Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rampur244901

रामपुर में विश्व रक्तदाता दिवस पर जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन

Jun 14, 2024 14:36:33
Rampur, Uttar Pradesh

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रामपुर के जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी जोगेन्दर सिंह ने रक्तदान किया। पुलिस अधीक्षक रामपुर की प्रेरणा से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने भी रक्तदान किया। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने जिला अस्पताल स्थित रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान कर रहे पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन किया। इस आयोजन का उद्देश्य रक्तदान के महत्व को समझाना और अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना था।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 11, 2025 01:32:47
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Dec 11, 2025 01:31:45
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर शहर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निबकौनी अंधेरी बाग स्थित जमीर मीट शॉप को सील कर दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर पहुंचे अधिकारियों ने जब दुकान का निरीक्षण करना चाहा तो दुकान संचालक जमीर अहमद और प्रतिनिधि मो. फारुख मौके से नदारद मिले। सूत्रों के अनुसार निरीक्षण का समय पहले ही निर्धारित था, इसके बावजूद दोनों की गैरहाजिरी कई सवाल खड़े करती है। टीम ने दूरभाष के जरिए दोनों को तत्काल उपस्थित होने का संदेश भी भेजा, लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद विभाग ने दुकान पर इमरजेंसी प्रोहिबिशन नोटिस चस्पा करते हुए तत्काल प्रभाव से दुकान को सील कर दिया। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संबंधित कारोबारकर्ता के पास मीट एक्सपोर्ट (निर्यात) करने की केन्द्रीय अनुज्ञप्ति है, लेकिन सूचना मिली थी कि वह लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन करते हुए घरेलू बाजार में मीट की बिक्री कर रहा है। भारतीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अनुसार निर्यात लाइसेंस की आड़ में लोकल मार्केट में मीट बिक्री करना स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन है। विभागीय जांच में यह भी पाया गया कि निरीक्षण टीम के पहुंचने के बाद जानबूझकर अनुपस्थित रहना, लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन और मीट की स्थानीय बिक्री—तीनों बिंदु गंभीर अनियमितता की श्रेणी में आते हैं। अधिकारियों ने बताया कि जब तक दुकान संचालक व उनका प्रतिनिधि उपस्थित होकर दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करते, दुकान पर लगी सील नहीं हटाई जाएगी। विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि जांच में अनियमितताएं और पाई जाती हैं, तो लाइसेंस निरस्तीकरण और दंडात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 11, 2025 01:30:44
Sagar, Madhya Pradesh:सागर हादसे के बाद पुलिस हेडक्वार्टर का बड़ा आदेश डीजीपी ने आदेश जारी कर कहा रात बारह से सुबह पांच बजे तक नहीं चलेंगे पुलिस वाहन.. एंकर/ एमपी के सागर में बुधवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में चार पुलिस जवानों की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद अब प्रदेश के पुलिस विभाग ने चिंता जताई है और हादसों से सीख लेकर प्रदेश के डीजीपी ने बड़ा आदेश जारी किया है इस आदेश के तहत अब लम्बी दूरी की यात्रा करने वाले पुलिस वाहन रात 12 बजे से सुबह के 5 बजे तक सड़कों पर नहीं दौड़ेंगे और इस आदेश के तहत सड़क हादसों पर नकेल कसने की कोशिश है जिनमें पुलिस कर्मचारी और अधिकारी शिकार हो रहे है। डीजीपी कैलाश मकवाना ने आदेश जारी करते हुए सागर की घटना का जिक्र किया और कहा है कि लंबी दूरी की यात्रा ने पुलिस का वाहन चालक थका हुआ होने के साथ नींद का शिकार होता है और इसी वजह से हादसे होते है। डीजीपी ने आदेश में स्पष्ट किया है कि पुलिस कर्मी और अधिकारी लाइन आर्डर, घटना दुर्घटना और वी आई पी मूवमेंट के साथ रात्रि गश्त या ऐसी स्थिति जब पुलिस का मौके पर पहुंचना जरूरी है इन चीजों को छोड़कर एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने लम्बी दूरी का सफर तय करने के लिए रात 12 से सुबह 5 बजे तक का समय उपयोग नहीं कर सकेंगे। डीजीपी ने प्रदेश के पुलिस आयुक्तों, रेंज के आई जी , डीआईजी और जिलों के एसपी को इस आदेश کا पालन कराने के लिए कहा है साथ ही वाहनों से जुड़े विभागों पुलिस लाइन आर आई सूबेदार आदि को भी इस आदेश को तामील कराने के लिए कहा है वहीं पुलिस वाहनों के चालकों को भी सोने के लिए प्रयाप्त समय देने और उसके बाद ही उन्हें ड्यूटी कराने के लिए कहा गया है।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 11, 2025 01:30:31
