Shahjahanpur: जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के बहाने ब्लैकमेल, 40 हजार की ठगी
थाना बंडा क्षेत्र के ग्राम भांभी निवासी मंगल सिंह ने पुवायां कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह अपनी बेटी का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने तहसील गए थे। वहां ग्राम वनसई निवासी सुखदेव सिंह ने 500 रुपए में प्रमाण पत्र बनवाने का झांसा दिया। बाद में सुखदेव ने फोन कर अपने घर बुलाया, जहां उसकी पत्नी रमनदीप कौर और एक अन्य व्यक्ति पहले से मौजूद थे। मंगल सिंह के पहुंचते ही उन्हें कपड़े उतारने को कहा गया। विरोध करने पर दुष्कर्म का आरोप लगाने की धमकी दी गई जिससे डरकर उन्होंने अपना पजामा उतार दिया। सुखदेव ने इस घटना की वीडियो बना ली और ब्लैकमेल कर 40 हजार रुपए ले लिए। आरोपियों ने शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|