Back
शाहजहांपुर-पांच सूत्री मांगो के लेकर सीएम के नाम ज्ञापन , कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
Charkhi Deori, Uttar Pradesh
बंडा शाहजहांपुर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन बंडा एडीओ आईएसबी को सौंपा , पांच सूत्री मांगों में आवारा पशुओं को गौशाला पहुंचाना, खाद बीज प्राइवेट दुकानदारों द्वारा किसानों का शोषण बंद करना आदि शामिल है ।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HNHarendra Nath Thakur
FollowJul 18, 2025 10:51:26Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा में सप्ताह भर पहले हुए शादाब हत्याकांड के दो अन्य आरोपियों को आज गिरफ्तार करके पदम नगर थाना क्षेत्र में आरोपियों का जुलूस निकाला गया उसके बाद उसे खंडवा न्यायालय में पेश किया गया।
4
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 18, 2025 10:43:43Jodhpur, Rajasthan:
बालेसर : जोधपुर
जिला रिपोर्टर: राकेश भारद्वाज
इनफॉर्मर:लक्ष्मण दान चारण
M : 9983952115
@LaxmanDanchara1
बालेसर जोधपुर कस्बे में अचानक मौसम ने बदला मिजाज,
तेज बारिश का दौर हुआ शुरू, चारों तरफ गलियों में पानी ही पानी,
मुख्य बाजार में जगह जगह पानी इकट्ठा होने से आमजन को हो रही है परेशानी,
खनन एवं पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से भारी मात्रा में पानी हो जाता हैं इकट्ठा,
सुबह से ही मूसलाधार बारिश हुई थी शुरू, लेकिन अचानक आई तेज बारिश ने चारों तरफ फेला दिया पानी ही पानी।
2
Share
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 18, 2025 10:43:21Ratlam, Madhya Pradesh:
Chandrashekhar solanki/रतलाम
सावन माह और भोलेनाथ की भक्ति में लीन रतलाम के शिव भक्त! लेकिन इस बार शिव भक्ति का नज़ारा कुछ अलग, कुछ अनूठा देखने को मिला
रतलाम से एक विशेष कावड़ यात्रा उज्जैन के लिए निकाली गई, और ये कावड़ यात्रा आम श्रद्धालुओं की नहीं, बल्कि पहलवानों की थी।
जी हां, अखाड़ों से निकलकर जब कुश्ती के योद्धा भोलेनाथ की भक्ति में झूमे, तो नज़ारा अद्भुत हो गया।
65 साल के अनुभवी पहलवान से लेकर 20 साल के युवा पहलवानों तक सबने मिलकर इस भक्ति यात्रा में भाग लिया। कोई राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी तो कोई राज्य स्तरीय प्रतियोगी, लेकिन सबका लक्ष्य एक अपने भोलेनाथ तक जल पहुँचाना।
कावड़ यात्रा में आकर्षक झांकियों ने सबका मन मोह लिया नंदी पर विराजमान भगवान शिव, जिनकी त्रिनेत्र से अग्नि की लपटें निकलती दिखीं, शिव की बारात में नाचते गाते श्रद्धालु, और भक्ति रस में डूबे हनुमान जी की मनमोहक झांकी।
ये सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि शिव भक्ति और पहलवानी परंपरा का संगम था।
रतलाम ने सावन में भक्ति की जो मिसाल पेश की, वो हर दिल को छू गई।
हर हर महादेव!
