Back
नर्मदापुरम में खाद के लिए किसानों को परेशान होना पड़ रहा है!
AGAbhishek Gour
FollowJul 02, 2025 13:39:56
Narmadapuram, Madhya Pradesh
एंकर नर्मदापुरम- नर्मदापुरम में डीएपी और यूरिया खाद लेने के लिए अन्नदाता को परेशान होना पड़ा रहा है। दरअसल नर्मदापुरम स्थित मार्कफेड के गोदाम पर डीएपी खाद की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने के कारण किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है। नीचे फर्श पर लाइन में बैठकर किसान खाद लेने को मजबूर है। पुलिस की मौजूदगी में किसानों को खाद वितरित किया जा रहा है। तीन से चार दिनों से किसान खाद लेने के लिए नर्मदापुरम स्थित मार्कफेड गोदाम के चक्कर काट रहे हैं। बावजूद इसके किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रहा है। समय पर खाद नहीं मिलने से किसानों की बोनी प्रभावित हो रही है। सुबह से शाम तक खाद लेने के लिए किसान गोदाम पर लाइन में लिखकर इंतजार कर रहे है। लेकिन देर शाम तक खाद नहीं मिलने से कई किसानों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है।
वीओ01- किसानों के मुताबिक सरकारी गोदामों से किसानों को अपनी जमीन की बही लाने पर एक एकड़ पर एक बोरी व डीएपी दिया जा रहा है। मुख्यालय पर कृषि उपज मंडी के पीछे स्थित मार्कफेड के गोदाम पर सुबह 6 बजे से किसानों की कतार लग गई। जिन किसानों को खाद के लिए टोकन दिए गए थे उन किसानों को एकल खिड़की से टोकन देकर मशीन पर अंगूठा लगवाया जा रहा है। इसके बाद किसानों को खाद वितरित किया जा रहा। गोदाम पर खाद वितरण के दौरान विवाद की स्थित ना बने इसलिए पुलिस की मौजूदगी में किसानों को खाद वितरित किया जा रहा है।
बाइट(A1)- रोहित चोरे ( किसान जासलपुर )
बाइट(A2)- रोहित कुमार ( किसान बाइखेड़ी )
बाइट(A3)- रामकिशोर जाट ( किसान सिवनी मालवा )
बाइट(A4)- पन्नालाल यादव ( किसान अमूपुरा )
बाइट(A5)- महेश चौधरी ( गोदाम प्रभारी )
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DBDevender Bhardwaj
FollowJul 10, 2025 05:03:18Gurugram, Haryana:
गुरुग्राम में देर शाम शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने साइबर सिटी गुरुग्राम को पानी-पानी कर दिया है। दो घंटे तक लगातार हो रही तेज बारिश के कारण शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में भीषण जलभराव देखने को मिल रहा है, जिसने प्रशासन और सरकार के मानसून से निपटने के दावों की पोल खोल दी है।शहर के विभिन्न हिस्सों जैसे एमजी रोड, साइबर हब, नरसिंहपुर, सेक्टर 29, 31, 38,40, 44, 50, 51,55, 56 और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड सहित ओल्ड गुड़गांव के कई इलाकों में तो घुटनों तक पानी भर गया है। इससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है और वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं। कई गाड़ियां पानी में फंस गई हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वॉक थ्रू - देवेंद्र भारद्वाज, संवाददाता
0
Share
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowJul 10, 2025 05:02:58Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-10-7-25
Slug-Accident
Anchor-ट्रक एवं पिकअप की टक्कर में पिकअप ड्राइवर व खलासी गंभीर रूप से जख्मी।
Vo-बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के इंग्लिश मोड़ शंभूगंज मुख्य मार्ग में बाजा मोड़ के कुमरगढ़िया पुल के समीप गुरुवार सुबज्ञ8.30बजे ट्रक एवं पिकअप की टक्कर हो गई । इस टक्कर में पिकअप सवार ड्राइवर और खलासी घायल हो गया। घायल अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से ड्राइवर फूलीडूमर प्रखंड अंतर्गत सादपुर निवासी मोहम्मद मुजफ्फर एवं खलासी मोहम्मद जफर को उपचार हेतु रेफरल अस्पताल लाया। जहां उपस्थित चिकित्सक के द्वारा दोनों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क के दूसरी ओर कच्ची जमीन पर चला गया। खलासी मोहम्मद जफर ने बताया कि वे लोग अपने घर से अमरपुर बाजार आ रहे थे तभी सामने से आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर पिकअप में जोरदार टक्कर मार दिया। इलाज कर रहे चिकित्सक ने दोनों ड्राइवर खलासी को खतरे से बाहर बताया।
