Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ranchi834002

झारखंड पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ की ऐतिहासिक कार्रवाई!

KJKamran Jalili
Jul 18, 2025 10:42:10
Ranchi, Jharkhand
झारखण्ड पुलिस ने बीते 6 महीने में कई बड़ी उपलब्धि असील की है।संगठित गिरोह से लेकर आतंकी संगठन और उग्रवाद पर बड़ा प्रहार कर मामले का खुलासा किया है.पुलिस मुख्यालय में अभियान आईजी माइकल एस राज ने प्रेस वार्ता कर छह माह में पुलिस की कामयाबी की जानकारी दी है. नक्सल अभियान में बड़ी कामयाबी नक्सल अभियान में बड़ी सफलता मिली है.साल 2025 में नक्सलियों के पास से 113 हथियार मिले जिसमें पुलिस से लूटा गया 31,रेगुलर हथियार 20और देशी62शामिल है. इसके अलावा कारतूस 8591,विस्फोटक पदार्थ 176.6किलो ग्राम ,लेवी के पैसे 451047 रूपये नगद जब्त किये गए है. जून माह तक 197 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.जिसमे रीजनल कमिटी सदस्य 02,जोनल कमांडर 01,सब जोनल कमांडर01,और एरिया कमांडर 07 शामिल है. इसमें 15लाख के इनामी आक्रमण गंझू,रीजनल कमिटी सदस्य tspc,रणविजय महतो 15लाख का इनामी माओवादी जोनल कमिटी सदस्य,कुंदन खेरवार 10लाख,जोनल कमिटी मेंबर,गौतम यादव सब जोनल कमिटी,सुनील मुंडा TSpC,रुपेश कुमार TSPC ,कृष्णा यादव pLFI ,दुर्गा सिंह PLFi,जितेंद्र सिंह खेरवार JJMP,मुरली. भुइयां JJmP को गिरफतार किया गया है. अभियान आईजी माइकल एस राज ने बताया कि झारखंड में नक्सलवाद अब खत्म होने के कगार पर है. बड़े कैडर ज़्यादार मारे गए है.उन्होंने बताया कि अब कोल्हान में ही नक्सलियों का दस्ता बचा है. झारखंड के अधिकतर इलाके में नक्सली खत्म हो गए. माओवादियों को या उनके स्प्लिन्टर ग्रुप सभी पर बड़ा प्रहार सुरक्षा बल के जवानों का हुआ है. जिसका नतीजा है कि नक्सली अब कमजोर हुए है. उन्होंने बताया कि झारखंड में एक करोड़ के इनामी चार नक्सली है. जिसमें मिसिर बेसरा,एनल दा,असीम मण्डल और अनुज शामिल है. बाइट....माइकल राज,आईजी अभियान
3
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top