होली के त्योहार को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में लाड साहब के जुलूस और होलिका दहन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सेक्टर, जोनल अधिकारी और स्टेटिक मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जर्जर विद्युत लाइनों को ठीक करने, खुले ट्रांसफार्मरों को ढकने और धार्मिक स्थलों पर बैरिकेडिंग व सुरक्षा के इंतजाम करने के आदेश भी दिए गए।