यूपी के श्रावस्ती जिले में पुलिस ने ऑपरेशन धरपकड़ के तहत 12 घण्टे के अंदर 25 वारंटियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर ये गिरफ्तारियां की है. दरअसल इन आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था. जिसके क्रम में भिनगा, सिरसिया, गिलौला और मल्हीपुर पुलिस ने अभियान चलाकर इनकी गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार वारंटियों में मार-पीट, चोरी, आर्म्स एक्ट, आबकारी, गुंडा और एनडीपीएस एक्ट जैसे मामलों के आरोपी शामिल है।

Shravasti - पुलिस का ऑपरेशन धरपकड़, 25 वारंटी गिरफ्तार
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
बकेवर जनता कॉलेज बकेवर में दो दिवसीय 18 व 19 फरवरी को कृषि प्रर्दशनी मेला आयोजन किया जा रहा है. जिसमें क्षेत्र के किसानों के अलावा दूसरे देशों के भी अनेक वैज्ञानिक शामिल होगें ।
हसनपुर पुलिस ने चोरी की एक बड़ी घटना का सफल अनावरण करते हुए दो आरोपियों और दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई दो लैपटॉप, एक बैटरी, एक फिंगरप्रिंट डिवाइस और एक लैपटॉप चार्जर बरामद किया है. वादी अंकित निवासी ग्राम मंगरौला ने दिनांक 12 फरवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर लिया है।
नगर पालिका प्रशासन द्वारा नव सम्मिलित क्षेत्र अली मोहम्मद पुर, हुसैन पुर और मालीखेड़ा में शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया. पालिका अधिशासी अधिकारी डॉ. बृजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त क्षेत्र में नाला निर्माण कार्य किया जा रहा है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही नगर पालिका की टीम राजस्व विभाग के लेखपालों के साथ मौके पर पहुंची और शासकीय भूमि की पैमाइश कराई. जांच में यह पाया गया कि कुछ व्यक्तियों ने सरकारी रास्ते की भूमि को खुदाई कर अपनी निजी संपत्ति में मिलाने का प्रयास किया था।
जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं की प्रगति को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन हेतु नामित तीन एजेंसियों क्रमशः मेसर्स वैलस्पन इंटरप्राइजेज, मेसर्स गायत्री-रैम्की तथा टेलिलिंक्स-गाजा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों से जनपद में संचालित सभी परियोजनाओं के बारे में बिंदुवार जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में जिलाधिकारी ने पूर्ण,अपूर्ण परियोजनाओं की जानकारी ली एवं कार्य की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए।
पीलीभीत स्थित फला ए आम मदरसमे में पहुचे जमाअत ए इस्लामी हिन्द संगठन पश्चिम यूपी के जिला संयोजक अतीक अहमद अंसारी ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि जिस तरह से आज के युवा पीढ़ी नशे की ओर अग्रसर होकर नशे में डूबती जा रही है. उसी को ध्यान में रखते हुए स्कूल कॉलेजों से लेकर गली मोहल्लों में गोष्ठियों का आयोजन कर नशे के विरूद्ध अभियान चला कर, उन्हें जागरूक करने का काम करेंगे. साथ ही बदलते शिक्षा के दौर में जिस तरह से मुस्लिम युवाओं के साथ युवतियां भी नशे को अपने पैशन के तौर पर अपना चुके है. उसको लेकर नशे से होने वाले सेहत के नुकसान को लेकर उन्हें जागरूक करने का काम करेंगे।
शब-ए-बरात को लेकर थानो में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में थाना क्षेत्र के समस्त नागरिकों से शब-ए-बरात को शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मनाने की अपील की, उन्होंने सभी से आपसी सहयोग बनाए रखने का अनुरोध किया. जिसे त्योहार बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके. उन्होंने स्थानीय लोगों से पुलिस का सहयोग करने और किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों एवं थाने पर देने की अपील की. थाना प्रभारी ने उपस्थित समाजसेवियों, प्रतिनिधियों एवं शांति समिति के सदस्यों से आपसी भाईचारा व समन्वय बनाए रखने की अपील की।
गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। गढ़ कोतवाली पुलिस ने विद्युत तार चोरी करने वाले गैंग के 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें ये शातिर बदमाश हापुड़ और पास के जनपद में विद्युत तार चोरी किया करते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 36 कुंतल तार, दो महिंद्रा पिकअप गाड़ी, अवैध असलाह और अन्य सामान बरामद किया है। इन शातिर बदमाशों पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे हापुड़, अमरोहा और अन्य जनपदों में दर्ज है।
मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के दादरा गांव में देवी शक्तिपीठ मां हिंगलाज धाम पर चल रहे हिंगलाज महायज्ञ महोत्सव में गुरुवार को विशाल दुखदुरिया कार्यक्रम में दूर-दराज से आईं करीब एक हजार की संख्या में महिलाओं ने अवसान माता की पूजा-अर्चना कर देश, परिवार और अपने गांव की सुख-समृद्धि की कामना की. गुरुवार को शक्तिपीठ मां हिंगलाज मंदिर परिसर में आयोजित दुखदुरिया कार्यक्रम में महिलाओं ने अवसान माता की पूजा-अर्चना की. पूजा अर्चन के बाद प्रत्येक समूह की एक-एक महिला ने अन्य महिलाओं को अवसान माता की कथा सुनाई. इस दौरान वक्ताओं ने नारी सशक्तीकरण पर विस्तृत चर्चा करते हुए महिला समाज को प्रत्येक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने का आह्वान किया और कहा कि महिलाएं अपने को कमजोर महसूस न करें और कार्यक्रमों में भागीदारी निभाएं।
अमेठी जनपद के अयोध्या-रायबरेली मार्ग पर भालेसुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के थौरी में महाकुंभ और अयोध्या जाने वाले यात्रियों के लिए भंडारा आयोजित किया गया। यहां रुके हुए श्रद्धालुओं को भोजन कराया गया। भंडारे के दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
सवारी गाड़ी टूर एंड ट्रेवल्स ने थाना बक्सा अंतर्गत चकमिर्जापुर हाईवे पर खड़ी टेलर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. जिसमें गाड़ी में सवार कुल 14 लोगों में से 02 लोगो की मौके पर ही मृत्यु हो गई, अन्य घायलों को इलाज हेतु तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।