Damoh, Madhya Pradesh:बिफर गई भाजपा की सीनियर विधायक, तो एक मंत्री ने कहा पूछ लो मैंने कभी नहीं किया उनके विधानसभा क्षेत्र में हस्तक्षेप, फिर प्रभारी मंत्री बोले मुझसे थी शिकायत मैंने कर दी दूर.. एंकर/ एमपी में भाजपा के विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्रों में मंत्रियों का हस्तक्षेप और दखलंदाजी बिल्कुल पसंद नहीं है और इसे लेकर विधायक नाराज भी हो जाते है उनकी नाराजगी सार्वजनिक भी हो जाती है और जब मामला तूल पकड़ता है तो मंत्रियों को बैकफुट पर जाना पड़ रहा है और वो कहते है कि विधायक जी से पूंछ को मैंने कभी कोई हस्तक्षेप किया हो। यह हम ऐसे ही नहीं कह रहे बल्कि एमपी के दमोह से यह बात साफ जाहिर हुई है और इस घटनाक्रम ने यह साबित कर दिया है कि विधायक अपने क्षेत्र में सब कुछ है और उनकी सरकार के मंत्री भी उनके इलाकों में दखल नहीं दे सकते। मामला जिले के हटा से एससी वर्ग की सीनियर विधायक उमा देवी खटीक ने उजागर किया। दरअसल बुधवार को जिले के प्रभारी और सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार दमोह जिले के दौरे पर थे और परमार विभिन्न कार्यक्रमों में गए, इसी दौरान मंत्री भाजपा के कार्यालय पहुंचे तो पार्टी कार्यकर्ताओं से उनकी समस्याएं सुन रहे थे और अचानक हटा़ा की भाजपा विधायक बिफर गई। विधायक उमा देवी खटीक की शिकायत थी कि उनके विधानसभा क्षेत्र में जिले के मंत्री दखल दे रहे है और ये गलत बात है। एक सीनियर विधायक ने जब ये कहा तो सब सन्न रह गए, क्योंकि विधायक ने सीधे सीधे जिले के दो मंत्रियों पशुपालन मंत्री लखन पटेल और संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी को टार्गेट किया था और मामला चर्चाओं में आ गया। प्रभारी मंत्री ने बात को संभाला और बात आगे बढ़ गई, उमा देवी बाकायदा प्रभारी मंत्री के साथ हर कार्यक्रम में रही और जिला कलेक्ट्रेट में उन्होंने बैठक के बाद जिले के अफसरों की शिकायत भी प्रभारी मंत्री से की। बैठक के बाद बड़ी रोचक स्थिति बनी जब पत्रकारों ने सबसे पहले संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी से सवाल किया तो मंत्री ने बड़ी शालीनता से साफ किया गवाही दिलाई कि विधायक जी से पूंछ को मैंने कभी उनके विधानसभा क्षेत्र में दखल दिया हो, मंत्री ने पत्रकारों से विधायक का आमना सामना कराया और खुद को सेफ कर लिया। इसके बाद प्रभारी मंत्री परमार ने सफाई दी और उनसे हुई जिले के दोनों मंत्रियों की शिकायत पर पर्दा डालते हुए परमार ने कहा कि उनकी यानी विधायक की शिकायत मुझसे थी जिसे उन्होंने खत्म कर दिया है। ऐसे में अब एक मंत्री यानी पशुपालन मंत्री लखन पटेल बचते है जिन्हें लेकर विधायक गुस्साई हुई थी। अब बारी नाराज विधायक उमा देवी खटीक की आई तो मीडिया के सामने उन्होंने चेहरे पर हंसी लाकर बात टालने की कोशिश की सारी बातों को पारिवारिक बताया और भाजपा ऑफिस में हुए घटनाक्रम को सामान्य बताया लेकिन अंदर से खफा विधायक कुछ ही समय में खुल गईं और उन्होंने साफ किया कि सरकारी मुलाजिमों के ट्रांसफर में मंत्री ने दखल दिया कुछ अफसारों ने हस्तक्षेप किया जो गलत है, उन्होंने एक बड़ा तथ्य सामने रखा कि मुख्य मंत्री ने सबको निर्देश दिया है कि किसी भी विधायक के क्षेत्र में कोई और विधायक या मंत्री दखल नहीं देगा और न ही उनका हस्तक्षेप होगा और जब मंत्रियों ने ऐसा किया तो उनका गुस्सा जिसे खुद विधायक खुन्नस बता रहीं हैं उन्होंने उसे सार्वजनिक कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अब सियासी गलियारों इन गहमागहमी बढ़ गई है, आम तौर पर मंत्रियों को पूरे राज्य में दखल देने का अधिकार होता है और अब तक होता भी यही आया है लेकिन मौजूदा सरकार में मंत्रियों की स्थिति स्पष्ट हो गई है कि उनका दखल वाला क्षेत्र कितना और क्या है शायद इसी लिए एक विधायक की शिकायत या नाराजगी पर मंत्री को मीडिया के सामने सफाई देनी पड़ रही है कि मैंने कभी दखल नहीं दिया विधायक जी से पूंछ को। बाइट/ धर्मेद्र सिंह लोधी (संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री एमपी ) बाइट/ इंदर सिंह परमार ( प्रभारी मंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री एमपी ) बाइट/ उमा देवी खटीक ( भाजपा विधायक हटा दमोह)
