Back
Jitendra Kumar Saini
Sitapur261402blurImage

Sitapur - शक्तिपीठ में गूंज रहे माता के जयकारे

Jitendra Kumar SainiJitendra Kumar SainiApr 05, 2025 19:39:36
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:

दुर्गा अष्टमी महापर्व पर नैमिषारण्य स्थित शक्तिपीठ मां ललिता देवी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालु लंबी लाइनों में लगकर माता ललिता देवी के दर्शनों का इंतजार करते नजर आए। वैसे तो नवरात्रों में शक्ति की उपासना करने की मान्यता है। दुर्गा अष्टमी महापर्व पर माता महागौरी की उपासना करने के लिए लोग नैमिषारण्य के ललिता देवी मंदिर पहुंच रहे हैं और माता से अपनी मनोकामना मांग रहे हैं। इस बीच श्रद्धालुओं की सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात रहा ।

0
Report
Sitapur261402blurImage

Sitapur - शक्तिपीठ में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

Jitendra Kumar SainiJitendra Kumar SainiApr 04, 2025 07:31:02
Misrikh R, Uttar Pradesh:
नैमिषारण्य स्थित शक्तिपीठ मां ललिता देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रों के चलते भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। पूरे देश से लोग यहां माता ललिता देवी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं । श्रद्धालु चुनर, प्रसाद, छत्र, नारियल आदि लेकर लंबी-लंबी लाइनों में लगकर माता के दर्शनों का इंतजार कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा में भारी मात्रा में पुलिस तैनात की गई है।
0
Report
Sitapur261402blurImage

Sitapur- बीवी कॉन्वेंट स्कूल में एनुअल फंक्शन का आयोजन

Jitendra Kumar SainiJitendra Kumar SainiMar 07, 2025 15:45:23
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:

नैमिषारण्य स्थित बीवी कॉन्वेंट स्कूल में एनुअल फंक्शन में बच्चों ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी जिसे देख वहां उपस्थित अभिभावकों ने जमकर तालियां बजाई। स्कूल के 10 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमें बच्चों ने फिल्मी गीतों पर एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किया जिसे देख लोग मंत्र मुग्ध हो गए स्कूल के अध्यक्ष महामंडलेश्वर बाबा वासुदेव ने माता सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल के फाउंडर एवं प्रबंधक शालू सैनी ने मौजूद अतिथियों को अंग वस्त्र पहनकर स्वागत किया।

1
Report
Sitapur261402blurImage

Sitapur - नैमिष के 1008 शिवलिंग की श्रद्धालु कर रहे पूजा

Jitendra Kumar SainiJitendra Kumar SainiFeb 26, 2025 10:57:10
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:

नैमिषारण्य के नारदानंद आश्रम में स्थित 1008 शिवलिंग मन्दिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिवार्चन किया, शिव भक्तों ने भोलेनाथ की प्रसन्नता के लिए गंगाजल, भांग, धतूरा, गन्ना, बेर समेत फल मीठा का भोग लगाया. इस अवसर पर मन्दिर प्रबंधक प्रकाश चन्द्र पाण्डेय, आचार्य हर्षित शुक्ल एवं आचार्य दिव्यांशु मिश्रा ने वैदिक विधान से पूजन सम्पन्न कराया।

0
Report
Sitapur261402blurImage

Sitapur - दूसरे के दोषों को देखना ही दोष है - इन्द्रारमण जी महाराज

Jitendra Kumar SainiJitendra Kumar SainiFeb 24, 2025 13:19:49
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:

नैमिषारण्य में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के सप्तम दिवस में कथा व्यास 1008 श्री इंद्रारमण जी महाराज ने बताया कि दूसरे के दोषों को कभी नहीं देखना चाहिए इससे पाप लगता है. महाराज जी ने उद्धव और कृष्ण की संवाद की कथा सुनाई जिसमें भगवान ने उद्धव को बताया कि जो प्रेम से मेरा स्मरण करता है मैं उसका साथ कभी नहीं छोड़ता और वह मनुष्य कभी दुखी नहीं होता. कथा में मुख्य अजमान गिरजा शंकर मालाकार स परिवार परीक्षित की भूमिका में कथा का श्रवण कर रहे हैं. कथा में मुन्ना लाल श्रीमाली चुन्ना लाल श्रीमाली अमित, चंदा बाबू, शालू सैनी, अभय सैनी समेत कथा प्रेमी मौजूद रहे।

0
Report
Sitapur261402blurImage

Sitapur: नैमिषारण्य में 84 कोसी परिक्रमा को लेकर बैठक संपन्न

Jitendra Kumar SainiJitendra Kumar SainiFeb 22, 2025 10:40:47
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:

