Back
रतलाम में करनी सेना का प्रदर्शन, लाठीचार्ज की मांग पर गरमाई राजनीति!
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 18, 2025 10:41:46
Ratlam, Madhya Pradesh
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/RATLAM
रतलाम में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में करनी सेना परिवार ने जोरदार प्रदर्शन किया। हरदा लाठीचार्ज की न्यायिक जांच की मांग को लेकर कार्यकर्ता स्टेडियम मार्ग से नारेबाज़ी करते हुए कलेक्टरेट पहुँचे। करनी सेना ने रतलाम में भी हुए लाठीचार्ज को लेकर एडिशनल एसपी राकेश खाखा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
करनी सेना परिवार का आरोप है कि बीते रविवार को प्रदर्शन खत्म होने के बाद एडिशनल एसपी ने जबरन लाठीचार्ज किया, गालियां दीं और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा – मेरा संडे खराब क्यों किया?"
प्रदर्शनकारियों ने अपर कलेक्टर शालिनी श्रीवास्तव को दो ज्ञापन सौंपे। एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम था, जिसमें हरदा प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग की गई। दूसरे ज्ञापन में रतलाम में हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर जबरन की गई एएसपी लाठीचार्ज कार्रवाई की जांच और एडिशनल एसपी को हटाने की मांग की गई।
करनी सेना ने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिन के भीतर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। पुलिस की सख्त निगरानी में प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। लेकिन करवाई 7 दिन मे नहीं होने पर बड़े आंदोलन और पूलिस के साथ आमना सामना होने की चेतावनी भी दे डाली है
बाइट - यादवेद्र सिंह ( प्रदेश संयोजक करनी सेना परिवार
बाइट - शालिनी श्रीवास्तव ( अपर कलेक्टर रतलाम
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
4
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RBRAMESH BALI
FollowJul 18, 2025 15:36:15Poonch, :
एंकर: भारत और पाकिस्तान के बीच 20 जुलाई को होने वाले वेटरन मैच को लेकर पुंछ में लोगों में गुस्सा देखा गया
वीओ : ऑपरेशन सन्दूर के दौरान पाकिस्तान ने सब से ज्यादा गोलाबारी पुंछ जिले में कई थी जिसमें कई नागरिकों के हताहत होने, घरों और धार्मिक स्थलों को क्षति होने जैसी घटनाओं के चलते स्थानीय लोगों में गहरा रोष देखा गया था। अभी लोगो के जख्म भरे भी नही थे की 20 जुलाई को होने वाले भारत पाकिस्तान के बीच "वेटरन मैच" (Veterans match) के आयोजन के लेकर पुंछ में उन लोगो मे काफी गुस्सा देखा जा रहा जिन का नुकसान पाकिस्तान की गोलाबारी में हुआ था इन लोगो का कहना है की यह मैच नही होना चाहिए
अभी हम पाकिस्तान द्वारा दिए जख्म भूले ही नही है और यह मैच हो रहा है खिलाड़ी और सरकार क्या साबित करना चाहती है हम मांग करते है की यह मैच नही होना चाहिए जब तक पाकिस्तान माफी नही मांग लेता है।
बाईट1 सुरजन सिंह
बाईट2 निशु गुप्ता
बाईट3 मौलवी हकीम दीन
बाईट4 कमल दीप शर्मा
0
Share
Report
RTRAJENDRA TIWARI
FollowJul 18, 2025 15:35:39Mahoba, Uttar Pradesh:
महोबा- सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के कर्मचारी फिल्मी गानों पर जमकर थिरके ।
PTC-RAJENDRA TIWARI
5
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 18, 2025 15:35:26Aligarh, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- अलीगढ़ में चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है
CLOSE PTC- फिलहाल CCTV के आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुटी है
2
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 18, 2025 15:35:12Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
अफ्रीकी देश नाइजर में बंदूकधारियों ने बोकारो के गोमियां के गणेश करमाली की गोली मारकर किया हत्या। परिवार के लोगों का रो रोकर हुआ बुरा हाल। सरकार से लगाई शव को लाने की गुहार। बोकारो के गोमियां से लगातार पलायन का दौर है जारी। कई युवा विदेश सहित देश के दूसरे प्रदेश में रोजगार के लिए करते है पलायन।
बताते चले कि पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर से एक बेहद चिंताजनक खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के दनिया के कारीपानी निवासी धनाराम करमाली के 39 वर्षीय पुत्र गणेश करमाली समेत 6 सुरक्षाकर्मी की हत्या कर दी है।साथ ही साथ कंपनी में दो काम करने वाले भारतीय को अगवा कर लिया है। इसकी सूचना मिलते ही परिवार करो-रो कर बुरा हाल है।मृतक गणेश करमाली अपने पीछे पुत्री सपना कुमारी ज्योति कुमारी(17) पुत्र अंशु कुमार (02) को छोड़ गया। प्रवासी मजदूर के हित में काम करने वाले सिकंदर अली ने मृतक के घर पहुंच कर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि विदेश में मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालने वाले गरीब मजदूरों के लिए यह घटना किसी त्रासदी से कम नहीं है। लगभग 3 महीने पूर्व 25 अप्रैल 2025 को पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर में ही पांच प्रवासी मजदूरों का अगवा कर लिया था।इस घटना में 12 सुरक्षाकर्मी की हत्या कर दी गई थी।