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 11, 2025 01:18:34
Durg, Chhattisgarh:एंकर- दुर्ग पुलिस ने अवैध रूप से गांजा बिक्री करने वाली महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया है और उनके कब्ज से अवैध मादक पदार्थ गांजा 2 किलो 362 ग्राम जप्त किया गया है जिसकी कीमत 1 लाख 18 गजर 100 ₹ है आपको बता दे की पदमनाभपुर पुलिस को सूचना मिली कि तितुरडीह में रहने वाली महिला सुमन पांडे और उसका दोस्त मुकेश मिश्रा रायपुर नाका ओवर ब्रिज के पास अवैध रूप से गांजा बेचने की फिराक में है जिसके बाद पुलिस ने दोनों ही महिला और पुरुष को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई पहले तो दोनों ने मिलकर पुलिस को गुमराह किया लेकिन जब पुलिस ने सख्ती बरती तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि दोनो मिलकर गांजा बेचने का काम करते हैं जिसके बाद दोनों की निशानदेहि पर पुलिस ने 2 किलो 362 ग्राम गांजा जप्त कर लिया दोनों ही आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 11, 2025 01:17:41
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेक जळगावातील MIDC के सेक्टर में स्थित ठिबक कंपनीला भीषण आग लागली आहे.. साई किसान ठिबक कंपनी परिसरातील महावितरण च्या ट्रांसफार्मर चा स्पोर्ट झाल्याने आग लागल्याची माहिती कंपनी मालकांनी दिली आहे. कंपनीतील तीन कोटी पेक्षा अधिक नुकसान झाल्याची माहिती कंपनी मालकाने दिली आहे. घटनास्थळी महापालिकेच्या अग्निशमन विभागाचे 10 पेक्षा जास्त बंब दाखल झाल्याची माहिती आहे.. अग्निशमन दलाचे वेगवेगळ्या ठिकाणच्या अग्निशमन बंब घटनास्थळी आटोक्यात आणण्याचा प्रयत्न करत आहेत... अग्निशमन दलाचे दोन तासांपासून आग आटोकात आणण्याचे प्रयत्न सुरू आहेत.. कालच ट्रांसफार्मर चे दुरुस्तीचे काम करण्यात आले होते, त्यानंतर आज पुन्हा त्याचा स्पोर्ट होऊन शॉर्टसर्किट झाल्याने आग लागल्याची कंपनी मालकाची माहिती
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Dec 11, 2025 01:16:28
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में आधी रात उस समय हड़कंप मच गया, जब शहर के मध्य रिहायशी इलाके हाट रोड और वेदव्यास कॉलोनी के बिच स्थित एक काबाड़ा गोदाम में भीषण आग भड़क उठी। आग का स्वरूप इतना भयावह था कि इसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रहीं थीं। शहर के कई इलाकों से धधकती आग साफ नजर आ रही थी। बताया जा रहा है कि आग रात करीब 12 बजकर 30 मिनट पर लगी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धार कर लिया और करीब दो घंटे तक तांडव मचाता रहा। आग लगने के बाद आसपास के घरों में हड़कंप की स्थिति बन गई। लोगों ने एहतियातन अपने घरों से गैस सिलेंडर बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए। वहीं गोदाम के भीतर रखे गैस कटर के सिलेंडर भी तुरंत बाहर निकाले गए, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो सके। आग की भयावहता को देखते हुए फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ लगातार मौके पर पहुंचती रहीं। देर रात तक रतलाम और नामली की 25 से ज्यादा फायर लारिया आग बुझाने के कार्य में जुटी रहीं, इसके बाद भी दमकल वाहनों का पहुंचना जारी रहा। करीब 2 बजकर 30 मिनट पर आग के भयावह रूप पर काबू पा लिया गया, लेकिन पूरी तरह से नियंत्रण करने में कई घंटे और लग गए। आग किस कारण लगी इसका अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन घटना ने रातभर शहर को दहशत में रखा। इस आग नें फिर वही सवाल खड़े कर दिए हैं जिन्हें लेकर जी मीडिया हर बार प्रशासन को आगाह करता रहा है की शहर के नध्य न सिर्फ अवैध कारखाने बल्कि काबड़ा गोदाम और सबसे खतरनाक शहर के रिहायाशी घानी आबादी नें गैस गोदाम भी मौजूद है आखिर इन सभी को शहर के बाहर प्रशासन कब करेगा?