Byite-
Report-Birendra banka
0
Share
Report
KJKamran Jalili
FollowJul 10, 2025 05:02:49Ranchi, Jharkhand:
झारखंड प्रदेश कांग्रेस खुद को राज्य में मजबूत करने की कवायत में जुटा है जिसे लेकर कांग्रेस के प्रभारी का लगातार झारखंड दौरा चल रहा है। पार्टी को बूथ से लेकर राज्य स्तर पर मजबूत करने की जिम्मेवारी तमाम मंत्री और विधायकों को दी गई है। संगठन सृजन के तहत मिली जिम्मेदारियां का कांग्रेस रिव्यू भी करेगी। संगठन को सशक्त करने की कांग्रेस की इन कोशिशें पर विपक्ष के तेवर हमलावर हैं
संगठन की मजबूती प्रदेश कांग्रेस की प्राथमिकताएं हैं जिसे लेकर पार्टी लगातार कार्य कर रहीहै। आज कांग्रेस प्रदेश कमेटी ने विधायकों और पॉलिटिकल अफेयर्स की बैठक बुलाई है। झारखंड के विभिन्न इश्यूज पर इस बैठक में चर्चा होगी।
बाइट....किशोर शाहदेव,कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता
कांग्रेस के संगठन सृजन और लगातार चौराहे विभिन्न कार्यक्रमों पर चुटकी लेते हुए भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा को निशाने पर लिया है। बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस का मजबूत होना झारखंड मुक्ति मोर्चा को खल रहा है। जिस वजह से कांग्रेस भी प्रेशर में है इसीलिए प्रभारी के कार्यक्रम को भी जाकर मुक्ति मोर्चा के दबाव में आने की वजह से रद्द किया गया
बाइट....प्रदीप सिन्हा,बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी के आरोपों पर पलटवार करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि कांग्रेस झारखंड में उनके सहयोगी है और उनकी मजबूत होने से क्या एतराज होगा कांग्रेस की मजबूती से भारतीय जनता पार्टी के पेट में दर्द हो रहा है।
बाइट....मनोज पांडे,jmm
धीरज ठाकुर जी मीडिया रांची
0
Share
Report
GYGAUKARAN YADU
FollowJul 10, 2025 05:02:37Bemetara, Chhattisgarh:
एंकर
बेमेतरा जिले के बावा मोहतरा मे स्कूली बच्चों के साथ चक्काजाम करना भारी पड़ गया है जहबेमेतरा विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरुण खरे के द्वारा 22 ग्राणीणों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है...गौरलतब है की ग्रामीण बाबामोहतरा के शासकीय विद्यालय में अस्थाई केंद्रीय विद्यालय के संचालन का विरोध कर रहे थे और पहले स्कूल के गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया फिर बाद मे नेशनल हाईवे मे बच्चो के द्वारा चक्काजाम कर दिया गया था ..मामले में बावा मोहतरा के 22 ग्रामीण सहित अन्य के खिलाफ हुआ FIR दर्ज बीएनएस 191(1) 132, 126(1)धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
0
Share
Report
NSNeeraj Sharma
FollowJul 10, 2025 05:02:27Delhi, Delhi:
दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के एटीएस की टीम और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
जहांगीरपुरी थाना इलाके की शाह आलम रोड पर पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
जहांगीरपुरी थाना इलाके से 307 के मुकदमे में वांटेड नितिन उर्फ चोर के पैर में लगी गोली
एटीएस के ईस्पेक्टर जितेंद्र तिवारी और सब इंस्पेक्टर रवि की टीम और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल डोली के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी गोली
जवाबी कार्रवाई में एटीएस के एएसआई विनोद ने भी बदमाश पर किए दो राउंड फायर
जवाबी कार्यवाही मे नितिन उर्फ चोर के पैर में लगी गोली
आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल एक देसी कट्टा किया बरामद
0
Share