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
2
Share
Report
AMAjay Mehta
FollowJul 18, 2025 10:42:57Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद (हरियाणा)।
एंकर रीड - अपनी मांगों को लेकर आंगनवाड़ी वर्कर्स का हल्ला बोल, लघु सचिवालय पहुंची आंगनवाड़ी वर्कर्स, जमकर की नारेबाजी, अपनी मांगों के समर्थन, महिला एवं बल विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कहा कम संसाधनों में काम करने का दबाव, 3जी मोबाइल से फेस कैप्चरिंग करने का दबाव, जो सम्भव नही, कहा समय पर नही दिया मानदेय, इसके अतिरिक्त कुछ अन्य मांगे जिन्हें लेकर कर रही हैं संघर्ष
वॉयस - अपनी मांगों को लेकर जिलेभर की आंगनवाड़ी वर्कर्स आज लघु सचिवालय पहुंची और जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में महिला एवं बाल विकास अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।
आंगनवाड़ी वर्कर्स का कहना था कि वे लंबे समय से अपनी मांगो को लेकर संगर्ष कर रही हैं मगर उनकी सुनवाइ नही हो रही। उन्होंने कहा कहा सरकार संसाधनों के बिना उनसे काम करवाना चाहती है जो संभव नही है। उन्होंने सरकार के अनुसार लाभर्थियों को लाभ पहुंचाने से पूर्व उनका फेस कैप्चरिंग करना होता है मगर सरकार ने उन्हें 3जी टेक्नोलॉजी का फ़ोन दे रखा है, जिससे फेस कैप्चर करना मुमकिन नही है। वही आंगनवाड़ी केंद्रों में राशन नही है मगर उनसे टीएसआर भरने का दबाव बनाया जाता है जोकि सरासर गलत है। उन्होंने कहा इन मांगों को लेकर आंगनवाड़ी वर्कर पूरे देश मे 2 दिन का प्रदर्शन कर रही है।
बाइट - सुनीता, जिला प्रधान, आंगनबाड़ी वर्कर यूनियन
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 18, 2025 10:42:34Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
जोधपुर ओसियां
कस्बे के बाहर स्थित गोपाल गौशाला का उपखंड अधिकारी जवाहरा राम चौधरी ने निरीक्षण कर गोवंशो के लिए चारा,पानी सहित सभी व्यवस्थाओं का लिया जायजा,
गौशाला में पहाड़ों पर बारिश के पानी का जल संरक्षण को लेकर उपखंड अधिकारी ने गौशाला सदस्यों सहाना की।
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 18, 2025 10:42:26Agra, Uttar Pradesh:
18 जुलाई आगरा
स्लग
हत्या
आगरा में बहु के इश्क में एक ससुर कातिल बन गया। एक तरफा प्यार में पागल हुए ससुर ने अपने बेटे की हत्या कर दी। पहले लोहे की रोड से सीने पर हमला किया, और फिर उसी ज़ख्म में कारतूस लगा दिया, पुलिस को बताया कि बेटे ने आत्महत्या की है।
लोकेशन आगरा
रिपोर्ट कपिल अग्रवाल
VO/- मामला थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के लडमडा गांव का है। गांव का रहने वाले चरण सिंह अपने बेटे पुष्पेंद्र सिंह के साथ रहते थे। बेटे पुष्पेंद्र की शादी के बाद उसका पिता चरन सिंह अपने बेटे की पत्नी यानी कि अपनी बहु को पसंद करने लगा। जिसकी जानकारी जब उसके बेटे को हुई तो उसने विरोध किया, इसी बात पर बेटा पुष्पेंद्र अपने पिता का घर छोड़ कर अपनी पत्नी के साथ मथुरा के रहने लगा। पिता को पता था कि बीते 14 मार्च को होली के दिन उसका बेटा अपनी पत्नी के साथ घर पर होली खेलने के लिए आयेगा। बेटा अपनी पत्नी के साथ होली खेलने के लिए घर आया, तभी पिता चरन सिंह ने अपनी बहु से फिर से अभद्रता कर दी, जिसके बाद पिता चरन सिंह और बेटे पुष्पेंद्र के बीच फिर से विवाद हुआ। गुस्से में आए पिता चरन ने सिंह अपने बेटे पुष्पेंद्र के सीने में लोहे की सबल से हमला किया, हमले के बाद सीने में जख्म हो गया। पिता ने पुलिस से बचने के लिए एक कारतूस निकाला और बेटे के सीने में लगा दिया, और पुलिस को बताया कि उसके बेटे पुष्पेंद्र ने आत्महत्या की। तभी से पुलिस इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में जुटी थी। लगभग चार महीने की जांच के बाद जो सच पुलिस के सामने आया, वह सुन पुलिस भी दंग रह गई। जांच में पता चला कि पिता चरन सिंह ने ही अपने बेटे पुष्पेंद्र सिंह की हत्या की है। फिलहाल इस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, और आरोपी पिता चरन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामले में अक्पायंक तिवारी ने बताया कि चार महीने बाद फोरेंसिक जांच और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पिता को गिरफ्तार किया गया है क्योंकि पहले परिवार ने आत्महत्या की कहानी बताई थी लेकिन कड़ी पूछताछ में मामला खुला और आज हत्यारे पिता को जेल भेजा गया है
बाइट मयंक तिवारी, एसीपी लोहामंडी, आगरा।
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 18, 2025 10:42:19Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
जोधपुर ओसियां
ओसियां कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र के दर्जनों भर गांव में हुईं बारिश,
बारिश की सूचना के बाद उपखंड अधिकारी जवाहरा राम चौधरी ने हल्का पटवारी व ग्राम विकास अधिकारीयों को अपने-अपने क्षेत्र में रहने की दिए निर्देश।
0
Share
Report
KJKamran Jalili
FollowJul 18, 2025 10:42:10Ranchi, Jharkhand:
झारखण्ड पुलिस ने बीते 6 महीने में कई बड़ी उपलब्धि असील की है।संगठित गिरोह से लेकर आतंकी संगठन और उग्रवाद पर बड़ा प्रहार कर मामले का खुलासा किया है.पुलिस मुख्यालय में अभियान आईजी माइकल एस राज ने प्रेस वार्ता कर छह माह में पुलिस की कामयाबी की जानकारी दी है.
