता था। इसी दौरान अमृतलाल की पत्नी बिन्नी बाई और कासिम के बीच प्रेम संबंध बन गए। जब अमृतलाल को इस अवैध संबंध की भनक लगी, तो वह मानसिक रूप से पूरी तरह टूट गया। उसने अपनी पत्नी से कासिम के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा, लेकिन पत्नी ने प्रेमी का पक्ष लेते हुए इनकार कर दिया। इस धोखे और सामाजिक लोक-लाज के डर से क्षुब्ध होकर अमृतलाल ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। इलाज के दौरान जबलपुर के अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मरने से पहले अमृतलाल ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उसने अपनी आपबीती और पत्नी की बेवफाई का जिक्र किया था। रैपुरा पुलिस ने मर्ग डायरी की गहन जांच और सुसाइड नोट के आधार पर मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी कासिम के खिलाफ धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है। फरार प्रेमी कासिम की तलाश जारी है।
0
comment0
Report
Jan 09, 2026 14:44:09
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top