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 10, 2025 05:02:17Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत पुलिस ने कावड़ियों की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए कावड़ बाइक की शुरुआत की है । 60 बाइकों को बागपत पुलिस लाइन से एसपी बागपत और प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया ।बाईको पर सवार 120 पुलिस के जवान पूरी कावड़ यात्रा के दौरान बागपत के कावड़ मार्गों मार्च करेंगे और कावड़ियों की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे ।इस दौरान इनके पास फर्स्ट एड किट, एंटी वेनम ,सहित कई मेडिकल उपकरण भी मौजूद रहेंगे ।इसके साथ ही कावड़ मोबाइल यूनिट आसमाजिक तत्वों पर नजर बनाकर रखेगी और अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो तत्काल इसकी जानकारी हेड क्वार्टर को देगी। बागपत एडिशनल एसपी एनपी सिंह ने कवर्ड मोबाइल के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बागपत में यह एक तरह की नई पहल है ।जहां 60 बाइकों को कावड़ बाइक बनाकर उन पर 120 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं ।जिनको पूरी तरह से कावड़ सुरक्षा के लिए ट्रेंड किया गया है।
बाईट :--- एनपी सिंह (एडिशनल एसपी बागपत)
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 10, 2025 05:01:03Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1007ZRJ_PRTP_MEETING_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : अगस्त से शुरू होगी सेवा दल की तीन दिवसीय ट्रेनिंग, प्रतापगढ़ में आयोजित हुई बैठक
एंकर/इंट्रो : राजस्थान में कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से अगस्त माह से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविरों की शुरुआत की जा रही है। इसी को लेकर प्रतापगढ़ जिला कांग्रेस कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में सेवा दल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि कांग्रेस सेवा दल की आगामी गतिविधियों को लेकर आज जिला कांग्रेस कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा उदयपुर-जोधपुर संभाग प्रभारी मोहनलाल हाटेला और प्रतापगढ़ जिला प्रभारी जोशना डामोर मुख्य रूप से मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत में मुख्य अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
सेवा दल जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चिकलाड़ ने बताया कि बैठक में मोहनलाल हाटेला ने बताया कि राजस्थान के सभी जिलों और ब्लॉकों में सेवा दल के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए अगस्त से शुरू होने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविरों की योजना बनाना था। उन्होंने बताया कि इस शिविर के अंतर्गत प्रदेशभर, ज़िले भर व हर ब्लॉक में 10,000 से अधिक क्रेडिट बेस्ड कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर संगठन को सशक्त किया जाएगा। हाटेला ने बताया कि चित्तौड़गढ़ के बाद अब प्रतापगढ़ में संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है, और जल्द ही उदयपुर संभाग में प्रशिक्षण शिविरों की शुरुआत की जाएगी। इन प्रशिक्षण शिविरों का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं को संगठित और सक्रिय करना है। यह अभियान 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा, जिसमें राजस्थान के सभी जिलों में चरणबद्ध तरीके से ट्रेनिंग कैंप आयोजित किए जाएंगे। बैठक में बड़ी संख्या में सेवा दल के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, जिला कांग्रेस के सदस्य एवं अन्य संगठनात्मक पदाधिकारियों ने भाग लिया और प्रशिक्षण योजना को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव भी साझा किए।
बाईट- मोहनलाल हाटेला, प्रदेश उपाध्यक्ष, सेवादल
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 10, 2025 05:00:51Sikar, Rajasthan:
नीमकाथाना सीकर
नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के दो आरोपीयो को किया गिरफ्तार
एंकर सीकर के नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया दोनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश के पानीपत व शाहपुर दस्तयाब किया गया।
0
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 10, 2025 05:00:43Jaipur, Rajasthan:
हरमाड़ा जयपुर
जयपुर के हरमाड़ा से बड़ी खबर
हरमाड़ा में डंपर चालक का दुस्सास !