नक्सल अभियान में बड़ी कामयाबी
नक्सल अभियान में बड़ी सफलता मिली है.साल 2025 में नक्सलियों के पास से 113 हथियार मिले जिसमें पुलिस से लूटा गया 31,रेगुलर हथियार 20और देशी62शामिल है. इसके अलावा कारतूस 8591,विस्फोटक पदार्थ 176.6किलो ग्राम ,लेवी के पैसे 451047 रूपये नगद जब्त किये गए है.
जून माह तक 197 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.जिसमे रीजनल कमिटी सदस्य 02,जोनल कमांडर 01,सब जोनल कमांडर01,और एरिया कमांडर 07 शामिल है.
इसमें 15लाख के इनामी आक्रमण गंझू,रीजनल कमिटी सदस्य tspc,रणविजय महतो 15लाख का इनामी माओवादी जोनल कमिटी सदस्य,कुंदन खेरवार 10लाख,जोनल कमिटी मेंबर,गौतम यादव सब जोनल कमिटी,सुनील मुंडा TSpC,रुपेश कुमार TSPC ,कृष्णा यादव pLFI ,दुर्गा सिंह PLFi,जितेंद्र सिंह खेरवार JJMP,मुरली. भुइयां JJmP को गिरफतार किया गया है.
अभियान आईजी माइकल एस राज ने बताया कि झारखंड में नक्सलवाद अब खत्म होने के कगार पर है. बड़े कैडर ज़्यादार मारे गए है.उन्होंने बताया कि अब कोल्हान में ही नक्सलियों का दस्ता बचा है. झारखंड के अधिकतर इलाके में नक्सली खत्म हो गए. माओवादियों को या उनके स्प्लिन्टर ग्रुप सभी पर बड़ा प्रहार सुरक्षा बल के जवानों का हुआ है. जिसका नतीजा है कि नक्सली अब कमजोर हुए है. उन्होंने बताया कि झारखंड में एक करोड़ के इनामी चार नक्सली है. जिसमें मिसिर बेसरा,एनल दा,असीम मण्डल और अनुज शामिल है.
बाइट....माइकल राज,आईजी अभियान
0
Share
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 18, 2025 10:41:46Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/RATLAM
रतलाम में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में करनी सेना परिवार ने जोरदार प्रदर्शन किया। हरदा लाठीचार्ज की न्यायिक जांच की मांग को लेकर कार्यकर्ता स्टेडियम मार्ग से नारेबाज़ी करते हुए कलेक्टरेट पहुँचे। करनी सेना ने रतलाम में भी हुए लाठीचार्ज को लेकर एडिशनल एसपी राकेश खाखा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
करनी सेना परिवार का आरोप है कि बीते रविवार को प्रदर्शन खत्म होने के बाद एडिशनल एसपी ने जबरन लाठीचार्ज किया, गालियां दीं और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा – मेरा संडे खराब क्यों किया?"
