नैमिषारण्य के नारदानंद आश्रम में स्थित 1008 शिवलिंग मन्दिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिवार्चन किया, शिव भक्तों ने भोलेनाथ की प्रसन्नता के लिए गंगाजल, भांग, धतूरा, गन्ना, बेर समेत फल मीठा का भोग लगाया. इस अवसर पर मन्दिर प्रबंधक प्रकाश चन्द्र पाण्डेय, आचार्य हर्षित शुक्ल एवं आचार्य दिव्यांशु मिश्रा ने वैदिक विधान से पूजन सम्पन्न कराया।