नैमिषारण्य के पहला आश्रम में आज 84 कोसी परिक्रमा की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता महंत नारायण दास ने की। बैठक में महामंडलेश्वर समेत कई संत-महंत शामिल हुए। संतों ने हरदोई और सीतापुर के प्रशासनिक अधिकारियों को परिक्रमा के दौरान आने वाली असुविधाओं से अवगत कराया और जल्द से जल्द व्यवस्थाएं सुधारने का आग्रह किया। बैठक में परिक्रमा समिति के सचिव महंत संतोष दास खाकी, महामंडलेश्वर विद्यानंद सरस्वती, रामानुज कुमारी माताजी, महेश तिवारी समेत कई संत और पुरोहित मौजूद रहे।

0
Report
Sitapur261301blurImage

Sitapur - श्रीमद् भागवत कथा का हुआ आयोजन

Jitendra Kumar SainiJitendra Kumar SainiFeb 18, 2025 16:25:01
Magraura, Uttar Pradesh:

नैमिषारण्य ललिता देवी मंदिर के निकट तीर्थराज अतिथि गृह में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आज से प्रारंभ हो गया है. जगन्नाथ पुरी के कथा व्यास श्री श्री 1008 इंद्रारमणाचार्य रामानुजदास जी महाराज अपने श्री मुख से भागवत कथा का रसपान कराएंगे. यह भागवत कथा 18 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगी. कथा के मुख्य संकल्पी गिरजा शंकर मालाकार व उनकी धर्म पत्नी धनुर्धारी रामानुज दासी ने चक्रतीर्थ से लेकर ललिता देवी मंदिर तक कलश यात्रा निकाली जिसमें रजनी मुन्नालाल श्रीमाली अनीता चुन्नालाल श्रीमाली सुनीता संजय शर्मा संगीता शुशीला भोला शंकर कैलाश चंद सभ्या सैनी आदि लोग मौजूद रहे।

0
Report
Sitapur261402blurImage

Sitapur - डिप्टी सीएम पहुंचे नैमिषारण्य ,शक्तिपीठ का किया दर्शन

Jitendra Kumar SainiJitendra Kumar SainiFeb 08, 2025 11:09:56
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:

विप प्रोटोकॉल को दरकिनार कर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अपने निजी कार्यक्रम में अपनी धर्मपत्नी के साथ नैमिषारण्य पहुंचे. जहां शक्तिपीठ मां ललिता देवी मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद डिप्टी सीएम हनुमानगढ़ी पहुंचे ,जहां पर उन्होंने हनुमानगढ़ी के महंत बजरंगदास से मुलाकात की. डिप्टी सीएम के अचानक नैमिषारण्य पहुंचने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। 

0
Report
Sitapur261402blurImage

Sitapur: नैमिषारण्य की 84 कोसी परिक्रमा में व्यास पीठाधीश्वर अनिल कुमार शास्त्री होंगे शामिल

Jitendra Kumar SainiJitendra Kumar SainiFeb 08, 2025 04:44:05
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:

नैमिषारण्य की प्राचीन 84 कोसी परिक्रमा में इस बार व्यास पीठाधीश्वर अनिल कुमार शास्त्री* शामिल हो रहे हैं। उनके साथ तीन भव्य रथों में महर्षि दाधीच, भगवान वेदव्यास, भगवान राम, सीता और हनुमान भी परिक्रमा में शामिल होंगे। ये रथ परिक्रमा करने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे। व्यास पीठाधीश्वर अनिल कुमार शास्त्री ने 84 कोसी परिक्रमा को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने का संकल्प लिया है। उनके शामिल होने से संतों और श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है।

1
Report
Sitapur261402blurImage

सीतापुरः बोलेरो और ऑटो में हुई टक्कर, ऑटो सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल

Jitendra Kumar SainiJitendra Kumar SainiFeb 02, 2025 16:28:17
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:

तेज रफ्तार बोलेरो और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई जिसके चलते ऑटो सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक महिला को बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया। घायलों को पहले नैमिषारण्य CHC ले जाया गया जहां पर उनकी हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मौके पर नैमिषारण्य थाना इंचार्ज पंकज तिवारी पुलिस के साथ पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल के लिए भिजवाया।

0
Report
Sitapur261402blurImage

सीतापुरः मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 138 जोड़ों की शादी संपन्न

Jitendra Kumar SainiJitendra Kumar SainiJan 30, 2025 13:04:46
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:

नैमिषारण्य तीर्थ स्थित व्यास आश्रम के पास आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिले के 138 जोड़ों का धूमधाम के साथ सामूहिक विवाह कराया गया। दाम्पत्य सूत्र में बंधे नवविवाहित जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थाम कर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया। इसमें 133 हिंदू जोड़ों का विवाह और 5 मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में योगी सरकार द्वारा एक जोड़े की शादी पर 51 हजार खर्च करने की व्यवस्था की गयी है।

0
Report
Sitapur261402blurImage

सीतापुरः मौनी अमावस्या पर नैमिषारण्य में आस्था का जन सैलाब

Jitendra Kumar SainiJitendra Kumar SainiJan 29, 2025 10:31:31
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:

मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नैमिषारण्य पहुंचकर चक्र तीर्थ और गोमती में स्नान किया। स्नान दान और दर्शन का यह सिलसिला सुबह से निरंतर चल रहा है। देश के कई राज्यों से श्रद्धालु यहां मौनी अमावस्या पर तीर्थों का पवित्र स्नान करने पहुंचे हैं। श्रद्धालु स्नान करने के बाद शक्तिपीठ मां ललिता देवी मंदिर में माता को प्रसाद चढ़ाकर अपने और अपने परिवार के लिए कल्याण की कामना कर रहे हैं। प्रयागराज में हुई घटना के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा में भारी मात्रा में पुलिस बल और पीएससी तैनात की गई है।

0
Report
Sitapur261402blurImage

Sitapur - तीर्थ यात्रियों ने व्यास आश्रम में मनाया गणतंत्र दिवस

Jitendra Kumar SainiJitendra Kumar SainiJan 26, 2025 09:37:18
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:

नैमिषारण्य के वेदव्यास धाम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तीर्थ यात्रियों ने गणतंत्र दिवस पर वेदव्यास आश्रम में देश भक्ति के गीतों पर झूमते नजर आए, इंदौर से आए श्रद्धालुओं के साथ व्यास पीठाधीश अनिल कुमार शास्त्री व उनके प्रतिनिधि रंजीत शास्त्री भी रंगारंग कार्यक्रम में शामिल हुए. श्रद्धालु अपने गुरु को अपने बीच पाकर बहुत ही प्रसन्न दिखाई दिए,गुरु भक्ति व देशभक्ति का अनूठा संगम नैमिषारण्य के वेदव्यास धाम में देखने को मिला। 

0
Report
Sitapur261402blurImage

सीतापुरः पुलिस ने काटे गए बिजली के तार सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Jitendra Kumar SainiJitendra Kumar SainiJan 17, 2025 10:15:04
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:

नैमिषारण्य थाना पुलिस ने दो युवकों को 900 मीटर बिजली के तार सहित गिरफ्तार किया है। अहमदनगर पुलिया से सहरिया गांव तक बंद पड़ी 33 केवी की सिधौली से नैमिषारण्य आने वाली बिजली लाइन के तीनों तारों को चोरों द्वारा काटा गया था। जनता की सूचना पर बिजली विभाग के कर्मचारी और जनता के सहयोग से दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों की पहचान लवकुश और सूरज निवासी ग्राम धीरपुर थाना रामपुर कला  के तौर पर हुई है। आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया।

0
Report
Sitapur261202blurImage

Sitapur - जिला जज ने शक्तिपीठ में संतों में किया कंबल वितरण, मंदिर में बाल भोग वितरण का किया शुभारंभ

Jitendra Kumar SainiJitendra Kumar SainiJan 15, 2025 12:37:09
Sakaran, Uttar Pradesh:

नैमिषारण्य स्थित शक्तिपीठ मां ललिता देवी मंदिर में आज जिला जज कुलदीप सक्सेना ने मंदिर परिसर में आने वाले भक्तों के लिए बाल भोग वितरण का शुभारंभ किया। जिसमें प्रातः व स्वयं काल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को हलवा चना का प्रसाद वितरण किया जाएगा। जिला जज ने मंदिर परिसर में संतों व वृद्ध जनों को कंबल भी वितरण किये, इस दैरान जिला जज के साथ एडीजे ने मां ललिता देवी मंदिर में एडीजे ज्ञान प्रकाश ने भी कंबल वितरण किया। उनके साथ चुन्नालाल श्रीमाली प्रबंधक ललिता देवी मंदिर लाल बिहारी पुजारी कृष्ण मुरारी शर्मा मुन्नालाल श्रीमाली आदि लोग मौजूद रहे।

0
Report
Sitapur261402blurImage

Sitapur: ठंड के कारण मां ललिता देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की कमी, व्यापार प्रभावित

Jitendra Kumar SainiJitendra Kumar SainiJan 05, 2025 08:23:00
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:

नैमिषारण्य की शक्तिपीठ मां ललिता देवी मंदिर में कड़ाके की ठंड के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में भारी कमी देखी जा रही है। आम दिनों में जहां हजारों श्रद्धालु दूर-दराज से यहां आते थे, वहीं ठंड के कारण इस बार मंदिर लगभग खाली नजर आ रहा है। श्रद्धालुओं की कमी का असर स्थानीय व्यापार पर भी पड़ा है जो पूरी तरह मंदिर आने वाले भक्तों पर निर्भर है। व्यापारी इस स्थिति से निराश हैं और ठंड के कम होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं की संख्या फिर बढ़ सके।

0
Report
Sitapur261402blurImage

Sitapur: नैमिषारण्य में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, कम्बल वितरण किया गया

Jitendra Kumar SainiJitendra Kumar SainiJan 03, 2025 09:50:52
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:

नैमिषारण्य के कालीपीठ संस्थान में एआईपीआईएफ द्वारा मानवता को बचाने और आपस में मिलजुलकर रहने का संदेश देते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत कम्बल भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी पंकज सक्सेना, कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री, समाजसेवी मुनीन्द्र अवस्थी, भास्कर शास्त्री और अन्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

0
Report
Sitapur261402blurImage

SITAPUR-प्रधानमंत्री मोदी की भतीजी सोनालबेन मोदी पहुंची नैमिषारण्य

Jitendra Kumar SainiJitendra Kumar SainiJan 02, 2025 12:40:52
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी सोनालबेन मोदी नैमिषारण्य पहुंची। नैमिषारण्य में सबसे पहले योगेंद्र दीक्षित की कोठी पर उनका बटुक ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोचार के साथ जोरदार स्वागत किया गया उसके बाद सोनालबेन मोदी शक्तिपीठ ललिता देवी मंदिर में माता ललिता देवी के दर्शन व पूजन किया एवं चक्र तीर्थ सहित तमाम मंदिरों के दर्शन किया उन्होंने दांडी संन्यासियों को कंबल भी वितरण किया और बटुक ब्राह्मणों को दक्षिणा भी दिया। योगेंद्र दीक्षित एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बबलू सिंह ने उन्हें नैमिष के तमाम मंदिरों के दर्शन करवाये। 

0
Report
Sitapur261402blurImage

शक्तिपीठ में लगी भक्तों की भीड़

Jitendra Kumar SainiJitendra Kumar SainiJan 01, 2025 08:48:35
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:

नव वर्ष पर नैमिषारण्य स्थित शक्तिपीठ ललिता देवी मंदिर में आज सुबह से ही भारी मात्रा में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं दर्शन के लिए लंबी लंबी लाइनों में लगकर श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं श्रद्धालु चुनरी प्रसाद भेंट कर माता से अपनी अरदास लग रहे हैं श्रद्धालुओं की सुरक्षा में नैमिषारण्य थाना पुलिस तैनात है।   

0
Report
Sitapur261402blurImage

नैमिषारण्य में सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं का सैलाब

Jitendra Kumar SainiJitendra Kumar SainiDec 30, 2024 03:27:22
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:

विश्व प्रसिद्ध तीर्थ नैमिषारण्य में सोमवती अमावस्या महापर्व पर लाखों श्रद्धालु स्नान, दान और दर्शन के लिए उमड़े। श्रद्धालुओं ने आदि गंगा गोमती और चक्र तीर्थ में स्नान कर तीर्थ पुरोहितों को दान दिया। इसके बाद शक्तिपीठ मां ललिता देवी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। जयकारों से मंदिर प्रांगण गूंज उठा। सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। श्रद्धालुओं की आस्था का यह सिलसिला सुबह से जारी है।

1
Report
Sitapur261402blurImage

Sitapur - 84 कोसीय परिक्रमा को लेकर बैठक संपन्न

Jitendra Kumar SainiJitendra Kumar SainiDec 23, 2024 12:17:01
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:

नैमिषारण्य तीर्थ स्थित पहला आश्रम में आज आगामी एक मार्च को प्रारंभ होने वाली 84 कोसीय परिक्रमा के संदर्भ में अध्यक्ष महंत नारायण दास की अध्यक्षता में संत-महंतों व पुरोहितों की बैठक आयोजित की गई। उपरोक्त बैठक में सबसे पहले पिछली कार्रवाई पढ़ कर सुनाई गई जिसका सभी ने समर्थन किया। इसके बाद तीर्थ पुरोहित संतोष शाहबादी ने पिछले वर्ष की घटनाओं का जिक्र करते हुए गोमती के ककरघटा में सुरक्षा व्यवस्था की समस्या को उठाया साथ ही साखिन गोपालपुर में पेयजल की उपलब्धता बेहतर करने की बात रखी। 

1
Report