Back
दौसा में बारिश ने सड़कें बना दी कीचड़ से भरी, बच्चों को हो रही परेशानी!
LSLaxmi Sharma
FollowJul 15, 2025 06:35:34
Dausa, Rajasthan
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
दौसा जिले के लालसोट के श्यामपुरा कला गांव से नालावास गांव जाने वाले रास्ते की हालात बदतर है बारिश का पानी जमा होने से और रास्ते में मिट्टी डालने से कीचड़ ही कीचड़ हो गया ऐसे में वाहन तो दूर की बात लोगों को पैदल निकलने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है वही स्कूल जाने के लिए इस रास्ते से निकलने वाले बच्चे भी बेहद परेशान है ।
LAXMI AVATAR
9424821803
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DRDamodar Raigar
FollowJul 15, 2025 12:34:35Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— उप मुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी ने आज विद्याधर नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से बायोफोर्टीफाइड मिलेट न्यूट्री बार के पायलट वितरण का शुभारंभ किया,,,,, यह पहल 3 से 6 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के पोषण स्तर को सुधारने और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति व ठहराव बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई है,,,,,,इस दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आंगनबाडी के मासूम बच्चों को गोद में लेकर दुलार किया,,,, इस पायलट परियोजना के तहत जयपुर व उदयपुर जिलों के 544 चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगभग 10,000 बच्चों को सप्ताह में 5 दिन, प्रतिदिन 20 ग्राम की न्यूट्री बार आगामी 6 माह तक दी जाएगी,,,,, न्यूट्री बार बायोफोर्टीफाइड बाजरा, गेहूं, मूंगफली, गुड़ और शहद से तैयार की गई है, जिसमें कैलोरी, प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन और ज़िंक जैसे आवश्यक पोषक तत्व शामिल हैं,,,,,,उप मुख्यमंत्री ने बताया कि- "यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘श्रीअन्न योजना’ से प्रेरित है,,,,, यदि पायलट प्रोजेक्ट सफल होता है तो सीएसआर सहयोग से इसे राज्यभर में लागू किया जाएगा,,,,,इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने बताया कि GIZ एवं PATH संस्था के सहयोग से यह नवाचार शुरू हुआ है,,,, जयपुर जिले के जयपुर प्रथम, सांगानेर ग्रामीण व उदयपुर जिले की आदिवासी परियोजना फलासिया को पायलट के लिए चुना गया है,,,,,,उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि यह योजना न केवल बच्चों के पोषण स्तर को मज़बूत करेगी, बल्कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका को भी सशक्त बनाएगी,,,,, उन्होंने इसे राजस्थान के आईसीडीएस कार्यक्रम में मिलेट आधारित खाद्य नवाचारों के समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया,,,,, कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास शासन सचिव महेंद्र सोनी, आईसीडीएस निदेशक वासुदेव मलावत, GIZ से डॉ. तपन गोपे, PATH के डॉ. अंकुर मुथरेजा, और हार्वेस्ट प्लस के रविंद्र ग्रोवर सहित कई अतिथि मौजूद रहे,,,,,,कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विद्याधर नगर के सेक्टर-8 स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया,,,,,
0
Share
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowJul 15, 2025 12:34:27Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - तालाब में नहाने गई तीन बच्चियों की डूब कर हुई मौत सूचना पर पहुंची पुलिस
वियो - कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के सकरौली गांव में बकरी चराने के लिए निकली पांच बच्चियां बारिश की आई हल्की फुहार में भीग़ गई। जिसके बाद नहाने के लिए गांव से पूरब तालाब में चली गई । पांचों बच्चियां नहा रही थी जिसमें तीन बच्ची नहाने के दौरान डूबने लगी। इसके बाद तालाब के किनारे नहा रही दो बच्चियों ने जब उनको डूबते देखा तो चिल्लाते हुए गांव में पहुंचे। शोर मचाया जब तक ग्रामीण दौड़कर आते उन बच्चों को बाहर निकाला जाता तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद पूरे गांव में चीख पुकार मच गया। मोहनिया पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करने के लिए शव को सदर अस्पताल भभुआ भिजवा दिया गया। तीनों बच्चियों की पहचान जीतन राम की 11 वर्षीय पुत्री उषा कुमारी, भोरिक राम की 10 वर्षीय पुत्री महिमा कुमारी और स्वर्गीय सुरेंद्र पासी की 10 वर्षीय पुत्री सुनीता कुमारी बताई जा रही है।
