Back
फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण आग,लाखों का नुकसान
Raebareli, Uttar Pradesh
रायबरेली -जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के अत्ता नगर चौराहे पर फर्नीचर के
गोदाम में लगी भीषण आग|लाखों का माल जलकर राख। अत्ता नगर चौराहे पर स्थित विकास कौशल के फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण आग|अग्निकाण्ड में8 लाख से 10 लाख रुपये तक का नुकसान
। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम|घटना की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Nagar Khas, Uttar Pradesh:
विकास खंड बस्ती सदर के ग्राम भवसिंहपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने गंदगी का अंबार और जलभराव की समस्या ने स्थानीय लोगों और स्कूल प्रशासन को परेशान कर रखा है। हल्की बारिश होते ही स्कूल परिसर के सामने सड़क पर पानी भर जाता है, जिससे बच्चों और शिक्षकों को आवागमन में भारी दिक्कत होती है। स्कूल के आसपास नालियों की उचित सफाई न होने और कचरे के ढेर जमा होने से यह स्थिति और गंभीर हो जाती है। बारिश का पानी गंदगी के साथ मिलकर कीचड़ में तब्दील हो जाता है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए स्वास्थ्य जोखिम भी बढ़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या की शिकायत कई बार स्थानीय प्रशासन और ग्राम पंचायत से की गई, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकला।
10
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 15, 2025 06:35:44Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0507ZRJ_PRTP_MAANG_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : छोटीसादड़ी
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : रामदेवजी गांव के ग्रामीणों ने आवासीय पट्टों की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
एंकर/इंट्रो : छोटीसादड़ी उपखंड के स्वरूपगंज ग्राम पंचायत के रामदेवजी गांव के ग्रामीणों ने अपने आवासीय पट्टों की मांग को लेकर एसडीएम यतीन्द्र पोरवाल को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि वे पिछले 50 वर्षों से गांव में निवासरत हैं और उनके पास सभी सरकारी दस्तावेज व योजनाओं का लाभ है, फिर भी उन्हें पट्टे नहीं मिल रहे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हर वर्ष मकान गिराने की धमकियां दी जाती हैं। गांव में करीब 80 मकान हैं लेकिन एक भी आवासीय पट्टा जारी नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने शीघ्र पट्टे जारी करने की मांग की।
12
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 15, 2025 06:35:34Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
दौसा जिले के लालसोट के श्यामपुरा कला गांव से नालावास गांव जाने वाले रास्ते की हालात बदतर है बारिश का पानी जमा होने से और रास्ते में मिट्टी डालने से कीचड़ ही कीचड़ हो गया ऐसे में वाहन तो दूर की बात लोगों को पैदल निकलने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है वही स्कूल जाने के लिए इस रास्ते से निकलने वाले बच्चे भी बेहद परेशान है ।
LAXMI AVATAR
9424821803
5
Share
Report
VMVimlesh Mishra
FollowJul 15, 2025 06:35:25Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - समाज को नशामुक्त बनाने जिला पुलिस द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है । जनजागरूकता के माध्यम से इस अभियान को चलाया जाएगा जिसके तहत 15 से 30 जुलाई तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आमजन को नशे से दूर रहने व नशामुक्त करने विभिन्न गतिविधियां ओर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । अभियान के तहत आज पुलिस लाइन मंडला से ड्रग अवेयरनेस रन आयोजित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । आयोजित रैली को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके व एस पी रजत सकलेचा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए महात्मा गांधी स्टेडियम में सम्पन्न हुई जंहा रैली में शामिल स्कूली छात्र - छात्राओं, स्काउट गाइड्स, शासकीय अधिकारी कर्मचारी, समाजसेवी ओर जनसामान्य को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई ।
