Back
नर्मदापुरम में खाद के लिए किसानों को परेशान होना पड़ रहा है!
Narmadapuram, Madhya Pradesh
एंकर नर्मदापुरम- नर्मदापुरम में डीएपी और यूरिया खाद लेने के लिए अन्नदाता को परेशान होना पड़ा रहा है। दरअसल नर्मदापुरम स्थित मार्कफेड के गोदाम पर डीएपी खाद की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने के कारण किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है। नीचे फर्श पर लाइन में बैठकर किसान खाद लेने को मजबूर है। पुलिस की मौजूदगी में किसानों को खाद वितरित किया जा रहा है। तीन से चार दिनों से किसान खाद लेने के लिए नर्मदापुरम स्थित मार्कफेड गोदाम के चक्कर काट रहे हैं। बावजूद इसके किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रहा है। समय पर खाद नहीं मिलने से किसानों की बोनी प्रभावित हो रही है। सुबह से शाम तक खाद लेने के लिए किसान गोदाम पर लाइन में लिखकर इंतजार कर रहे है। लेकिन देर शाम तक खाद नहीं मिलने से कई किसानों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है।
वीओ01- किसानों के मुताबिक सरकारी गोदामों से किसानों को अपनी जमीन की बही लाने पर एक एकड़ पर एक बोरी व डीएपी दिया जा रहा है। मुख्यालय पर कृषि उपज मंडी के पीछे स्थित मार्कफेड के गोदाम पर सुबह 6 बजे से किसानों की कतार लग गई। जिन किसानों को खाद के लिए टोकन दिए गए थे उन किसानों को एकल खिड़की से टोकन देकर मशीन पर अंगूठा लगवाया जा रहा है। इसके बाद किसानों को खाद वितरित किया जा रहा। गोदाम पर खाद वितरण के दौरान विवाद की स्थित ना बने इसलिए पुलिस की मौजूदगी में किसानों को खाद वितरित किया जा रहा है।
बाइट(A1)- रोहित चोरे ( किसान जासलपुर )
बाइट(A2)- रोहित कुमार ( किसान बाइखेड़ी )
बाइट(A3)- रामकिशोर जाट ( किसान सिवनी मालवा )
बाइट(A4)- पन्नालाल यादव ( किसान अमूपुरा )
बाइट(A5)- महेश चौधरी ( गोदाम प्रभारी )
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement