Raebareli: 19,426 फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने का मामला, 16 आरोपियों से फिर होगी पूछताछ
रायबरेली में 19,426 फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने के मामले में 16 आरोपियों के बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके लिए विवेचक ने अदालत से अनुमति ली है। सभी आरोपी पिछले 6 महीने से जेल में बंद हैं और अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं। इनका नेटवर्क रायबरेली समेत देश के कई राज्यों में फैला हुआ है। SP यशवीर सिंह के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस मामले की जांच डीह थाना प्रभारी शिवकांत पांडेय को सौंपी गई है। VDO विजय यादव और जनसुविधा केंद्र संचालक जीशान समेत 16 लोगों से दोबारा पूछताछ की जाएगी। इस फर्जीवाड़े की जांच में ATS की टीम ने भी अहम सबूत जुटाए थे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|