Back
शाहजहांपुर में पुलिस ने 2 लाख 40 हजार रुपए की अफीम बरामद की, दो तस्कर गिरफ्तार
Shahjahanpur, Uttar Pradesh
शाहजहांपुर के कटरा क्षेत्र में पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर खुदागंज रेलवे फाटक के पास दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनकी तलाशी में 800 ग्राम अफीम बरामद की गई है। अफीम तस्करों से पूछताछ में कई और नाम सामने आए हैं। जिनकी जल्द गिरफ्तारी की बात पुलिस कर रही है। पूछताछ में पता चला कि यह लोग बरेली से अफीम खरीद कर शाहजहांपुर की होटल और ढाबो पर इसकी बिक्री करते थे और मोटी कमाई करते थे। पुलिस अब इस मामले में और लोगों की गिरफ्तारी की तलाश में है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 12, 2025 15:02:35Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग- हरदोई में हैदर ने युवती के साथ दुष्कर्म कर बनाया आपत्तिजनक वीडियो,धर्मपरिवर्तन कर निकाह के लिए किया ब्लैकमेल,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक महिला को किया गिरफ्तार
एंकर--यूपी के हरदोई में एक छात्रा के साथ जबरिया दुष्कर्म कर फोटो वीडियो बनाकर धर्म परिवर्तन के लिए ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि छात्रा की सहेली उसे अपने घर ले गई जहां कमरे में बंद कर एक मुस्लिम युवक ने तमंचे के बल पर उसके साथ जबरिया दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक फोटो वीडियो बना लिए।आरोपी युवक और युवती ने छात्रा पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया।पीड़िता के इनकार पर आरोपी युवक और युवती ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी।पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी युवती को गिरफ्तार कर हैदर की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
Vo--मामला हरदोई जिले का है जहां कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र की रहने वाली एक 24 वर्षीय युवती पिहानी आईटीआई की छात्रा है।युवती का कहना है कि कस्बा पिहानी के मोहल्ला लोहानी की रहने वाली रीना बानो भी उसके साथ पढ़ती थी इससे दोनों के बीच दोस्ती हो गई।आरोप है कि 23 दिसंबर 2024 को रीना उसे अपने घर ले गई जहां उसके घर में प्रयागराज का रहने वाला हैदर नाम का युवक जो कि कस्बे में अपनी ससुराल आया था वहां पहले से मौजूद था।रीना कमरे से बाहर निकल गई और कमरे की कुंडी बाहर से लगा दी,हैदर ने तमंचे के बल पर उसके साथ जबरिया दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक फोटो वीडियो बना लिए।छात्रा के मुताबिक हैदर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है,हैदर और रीना बानो धर्म परिवर्तन कर हैदर के साथ निकाह करने का दबाव बना रहे हैं।पुलिस ने आरोपी रीना और हैदर के खिलाफ दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला दर्ज किया है।पुलिस ने पीड़िता को डाक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है साथ ही रीना बानो को गिरफ्तार कर लिया है और हैदर की तलाश में जुटी है।
0
Share
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowJul 12, 2025 15:02:18Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 1207ZUP_FZB_video_R)
Date--12/07/2025
अवैध तमंचे से फायर
Anc-- यूपी के फिरोजाबाद में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक बेख़ौफ़ अवैध तमंचे से फायर कर रहा है हालांकि यह वायरल वीडियो थाना उत्तर क्षेत्र का बताया जा रहा है ,जहाँ खुलेआम तमंचे के साथ नाचता हुआ यह युवक फायर करता हुआ देखा जा सकता है । 6 सैकेंड के इस वीडियो में युवक को किसी भी तरह का खौफ़ नहीं है
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,94564606603D
0
Share
Report
DMDinesh Mishra
FollowJul 12, 2025 15:02:13Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी के चौबेपुर छितौना मामले में अब सुभासपा की एंट्री, अरविंद राजभर ने चौबेपुर पुलिस प्रशासन पर साधा निशाना।
वाराणसी के चौबेपुर थाना में स्थित छितौना गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला जातिगत संघर्ष का रूप लेता जा रहा है। मारपीट के बाद अब राजपूत और राजभर समाज आमने-सामने है। मारपीट मामले में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर और करणी सेना पर एक दूसरे पक्ष पर दबाव बनाने का आरोप लग रहा है।मारपीट का मामला जातीय संघर्ष के साथ साथ अब राजनीतिक रूप भी लेता जा रहा है। समाजवादी पार्टी का भी एक प्रतिनिधिमंडल का राजभर परिवार से मुलाकात के बाद आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की तरफ से महासचिव डॉक्टर अरविंद राजभर परिवार से मुलाकात किया।इस दौरान
अरविंद राजभर ने कहा - हमारे पहल पर उत्तर प्रदेश डीजीपी के निर्देश पर मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित किया गया और चौबेपुर इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया। अरविंद का कहना है कि चौबेपुर पुलिस की वजह से इस मामले ने तूल पकड़ा. उनके गैर जिम्मेदाराना रवैया की वजह से दोनों पक्षों के बीच विवाद का स्तर पर बढ़ता जा रहा है।अरविंद राजभर के साथ हजारों की संख्या में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ता रहे मौजूद।
Byte - डॉ अरविंद राजभर महासचिव सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी
0
Share
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowJul 12, 2025 15:02:06Mirzapur, Uttar Pradesh:
राजेश मिश्र (मीरजापुर)। नगर के भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्र के विंध्याचल धाम स्थित "होटल रत्नाकर" में महिला यात्री का नहाते समय फोटो लेने के आरोपी होटल कर्मी को पुलिस गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई में जुटीं हैं। विंध्याचल धाम में लखनऊ निवासिनी महिला परिजनों के साथ दर्शन करने आयी थी। महिला की शिकायत पर विंध्याचल थाने में मामला दर्ज किया गया है । सीओ सिटी विवेक जावला ने बताया कि महिला की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।
पीड़िता बुधवार को अपने मौसी के लड़के के साथ विन्ध्याचल पहुंची थी। मन्दिर के पास रत्नाकर होटल में दो कमरा लिया था। जिसमें साथ में आए अन्य लोग व ड्राईवर रुके थे। गुरुवार को बाथरुम में गई थी। तब शीशे में देखा स्नान करने से पहले तो मोबाइल फोन द्वारा वीडियोग्राफी एवं फोटो होटल कर्मचारी आशीस मिश्रा बना रहा था। चिल्लाने पर वह भाग निकला। खिड़की बन्द कर साथ आये लोगों को बताया। होटल स्टाफ को बुलाकर सबका फोन चेक किया गया। इस दौरान आशीष अपना फोन नही लाया। पूछने पर बताया कि कैमरा खराब हैं।
विन्ध्याचल धाम में पुरानी वीआईपी मार्ग पर स्थित "होटल रत्नाकर" में ठहरी महिला यात्री की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।
बताया गया कि लखनऊ से महिला विंध्याचल दर्शन करने आयी थी। परिजनों के साथ उसने धाम में दो कमरा बुक कराया था । जब वह बाथरूम में स्नान कर रही थी तो एक युवक खिड़की से फोटो लेता हुआ शीशे में नजर आया। इस पर उसने अपने साथ आये पुरुषों को इसकी जानकारी दी। होटल कर्मियों को बुलाया गया। जिस पर आरोपी अपना मोबाइल नहीं दिखा रहा था। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसका मोबाइल रिकॉर्डिंग खराब कर। वह अपना मोबाइल भी साथ नही लाया था। काफी कहने के बावजूद भी मोबाइल नहीं दिखाया। मोबाइल की रिकॉर्डिंग खराब होने की बात करता रहा।
मामले की जानकारी पुलिस को लिखित रुप से तहरीर देकर किया गया। जिस पर पुलिस ने पूछताछ करने के साथ ही विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर लिया।
सीओ सिटी विवेक जावला ने बताया कि धाम में दर्शन के लिए एक होटल में रुकी महिला ने बाथरूम में फोटो खींचने और वीडियो चोरी छिपे बनाये जाने की शिकायत किया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कारवाई की जा रही हैं।
भाजपा विधायक के होटल में प्रदेश के अलावा विभिन्न प्रांतों से आने वाले भाजपा नेता और मंत्री इसी होटल में विश्राम के बाद माँ के धाम में दर्शन करने जाते है, जिनका दर्शन पूजन तीर्थ पुरोहित एवं विधायक पं. रत्नाकर मिश्र कराते हैं।
0
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 12, 2025 15:01:52Prayagraj, Uttar Pradesh:
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा सिर्फ पाकिस्तान का समर्थन करने की पोस्ट डालना देश के विरूद्ध अपराध नहीं,
जेल में बंद सम्भल निवासी रियाज़ की हाईकोर्ट ने सशर्त जमानत मंजूर की।
एंकर --
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पाकिस्तान का समर्थन करने की सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले युवक की जमानत मंजूर कर ली है और कहा कि यदि कोई व्यक्ति भारत या किसी विशिष्ट घटना का उल्लेख किए बिना केवल पाकिस्तान का समर्थन करता है, तो प्रथम दृष्टया यह भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत अपराध नहीं बनता है। यह धारा उन कृत्यों को दंडित करती है जो भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालते हैं। जस्टिस अरुण कुमार सिंह देशवाल ने यह टिप्पणी मई 2025 से जेल में बंद 18 वर्षीय रियाज़ को ज़मानत देते हुए की। याची पर आरोप है कि उसने इंस्ट्राग्राम पर लिखा, "चाहे जो हो जाय सपोर्ट तो बस..... पाकिस्तान का करेंगे। कोर्ट ने कहा पुलिस चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लेने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे में वह जमानत पाने का हकदार हैं।
याची के वकील की तरफ से दलील दी गई कि इस पोस्ट से देश की गरिमा या संप्रभुता को कोई ठेस नहीं पहुंची है, क्योंकि इसमें न तो भारतीय ध्वज, न ही देश का नाम या कोई ऐसी तस्वीर थी, जिससे भारत का अनादर होता हो। कहा कि केवल किसी देश का समर्थन करने से, भले ही वह भारत का शत्रु ही क्यों न हो, बीएनएस की धारा 152 के प्रावधानों के अंतर्गत अपराध नहीं माना जा सकता। राज्य सरकार की ओर से विरोध करते हुए कहा गया कि इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से याची द्वारा की गई ऐसी पोस्ट अलगाववाद को बढ़ावा देती हैं।हाईकोर्ट ने इमरान प्रतापगढ़ी बनाम गुजरात राज्य में सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले का भी हवाला दिया और कहा कि वाक और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हमारे संविधान के मूलभूत आदर्शों में से एक है। हाईकोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि धारा 152 में कठोर दंड का प्रावधान है, इस लिए इसे सावधानी से लागू किया जाना चाहिए। पीठ ने कहा, धारा 152 को लागू करने से पहले उचित सावधानी और उचित मानकों को अपनाया जाना चाहिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर बोले गए शब्द या पोस्ट भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अंतर्गत आते हैं, जिसकी संकीर्ण व्याख्या नहीं की जानी चाहिए, जब तक कि वह ऐसी प्रकृति का न हो जो किसी देश की संप्रभुता और अखंडता को प्रभावित करता हो या अलगाववाद को बढ़ावा देता हो।"