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Dec 11, 2025 01:15:59
Darbhanga, Bihar:जी मीडिया के रियली टेस्ट में दरभंगा में स्वास्थ्य महकमे की खुली पोल ,परिवार नियोजन(बंध्याकरण)ऑपरेशन के बाद ठंड में खुले बरामदे में जमीन पर सुलाईं गई महिलाएं, कई ने ठंडे जमीन पर पन्नी बिछा ठंड में काट रही रात मच्छर और गंदगी ,दवाओ की महक से परेशान मरीज परिजन,छोटे बच्चो की चिल्लाने ककी गूंज रही आवाज,डॉक्टर ,नर्स, anm नदारत,जी मीडिया की टीम पहुँचने की सूचना पर भागे भागे पहुँचे डॉक्टर,सदर प्रखंड के प्राथमिक अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं का अभाव, अस्पताल प्रशासन ने मानी लापरवाही। महिलाओ से झोली भर कर मिले NDA सरकार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे इस तस्वीर के बाद स्वास्थ महकमे में किस तरह की सुधार करते है या फिर वही ढाक के तीन पात बड़ा सवाल, एंकर-नयी सरकार में महिलाओ ने NDA सरकार को झोली भर कर भोट दिया लेकिन उनको स्वास्थ के क्षेत्र में क्या सुबिधा मिल रही है उसकी जमीनी हकीकत जी मोडिया के कैमरे में कैद हुई ,मामला सदर प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मानवता को शर्मसार करने वाली है जहाँ गंभीर लापरवाही सामने आई है। परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत कुल 22 महिलाओं का ऑपरेशन किया गया, लेकिन ऑपरेशन के बाद उन्हें न वार्ड उपलब्ध कराया गया , न ही बेड, कंबल या गर्म कमरा। कड़ाके की ठंड में महिलाओं को खुले बरामदे और अस्पताल के फर्श पर सिर्फ गदा बिछाकर सुला दिया गया。 परिजन का कहना है कि ऑपरेशन के बाद महिलाओं को विशेष देखभाल, साफ-सुथरा कमरा और गर्माहट की जरूरत होती है, लेकिन अस्पताल में मच्छरदानी तक उपलब्ध नहीं कराई गई, जो कि स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार अनिवार्य होती है। इसके अलावा मरीजों को चाय जैसी बुनियादी सुविधा भी नहीं दी गई। रातभर महिलाएं दर्द और ठंड से कराहती रही और परिजन अपनी आंखों के सामने मरीजों को कष्ट झेलते देखते रहे。 परिवार के सदस्यों ने इस पूरे मामले को गंभीर लापरवाही बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता तभी सुनिश्चित हो सकती है जब महिलाओं को सम्मानजनक माहौल और जरूरी सुविधाएं मिलें।अस्पताल प्रशासन की इस उदासीनता के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश है。 वहीं अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि बेड और कमरे की कमी के कारण महिलाओं को गदा देकर रखा गया। जितनी सुविधाएं हमारे पास थीं, उपलब्ध कराई गईं। संसाधनों की कमी सबसे बड़ी वजह है।
0
comment0
Report
AAAkshay Anand
Dec 11, 2025 01:15:15
Noida, Uttar Pradesh:US representative Sydney Kamlager-Dove says, "When Trump took office at the beginning of this year, the Biden administration handed him a bilateral relationship at the height of its strength... These were hard-earned accomplishments and the product of strategic discipline from our two countries. And then what happened? Flush, flush, flush down the toilet, the capital that Americans have built over decades in service of Trump's personal grievances and at the expense of our national interests. Unless he changes course, Trump will be the American president who lost India. or more accurately, who chased India away while revitalising the Russian empire, while breaking up the transatlantic alliance, and menacing Latin America. That is not a legacy any president should be excited about having. When the history books are written about where Trump's antagonism towards India began, they will point to something that has nothing to do with our long-term strategic interests. his personal obsession with a Nobel Peace Prize. While that is laughable, the harm that it will cause is not. Singling out India for 50 % tariffs, one of the highest rates imposed on any country, has effectively derailed leader-level meetings between our two countries. Yet the 25% tariff on imports of Russian oil attributed to India looks pretty pointless when Steve Witkoff is striking backroom deals with Putin's advisors to sell out Ukraine in exchange for some business investment... Beyond tariffs, Trump has also attacked the people-to-people ties between the US and India. The $100,000 fee on H-1B visas, 70% of which are held by Indians, is a rebuke of the incredible contributions Indians have made to science, technology, medicine, and the arts in the United States."
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top