सकरौली के दिनेश कुमार और कमलेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया बकरी चराने के लिए गांव में पांच बच्चियां निकली हुई थी। तीन बच्ची नहाने के दौरान डूब गई जिससे उनकी मौत हो गई है। घटना के बाद मोहनिया पुलिस घटनास्थल पर आई थी। पोस्टमार्टम करने के लिए शव को भभुआ भिजवादी है।
मोहनिया की जिला परिषद सदस्य गीता पासी ने बताया सकरौली में नहाने गई तीन बच्चियां डूब कर मर गई है। घटना के बाद मोहनिया पुलिस पहुंच कर आगे की कार्रवाई कर रही है । लेकिन अंचल अधिकारी को कई बार गांव वाले फोन किए हैं वह फोन रिसीव तक नहीं की जो कि गलत बात है ।
मोहनिया थाना प्रभारी प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया तीन बच्चियो की तालाब में डूबने से मौत हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर गई थी। तीनों के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवा दिया गया है।
बाइट - गीता पासी - जिला परिषद मोहनिया
बाइट - दिनेश कुमार - ग्रामीण
बाइट - कमलेश चौहान - ग्रामीण
0
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 15, 2025 12:34:00Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-पौधरोपण-अरविंदसिंह-सवाई माधोपुर 15 जुलाई 2025
एंकर-सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के बजरिया स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधायल मानटाउन में आज हरियालो राजस्थान महाअभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पौधरोपण किया गया । इस दौरान विधायल परिसर में एक समारोह भी आयोजित किया गया । समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता राजेश गोयल चक्की वाले एंव अध्यक्ष के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष लालचंद गौतम ने शिरकत की । अतिथियों का विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा माल एवं साफा पहनकर स्वागत किया गया। इस दौरान अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया । कार्यक्रम के दौरान विद्यालय स्टॉफ द्वारा दोनों भाजपा नेताओं से विद्यालय में मूलभूत सुविधाएं एंव विद्यालय विकास के लिए सरकार एंव कृषि मंत्री से बजट दिलवाने की मांग है । इस पर भाजपा नेता राजेश गोयल ने स्थानीय विधायक किरोड़ी लाल मीणा से विद्यालय विकास के लिए हर संभव मदद करवाने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम के दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों को जीवन में पेड़ लगाने का महत्व बताते हुवे अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आहवाहन किया ।
बाईट-राजेश गोयल ,भाजपा नेता
0
Share
Report
SDShankar Dan
FollowJul 15, 2025 12:33:49Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-फलसूण्ड
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
इन्फॉर्मर-विनोद शर्मा
मोबाइल-6378382637
ट्रक व गेट वे में जोरदार भिड़ंत,एक कि मौत 7 अन्य घायल।
फलसूण्ड, जैसलमेर
जैसलमेर के फलसूण्ड गांव के खुमानसर सड़क मार्ग पर एक ट्रक व गेट वे वाहन की जोरदार भिड़ंत होने से एक जने की मौत व 7 अन्य घायल हो गए। जिसे प्राथमिक उपचार के लिए फलसूण्ड के राजकीय अस्पताल लाया गया।
जानकारी के अनुसार ट्रक फलसूण्ड से जोधपुर सड़क मार्ग की तरह जा रहा था इस दौरान सामने आ रही गेट-वे गाड़ी खुमानसर के पास आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गयी गेट वे में सवार एक जने की मौत हो गयी व अन्य 3 महिलाएं,1 बच्चा व 3 युवक घायल हो गए जिसे उपचार के लिए फलसूण्ड के राजकीय अस्पताल लाये।जहां घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया।सूचना पर फलसूण्ड पुलिस मौके पर पहुंच घटना स्थल का जायजा लिया व मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
