रायबरेली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए दो नए खानपान स्टॉल बनाए जा रहे हैं। रविवार को इन स्टॉल्स के निर्माण का काम शुरू हुआ। एक स्टॉल प्लेटफॉर्म नंबर एक पर और दूसरा प्लेटफॉर्म नंबर दो पर बनेगा। इनका संचालन नए साल के जनवरी महीने से शुरू होने की उम्मीद है।
रायबरेली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए दो नए खानपान स्टॉल
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
गोरखपुर के गांव भारीवैसी के ग्रामीणों ने रेलवे लाइन के प्रस्ताव को लेकर चिंता जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे लाइन का प्रस्ताव फरेन्दा दक्षिणी बाईपास से बनाया गया था लेकिन प्रभागीय वनाधिकारी ने इसे उनके गांव के बीच से मंजूरी दे दी है। इससे कई गरीब परिवारों के मकान और कृषि भूमि रेलवे की चपेट में आ रहे हैं जिससे वे बेघर और बेदखल हो जाएंगे। ग्रामीणों ने अधिकारियों से अपील की है कि इस प्रकरण की जांच कर रेलवे लाइन का रास्ता बदलने की कार्रवाई की जाए।
बुलंदशहर में पूर्व प्रधानमंत्री और किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया ने चौधरी साहब की प्रतिमा को दूध से नहलाया। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं और अंतुल तेवतिया ने चौधरी साहब की प्रतिमा के सामने हवन भी किया। अंतुल ने कहा कि युवा वर्ग को चौधरी चरण सिंह की नीतियों पर चलकर राष्ट्र का निर्माण करना चाहिए। समाजवादी पार्टी और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी किसान मसीहा की जयंती मनाई।
नौतनवा क्षेत्र के प्रमुख संस्थान बचपन प्ले वे स्कूल के बच्चों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस पर्व मनाया। सोमवार को स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक झांकी निकाली जिसने सभी का मन मोह लिया। अध्यापकों ने बच्चों को क्रिसमस पर्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न लिबासों में सजधज कर आए बच्चों की प्रस्तुति बेहद आकर्षक थी। बच्चों ने क्रिसमस ट्री, सांता, बेल, स्टार, किंग, एंजेल, भगवान यीशु और मदर मरियम से सभी को परिचित कराया।
पूरा मामला थाना बेवर के ग्राम जसवंतपुर का है जहां वर्षों पुराना शंकर जी का मंदिर है। कुछ दबंग लोगों ने रातों-रात सीमेंटेड बाउंड्री वॉल बनाकर मंदिर पर कब्जा कर लिया। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने मंदिर तोड़ने की झूठी शिकायत पुलिस में कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि एक दबंग की बहन उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल है, जो छुट्टी पर आने पर ग्रामीणों को गाली गलौज और धमकी देती है। इससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है।
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर रविवार को पत्र प्रतिनिधियों से बातचीत में क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी दी।उन्होंने खरीद दरौली पक्का पुल के निर्माण में हो रही देरी पर चिंता जताई। विधायक ने बताया कि हरिपुर गांव में बन रहे अन्नपूर्णा भवन के लिए भूमाफियाओं ने 10 लाख रुपए की मांग की और काम रोक दिया। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व विधायक ने क्षेत्र में आधा दर्जन पुल तो बनवाए लेकिन उनके एप्रोच मार्ग नहीं बनाए जाने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है।
खरेला निवासी पूर्व मंत्री के बड़े बेटे सूर्यदेव सिंह ने अमिलिया सुमेरपुर में एक सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाली महिला के परिवार से मुलाकात की। बाबूलाल अनुरागी की पत्नी खेत में बैठी थीं, तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। सूर्यदेव सिंह ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और आश्वासन दिया कि वह सरकार से मुआवजा दिलाने में मदद करेंगे।
संभल की तरह जौनपुर में भी मंदिर मिलने का सिलसिला जारी रहा,जौनपुर के शाही पुल के नीचे माँ काली का मंदिर मिला है। स्थानीय लोगों ने वहां पहुंचकर पूजा अर्चना शुरू की और हर हर महादेव के जोर से जयकारे लगाए।
कोसीकला के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शक्ति नगर कॉलोनी की वाशिंदे नाली के गंदे पानी के बीच में से निकलने को मजबूर है ।उन्होंने बताया कि यहां पर पानी के निकासी न होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर ही भरा रहता है ।जिसमें ऐसी प्रतिदिन बच्चे, पूजा करने वाले लोग, व स्थानीय लोग निकलकर जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा कि वह अनेकों बारिश की शिकायत नगर पालिका में कर चुके हैं,लेकिन आज तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई।
शहजादनगर पुलिस ने रात्रि चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में गोकशी के शातिर अपराधी समीर को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। समीर, निवासी ग्राम जुठिया थाना शहजादनगर, पुलिस द्वारा पीछा करने पर भागने की कोशिश कर रहा था। मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसने पुलिस पर गोली चलाई, लेकिन जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया। उसे तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार समीर के पास से 315 बोर का तमंचा,कारतूस, मांस काटने के उपकरण और काले रंग की हीरो शाइन मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
एसआईएस सैनिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आज सोमवार को शिक्षा को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली। स्कूल प्रबन्धक आशीष सिंह ने बताया कि शिक्षा पर हर बच्चे का अधिकार है।गरीब बच्चे पैसों के आभाव में अच्छी शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते है,जिसको देखते हुए हमारे विद्यालय में गरीब छात्रों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी। जिससे उक्त छात्र होनहार होकर अपने विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।