Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jitendra Kumar Saini
Sitapur261402

Sitapur - शक्तिपीठ में गूंज रहे माता के जयकारे

JKJitendra Kumar SainiApr 05, 2025 19:39:36
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:

दुर्गा अष्टमी महापर्व पर नैमिषारण्य स्थित शक्तिपीठ मां ललिता देवी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालु लंबी लाइनों में लगकर माता ललिता देवी के दर्शनों का इंतजार करते नजर आए। वैसे तो नवरात्रों में शक्ति की उपासना करने की मान्यता है। दुर्गा अष्टमी महापर्व पर माता महागौरी की उपासना करने के लिए लोग नैमिषारण्य के ललिता देवी मंदिर पहुंच रहे हैं और माता से अपनी मनोकामना मांग रहे हैं। इस बीच श्रद्धालुओं की सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात रहा ।

0
comment0
Report
Sitapur261402

Sitapur - शक्तिपीठ में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

JKJitendra Kumar SainiApr 04, 2025 07:31:02
Misrikh R, Uttar Pradesh:
नैमिषारण्य स्थित शक्तिपीठ मां ललिता देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रों के चलते भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। पूरे देश से लोग यहां माता ललिता देवी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं । श्रद्धालु चुनर, प्रसाद, छत्र, नारियल आदि लेकर लंबी-लंबी लाइनों में लगकर माता के दर्शनों का इंतजार कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा में भारी मात्रा में पुलिस तैनात की गई है।
0
comment0
Report
Sitapur261402

Sitapur- बीवी कॉन्वेंट स्कूल में एनुअल फंक्शन का आयोजन

JKJitendra Kumar SainiMar 07, 2025 15:45:23
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:

नैमिषारण्य स्थित बीवी कॉन्वेंट स्कूल में एनुअल फंक्शन में बच्चों ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी जिसे देख वहां उपस्थित अभिभावकों ने जमकर तालियां बजाई। स्कूल के 10 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमें बच्चों ने फिल्मी गीतों पर एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किया जिसे देख लोग मंत्र मुग्ध हो गए स्कूल के अध्यक्ष महामंडलेश्वर बाबा वासुदेव ने माता सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल के फाउंडर एवं प्रबंधक शालू सैनी ने मौजूद अतिथियों को अंग वस्त्र पहनकर स्वागत किया।

1
comment0
Report
Sitapur261402

Sitapur - नैमिष के 1008 शिवलिंग की श्रद्धालु कर रहे पूजा

JKJitendra Kumar SainiFeb 26, 2025 10:57:10
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:

नैमिषारण्य के नारदानंद आश्रम में स्थित 1008 शिवलिंग मन्दिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिवार्चन किया, शिव भक्तों ने भोलेनाथ की प्रसन्नता के लिए गंगाजल, भांग, धतूरा, गन्ना, बेर समेत फल मीठा का भोग लगाया. इस अवसर पर मन्दिर प्रबंधक प्रकाश चन्द्र पाण्डेय, आचार्य हर्षित शुक्ल एवं आचार्य दिव्यांशु मिश्रा ने वैदिक विधान से पूजन सम्पन्न कराया।

0
comment0
Report
Advertisement
Sitapur261402

Sitapur - दूसरे के दोषों को देखना ही दोष है - इन्द्रारमण जी महाराज

JKJitendra Kumar SainiFeb 24, 2025 13:19:49
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:

नैमिषारण्य में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के सप्तम दिवस में कथा व्यास 1008 श्री इंद्रारमण जी महाराज ने बताया कि दूसरे के दोषों को कभी नहीं देखना चाहिए इससे पाप लगता है. महाराज जी ने उद्धव और कृष्ण की संवाद की कथा सुनाई जिसमें भगवान ने उद्धव को बताया कि जो प्रेम से मेरा स्मरण करता है मैं उसका साथ कभी नहीं छोड़ता और वह मनुष्य कभी दुखी नहीं होता. कथा में मुख्य अजमान गिरजा शंकर मालाकार स परिवार परीक्षित की भूमिका में कथा का श्रवण कर रहे हैं. कथा में मुन्ना लाल श्रीमाली चुन्ना लाल श्रीमाली अमित, चंदा बाबू, शालू सैनी, अभय सैनी समेत कथा प्रेमी मौजूद रहे।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top