3
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 15, 2025 12:33:40Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर)
नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी
SKR-9
8503986974
Twitter-sitaram78172293
हेडलाइन - बाबा श्याम हारे का सहारा है मैरी बाबा में अटूट आस्था-नरेश मीणा,
मुझे जनता का खूब प्यार - सम्मान मिला- मीणा, बाबा श्याम के दर्शन कर नवाया शीश,
एंकर
सीकर जिले के खाटूश्यामजी में
उपचुनाव में एसडीएम के थप्पड़ मामलें में और 13 नवम्बर 2024 को उपद्रव आगजनी में आठ माह जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आए नरेश मीणा मंगलवार को सपरिवार बाबा श्याम की शरण में पहुंचे। खाटूधाम में बाबा श्याम के दर्शन कर चांदी का छत्र चढ़ाकर पुजा अर्चना की।इस दौरान श्री श्याम मंदिर कमेटी के सदस्य इन्द्र सिंह चौहान ने पुजा अर्चना करवाकर दर्शन कराये।वही श्याम दुप्पटा ओढ़ाकर प्रतीक चिह्न देकर सम्मान किया।दर्शन के पश्चात मिडिया से रूबरू होते हुए नरेश मीणा ने कहा कि उपचुनाव के दौरान भावावेश में आकर जो घटना घटित हुई जो दुर्भाग्यपूर्ण थी और उसका मुझे अफसोस भी है। उन्होंने कहा कि मैं जो कुछ भी हूं जनता की वजह से हूं और जनता के दुख दर्द में हर समय खड़ा रहुंगा।मीणा ने कहा कि बाबा श्याम हारे का सहारा है और बाबा की कृपा से ही जो आज इतना मान सम्मान मिल रहा है कि मैं विधायक होने पर भी यह सम्मान नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि ईश्वर मुझे इतना काबिल बनाए कि मैं लोगों के काम आ सकूं।इस दौरान मीणा के साथ सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बाईट - नरेश मीणा, नेता
0
Share
Report
VPVinay Pant
FollowJul 15, 2025 12:33:32Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
एंकर– राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में इन दोनों गुलेल गैंग का आतंक है जो कि घरों के बाहर खड़े वाहनों में से पेट्रोल और डीजल चुराने का काम करती है। गिरोह के सदस्य 5 से 6 की संख्या में पॉश इलाकों में रात 2 से 4 बजे के बीच में घुसते हैं और फिर वाहनों में से इंधन चुराकर फरार हो जाते हैं। गिरोह के सदस्यों के पास गुलेल होती है, यदि कोई भी उनको रोकने का प्रयास करता है तो वह उस पर गुलेल से वार करके फरार हो जाते हैं। हाल ही में गिरोह द्वारा वैशाली नगर के सी–ब्लॉक में कार से पेट्रोल चुराने की वारदात को अंजाम दिया गया है। पूर्व में भी सी–ब्लॉक में गिरोह द्वारा इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया जा चुका लेकिन अब तक पुलिस की ओर से गिरोह के खिलाफ कोई भी सख्त एक्शन नहीं लिया गया है। वहीं इलाके में लगातार हो रही इस तरह की वारदातों से आमजन में काफी रोष व्याप्त है। हाल ही में हुई वारदात को लेकर नंदकुमार नागरानी ने वैशाली नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। बदमाशों की यह तमाम करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों को आईडेंटिफाई करने का प्रयास कर रही है। फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
नोट– खबर के साथ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं।
0
Share
Report
VRVikash Raut
FollowJul 15, 2025 12:31:31Deoghar, Jharkhand:
देवघर
एंकर