बाइट -- सिकंदर अली, समाजसेवी, (चश्मा पहने हुए)
बाइट -- परिजन
0
Share
Report
AMAbhishek Mathur
FollowJul 18, 2025 15:35:01Hapur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक मकान भरभराकर गिर गया. हादसे में परिवार के ही पांच लोग दब गये. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग राहत और बचाव के लिए मौके पर पहुंच गये. घटना की सूचना मिलते ही थाना बाबूगढ़ पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने मकान में दबे लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला और आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां 9 साल की एक बच्ची को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भीखनपुर में शहजाद की 30 वर्षीय पत्नी फरहाना अपने दो बच्चों निदा उम्र 3 वर्ष, माही उम्र 6 वर्ष व अन्य दो बच्चों नमरा पुत्री मन्नान उम्र 9 वर्ष, अर्शी पुत्री यासीन उम्र 9 वर्ष के साथ बैठी हुई थी. तभी अचानक मकान की छत भरभरा कर गिर गई. घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई. आसपास के लोग राहत और बचाव के लिए मौके पर पहुंच गये. उधर, सूचना मिलते ही थाना बाबूगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आनन-फानन में मकान में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया और उन्हें बाहर निकालकर तत्काल देवनंदनी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने नमरा को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य तीन बच्चियों और महिला फरहाना का इलाज जारी है.
वहीं, इस घटना को लेकर एसपी विनीत भटनागर ने बताया कि भीखनपुर गांव में एक कच्चा मकान गिरने से परिवार के ही चार बच्चों सहित एक महिला दब गये. हादसे में एक बच्ची की मृत्यु हुई है. सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
बाइट- विनीत भटनागर, एसपी हापुड़
0
Share
Report
VAVijay Ahuja
FollowJul 18, 2025 15:34:52Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग – उत्तराखंड निवेश उत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में
स्थान– उधम सिंह नगर
रिपोर्टर–विजय आहूजा
एंकर–रुद्रपुर में शनिवार को होने वाले उत्तराखंड निवेश उत्सव की तैयारियां अंतिम चरण पर पहुंच गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद स्थितियों का जायजा लेकर आज ही सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए। वही इस निवेश उत्सव में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी,पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज,वन मंत्री सुबोध उनियाल,योग गुरु बाबा रामदेव,राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी, सांसद अजय भट्ट,शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत सहित भाजपा के तमाम दिग्गज मौजूद रहेंगे। प्रदेश के उद्योग सचिव विनय शंकर पांडेय ने निवेश महोत्सव को उत्तराखंड के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया ।उन्होंने कहा कि देश में पहली बार निवेश प्रक्रिया के बाद सरकार द्वारा ऐसे आयोजन के जरिए निवेश की धरातलीय स्थिति जनता के सामने रखी जा रही है।
( बाइट–विनय शंकर पांडेय,सचिव उद्योग उत्तराखंड)
0
Share
Report
VAVijay Ahuja
FollowJul 18, 2025 15:34:43Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग– इनामी अपराधी गिरफ्तार
स्थान– उधम सिंह नगर
रिपोर्टर– विजय आहूजा
एंकर– एसटीएफ और रामनगर पुलिस ने 10 हजार रुपए के इनामी अपराधी गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी अपराध करने के बाद विदेश भाग गया था जिस कारण उत्तराखंड और पंजाब की अनेक अदालतों ने भगोड़ा घोषित कर दिया था ।
वॉइस 1– हत्यारोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी ने वर्ष 2016 में अपने साथियों के साथ मिलकर रुद्रपुर में छोटे लाल प्रधान की किलिंग हत्या कर दी थी। इसके अलावा आरोपी पर रुद्रपुर,रामनगर, पंजाब के अमृतसर,मोहाली में हत्या,गैंगस्टर एक्ट ,आर्म्स एक्ट के 6 मुकदमे कायम है।इन मामलों में अभियुक्त अदालत से जमानत मिलने के बाद विदेश भाग गया था जिस कारण अदालतों ने गोपी को भगोड़ा घोषित कर दिया। पिछले दिनों पुलिस को अभियुक्त गोपी के रामनगर में मौजूद होने की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस ने ज्वाइंट आपरेशन में गोपी को गिरफ्तार कर लिया।
