सीतापुरः मौनी अमावस्या पर नैमिषारण्य में आस्था का जन सैलाब
मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नैमिषारण्य पहुंचकर चक्र तीर्थ और गोमती में स्नान किया। स्नान दान और दर्शन का यह सिलसिला सुबह से निरंतर चल रहा है। देश के कई राज्यों से श्रद्धालु यहां मौनी अमावस्या पर तीर्थों का पवित्र स्नान करने पहुंचे हैं। श्रद्धालु स्नान करने के बाद शक्तिपीठ मां ललिता देवी मंदिर में माता को प्रसाद चढ़ाकर अपने और अपने परिवार के लिए कल्याण की कामना कर रहे हैं। प्रयागराज में हुई घटना के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा में भारी मात्रा में पुलिस बल और पीएससी तैनात की गई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|