Mahmudabad: किसान सहकारी चीनी मिल में गन्ना ढुलाई को लेकर ठेकेदारों की मनमानी
किसान सहकारी चीनी मिल के शुरू होने के बाद गन्ना क्रय केंद्रों से मिल तक गन्ने की ढुलाई के लिए मिल प्रशासन ने कार्यादेश जारी किया है। मिल ने इस कार्य के लिए ट्रकों को अधिकृत किया है, लेकिन ठेकेदार गन्ना क्रय केंद्र से शुगर मिल तक गन्ना ढोने के लिए बड़े ट्राले का उपयोग कर रहे हैं। मिल प्रशासन ने 11 जनवरी को चेतावनी जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि ट्रैक्टर-ट्राला से गन्ने की ढुलाई करना शर्त संख्या सात का उल्लंघन है और यह गन्ना उठान के नियमों के विपरीत है। इसके बावजूद, ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतारू हैं, जिससे मिल प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|