शाहजहांपुर, ई- रिक्शा के खिलाफ बड़ा अभियान, डेढ़ सौ से ज्यादा ई-रिक्शा सीज़ किए गए, बिना पंजीकरण के चल रहे थे ई रिक्शा. अभियान लगातार जारी रहेगा. एआरटीओ और ट्रैफिक पुलिस ने चलाया सयुंक्त अभियान, खिरनी बाग चौराहे पर चला अभियान।

Shahjahanpur : ई- रिक्शा के खिलाफ बड़ा अभियान
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
यातायात पुलिस द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर दो पहिया वाहनों पर बिना हेलमेट के चलने वाले तथा ई-रिक्शा वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर गलत दिशा में वाहन चलाने वालों, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, गलत नंबर प्लेट एवं बिना फिटनेस के सम्बन्ध में चेकिंग की गयी और ई-रिक्शा, आटो के दाहिने तरफ लोहे का रॉड लगाने हेतु बताया गया और यातायात नियमों का पालन न करने वाले 52 वाहनों का एम वी एक्ट में चालान व 03 वाहनों को सीज भी किया गया. साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन करने व हेलमेट पहनने हेतु जागरुक किया गया।
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एनटीपीएस थाना मे खोए वह गुम हुए मोबाइल के मामले दर्ज हुए थे. जिसकी तलाश एनटीपीएस थाना पुलिस कर रही थी एवं दर्जन मोबाइल पुलिस ने बरामद किया. वही आज थाना परिसर में एक कार्यक्रम"फिरे पावा"के तहत उन मोबाइलों को उनके असली मालिक को कागजत देखने के उपरांत लौटाया गया. मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों ने पुलिस का धन्यवाद किया. वहीं दूसरी ओर साइबर फ्रॉड में भी गवाएं हुए लगभग चार लाख रूपये पुलिस ने बरामद कर लौटाया. इस मौके पर एसीपी सुबीर राय,सीआई रणबीर बाग,थाना प्रभारी नसरीन सुल्ताना के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे. इस मौके पर एसीपी सुधीर राय ने लोगों से सावधान रहकर मोबाइल का उपयोग करने की हिदायत दी. इसके साथ ही किसी तरह के ओटीपी एवं लिंक ना शेयर करने की सलाह दी ।
जनपद हाथरस के तहसील सासनी में सकल दिगम्बर जैन समाज सासनी द्वारा जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2,624 वाँ जन्मकल्याणक महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया. सुबह प्रभु जी का नित्य अभिषेक पूजन हुई. शोभायात्रा का उद्घाटन हाथरस की माननीय विधाायक श्रीमती अंजुला माहौर द्वारा किया गया. ध्वजारोहण श्रीमती सुनीता जैन, विपुल लुहाड़िया परिवार द्वारा किया गया। रथ में सारथी श्री अभिषेक जैन कुबेर डॉ दीपक जैन तथा इंद्र बनने का सौभाग्य श्री मनोज जैन, श्री शैलेश जैन, श्री विनोद जैन को मिला। रथ में भगवान को साधने का सौभाग्य श्री विनय जैन को प्राप्त हुआ. माता पिता बनने का सौभाग्य श्रीमती विजय लक्ष्मी जैन एवं श्री राजेंद्र जैन को मिला।
रुरा थाना क्षेत्र में अलग- अलग जगहों पर मामूली झगड़ा फसाद हो गया था. वहीं दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाकर शिकायती पत्र दिया गया, वहीं पुलिस ने जांच पड़ताल कर तीन लोगों पर शांतिभंग की कार्यवाही की. थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि तीन लोगों पर शांतिभंग की कार्यवाही की गई है।
टीकमगढ़ में नगरपालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार उर्फ पप्पू मलिक ने की नगर की सड़कों की धुलाई. टीकमगढ़ में महावीर जयंती का जुलूस निकलना है, जिसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक ने जैन मंदिर प्रांगण पहुंचकर अपने हाथों से मंदिर की धुलाई एवं सफाई की।
श्रावस्ती जिले में बीती रात से तेज आंधी और सुबह से तेज हवाओं के साथ शुरू हुई. बरसात ने जहां एक तरफ लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है,तो वहीं तेज हवाओं के साथ शुरू हुई. बरसात ने किसानों की मुश्किलें भी बढ़ा दी है. अप्रैल माह लगते ही गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया था. तेज हवाओं के साथ सुबह से शुरू हुई बरसात ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है. वहीं इस बरसात ने किसानों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं. किसानों की फसलों के लिए ये बरसात मुफीद नही मानी जा रही है।
अमेठी में बन रहे बाईपास को लेकर किया जा रहा मानक विहीन अवैध खनन. जहाँ सरकारी दो मीटर खनन का आदेश है. लेकिन डीएम के आदेश के बाद भी खनन माफिया कर रहे 5 मीटर तक का खनन, अमेठी जिले के ग्राम पंचायत नुवावा के समदा ताल में गाटा संख्या 341 में चल रहा है मानक विहीन खनन।
रायबरेली, जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के अंकेश तिवारी 2019 में भारतीय सेना के "आर्मी सप्लाई कोर" में भर्ती हुए थे. जो वर्तमान में असम के गुवाहाटी में तैनात थे. रविवार के दिन अंकेश तिवारी ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए, इसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लग गया. शहीद अंकेश तिवारी गदागंज थाना क्षेत्र के मनिहार गर्वी मजरे सुदामापुर के रहने वाले हैं. शहीद का अंतिम संस्कार ऊंचाहार क्षेत्र के गोकना घाट में सम्मान पूर्वक किया गया. जहां आस-पास इलाके के लोगों ने नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि दी।
क्षेत्र के ग्राम चंदेसुआ मजर विलायतपुरवा राज कुमार पुत्र ब्रजलाल 45 वर्ष व उनका पुत्र रामबरन 27 वर्ष, रामखेलावन पुत्र दुलारे 42 वर्ष व उनकी पत्नी राधिका 40 वर्ष सभी लोग खेत में गेहूं काटने गए हुए थे, तभी अचानक तेज हवाओं के साथ शुरू हुई भारी बारिश से बचने के लिए खेत के किनारे लगे जामुन के पेड़ के नीचे बैठ गए. तेज हवाओं और हो रही बारिश के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरने से राजकुमार व राधिका उसकी चपेट में आ गए, जिससे बुरी तरह से वो झुलस गए जबकि साथ में बैठे रामबरन व रामखेलावन बाल - बाल बच गए।