कोर्ट ने कहा इस प्रावधान को लागू करने के लिए मौखिक या लिखित शब्दों, संकेतों, दृश्य चित्रणों, इलेक्ट्रॉनिक संचार के माध्यम से अलगाववाद, सशस्त्र विद्रोह, विध्वंसक गतिविधियों को बढ़ावा देना या अलगाववादी गतिविधियों की भावनाओं को बढ़ावा देना या भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालना आवश्यक है। कोर्ट ने यह भी कहा कि भले ही कथित पोस्ट संभावित रूप से धारा 196 (शत्रुता को बढ़ावा देना) के दायरे में आ सकती हो, लेकिन उस अपराध के लिए भी एफआईआर दर्ज करने से पहले बीएनएस एस की धारा 173(3) के तहत प्रारंभिक जांच आवश्यक है, जो इस मामले में नहीं की गई थी। रियाज़ की आयु, आपराधिक इतिहास न होना और आरोप पत्र दाखिल होने के तथ्य को ध्यान में रखते हुए अदालत ने उसे सशर्त ज़मानत दे दी। हालांकि, रियाज़ को सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी सामग्री पोस्ट न करने का निर्देश दिया गया जिससे भारत के नागरिकों के बीच वैमनस्य पैदा हो।
बाइट -- एस ए नसीम, हाईकोर्ट के वकील
0
Share
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 12, 2025 15:01:40Gorakhpur, Uttar Pradesh:
पीटीसी वॉल्क थ्रू: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी.
Date: 12- 07-2025
स्लग: अब ढाबा संचालक कांवड़ रूट पर एक साथ मांसाहारी-शाकाहारी भोजन नही बेच सकेंगे।
एंकर: गोरखपुर में कांवड़ियों के मार्ग पर वेज और नॉनवेज भोजन को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग ने अब नए नियम लागू कर दिए हैं।नई नियम के अनुसार अब ढाबों और रेस्टोरेंट को बोर्ड पर जानकारी देनी होगी कि वे क्या बेच रहे हैं। नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टीम लगातार भोजन की गुणवत्ता की जांच करेगी।संचालकों को ढाबे, रेस्टोरेंट या होटल के सामने बड़े बोर्ड पर इसकी सूचना दर्ज करानी होगी, ताकि कांवड़ियों को दूर से ही खाने पीने की चीजों की पूरी जानकारी मिल जाए। गोरखपुर की खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम भोजन की गुणवत्ता की भी लगातार जांच करेगी। तत्काल रिपोर्ट के लिए वैन भी टीम के साथ रहेगी। विभाग ने पूरे जिले में अलग-अलग टीमों का गठन कर जांच शुरू करा दी है।
Bio- शुक्रवार को गोरखपुर लखनऊ NH 28 पर स्थित चल यार ढाबा एंड फैमिली रेस्टोरेंट की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम पहुंची। टीम के सदस्यों ने वेज और नानवेज भोजन के लिए बनाए गए नियम की जानकारी संचालक को दी। बताया कि वेज और नानवेज बनाकर बेचने की व्यवस्था सावन महीने में नहीं चलेगी। सावन महीने में कावड़ियों के लिए बिना लहसुन प्याज के शुद्ध शाकाहारी भोजन बनाने की व्यवस्था गोरखपुर के दर्जनों ढाबों पर की गई है। ढाबा एवं रेस्टोरेंट संचालक भी सरकार की गाइडलाइन का अक्षर सा पालन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बाईट: गोरखपुर/लखनऊ बाई पास रोड NH28 पर स्थित चल यार फैमिली ढाबा के संचालक आनन्द शुक्ला ने जी मीडिया से बात करते हुए बताया कि कांवरियों के लिए विशेष रूप से शुद्ध शाकाहारी भोजन बनाने के लिए एक स्पेशल भंडारी की भी व्यवस्था की गई है और हर हाल में कांवरियों की खाने पीने की चीजों को लहसुन प्याज से भी दूर रखा जा रहा है। उन्हें जिस प्रकार की भोजन चाहिए हमारे यहां उसे प्रकार की भोजन उन्हें बनाकर दी जा रही है।