आगे -आगे बजरी का डंपर ,पीछे-पीछे उड़नदस्ता
RTO से बचने के लिए डम्फर चालक ने बढ़ाई रफ्तार
आरटीओ द्वितीय का उड़न दस्ता कर रहा था पीछा
राजावास के पास डम्फर चालक ने सर्विस रोड़ पर बजरी की खाली
आगे चलकर मिट्टी में फस गया डंपर,चालक मौके से फरार
जेसीबी की मदद से बजरी को फिर भरवाया डंपर में
आरटीओ और माइनिंग विभाग ने डंपर पर लगाया जुर्माना
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 10, 2025 05:00:26Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1007ZRJ_PRTP_CLEANING_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : अरनोद
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : अरनोद में सफाई कर्मचारियों की हड़तालः सफाई व्यवस्था चरमराई
एंकर/इंट्रो : अरनोद नगर में गत दिनों से सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते शहर की साफ-सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। मानदेय भुगतान में देरी और प्रशासन की अनदेखी से नाराज सफाईकर्मियों ने कामकाज ठप कर दिया है। जिससे पूरे नगर में गंदगी के ढेर लग गए हैं। आमजन भारी परेशानी का सामना कर रहे है। कस्बे में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ गई है। नगर पालिका बनने के बाद उम्मीद थी कि नगर के विकास और व्यवस्थाओं में सुधार आएगा, लेकिन इसके उलट सफाईकर्मियों को समय पर वेतन नहीं मिलने के कारण संकटु गहरा गया है। सफाई कर्मचारियों ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल का रास्ता चुना है। जिससे नगर की स्थिति चिंताजनक बन गई है। सफाई कर्मचारी मोहित चावरे ने बताया कि नगर पालिका बनने से पूर्व दो माह का वेतन बकाया है और अब पालिका को बने हुए तीन महीने हो चुके है। फिर भी ना तो बकाया चुकाया गया और ना ही वर्तमान वेतन का कोई समाधान हुआ है। अल्प वेतन में मेहनत करने के बावजूद समय पर भुगतान नहीं मिलने से कर्मचारियों को आर्थिक तंगी झेलनी पड़ रही है। इसी कारण मजबूर होकर उन्होंने हड़ताल शुरू की है। कर्मचारियों ने स्पष्ट कहा है कि जब तक बकाया भुगतान नहीं होता। वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे।
गौरतलब है कि अरनोद कस्बे में वर्तमान में कुल 32 सफाई कर्मचारी कार्यरत है। जिनके काम ठप होने से अरनोद की सड़कों गलियों और सार्वजनिक स्थलों पर कचरे के ढेर जमा हो गए हैं। इसमें सबसे बुरी स्थिति मुख्य बस स्टैंड की है। जहां गंदगी के कारण बदबू और मच्छरों से यात्रियों व व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी के कारण संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ता जा रहा हैं। नगरवासियों का कहना है कि प्रशासनिक उदासीनता और भुगतान में देरी के कारण आमजन को परेशान होना पड़ रहा है। यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआए तो हालात और भी भिगडसकते हैं। फिलहाल नगर पालिका प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं हुई है। जिससे नाराजगी और असंतोष लगातार बढ़ता जा रहा है। सफाईकर्मियों ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, हड़ताल जारी रहेगी।
बाईट- नगरवासी
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 10, 2025 05:00:15Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1007ZRJ_PRTP_VEHICLE_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : एनडीपीएस मामलों में जब्त 22 वाहनों की नीलामी, पुलिस की निगरानी में पारदर्शी प्रक्रिया
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किए गए वाहनों की नीलामी दो दिन चली। प्रशासन की निगरानी और जीएसटी पंजीकृत फर्मों की भागीदारी के साथ कुल 22 वाहनों की नीलामी की गई।