0
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 18, 2025 15:34:31Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी - जिले में बने यात्री निवास टिन-सेट के नीचे लगे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व सजा याफ़्ता पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की हटी फोटो,
सपा विधायिका महाराज प्रजापति की सिर्फ अकेली बची फोटो,
अमेठी की सपा विधायिका महाराजी प्रजापति द्वारा बनवाए गए यात्री निवास में लगवाए गये थे फोटो फ्रेम,
यात्री निवास के पीछे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व सजा काट रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति व सपा विधायिका महाराजी प्रजापति की लगा था फोटो फ्रेम,
बाइट प्रेमचंद्र अग्रहरि स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी
0
Share
Report
ASAJEET SINGH
FollowJul 18, 2025 15:34:23Jaunpur, Uttar Pradesh:
मुफ्तीगंज बाजार में चलती प्राइवेट बस से अचानक उठा धुआं, मची अफरा-तफरी
जौनपुर।जिले में जौनपुर से केराकत की ओर जा रही एक प्राइवेट बस में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब मुफ्तीगंज बाजार के पास अचानक बस से धुआं निकलने लगा। बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्री घबराकर जान बचाने के लिए खिड़कियों और दरवाजों से कूदकर बस से बाहर भागे।
देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोग बस से दूरी बनाते हुए सुरक्षित स्थान की ओर भागते नजर आए। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी यात्री समय रहते बस से बाहर निकल गए।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बस से अचानक घना धुआं उठना शुरू हुआ, जिससे दम घुटने की स्थिति बन गई। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही। लोगों ने सवाल उठाए कि आखिर बस में इतनी मात्रा में धुआं कैसे भर गया।
फिलहाल घटना की सूचना संबंधित विभाग को दे दी गई है। यात्रियों ने प्रशासन से इस तरह की बसों की नियमित जांच की मांग की है ताकि भविष्य में किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके।
0
Share
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 18, 2025 15:34:06Katni, Madhya Pradesh:
कटनी पुलिस को बड़ी सफलता: निवार में दिनदहाड़े चोरी करने वाला नकबजन भोपाल से गिरफ्तार, जेवरात गलाने वाला सुनार भी गिरफ्तार
एंकर - कटनी के माधवनगर थाना पुलिस ने निवार क्षेत्र में दिनदहाड़े सूने घर में हुई चोरी की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला कुख्यात नकबजन भोपाल से गिरफ्तार किया गया, जबकि चोरी के जेवर गलाने वाला सुनार सिहोर से दबोचा गया।
Vo01- कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि 26 जून 2025 को ग्राम पहाड़ी निवार निवासी धर्मराज गोस्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे अपने बेटे के साथ बाहर थे और उनकी बेटी सबिता घर में ताला लगाकर कटनी चली गई थी। जब वह शाम को घर लौटे तो देखा कि घर के मुख्य कमरे का ताला टूटा हुआ था। कमरे की अलमारी और पेटी में रखे कपड़े और सामान बिखरे पड़े थे। अज्ञात आरोपी द्वारा सोने-चांदी के जेवरात और नकदी सहित लगभग 4 लाख का माल चोरी कर लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और एफएसएल और साइबर टीम की मदद से जुटाए गए साक्ष्यों से पता चला कि यह वारदात किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा की गई थी। इस चोरी के मुख्य आरोपी सचिन पारधी निवासी भोपाल को पुलिस टीम ने जिला भोपाल से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर निवार में चोरी की घटना को अंजाम दिया और चोरी के सोने-चांदी के जेवर कमल सोनी निवासी सिहोर को बेच दिए। पुलिस टीम ने कमल सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया। उसने कबूल किया कि उसने चोरी के जेवर पिघला दिए हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से 44 ग्राम गला हुआ सोना बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख आँकी गई है। वही फरार आरोपी अरेस्ट हुए आरोपी सचिन पारधी का एक साथी अब भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अरेस्ट हुए आरोपी सचिन पारधी भोपाल और अन्य जिलों में भी कई नकबजनी की वारदातों में संलिप्त रहा है।
बाइट - अभियान विश्वकर्मा कटनी एसपी
0
Share
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowJul 18, 2025 15:33:07Katihar, Bihar:
स्पेशल रिपोर्ट ---
स्कूल के जमीनी हालात को देख आप कह उठेगें कि यह विद्यालय है या तबेला....
