संदिग्ध परिस्थितियों में घर मे लगी आग, भीषण आग लगने से धू-धू कर जला मकान. ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना पर पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. आग लगने से घर के अंदर रखा गृहस्थी का सामान, साइकिल, फोन आदि जल गए. यह घटना सरेनी थाना क्षेत्र के कनकापुर गांव की है।

Raebareli - संदिग्ध परिस्थितियों में घर मे लगी आग
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
चौसा में डॉ. अंशुमान सिंह (MBBS, MS ENT, IMS BHU) के द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 25 मई दिन रविवार को आस्था हॉस्पिटल,यादव मोड़ में आयोजित होगा। इस शिविर में डॉ. सिंह कान का बहना, बहरापन, साइनस, गले की समस्या, गले में गांठ या आवाज में बदलाव और मुख/गले के कैंसर से संबंधित प्रारंभिक लक्षणों की नि:शुल्क जांच व विशेषज्ञ परामर्श देंगे।शिविर का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के जरूरतमंद मरीजों को समय रहते बीमारी की पहचान और समुचित सलाह देना है।
समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच डीएनए को लेकर छिड़ी जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही। डीएनए पर सियासी घमासान गंगाघाट कोतवाली के राजधानी मार्ग ऋषि नगर के पास भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुतला फूंका अखिलेश यादव मुर्दाबाद के नारे लगाए । इस मौके पर समाजसेवी संजय तिवारी विजय राज सिंह, विजय तिवारी आदित्य त्रिपाठी, रोहित कटारिया, योगेश मिश्रा, प्रदुमन मिश्रा अंशुमान तिवारी सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के ओबरा में राज्य विद्युत् उत्पादन निगम द्वारा संचालित ओबरा इंटर कॉलेज के निजीकरण के विरोध में रविवार को रहवासियों और छात्रों का गुस्सा फिर से फूट पड़ा। निजीकरण के विरोध में लोगों ने अपनी बाहों पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया और निगम प्रबंधन से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि निजीकरण के बाद सुविधाओं के नाम पर मनमानी फीस वसूली जा रही है और फीस वसूलने के लिए अभिभावकों को टॉर्चर किया जा रहा है। उनका कहना है कि निगम द्वारा संचालित ओबरा इंटर कॉलेज में फीस कम थी और सुविधाएं ज्यादा थीं। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि इसी संस्थान के कई छात्रों ने पूर्व में जिले का नाम रोशन किया था। इस गंभीर मुद्दे पर स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
कोतवाली पुलिस ने 66 लीटर अवैध बीयर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 लाख 24 हजार रुपये का माल जब्त किया है। जिसमें एक कार भी शामिल है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर एवं नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। ग्राम जागपुर से बालाघाट की ओर अवैध शराब ले जाने की सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम ने महामृत्युंजय घाट के पास घेराबंदी कर एक शेवरलेट कार को रोका। तलाशी में उसमें 66 लीटर बटवाईजर व किंगफिशर ब्रांड की बीयर मिली। गिरफ्तार आरोपी रंजीत पिता सोहनलाल भगत 28 वर्ष निवासी ग्राम बघोली थाना लालबर्रा हैं।
डिबाई में भारत विकास परिषद ने क्षेत्र के विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए स्थानीय मीडिया को आमंत्रित कर क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की मांग उठाई। परिषद ने जनप्रतिनिधियों और सरकार से अपील की कि डिबाई क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की जाए, जिससे युवाओं को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े। परिषद का मानना है कि इससे न केवल स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा बल्कि क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास भी तेजी से होगा। भारत विकास परिषद की यह पहल क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित हो सकती है। परिषद ने उम्मीद जताई कि सरकार और जनप्रतिनिधि इस मांग पर गंभीरता से विचार करेंगे।
बालाघाट परसवाड़ा थाना अंतर्गत लामता रोड पर स्थित काला पानी के पास सब्जियों से भरी पिकअप ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। पिकअप की टक्कर से मोटरसाइकिल में सवार पिता पुत्र घायल हो गए। दोनों घायल संतलाल पिता देवलाल भलावी 50 वर्ष उसका बेटे समीर पिता संतलाल भलावी 11 वर्ष दोनों ग्राम चन्नई खरपड़िया थाना परसवाड़ा निवासी है। दोपहर करीब 1 बजे यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों पिता पुत्र मोटरसाइकिल में अपने गांव से लामता टाकाबर्रा जा रहे थे। जिला अस्पताल बालाघाट से दोनो पिता पुत्र को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
नगर पालिका परिषद बालाघाट शहरवासियों को प्रतिदिन दो वक्त पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। परिषद ने जल शोधन संयंत्र की मशीनरी और इलेक्ट्रिकल उपकरणों की नियमित निगरानी के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में समय रहते समाधान हो सके। जरूरत पड़ने पर टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से आवश्यक उपकरणों को स्टॉक में रखने की बात कही गई है। जलप्रदाय शाखा को फाल्ट सुधार कार्यों में तत्परता बरतने के निर्देश मिले हैं। विशेष रूप से वार्ड क्रमांक 4, 10, 11, 12, 13, 23 और 32 से जल आपूर्ति व फोर्स की लगातार मिल रही शिकायतों के त्वरित निराकरण की बात कही गई है। परिषद ने स्पष्ट किया है कि जब तक सभी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता, कार्यों की निगरानी और गंभीरता बनाए रखी जाएगी।
कलेक्टर मृणाल मीना ने सोमवार को टीएल बैठक में पीएचई विभाग से ट्यूबवेल खनन के लिए दी गई अनुमति की सूची मांगी है। जल संकट ग्रस्त घोषित होने के बाद कई ट्यूबवेल खनन की अनुमति दी जाने पर कलेक्टर ने अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे को टीम गठित कर सत्यापन कराने के निर्देश दिए है। इस मामलें में विभाग के सहायक यंत्री सत्यम ने बताया कि पेयजल खनन के लिए पटवारियों की रिपोर्ट और समिति की सहमति के बाद अनुमतियां प्रदान की गई है।
सोहागपुर के ग्राम शोभापुर स्थित श्री बैजनाथ जी मंदिर महेश्वरी भवन में 16 मई से संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक श्री जगमोहन जी ने जानकारी दी कि सोमवार को कथा के चौथे दिन शक्तिपीठ विंध्याचल (मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश) से पधारे कथावाचक पंडित श्री राजेश दुबे जी महाराज ने भक्तों को माता कैकई द्वारा राजा दशरथ से मांगे गए तीन वचनों और प्रभु श्रीराम के वन गमन की कथा सुनाई। उन्होंने वनगमन प्रसंग में केवट संवाद को भावपूर्ण तरीके से प्रस्तुत करते हुए बताया कि कैसे केवट ने प्रभु श्रीराम के चरण धोने के बाद ही उन्हें नाव में बैठने दिया। कथा के दौरान श्रद्धालु भावविभोर हो गए और वातावरण भक्ति रस में डूब गया। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।