बाइट - 1 - सम्पतिया उइके - केबिनेट मंत्री ।
बाइट - 2 - रजत सकलेचा - एस पी - मण्डला ।
2
Share
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowJul 15, 2025 06:35:15Korba, Chhattisgarh:
एंकर - कोरबा जिला पुलिस ने पाली थाना क्षेत्र के चैतुरगढ़ जंगल में चल रहे जुआ अड्डे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी के नेतृत्व में सोमवार दोपहर को की गई इस छापेमारी में 17 मोटरसाइकिल, एक ब्रेजा कार, 14 मोबाइल फोन और 1 लाख रुपये से अधिक की जुआ राशि जब्त की गई है।
दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चैतुरगढ़ के जंगल में जुआ का फड़ सजा हुआ है। इसके आधार पर कटघोरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने जंगल में घेराबंदी की। छापेमारी के दौरान जुआरियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पुलिस ने कोरबा और पड़ोसी बिलासपुर जिले के 15 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से बिलासपुर पासिंग की एक ब्रेजा कार, 17 मोटरसाइकिल, 14 मोबाइल फोन और 1 लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गई।
0
Share
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 15, 2025 06:34:21Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा के बलदेव में सोमवार को आयकर विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की। विभाग की टीम ने सुबह 5 बजे व्यापारी गिरधारी मोदी के कैलाश रोड स्थित आवास पर छापा मारा। गिरधारी मोदी और उनके सीए पुत्र विशाल मोदी से पूछताछ की गई।
आयकर विभाग की टीम आधा दर्जन गाड़ियों में आई। टीम में महिला और पुरुष कर्मी शामिल थे। विभाग ने गिरधारी मोदी, उनकी पत्नी और विशाल मोदी व उनकी पत्नी के मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिए। किसी भी बाहरी व्यक्ति या परिजन को घर में प्रवेश नहीं करने दिया गया।
टीम ने परिवार की कुल संपत्ति का ब्योरा मांगा। इसमें जमीन-जायदाद, फ्लैट्स, नकद राशि, बैंक जमा, एफडी और सोने-चांदी के आभूषणों की जानकारी शामिल थी। सीए विशाल मोदी से कई दौर की पूछताछ की गई।
छापेमारी की खबर बलदेव में तेजी से फैली। मौके पर भीड़ जमा हो गई। इस कार्रवाई से क्षेत्र के बड़े व्यापारियों में हड़कंप मच गया। कई व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। विभागीय टीम ने कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया। सूत्रों के अनुसार यह छापेमारी किसी बड़ी जांच से जुड़ी हुई है।
0
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 15, 2025 06:34:14Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। ग्राम पंचायत कुली में तालाब के 10 वर्षीय पट्टा वितरण को लेकर पंचायत भवन में दोपहर और रात्रि में हुए दो अलग-अलग विवाद ने बवाल का रूप ले लिया। दोपहर आयोजित ग्राम सभा में पंचायत सचिव राम सोनी द्वारा पट्टा वितरण की जानकारी दी जा रही थी, तभी गांव के सरदार सिंह ठाकुर ने 5 साल का पट्टा देने की जिद पर हंगामा खड़ा कर दिया। सचिव द्वारा शासन के निर्देशों का हवाला देने पर सरदार सिंह ने मां-बहन की गाली-गलौज करते हुए सचिव, सरपंच, उपसरपंच और पंचों को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद देर रात सरपंच बलराम वस्त्रकार के घर हमला हो गया। सरपंच जब अपने बड़े भाई, भांजे और सचिव के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि सरदार सिंह ठाकुर, चंद्रमणि ठाकुर उर्फ मोना और सतीष ठाकुर उर्फ सत्तु दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुस गए थे। इन लोगों ने पंचायत सचिव राम सोनी के सिर पर लोहे के औजार और पंच से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जबकि बीच-बचाव करने पहुंचे देवेश वस्त्रकार को भी चोट आई। घायल सचिव का इलाज बीटीआरसी अस्पताल बिलासपुर में चल रहा है। घटना के बाद सीपत पुलिस ने सरपंच और सचिव की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू की और दोनों आरोपियों सरदार सिंह और चंद्रमणि उर्फ मुन्नन ठाकुर को हिरासत में लिया गया और आगे की कारवाई के लिए जेल भेज दिया गया है....
बाइट–गोपाल सतपति
टी आई सीपत........
0
Share
Report
CSCharan Singh
FollowJul 15, 2025 06:34:06Delhi, Delhi:
रिपोर्ट — चरणसिंह सहरावत
लोकेशन — द्वारका,
स्टोरी :-- दिल्ली में शैक्षणिक संस्थानों को बम की धमकी मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा मामला द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफंस कॉलेज से सामने आया है, जहां मंगलवार सुबह बम की धमकी भरा मेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया। धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत दोनों संस्थानों को खाली कराया गया। स्कूल और कॉलेज परिसर को पूरी तरह से खाली कराकर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस के अनुसार, धमकी मेल के जरिए भेजी गई थी। इसकी सत्यता की जांच की जा रही है और साइबर सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है। फिलहाल बम स्क्वॉड द्वारा परिसर में किसी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनज़र तलाशी अभियान देर तक जारी रहा। स्थानीय अभिभावकों और छात्रों में इस घटना को लेकर डर और चिंता का माहौल है। पुलिस का कहना है कि यह भी देखा जा रहा है कि कहीं यह किसी शरारती तत्व की करतूत तो नहीं है, जो शांति भंग करने की कोशिश कर रहा है। गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में दिल्ली-एनसीआर के कई नामचीन स्कूलों और कॉलेजों को बम की झूठी धमकियां मिल चुकी हैं। पुलिस अब इस पूरे पैटर्न को जोड़कर जांच कर रही है।
वॉक थ्रू -- चरणसिंह सहरावत
0
Share
Report
DBDEVENDRA BISHT
FollowJul 15, 2025 06:33:52Almora, Uttarakhand:
Devendra Singh
Almora
Anchor - अल्मोड़ा में जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत सदस्यों के उम्मीदवारों को सिंबल बांटने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सोमवार पहले दिन 2 से शाम 6 बजे तक चुनाव चिन्ह आवंटित किये गए। जबकि बचे हुए चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य आज 15 जुलाई को सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक चलेगा। अल्मोड़ा में जिला पंचायत सदस्य की 45 सीटो के लिए 205 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। 15 प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद अब 190 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।
Byte- अजय कुमार, रिटर्निंग ऑफीसर जिला पंचायत
0
Share
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 15, 2025 06:33:41Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच.12 साल के बच्चे पर टूटा आवारा कुत्तों का क़हर,गम्भीर हालत में लखनऊ रिफ़र!
*बहराइच से बड़ी ख़बर,*
12 साल के बच्चे पर टूटा आवारा कुत्तों का क़हर,
खेत में भूलकर आये चप्पल को सुबह उठाने गए बच्चे पर 5 कुत्तों के झुंड ने किया हमला,
सर से लेकर पूरे बदन को नोंच नोंच कर कुत्तों के झुंड ने बालक को किया अधमरा,
गंभीर हालत में लखनऊ रिफ़र,
थाना खैरीघाट क्षेत्र के मटेरा गांव की घटना,
ख़बर बहराइच से है..जहां
पांच आवारा खूंखार कुत्तों के झुंड ने एक 12 वर्सीय बालक को नोंच नोंच अधमरा कर डाला, बालक धान की रोपाई के दौरान देर शाम को
खेत पर अपनी चप्पल भूल आया था,सुबह तड़के खेत पर अपनी चप्पल लेने गया इसी दौरान कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया,
बच्चे के साथ गए एक अन्य बालक ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई,और परिजनों को घटना की जानकरी दी, मौके पर पहुंचे परिजनों ने कड़ी मसक्कत के बाद खूंखार कुत्तों के चंगुल से बालक को छुड़ाया, और सीधे मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर होते देख बच्चे को लखनऊ हायर सेंटर रिफ़र किया गया है,वहीं इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल छा गया है,
मामला थाना खैरीघाट इलाके का है.जहां के रखौना गांव के मजरे खम्हरिया निवासी 12 वर्षीय नूरूद्दीन पुत्र छबन्न मंगलवार सुबह छह बजे मटेरा गांव स्थित अपने खेत पर भूलवश छूट गयी अपनी चप्पल को सुबह लेने आया था। सोमवार शाम को खेत में धान की पौध रौंपाई के दौरान वह परिजनों के साथ खेत गया था। जैसे ही वह खेत से चप्पल लेकर चला। गौश्रालय के नजदीक पांच आक्रामक कुत्तों के झुंड ने बालक पर हमला कर दिया। हमले में बालक धराशाई हो गया। कुत्ते उसे खा डालने की नीयत से गंभीर रूप से नोंचने लगे। जिस पर बालक की चीख सुनकर ग्रामीण लाठी डंडे लेकर दौड़े। पथराव कर व लाठी डंडे बरसाकर कुत्तों को कड़ी मशक्कत से खदेड़ दिया गया। तब तक बालक मरणासन्न हो गया। कुत्तों के हमले की जानकारी पा बालक के परिजन भी खेत की ओर दौड़े। एंबुलेंस मंगवाकर बालक को बेहड़ा सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में भी चिकित्सकों ने बालक की हालत नाजुक बनी देख लखनऊ केजीएएमयू रेफर कर दिया है। तीन दिनों के भीतर यह कुत्तों का दूसरा हमला है। इससे पहले हुए हमले में भी घायल बालक का लखनऊ केजीएएमयू में इलाज चल रहा है।