प्रतापगढ़ जिले में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत जब्त किए गए वाहनों की नीलामी प्रक्रिया मंगलवार और बुधवार को संपन्न हुई। इस दौरान जिले के दो स्थानों कोतवाली प्रतापगढ़ और छोटीसादड़ी में कुल 22 वाहनों की नीलामी की गई, जिनमें मोटरसाइकिल, स्कूटी, ट्रक और पिकअप वाहन शामिल रहे। नीलामी प्रक्रिया में केवल जीएसटी पंजीकृत फर्मों को ही भाग लेने की अनुमति दी गई। इच्छुक फर्मों द्वारा धरोहर राशि जमा कराने के बाद ही बोली प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित की गई। प्रशासन द्वारा पहले ही विज्ञप्ति जारी कर उन वाहनों की सूची जारी की गई थी, जिनकी नीलामी की जानी थी। दोनों दिन चली इस प्रक्रिया के दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल की निगरानी में नीलामी का संचालन किया गया। उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसिंह तथा परिवहन विभाग से निरीक्षक दुर्गाशंकर सहित पुलिस व प्रशासनिक स्टाफ मौजूद रहा। नीलामी में प्रतापगढ़ कोतवाली क्षेत्र से जब्त 10 मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और एक ट्रक तथा छोटीसादड़ी क्षेत्र से 9 मोटरसाइकिल और एक पिकअप को नीलाम किया गया। नीलामी प्रक्रिया में कुल 22 वाहन शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में आमजन भी उपस्थित रहे और पूरे आयोजन को पारदर्शिता के साथ सम्पन्न किया गया। इस नीलामी से प्रशासन को राजस्व की प्राप्ति हुई और जब्तशुदा वाहनों का विधिक निपटारा सुनिश्चित किया गया।
0
Share
Report
YSYeswent Sinha
FollowJul 10, 2025 04:37:14Nawada, Bihar:
सब्जी लदे पिकअप से भारी मात्रा में बियर बरामद,चालक फरार ,160 कार्टन बियर शराब लदा पिकअप वैन जब्त,
रजौली थाना की पुलिस ने एनएच 20 पर टोल प्लाजा के समीप पुलिस ने शराब लदा एक पिकअप वैन जब्त की। वैन की तलाशी में 160 कार्टन बियर शराब बरामद की गई। तस्करी की नीयत से ले जा रहे शराब की खेप को बड़ी चालाकी से तस्कर सब्जी भरे प्लास्टिक के बोरे के नीचे भारी मात्रा में वियर शराब रखा था।
रजौली थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि रजौली एनएच 20 पर टोला प्लाजा के समीप सब्जी लदे पिकअप वैन से 5000 कंपनी की बियर 160 कार्टून को बरामद किया गया। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को देख कर पिकअप वैन चालक गाड़ी को छोड़ फरार हो गया। पुलिस के द्वारा एक किमी तक खदेड़कर पकड़ने का प्रयास भी किया गया लेकिन चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप को जब्त कर थाना लाया गया। जिसकी जांच के क्रम में 160 कार्टन कुल 1920, लीटर बियर शराब के साथ उसपर रखे सब्जी को जब्त किया गया। बताते चलें कि रजौली थाने की पुलिस ने लगभग तीन सप्ताह पहले भी शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफल रही थी। इस दौरान इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजेश कुमार सहित पुलिस भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।
बाईट :- रजौली थानाध्यक्ष राजेश कुमार*
12
Share
Report
NJNitish Jha
FollowJul 10, 2025 04:36:58Mumbai, Maharashtra:
MOBILE BYTR
Commodore Johnson Odakkal, Indian Navy (Retd)
भारतीय नौसेना ने हाल ही में प्रोजेक्ट 17A स्टील्थ फ्रिगेट्स (जैसे INS उदयगिरि, तारागिरि, महेंद्रगिरि आदि) को शामिल करके हिंद महासागर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति और सामरिक क्षमता को मजबूत किया है। इन युद्धपोतों की सबसे बड़ी खासियत है कि ये 75% स्वदेशी तकनीक से बने हैं, अत्याधुनिक हथियारों और सेंसरों से लैस हैं, और पारंपरिक एवं गैर-पारंपरिक दोनों तरह के समुद्री खतरों से निपटने में सक्षम हैं।
प्रमुख बिंदु:
INS उदयगिरि, प्रोजेक्ट 17A के तहत बना दूसरा स्टील्थ युद्धपोत, जुलाई 2025 में नौसेना को सौंपा गया। इसे बनाने में केवल 37 महीने लगे, जो एक रिकॉर्ड है।
प्रोजेक्ट 17A के तहत कुल 7 युद्धपोत बन रहे हैं, जिनमें से दो (INS नीलगिरि और INS उदयगिरि) नौसेना को मिल चुके हैं, बाकी 2026 तक शामिल हो जाएंगे।