बाईट: गोरखपुर से लखनऊ NH 28 बाई पास रोड पर स्थित विष्णु ढाबा के संचालक राजू निषाद ने बताया कि कांवड़ियों के लिए बिना लहसुन प्याज के शुद्ध शाकाहारी भोजन बनाया जा रहा है ताकि उन्हें खाने-पीने की किसी तरह की कोई असुविधा न हो हम लोग सरकार की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं।
0
Share
Report
SKSANTOSH KUMAR
FollowJul 12, 2025 15:01:34Shravasti, Uttar Pradesh:
स्लग - श्रावस्ती में मदरसा सील, दस्तावेज जब्त – छांगुर बाबा मामले से जुड़े होने का शक, जांच पड़ताल जारी।
एंकर - यूपी के श्रावस्ती से बड़ी खबर है बलरामपुर के चर्चित जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा मामले की जांच अब श्रावस्ती तक पहुंच गई है। यहां इकौना क्षेत्र के एक मदरसे पर शिकंजा कसा गया है।
दरअसल श्रावस्ती के इकौना इलाके में स्थित जामिया नूरिया फातिमा नाम के मदरसे को प्रशासन ने सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई बलरामपुर के छांगुर बाबा केस से जुड़े संभावित तारों के मद्देनज़र की गई है। मौके पर पहुंची जांच टीम ने मदरसे से जुड़े सभी कागजात, बैंक अकाउंट्स और दस्तावेजों को जब्त कर लिया है।
कुछ दिन पहले ही इस मदरसे के कुछ हिस्से को बिना मान्यता के संचालित होने के कारण सील किया गया था। लेकिन आज दोबारा इस मदरसे को पूरी तरह सील कर दिया गया है और दोबारा यहां जांच तेज़ कर दी गई है।
बताया जाता है कि मदरसा संचालक का नाम सय्यद सिराजुद्दीन है जो गुजरात का रहने वाला बताया जा रहा है। और उससे भी पूछताछ की तैयारी की जा रही है।
फिलहाल जांच टीम हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है। छांगुर बाबा मामले से इस मदरसे का क्या कनेक्शन है, यह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है।
बाइट - अजय द्विवेदी, डीएम श्रावस्ती
0
Share
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 12, 2025 15:01:26Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- सुजानगढ़
लोकेशन--सुजानगढ़
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
सुसाइड नोट पर लिखा मौत का कारण डिप्रेशन
चूरू। जिले के सुजानगढ़ में एक युवक ने तनाव में आकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। 26 वर्षीय युवक हेतराम गोयल पुत्र कन्हैयालाल शहर की गांधी बस्ती वार्ड नं. 1 का रहने वाला था। वह कॉलेज पूरी करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। हेतराम शादीशुदा था, जिसकी दो महीने की एक बेटी भी है। उसने सुजानगढ़ के नजदीकी खानपुर फाटक के पास रेल पटरी पर लाडनूं की ओर से आ रही मेड़ता रतनगढ़ डेमू ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या करली।
मृतक़ यूवक ने सुसाइड नोट लिखकर परिजनों को बताया मौत का कारण डिप्रेशन,
सुसाइड नोट में लिखा कुछ अधूरे कार्य पूरे कर देना, ओर मुझे माफ करना ममी पापा में इस दुनिया मे ओर नही रहना चाहता,
मौके से रेलकर्मी उसके शव को सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन लेकर आए। आरपीएफ चौकी एएसआई रविन्द्र सिंह की सूचना पर जहां टीम हारे का सहारा संयोजक श्याम स्वर्णकार एम्बुलेंस चालक नवरत्न बिजारणियां के साथ पहुंचे और शव को लाडनूं के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया। सूचना पर लाडनूं थाने के डीओ रामचन्द्र टीम के साथ हॉस्पिटल पहुंचे। जहां मृतक के बड़े भाई देवकीनंदन ने पुलिस रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि हेतराम सुबह आठ बजे घर से निकला था। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि हेतराम मानसिक रूप से बीमार था।
