Back
Harish Chandra
Shahjahanpur242042

Shahjahanpur - बजाज चीनी मिल मकसूदपुर में हुआ हादसा,एक की मौत

HCHarish ChandraDec 20, 2024 08:22:48
Banda, Uttar Pradesh:

शाहजहांपुर में निजी चीनी मिल में हादसा हुआ है,जहाँ चैन में फंसकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।घटना थाना बंडा क्षेत्र स्थित बजाज ग्रुप चीनी मिल की है।यहां गोविंद नाम का मजदूर मिल में काम कर रहा था।बताया जा रहा है कि इसी बीच मिल प्रशासन ने गोविंद को 40 फीट ऊंची चैन पर काम करने के लिए भेज दिया।आरोप है कि मजदूर को किसी भी तरह के सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे। इसी दौरान चैन में फंसकर गोविंदा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

0
Report
Shahjahanpur242042

शाहजहांपुर-पांच सूत्री मांगो के लेकर सीएम के नाम ज्ञापन , कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

HCHarish ChandraDec 05, 2024 14:00:26
Charkhi Deori, Uttar Pradesh:

बंडा शाहजहांपुर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्री  मांगों का ज्ञापन बंडा एडीओ आईएसबी को सौंपा  , पांच सूत्री मांगों में आवारा पशुओं को गौशाला पहुंचाना, खाद बीज प्राइवेट दुकानदारों द्वारा किसानों का शोषण बंद करना आदि शामिल है । 

1
Report
Shahjahanpur242042

शाहजहांपुरः श्मशान जाने वाले रास्ते को जोतकर अपने खेत में मिलाया, अब मनरेगा का काम बंद कराया

HCHarish ChandraDec 04, 2024 09:49:54
Banda, Uttar Pradesh:

बंडा की ग्राम पंचायत मझगई में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राकेश कुमार ने श्मशान जाने वाले रास्ते को जोतकर अपने खेत में मिला लिया है. इसकी शिकायत प्रधान पति और रोजगार सेवक ने कई बार की और नाप भी करवायी, लेकिन दबंगों ने कब्जा नहीं छोड़ा. आज जब मनरेगा का काम शुरू हुआ तो दबंगों ने अपने औरतों को आगे कर मनरेगा का काम बंद कर दिया.

2
Report