प्रदर्शनकारियों ने अपर कलेक्टर शालिनी श्रीवास्तव को दो ज्ञापन सौंपे। एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम था, जिसमें हरदा प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग की गई। दूसरे ज्ञापन में रतलाम में हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर जबरन की गई एएसपी लाठीचार्ज कार्रवाई की जांच और एडिशनल एसपी को हटाने की मांग की गई।
करनी सेना ने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिन के भीतर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। पुलिस की सख्त निगरानी में प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। लेकिन करवाई 7 दिन मे नहीं होने पर बड़े आंदोलन और पूलिस के साथ आमना सामना होने की चेतावनी भी दे डाली है
बाइट - यादवेद्र सिंह ( प्रदेश संयोजक करनी सेना परिवार
बाइट - शालिनी श्रीवास्तव ( अपर कलेक्टर रतलाम
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
2
Share
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowJul 18, 2025 10:40:17Banka, Bihar:
ScriptBihar desk-9931437813
Birendra banka-18-7-25
Slug-Rain
Anchor-बारिश का तांडव, ओढ़नी नदी पर डायवर्सन बहा, तीन प्रखंडों का बांका ज़िला मुख्यालय से संपर्क कटा,।
Vo-पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। लगातार तेज़ बारिश के कारण नदियों का जलस्तर ख़तरनाक रूप से बढ़ गया है, .... लगातार तेज़ बारिश के कारण नदियों का जलस्तर ख़तरनाक रूप से बढ़ गया है, जिससे कई इलाक़ों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। बुधवार रात को बांका-अमरपुर मुख्य पथ पर सैजपुर के पास ओढ़नी नदी पर बना डायवर्सन नदी के तेज़ बहाव में पूरी तरह बह गया, जिसने ज़िले की यातायात व्यवस्था को चरमरा दिया है।
Report-Birendra banka
0
Share
Report
MSMrinal Sinha
FollowJul 18, 2025 10:39:18Giridih, Jharkhand:
गिरिडीह. गिरिडीह जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र के खटोरी गांव में आज एक बड़ा हादसा हुआ है. यंहा आज सुबह एक पत्थर खदान में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. घटना की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय स्तर पर टायर के जरिये रस्सी डालकर ग्रामीणों के द्वारा शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. इधर घटना की सुचना मिलने के बाद हिरोडीह थाना पुलिस की टीम भी मौक़े पर पहुंच चुकी है, घटनाक्व बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने कक मिल रहा है. फिलहाल मृतक के शव को खदान से बाहर नहीं निकाला जा सका है.
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
2
Share
Report
DBDEBASHISH BHARATI
FollowJul 18, 2025 10:39:11Jamtara, Jharkhand:
ये तस्वीरें 21वीं सदी के झारखंड की हैं… लेकिन यक़ीन मानिए, ये किसी इतिहास की किताब से नहीं ली गईं। ये हैं जामताड़ा ज़िले के सहरपुरा गांव की तस्वीरें… जहाँ कीचड़ में हर दिन कोई न कोई फंसता है, गिरता है।
इस गांव में आज तक एक भी अच्छी सड़क नहीं बनी। स्कूल जाने वाले कीचड़ और दलदल से होकर गुज़रते हैं।
बाइट: ग्रामीण महिला :
बच्चे स्कूल जाने लगते हैं, तो फिसल जाते हैं। कपड़े गंदे हो जाते हैं, कई बार चोट भी लगती है।
कुछ दिन पहले दो बच्चे स्कूल से लौट रहे थे, तभी कीचड़ में साइकिल समेत फिसलकर बहने लगे। खेत में काम कर रहीं महिलाओं ने जान पर खेलकर उन्हें बचाया। वरना आज शायद उनकी मौत की खबर बना रहे होते हम।
बाइट: कमरुद्दीन अंसारी, स्थानीय ग्रामीण
हम सालों से कह रहे हैं सरकार से... लेकिन कोई सुनवाई नहीं। अबकी तय कर लिया है — सड़क नहीं, तो वोट नहीं।
ये सिर्फ सड़क की मांग नहीं है, ये इंसानियत और बच्चों की ज़िंदगी का सवाल है। सवाल सरकार से है — कब जगेगी आपकी नींद? या जनता को फिर अपने तरीके से जवाब देना पड़ेगा?