सावन का पावन महीना चल रहा है और आज सावन का पांचवा दिन है लगातार बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में कांवरियों का जत्था पहुंच रहा है और बाबा पर जल अर्पण कर रहा है लेकिन कांवरिया पथ से आज हम आपको एक ऐसी तस्वीर दिखा रहे हैं जो बाबा बैद्यनाथ के प्रति आस्था और समर्पण को दिखाता है हम आपको आज एक ऐसे कांवरिया से मिलने जा रहे हैं जिनकी आंखे नहीं है लेकिन फिर भी बाबा के प्रति उनकी आस्था इतनी है कि पांव पैदल यात्रा कर बाबा धाम पहुंच रहे हैं यह है आजमगढ़ के रहने वाले मनोज जो आंखों से देख नहीं सकते हैं एक घटना में इनकी दोनों आंखें चली गई लेकिन बाबा पर असीम आस्था होने की वजह से यह बाबा की नगरी सुल्तानगंज से जल लेकर 108 किलोमीटर की पांव पैदल यात्रा कर पहुंच रहे हैं इन्होंने बताया कि एक दुर्घटना में इनकी दोनों आंखें चली गई अब यह आंखों से नहीं देख सकते लेकिन अंतरात्मा से ये भोलेनाथ को देखते हैं और आंखें नहीं होने के बावजूद वह काफी प्रसन्न है और बाबा पर काफी भक्ति है इसलिए आंख ना होते हुए भी अपने अंतरात्मा से देखते हुए बाबा बैद्यनाथ की नगरी पहुंच रहे हैं
बाइट मनोज , कावरिया (बिना आंख वाले)
बाइट सुनील , साथी कावरिया
4
Share
Report
RTRAJ TAKIYA
FollowJul 15, 2025 12:31:10Rohtak, Haryana:
रोहतक जिले के भैणी सुरजन गाव को बाढ़ग्रस्त घोषित कर मुआवजा दे सरकार:ग्रामीण।
भैणी सुरजन गांव में जलभराव से फसलें हुई नष्ट।
ग्रामीणों ने सरकार से की मुआवजे की मांग।
गांव में 100 प्रतिशत नुकसान।
तालाब ओवरफ्लो, गलियों में घरों में पानी भरा।
खेतों में चार से पांच फीट पानी।
युवा कर रहे गांव के चारों तरफ बांध बनाने का काम।
सरकार तुरन्त गिरदावरी कर 100 प्रतिशत मुआवजा दे।
किसान मजदूर सभी पीड़ित।
36 बिरादरी को मिले मुआवजा:ग्रामीण।
60 हजार रुपये प्रति एकड़ ठेके पर जमीन ली।
एसडीएम महम मुकुंद तंवर, इरिगेशन विभाग की एसडीओ मैडम व एसएचओ सुभाष का सराहनीय योगदान रहा:ग्रामीण।
राज्यसभा व लोकसभा सांसद नहीं पहुंचे जलभराव का जायजा लेने।
रोहतक जिले के महम चौबीसी का भैणी सुरजन गांव इस समय बाढ़ की चपेट में है।तालाब ओवरफ्लो होकर गलियों व घरों में पानी भरा है।कई मकान गिर चुके हैं।खेतो में चार से पांच फीट पानी खड़ा है।ग्रामीणों ने बताया कि अभी भी सैमाण गांव की तरफ से पानी भैणी सुरजन की तरफ चल रहा है।हर रोज पानी बढ़ रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 100 प्रतिशत नुकसान हुआ है।फसलें बर्बाद हो चुकी हैं।धान की फसल जलभराव से नष्ट हो चुकी है।लेकिन गांव को बचाने के लिए महम एसडीएम मुकुंद तंवर, इरिगेशन विभाग एसडीओ मैडम व एसएचओ सुभाष का योगदान सरहानीय रहा है।प्रशासन के सहयोग से गांव को बचाने में युवा लगे हुए हैं।सरपंच प्रतिनिधि शीलू व अमित सहित ग्रामीणों ने कहा कि गांव को बचाने के लिए प्रशासन ने जो सहयोग दिया उसके लिए प्रशासन का गांव की तरफ से धन्यवाद किया गया है।वहीं ग्रामीणों ने सरकार से तुरन्त गिरदावरी करवाकर 100 प्रतिशत मुआवजा दे।ग्रामीणों ने कहा कि 36 बिरादरी को मुआवजा दिया जाए।किसान मजदूर सब परेशान हैं।ग्रामीणों ने बताया कि राजनेता केवल फोटो खिंचवाने आते हैं।वहीं राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा और लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा अब तक गांव में जलभराव का जायजा लेने नहीं पहुंचे हैं। युवा लगातार गांव को बचाने में लगे हुए हैं।
बाइट नम्बर 01,02 शीलू सिवाच सरपंच प्रतिनिधि।
बाइट नम्बर 02 अमित सिवाच सरपंच प्रतिनिधि।
बाइट नम्बर 03 सोरन चौकीदार।
बाइट नम्बर 04 टीनू सिवाच।
बाइट नम्बर 05 दीपक सिवाच ग्रामीण।
बाइट नम्बर 06 कृष्ण बडाली प्रधान युवा क्लब।
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 15, 2025 12:30:12Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट
अलवर के नलदेश्वर के कुंड में डूबने से स्कीम दो निवासी 28 साल के युवक देव शर्मा पुत्र पंकज शर्मा की मौत हो गई. एसडीआरएफ की टीम ने मृतक का शव को कुंड से निकाला. पुलिस ने बताया कि अलवर शहर के स्कीम दो निवासी देव शर्मा पुत्र पंकज शर्मा व उसका दोस्त विपिन कुमार नलदेश्वर में घूमने आए थे. कुंड के पास खड़े देव शर्मा का पैर फिसल गया. जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. एसडीआरएफ की टीम ने बताया कि युवक के शव को बाहर निकालकर नीचे लाने में काफी समय लगा.दोपहर करीब 12 बजे युवक के पानी में डूबने की सूचना मिली थी. उसके बाद मौके पर पहुंचे और शव को नीचे लेकर आए. मृतक देव शर्मा शहर में मीरा हॉस्पिटल में काम करता था. रात की ड्यूटी रहती है. इसलिए दिन में घूमने गए थे.