परिजनों ने बताया कि गौश्रालय में मृतक मवेशियों का मांस खाकर आवारा कुत्ते बने हिंसक,
कुत्तों के लगातार हमलों से खैरीघाट इलाके के तमाम गांव में दहशत बढ़ गई है। परिजनों का आरोप है कि गौशालय में मर रहे मवेशियों को खुले में फेंक दिया जाता है। जिसके चलते कुत्ते मांस भक्षण कर हिंसक बनते जा रहे है। मांस न मिलने पर कुत्ते आक्रामक हो बालकों, किशोरों पर हमला कर रहे है।
बाईट.... परिजन,
बाईट.... CMS,, डॉ. MMM त्रिपाठी,
2
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 15, 2025 06:33:30Sikar, Rajasthan:
सीकर
छात्रा मिली डोटासरा से
एंकर
सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ इलाके के गाड़ौदा की जिस स्कूली छात्रा का गांव के भरे पानी के बीच से गुजरते हुए वीडियो वायरल हुआ था वह छात्राआज पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से मिली। छात्रा पीसीसी गोविंद सिंह डोटासरा के विधानसभा क्षेत्र के गांव की ही रहने वाली है। मुलाकात के बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि गांव में विधायक कोटे से एक जनरेटर पंप सेट की व्यवस्था अभी तुरंत की जा रही है। इसके साथ-साथ दो जनरेटर और लगाए जा रहे हैं और बारिश के बाद इस पानी की समस्या का स्थाई समाधान कर दिया जाएगा।
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 15, 2025 06:33:20Kota, Rajasthan:
जिला - कोटा
खबर लोकेशन - इटावा
रिपोर्टर - राजेन्द्र जैन
9929488777
@rajendra _jain 12
इटावा
खातोली - करवाड मार्ग बन्द
खातोली - मदनपुरा
के बीच सड़क की पुलिया हुई क्षतिग्रस्त
आधा दर्जन गांवों का संपर्क कटा
लोग जान जोखिम में डाल कर रहे पार
ऐसे में हो सकता है हादसा
सार्वजनिक निर्माण विभाग ने अभी तक नहीं ली सुध
जबकि पूर्व में भी इस पुलिया पर ट्रेक्टर गिरने से हो चुका है हादसा
0
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 15, 2025 06:33:10Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
दौसा जिले में 2 दिन से रुक-रुक कर रिमझिम बारिश का दौर जारी है जिसके चलते जिले के छोटे बड़े बांधों में पानी की आवक हो रही है जिले में कच्ची मिट्टी से बना एशिया का सबसे बड़ा मोरेल बांध में चार इंच पानी की आवक होने से डैम का जलस्तर 28.9 फीट पर पहुंच गया हालांकि बारिश आने से जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है ।
LAXMI AVATAR SHARMA
9424821803
0
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 15, 2025 06:33:00Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
दौसा के लालसोट में राजकीय अशोक शर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में बूथ लेवल अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया इस दौरान पर प्रशिक्षकों द्वारा निर्वाचन विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना कर लक्ष्यों को पूरा करने के बीएलओ को निर्देश दिए ।
LAXMI AVATAR
9414821803
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 15, 2025 06:32:48Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -VIRATNAGAR
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@ amitktp888
लोकेशन.....PAOTA......
इंट्रो:-- पावटा (कोटपूतली).....प्रागपुरा थाना क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पावटा के परिसर में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना एम्बुलेंस चालक अनिल बादशाह ने दी। जिसके बाद प्रागपुरा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव की शिनाख्त ग्राम भांकरी निवासी बलवीर पुत्र गुल्लाराम चौधरी के रूप में की है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को पावटा के उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। फिलहाल मौके पर पुलिस जांच कर रही है कि युवक स्कूल परिसर में कैसे पहुंचा और मौत के पीछे की वजह क्या रही। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध नजर आ रहा है, लेकिन पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की तफ्तीश कर रही है।
0
Share
Report