Raebareli - दबंग महिलाओं ने देखते ही देखते ध्वस्त कर दी नवनिर्मित घर की दीवार
रायबरेली में दबंगों के हैसले बुलंद हैं, यहां दबंगई का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर जंगलराज का एहसास हो रहा है. वायरल वीडियो में चंद महिलाएं बेखौफ़ होकर एक नव निर्मित दीवार को गिराती नज़र आ रही हैं. मामला डीह थाना इलाके के परशदेपुर चौकी का है, यहां साकेतनगर मोहल्ले के रहने वाले इसहाक का अपने पड़ोसी से आबादी की ज़मीन का विवाद था. कोर्ट से फैसला आने के बाद लेखपाल की पैमाइश के बाद इसहाक ने एक हिस्से में दीवार ख़डी कर उसमें लोहे का दरवाज़ा लगा लिया था. महिलाओं ने इसी दीवार को बलपूर्वक गिरा दिया. एसओ डीह शिवाकांन्त पांडेय का कहना है कि वीडियो का संज्ञान लेकर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|