शाहजहांपुर में तीन तलाक बोलकर पत्नी को घर से निकाला, शिकायत पुलिस जांच शुरू
शाहजहांपुर में दहेज की मांग पूरे ना होने पर तीन बार तलाक बोलकर पति ने महिला के साथ रहने से इनकार कर दिया। तीन तलाक बोले जाने के बाद महिला ने थाने में शिकायत देकर पति और उसके परिवार वालों के खिलाफ दहेज के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। पूरा मामला थाना तिलहर क्षेत्र के मौजमपुरी इलाके का है। यहां बताया जा रहा है कि एक महिला की शादी अब्दुल कलाम के साथ 4 साल पहले हुई थी। जिसके बाद से उसने दहेज के लिए उसे परेशान करना शुरू कर दिया। समझौते की उम्मीद से परिवारों के बीच हुई पंचायत के दौरान पति अब्दुल कलाम ने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर उसे अपने साथ रहने से मन कर दिया। तीन बार तलाक बोलने का ऑडियो भी सामने आया है। फिलहाल पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की हैम इस मामले में पुलिस में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|