इन युद्धपोतों में सुपरसोनिक सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें, मीडियम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, 76 मिमी गन और तेज़ फायरिंग क्लोज-इन वेपन सिस्टम लगे हैं।
हर फ्रिगेट का विस्थापन लगभग 6,670 टन है, लंबाई 149 मीटर, अधिकतम गति 28 समुद्री मील और 225 कर्मियों की क्षमता है।
रणनीतिक महत्व:
हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य और नौसैनिक मौजूदगी भारत के लिए चुनौती है। चीन के पास लगभग 600 युद्धपोत हैं, जिसमें तीन एयरक्राफ्ट कैरियर और 50 सबमरीन (15 न्यूक्लियर) शामिल हैं, जबकि भारत के पास लगभग 145 युद्धपोत हैं।
चीन "स्ट्रिंग ऑफ पर्ल्स" रणनीति के तहत हिंद महासागर के आसपास के देशों में बंदरगाह और सैन्य आधार बना रहा है, जिससे उसकी क्षेत्रीय पकड़ मजबूत हो रही है।
भारत का 95% समुद्री व्यापार इसी क्षेत्र से होकर गुजरता है, इसलिए नौसेना की ताकत बढ़ाना देश की सुरक्षा और व्यापार के लिए जरूरी है।
आत्मनिर्भरता और रक्षा उत्पादन:
इन युद्धपोतों के निर्माण में देश की 200 से अधिक MSME कंपनियों ने भागीदारी की, जिससे रक्षा उत्पादन में भारत की स्थिति और मजबूत हुई है।
यह तेज़ स्वदेशीकरण और 2047 तक पूरी तरह आत्मनिर्भर नौसेना की दिशा में बड़ा कदम है। फिलहाल भारतीय शिपयार्डों में लगभग 60 युद्धपोत निर्माणाधीन हैं।
निष्कर्ष:
प्रोजेक्ट 17A के ये युद्धपोत न केवल भारतीय नौसेना की तकनीकी और सामरिक क्षमता को बढ़ाते हैं, बल्कि हिंद महासागर में चीन की बढ़ती मौजूदगी का प्रभावी जवाब भी हैं। इससे भारत की समुद्री सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और क्षेत्रीय संतुलन को मजबूती मिलती है।
12
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 10, 2025 04:36:11Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला गिरी कुएं में
सूचना पर थानाधिकारी संत चरण ने दिखाई तत्परता
मौके पर पहुंचकर महिला को कुएं से निकाला बाहर
रात के अंधेरे में पुलिस जवान उतरे कुएं में
महिला राजंती को सकुशल निकाला कुएं से
पुलिस जवान कमल ओर महेश उतरे कुएं में
एसपी सागर राणा ने दोनों पुलिस कर्मियों को अवार्ड देने की कही बात
पापड़दा थाना क्षेत्र के ख्ववारावजी गांव का प्रकरण
दौसा जिले के पापड़दा थाना क्षेत्र में देर रात्रि को एक मानसिक रूप से विकसित महिला कुएं में गिर गई सूचना पर तत्परता दिखाते हुए थाना अधिकारी संत चरण मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे और कुएं में गिरी महिला राजंती देवी को पुलिस जवानों ने रात के अंधेरे में कुएं में उतरकर कुएं से सकुशल बाहर निकाल लिया थानाधिकारी ने बताया रात्रि को लोगों को कुएं से आवाज आई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे और पुलिस के जवान महेश और कमल ने हिम्मत दिखाते हुए रात के अंधेरे में कुएं में उतरे और महिला को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाल लिया गया फिलहाल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां महिला की हालत सामान्य बताई जा रही है पुलिसकर्मी महेश और कमल की बहादुरी को देखते हुए एसपी सागर राणा ने अवार्ड देने की बात कही है ।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
10
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 10, 2025 04:36:01Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर। शहर के मेवाडी गेट बाहर स्थित सिटी डिस्पेंशरी में घुसे अज्ञात चोरों ने स्टील की टोंटिया चुरा ले गए। चोरी की वारदात की जानकारी डिस्पेंशरी स्टाफ को बुधवार को हुई। चोरी की जानकारी पर कार्यवाहक चिकित्साधिकारी रेखा मीणा ने इस संदंर्भ में सिटी थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दी है। चिकित्साधिकारी रेखा मीणा ने बताया कि 7 व 8 जुलाई के दरमियान डिस्पेंशरी में घुसे चोरों ने बाथरूम में लगी स्टील की टोंटिया चुरा कर ले गए।
6
Share
Report