बाइट--श्याम स्वर्णकार, संयोजक, टीम हारे का सहारा।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
0
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 12, 2025 15:01:16Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - हत्या मामले पर मिली लाश की खूँटी पुलिस ने दो माह में सुलझाई गुत्थी। मरनेवाला नक्सली को पूर्व नक्सली व सहयोगी ने उतारा मौत के घाट।
एंकर - खूँटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र अन्तर्गत बंकमा गांव के पास जंगली क्षेत्र से मिली अज्ञात शव का खूंटी पुलिस ने उद्भेदन कर दो लोगों को हिरासत में लेकर यह तक पहुंची और दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसमें मजे की बात ये निकली कि मारने वाले लोगों में एक पूर्व नक्सली नक्सली और उसका सहयोगी हैं जबकि जिसकी हत्या हुई वह भी नक्सली व अफीम कारोबारी निकला। जिसमें कई मामलों पर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति के रूप में पूर्व नक्सली जिदन हेंब्रम उर्फ हीरो (ब्लू टी-शर्ट) और सहयोगी अफीम कारोबारी नेल्सन बोदरा को पूछताछ के लिए अड़की थाना प्रभारी द्वारा हिरासत में लिया था। जिसमें एक महिला पर डायन बताकर हत्या करना, कुछ दिन पूर्व एक लड़के की हत्या का मामला और फिर एक अज्ञात शव बरामद किए जाने के मामले पर पुलिस छानबीन कर रही थी। जिसमें हिरासत में लिये गये लोगों ने बंकमा में मिली लाश की पहचान सयको थाना क्षेत्र के उबरू गाँव निवासी 23 वर्षीय सुखराम पूर्ति में होने की बात बताया।
लेकिन इस हत्या के पीछे अफीम खरीद बिक्री का मामला सामने आया है। जिसमें अड़की थाना क्षेत्र के साके गांव निवासी पूर्व नक्सली जिदन हेंब्रम उर्फ हीरो (ब्लू टी-शर्ट) और पश्चिम सिंहभूम जिले के टेबो थानांतर्गत गोबाई गांव निवासी नेल्सन बोदरा से पूछताछ करने पर बंदगाँव थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गाँव बंकमा जंगल झाड़ी में मिली अज्ञात शव के मामले पर दोनों ने कड़ी पूछताछ पर उद्वभेदन किया। जिसमें सुखराम पूर्ति की हत्या कर उसका गुप्तांग काट दिया था। हत्या के बारे में बताया कि इन दोनों ने और दो लोगों के साथ मिलकर तू बिल गांव बुलाकर उसका पैसा लूटने के बाद उसकी वही हत्या कर दी बाद में उसे छिपाने और मामले पर डीआईजी भ्रमित करने की दृष्टि कौन से उसका गुप्तांग काटा और उसे बंकमा जंगल में फेंक दिया।
गिरफ्तार लोगों के मुताबिक की हत्या अफीम की खरीद बिक्री के मामले पर हुई थी। जिसमें मृतक सुखराम पूर्ति भी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था जो कई कांडों में फरार चल रहा था साथ ही, घटना में संकलित अभियुक्त का भी आपराधिक इतिहास रहा है। बता दे कि गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व नक्सली जिदन हेंब्रम उर्फ हीरो के ऊपर बोहोंडा में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या मामले पर जेल भी जा चुका था। इसके अलावे अवध विस्फोटक नक्सली पर्चा बैनर के साथ भी और एक बार सीएलए एक्ट के तहत दोबारा जेल जा चुका है। और इधर मृतक की बात करें तो मृतक सुखराम पूर्ति के ऊपर 12 मामले विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्ज हैं। जिसमें मुरहू में एक व सयको थाना में 08 और अड़की थाना में तीन केस पूर्व से ही दर्ज था। यू भाकपा माओवादी संगठन से जुड़ा हुआ था इसके ऊपर कई सी एल ए एक्ट भी दर्ज है।
जो कि मृतक सुखराम पूर्ति भाकपा माओवादी संगठन के रूप में काम करने के साथ-साथ अफीम का कारोबारी भी था।