बिहार सरकार एक ओर नौनिहालों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए चकाचक भवन और शिक्षकों की संख्या पूरी करने में जुटी
ऐसे विद्यालय से रूबरू करवाते हैं जो टीन शेड के नीचे चल रहा हैं
जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से महज चन्द किलोमीटर दूर इस स्कूल के जमीनी हालात को देख आप कह उठेगें कि यह "विद्यालय है या तबेला"
कुल 135 छात्र-छात्रा वाले इस विद्यालय में सात शिक्षिका है
मगर इसके बावजूद विद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर न ही भवन है, ना ही बिजली की व्यवस्था
इस नौनिहालों के कौन जिम्मेदार
कमोबेश हर राजनीतिक दल शिक्षा सुधार को एक मुद्दा बनाकर अपनी चुनावी वैतरणी पार करने के जुगत में
बिहार सरकार एक ओर नौनिहालों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए चकाचक भवन और शिक्षकों की संख्या पूरी करने में जुटी हैं । वहीं हम आपको कटिहार के एक ऐसे विद्यालय से रूबरू करवाते हैं जो टीन शेड के नीचे चल रहा हैं । शहर के नाक की नीचे और जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से महज चन्द किलोमीटर दूर इस स्कूल के जमीनी हालात को देख आप कह उठेगें कि यह "विद्यालय है या तबेला"...।
अब आइए यह तस्वीर कटिहार के प्राथमिक विद्यालय न्यू कॉलोनी गौशाला, सिरसा की हैं जहाँ टीन शेड के नीचे जैसे तैसे बेतरतीब विद्यालय का संचालन हो रहा हैं। बताया जाता हैं कि करीब दस वर्षों से अधिक समय से यह विद्यालय टीन के शेड के नीचे चल रहा है । एक शेड में कक्षा एक और दो का क्लास संचालित होता है जबकि दूसरे टीन के शेड के नीचे कक्षा तीन, चार और पांच कक्षा संचालित होता है,कुल 135 छात्र-छात्रा वाले इस विद्यालय में सात शिक्षिका है मगर इसके बावजूद विद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर न ही भवन है,ना ही बिजली की व्यवस्था, ऐसे में इतना प्रचंड गर्मी के बीच टीन के शेड के नीचे बच्चों को पठन-पाठन में बेहद परेशानी होता है....।
वहीं स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका बताती हैं कि इसके पीछे लाल कार्ड की जमीन से जुड़े कुछ मामले के कारण अब तक विद्यालय नहीं निर्माण हो पाया है .....।
कहने के लिए बिहार में चन्द महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं । ऐसे में कमोबेश हर राजनीतिक दल शिक्षा सुधार को एक मुद्दा बनाकर अपनी चुनावी वैतरणी पार करने के जुगत में हैं । ऐसे में दस वर्षों से बदहाली का दंश झेल रहे इस नौनिहालों के कौन जिम्मेदार हैं , इसका फैसला हम आप पर ही छोड़ते है....।
बाइट 1...रिमझिम कुमारी छात्रा / कटिहार
बाइट 2....राधिका कुमारी छात्रा / कटिहार
बाइट 3...उषा देवी प्रभारी प्रधानाध्यापिका / प्राथमिक विद्यालय / न्यू कॉलोनी गौशाला / सिरसा
-- विजुअल --
2
Share
Report
JAJhulan Agrawal
FollowJul 18, 2025 15:33:01Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_1807ZBJ_RAM_BIRODH_R
एंकर --पतरातु बलकूदरा में पीवीयूएनल छाई डैम निर्माण कार्यस्थल पर ग्रामीणों ने विरोध कर काम बंद कराई
