Raebareli - गरीबों के हिस्से का 210 क्विंटल अनाज बेचा , मुकदमा दर्ज
गरीबों के हिस्से का बेच दिया 210 क्विंटल अनाज,मुकदमा दर्ज. सदर तहसीलदार के निर्देशन में हुई जांच में इस मामले का खुलासा हुआ है. कार्डधारकों से ई-पॉस मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन नहीं दिया गया. राशन न देने व घटतौली करने का मामला जांच में सामने आ गया है. प्रसाद शुक्ला ने उच्चाधिकारियों से की थी. लिखित शिकायत रहवां के कोटेदार प्रमोद कुमार के खिलाफ हुई है. राशन की कालाबाजारी की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ है. कोटे की दुकान के लाइसेंस को भी निरस्त कर दिया है. नए सिरे से दुकान के चयन के आदेश दिए गए है. सदर तहसील क्षेत्र के रहवां स्थित कोटे की दुकान के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. हरचंदपुर थाने में कोटेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|