डीएसपी वरुण रजक ने आज प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बंकमा जंगल क्षेत्र से मिला अज्ञात शव का उद्वेदन कर के लिए दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। फिर मामले का उद्वेदन होने पर उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए नक्सली रहे जिदन हेंब्रम उर्फ हीरो और नेल्सन बोदरा के अलावे और दो लोग हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। जिदन हेंब्रम नक्सली गतिविधि में सी एल ए एक्ट के तहत दो बार जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि मिली अज्ञात शव के बारे जानकारी देने वालों को ₹20000 इनाम देने की घोषणा भी पुलिस कर चुकी थी। लेकिन जिद्न हेंब्रम और नेल्सन बोदरा की हिरासत में लिए जाने के बाद ही सुखराम की पहचान और उसकी हत्या का कर्म का पता चल पाया। और अब अन्य दो लोगों की तलाश है इस घटना में उनका सहयोग रहा है जल्द ही उसका भी उद्वेदन कर दिया जाएगा।
बाईट - वरुण रजक, डीएसपी खूँटी।
0
Share
Report
VKVishwas Kumar
FollowJul 12, 2025 15:01:08Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ एसपी हरी शंकर के निर्दशन मे पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ जिस तरह कार्रवाई कर रही है, उससे एसपी शंकर का साफ संदेश झलक रहा है, अपराध और अपराधियों के लिए जिले मे कोई जगह नही है।इसी कड़ी मे सदर पुलिस ने खेत से घर जा रही एक महिला से दिन-दहाड़े उसकी कानो की बालियां लूटने वाले आरोपियों की गांव धोलीपाल में पैदल परेड करवाई,ऐसी परेड का उदेश्य साफ है,आमजन मे पुलिस का इकाबल क़ायम रहे,ऐसे लोगों का भय ख़ासकर महिलायों मे खत्म हो और अपराधियों में पुलिस का भय बना रहे।बता दे की मामला सदर थाना क्षेत्र का है,जहाँ 28 जून को धोलीपाल गाँव की एक महिला खेत से घर जा रही थी,तीन मोटर साईकिल सवार महिला को रोकते है,उसके कानो की सोने की बालियां छीनकर फरार हो जाते है।जिसके बाद सदर पुलिस द्वारा ह्यूमन इंटेलिजेंसी और टेक्निकली सर्वेलाईनस के जरिये दो आरोपी सबदर उर्फ सबर हुसैन और हरदीपसिंह को 30 जून को बापर्दा गिरफ्तार कर लेती है,और इनकी परेड पीड़ित महिला के गाँव मे ही करवाई जाती है।वही परेड के दौरान ग्रामीणों का मजमा लग गया,पुलिस द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर लूटी हुई एक बाली बरामद कर ली गई है,पुलिस का कहना है की आरोपीयों के विरुद्ध पूर्व मे भी मारपीट व लूटपाट के प्रकरण दर्ज है।
0
Share
Report
AMAli Mukteda
FollowJul 12, 2025 15:00:51Pata, Uttar Pradesh:
कौशाम्बी। DM मधुसूदन हुल्गी का प्राइमरी स्कूलों मे निरीक्षण अनवरत जारी, शनिवार को यूँही सुबह दफ्तर से निकले और सीधा मंझनपुर ब्लाक के एदिलपुर प्राइमरी स्कूल पहुंचें, वहां की शिक्षा व्यवस्था परखी, और खुद DM साहब स्कूली बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर बच्चों को पढ़ाने लगे, बच्चे यह सब देख उत्साह से झूम उठे, और एक शिक्षा सीखने की नई ऊर्जा मिली, इसके बाद DM करारी के लहना स्थित प्राइमरी स्कूल पहुंचें वहां भी बच्चों के साथ ऐसे ही पेश आये और बच्चों को किताब का पाठ पढ़ाने लगे, सभी शिक्षको को निर्देश भी दिए की
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 12, 2025 15:00:51Alwar, Rajasthan:
एंकर,विजुअल,बाइट
खेड़ली थाना पुलिस ने खेड़ली तथा राजस्थान सहित देश में चर्चित सोनम राजा रघूबंशी पार्ट दो के नाम से चर्चित खेड़ली कस्बे में प्रेमी संग मिलकर सुपारी किलर्स द्वारा पति की हत्या मामले में दो अन्य आरोपी चेतन तथा नवीन को भी गिरफ्तार कर लिया है.
