Back
Jitendra Kumar Saini
FollowSitapur - 84 कोसीय परिक्रमा को लेकर बैठक संपन्न
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:
नैमिषारण्य तीर्थ स्थित पहला आश्रम में आज आगामी एक मार्च को प्रारंभ होने वाली 84 कोसीय परिक्रमा के संदर्भ में अध्यक्ष महंत नारायण दास की अध्यक्षता में संत-महंतों व पुरोहितों की बैठक आयोजित की गई। उपरोक्त बैठक में सबसे पहले पिछली कार्रवाई पढ़ कर सुनाई गई जिसका सभी ने समर्थन किया। इसके बाद तीर्थ पुरोहित संतोष शाहबादी ने पिछले वर्ष की घटनाओं का जिक्र करते हुए गोमती के ककरघटा में सुरक्षा व्यवस्था की समस्या को उठाया साथ ही साखिन गोपालपुर में पेयजल की उपलब्धता बेहतर करने की बात रखी।
1
Report