क्या ये सरकार की विफलता नहीं है? — सहरपुरा की जनता पूछ रही है
0
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 18, 2025 10:38:50Munger, Bihar:
मुंगेर तारापुर खड़गपुर मुख्य मार्ग के गंगटी नदी में बीती रात्रि मकई से भरी ट्रक पलट गई। जिसमें ट्रक चालक बाल बाल बच गया। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और रखरखाव की पोल खोल दी है। हादसे की सूचना मिलते ही तारापुर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार, ट्रक गुलाब बाग से मकई लोड कर बनगामा की ओर जा रहा था। तभी संतुलन बिगड़ने के कारण ट्रक गंगटी नदी में जा गिरा। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर तारापुर थाना प्रभारी राज कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।स्थानीय लोगों ने प्रशासन को जल्द से जल्द पुल और सड़क की स्थिति सुधारने की मांग की, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. बतया जाता है की ट्रक में चार सौ बोरी मकई है।जिसका वजन 22 टन है।जो पानी मे भींगकर खराब हो जाएगा।
0
Share
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowJul 18, 2025 10:38:13Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1807ZUP_AMR_GIROH_R
एंकर अमरोहा जनपद की डिडौली कोतवाली पुलिस की बड़ी कामयाबी: ट्रक-ट्रैक्टर गिरोह का पर्दाफाश, लाखों की चोरी में वांछित दो गिरफ्तार, 3 ट्रैक्टर बरामद
जनपद अमरोहा की डिडौली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बिहार व अन्य राज्यों से चोरी कर लाए जा रहे ट्रैक्टरों की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि फर्जी दस्तावेज और नंबर प्लेट लगाकर ये ट्रैक्टर विभिन्न राज्यों में बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने मौके से तीन चोरी के ट्रैक्टर, तीन फर्जी नंबर प्लेट और एक कंटेनर गाड़ी बरामद की है, जो घटनास्थल पर प्रयुक्त हुई थी। यह गिरोह लंबे समय से बिहार से ट्रैक्टर चोरी कर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में खपाने का काम कर रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जोगेन्द्र यादव निवासी अल्हेपुर खुर्द, थाना फैजगंज बेहटा, बदायूं और वीरेन्द्र यादव निवासी अल्हेपुर खुर्द, थाना फैजगंज बेहटा, बदायूं के रूप में हुई है।
बरामद ट्रैक्टरों में एक फर्जी नंबर प्लेट वाला फॉरडस्न कंपनी का ट्रैक्टर (UP 23AR 8449), 475 मॉडल (UP 23BT 0227), 510 मॉडल (UP 23AP 1032) शामिल
बाइट अमित कुमार आनंद पुलिस अधीक्षक अमरोहा
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Share
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 18, 2025 10:37:32Kurukshetra, Haryana:
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे कुरुक्षेत्र ज्योतिसर तीर्थ पर,अनुभव केंद्र का किया अवलोकन,अधिकारियों की ली बैठक,सीएम बोले- प्रधानमंत्री भी आ सकते हैं कुरुक्षेत्र, CET पेपर के लिए की अच्छी व्यवस्था,मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना
कुरुक्षेत्र:- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर तीर्थ पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने सबसे पहले अनुभव केंद्र का अवलोकन किया। और उसके बाद पूरे ज्योतिसर तीर्थ का भ्रमण किया। वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ज्योतिसर तीर्थ पर पूजा अर्चना की। उसके बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों की बैठक ली। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि ज्योतिसर तीर्थ पर किए गए कामों की समीक्षा की गई है और जल्द ही तीर्थ पर चल रहे कामो को और तेज कर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे तो उनको ज्योतिसर तीर्थ पर भी लाने की उनकी पूरी कोशिश रहेगी। वही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने पहले अपने राज में गरीब को और गरीब करने का काम किया और साथ ही उनके कुछ चहिते नेता थे जिनको उन्होंने और ज्यादा अमीर करने का काम किया है। जिसमें से एक वाड्रा भी है और अब वाड्रा की प्रॉपर्टी अटैच की गई है।
वही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि CET पेपर 26 व 27 जुलाई को हरियाणा में होने जा रहे हैं। और वह सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा को लेकर उन्होंने अच्छे प्रबंध किए हैं। और 9200 बसों को भी बच्चों के लिए फ्री किया है। और जो महिला पेपर देने के लिए जाएगी उसके साथ एक परिवार का सदस्य भी फ्री में जा सकता है।
बाईट:- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
2
Share
Report