वीओ --रामगढ़ जिले के पतरातु बलकूदरा में पीवीयूएनल छाई डैम का मामला ग्रामीणों के विरोध के बाद गरमाया, जिसके बाद एसडीएम,एलारडीसी बीडीओ वार्ता करने पहुंचे इस दौरान पुलिस प्रशासन पीवीयूएनएल कंपनी को विरोध का सामना करना पड़ा,विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण कंपनी के अधिकारी के बीच नोंक-झोंक भी हो गई, बता दें जहां एक ओर एनटीपीसी पीवीयूएनएल के आग्रह पर इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर छाई डैम निर्माण कार्य शुरू किया गया है, तो वहीं लगातार विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के चार गांवों के ग्रामीणों द्वारा उक्त स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और छाई डैम कार्य को आज रोक दिया गया, विस्थापितों का आरोप है कि पुर्व में जिला समाहरणालय में वार्ता की गई थी लेकिन वार्ता सफल नहीं हो पाया और कंपनी पुलिस छावनी में तब्दील कर बंदूक के बल पर जबरन काम लगा दी है,
पूरे मामले पर जियाउल रहमान अपर महाप्रबंधक पीवीयूएनएल ने कहा पुर्व में संचालित पतरातु थर्मल और सरकार द्वारा एनटीपीसी पीवीयूएन को सारा क्लियरेंस कर स्थानांतरित किया गया है। यहां हो रहे निर्माण कार्य सही है।
वहीं घटनास्थल पर रामगढ़ एसडीएम अनुराग कुमार तिवारी,एलारडीसी , विधायक,बीडीओ , पीवीयूएन के अधिकारी मौजूद है और उनकी उपस्थिति में ग्रामीणों से वार्ता की गई।
मौके पर झामुमो नेता संजीव बेदिया, विधायक रोशन लाल चौधरी के हसताक्षेप के बाद एसडीएम अनुराग कुमार तिवारी ने ग्रामीणों को कहा आज यहां पूरी तरह काम बंद रहेगा और जिला समाहरणालय में वार्ता की जाएगी।
वहीं एक और गेगदा के कुछ ग्रामीण भूषण उरांव के नेतृत्व में एनटीपीसी पीवीयूएनएल को अपनी समर्थन दिया गया है कहा विकास कार्य होने चाहिए इससे लोगों को रोजगार मिलेगा।
बाइट: अनुराग कुमार तिवारी एसडीएम
बाइट: जियाउल रहमान अपर महाप्रबंधक
बाइट: ग्रामीण
0
Share
Report
KBKuldeep Babele
FollowJul 18, 2025 15:32:51Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर मध्य प्रदेश
एंकर।जबलपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय मिश्रा के नेतृत्व में डॉक्टर ने जबलपुर एस पी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में कथित फर्जी पत्रकारों और नेताओं की शिकायत की गई है जिला स्वास्थ्य अधिकारी संजय मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जबलपुर के चिकित्सक जबलपुर एसपी कार्यालय पहुंचे और यहां पर उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।जिला स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि कुछ पत्रकार और कथित नेता उन पर आरटीआई के माध्यम से दबाव बनाने की कोशिश करते हैं यही नहीं उन्हें ब्लैकमेल करने की भी कोशिश की जाती है मामले में डॉक्टर संजय मिश्रा ने कुछ नाम जद पत्रकारों की भी शिकायत की है और कहा है कि लंबे समय से वे उन्हें परेशान कर रहे हैं जबलपुर एसपी को ज्ञापन देकर उनके खिलाफ शिकायत की गई है और कार्रवाई के लिए कहा गया है
बाइट संजय मिश्रा जिला स्वास्थ्य अधिकारी जबलपुर
0
Share
Report
VAVijay Ahuja
FollowJul 18, 2025 15:32:43Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग– इनामी अपराधी गिरफ्तार
स्थान– उधम सिंह नगर
रिपोर्टर– विजय आहूजा