जिसमें चेतन पर अलवर एसपी ने पच्चीस हजार का इनाम.
नवीन पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.
दोनों ही आपराधिक प्रवृत्ति के है .जिनके खिलाफ पूर्व में चार पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं.
जांच अधिकारी कठूमर सीओ कैलाश चौधरी ने बताया कि आईजी रेंज जयपुर, एसपी अलवर द्वारा गठित टीम में खेड़ली थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह गुर्जर, द्वितीय थानाधिकारी राजेश चौधरी ने पूर्व में आरोपी पत्नी अनीता राज, प्रेमी काशी प्रजापत, अन्य बृजेश जाटव कों गिरफ्तार किया जा चुका है.
गौरतलब है कि प्रेम संबंधों में बाधक बन रहें पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी अनीता राज ,प्रेमी काशी प्रजापत ने दो लाख रुपए की चार जनों को सुपारी दी थी.
अपनी आंखों के सामने पत्नी ने पति की हत्या करायीं.
हत्या के समय मृतक वीरु जाटव तथा अनिता राज का बेटा विशाल पुरे हत्याकांड को देखता रहा था .लेकिन आरोपियों ने उसे डरा कर चुप करा दिया था.
वाइट - धीरेन्द्र सिंह गुर्जर ,थानाधिकारी खेड़ली
0
Share
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 12, 2025 15:00:45Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,
एक परिवार के 4 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत से पसरा पूरे गांव में मातम,,
3 बच्ची और एक बच्चा सहित 4 बच्चे नहाते वक्त डूबे 5 से 8 वर्ष की सभी बच्चे,,
अकलतरा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव की मामला,,
सभी बच्चों का शव पीएम करा कर परिजन को सौंपे,,
अकलतरा पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी,,
0
Share
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowJul 12, 2025 15:00:39Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा ब्रेकिंग
बाईक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई बाईक चालक को आई गंभीर चोट 112 की मदद से गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय ले जाया जा रहा था युवक की रास्ते मे ही हुई मौत । अमरकंटक से कवर्धा आ रहा था युवक मृतक युवक का नाम विकास चंद्रवंशी उम्र 32 वर्ष निवासी गोपालभावना
भाजिडोंगरी गांव की घटना कुकदूर थाना क्षेत्र का मामला ।
0
Share
Report
PSPrashant Shukla
FollowJul 12, 2025 15:00:33Seoni, Madhya Pradesh:
सिवनी घर से स्कूल ना जाकर नाले में नहाने गए तीन बच्चों में से दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई जबकि एक बच्चा जीवित बच गया पुलिस ने मामला दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है दरअसल थाना अरी के अंतर्गत ग्राम मेहराबोडीमें रहने वाले 10 वर्षीय अभय नागदेवे,और 10 वर्षीय हिमांशु गंडेकर और 11 वर्षीय अक्षय नागदेवे स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे लेकिन यह बच्चे स्कूल ना जाकर वन विभाग की नई कन्हान नर्सरी में बने नाले में नहाने चले गए जहां अभय नागदेवे और हिमांशु गंडेकरकी मौत हो गई जबकि अक्षय नागदेवे जीवित बच गया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी
0
Share
Report