एंकर– एसटीएफ और रामनगर पुलिस ने 10 हजार रुपए के इनामी अपराधी गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी अपराध करने के बाद विदेश भाग गया था जिस कारण उत्तराखंड और पंजाब की अनेक अदालतों ने भगोड़ा घोषित कर दिया था ।
वॉइस 1– हत्यारोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी ने वर्ष 2016 में अपने साथियों के साथ मिलकर रुद्रपुर में छोटे लाल प्रधान की किलिंग हत्या कर दी थी। इसके अलावा आरोपी पर रुद्रपुर,रामनगर, पंजाब के अमृतसर,मोहाली में हत्या,गैंगस्टर एक्ट ,आर्म्स एक्ट के 6 मुकदमे कायम है।इन मामलों में अभियुक्त अदालत से जमानत मिलने के बाद विदेश भाग गया था जिस कारण अदालतों ने गोपी को भगोड़ा घोषित कर दिया। पिछले दिनों पुलिस को अभियुक्त गोपी के रामनगर में मौजूद होने की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस ने ज्वाइंट आपरेशन में गोपी को गिरफ्तार कर लिया।
0
Share
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowJul 18, 2025 15:32:34Greater Noida, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा
हाई राइज सोसाइटी में पानी की किल्लत, लोग परेशान
ग्रेटर नोएडा की इको विलेज वन सोसाइटी में पानी की किल्लत से लोग परेशान है। करीब तीन दिनों से पानी की किल्लत से लोग परेशान है।इस 15 तारीख से यहां पर पानी की किल्लत शुरू हुई थी जो अब तक बरकरार है, हालांकि मेंटेनेंस टीम के द्वारा प्राधिकरण के पंप से टैंक में पानी को भरा जा रहा है लेकिन उसके बावजूद भी लोगों को सही तरीके से पानी नहीं मिल पा रहा है ,जिसको लेकर आज लोगों ने हंगामा भी किया। सोसाइटी का पंप खराब होने की वजह से यह परेशानी हुई।
लाखों करोड़ों रुपए खर्च करके फ्लैट में रह रहे लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है ।दरसल यह पूरा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज वन सोसाइटी का है,जहा करीब 7 हजार लोग रहते है। यहां के निवासियों का आरोप है कि 15 तारीख को अचानक से फ्लैट में पानी आना बंद हो गया।कई टावर में तो बिल्कुल भी पानी नही आया।
वॉकथ्रू भूपेश प्रताप सिंह
आम लोगों की बाईट
सोसाइटी के लोगो ने कहा कि जब हम लोगों ने मेंटेनेंस टीम से शिकायत की तो उन्होंने कहा कि आपके टैंक में दिक्कत हुई है। लेकिन टैंक में किसी तरह की दिक्कत नहीं थी जबकि पानी की सप्लाई ही नहीं हो पा रही थी। पानी की किल्लत होने की वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अब इसके बाद मेंटेनेंस टीम ने प्राधिकरण के पंप से टैंक को भरना शुरू किया, लेकिन उसके बावजूद भी स्थिति अभी तक सामान्य नहीं हुई है। अभी भी लोगों को पानी टाइम के हिसाब से मिल रहा है, जिसकी वजह से छोटे बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करने में लोगो को नहाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि पानी एक ऐसी चीज है, जिसके बिना रहा नहीं जा सकता लेकिन यहां पर पानी हमें सही तरीके से नहीं मिल पा रहा है। मोटा मेंटेनेंस चार्ज देने के बावजूद भी सुविधा बिलकुल जीरो है, वही मेंटेनेंस टीम की तरफ से कहा जा रहा है कि एक-दो दिनों में स्थिति बिलकुल सामान्य हो जाएगी । प्राधिकरण के पंप से टैंक में पानी भरा जा रहा है और जल्दी यह पानी भर जाएगा, जिसकी बाद से स्थिति ठीक हो जाएगी और पानी सही से सप्लाई होना शुरू होगा।
0
Share
Report