__सहायक उप निरीक्षक सत्येंद्र मीणा ने बताया. हमें सूचना मिली नंदेश्वर कुंड में एक युवक की डूबकर मौत हो गई है. जहां मौके पर पहुंचे और उसके दोस्त विपिन से बात कर जानकारी ली. देव शर्मा मीरा हॉस्पिटल में काम करता है .जो आज नंदेश्वर महादेव मंदिर में प्रसाद चढ़ाने आया था. नहाने के दौरान इसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में जाने पर इसकी मौत हो गई.
बाइट__सत्येंद्र सिंह, ASI अकबरपुर थाना
0
Share
Report
Patran, Punjab:
पातडां-मुनक स्टेट हाईवे पर गांव हामझेड़ी के नजदीक स्थित बाईपास चौक पर लगातार हो रहे सड़क हादसों को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम पातडां अशोक कुमार ने PWD विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। बैठक में चौक पर आवश्यक सुरक्षा उपाय करने पर चर्चा की गई। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी चौक पर मोटरसाइकिल और बस की टक्कर में पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि एक बच्ची और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। यह हादसा चौक पर पर्याप्त सुरक्षा इंतज़ाम न होने की वजह से हुआ।
8
Share
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 15, 2025 12:05:35Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,
नवागढ़ ब्लाक के कुथूर गांव में फैली जानलेवा डायरिया,,
एक दर्जन से ज्यादा लोग हुए डायरिया के शिकार,,
गंभीर मरीज को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती,,
गांव में लगाया गया शिविर,,
हैंड पंप की दूषित पानी पीने से हुए लोग डायरिया के शिकार,,
स्वास्थ्य विभाग ने गांव में लगाया कैंप मरीजों की कर रहे है जांच,,
8
Share
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 15, 2025 12:05:28Katni, Madhya Pradesh:
स्टोरी कटनी 15/07/25
नितिन चावरे
स्लाग boat
कटनी - बाढ़ आपदा से निपटने की तैयारी तेज, चार थानों को मिली रबर बोट और बचाव सामग्री, स्थानीय टीमों का प्रशिक्षण शुरू
कटनी होम गार्ड s d r f की टीम
ने दिया पुलिस की टीम को बाढ़ में लोगो का रेस्क्यू का प्रशिक्षण
एंकर - कटनी जिले में संभावित बाढ़ संकट से निपटने के लिए जिला प्रशासन ..पुलिस ओर होम गार्ड एस डी आर एफ की
टीम बाढ़ से निपटने के लिए
विभाग ने कमान संभाल ली है। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर ढीमरखेड़ा, पान उमरिया, बहोरीबंद और बरही थाना क्षेत्रों में बाढ़ राहत कार्यों की तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं क्यों कि ये वो ही इलाके है कह बारिश में पानी
गावो से घर तक पहुंच जाता है अगर बारिश से कोई भयानक स्थिति निर्मित होती है तो इसके लिए होम गार्ड एस डी आर एफ
ने रबर बोट्स..लाइफ़ जैकेट..सहित अन्य जरूरी सामग्री थानों में दे दी गई है जिस से आपातकालीन स्थिति में पुलिस रेस्क्यू जल्द से जल्द शुरू कर सके..,
VO 01 - बाढ़ संभावित इलाकों में एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें सतर्कता से काम कर रही हैं। इन क्षेत्रों को रबर बोट्स (OBM इंजन सहित), लाइफ जैकेट्स और अन्य जरूरी बचाव सामग्री उपलब्ध कराई गई है। यह पूरी सामग्री संबंधित थाना प्रभारियों की सुरक्षा में रखी गई है ताकि आपातकालीन स्थिति में तत्काल उपयोग किया जा सके। एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ढीमरखेड़ा और पान उमरिया जैसे इलाकों में पहले भी बाढ़ की स्थिति बन चुकी है। ऐसे में नगर रक्षा समिति के सदस्य, स्थानीय गोताखोर और पुलिसकर्मियों को बचाव उपकरणों के संचालन और आपातकालीन प्रतिक्रिया की विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि संकट की घड़ी में बिना देरी राहत और बचाव कार्य शुरू किया जा सके। प्रशासन का यह कदम बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से पहले संगठित और प्रभावशाली राहत कार्य सुनिश्चित करने की दिशा में अहम साबित हो रहा है। तैयारी की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों में भरोसे और राहत का माहौल देखा जा रहा है।..जिला प्रशासन की यह रणनीतिक योजना बताती है कि आपदा आने से पहले सजग और संसाधनों से लैस रहना ही सबसे बेहतर बचाव है। अब नज़र इस बात पर है कि ये तैयारियां ज़रूरत पड़ने पर कितनी कारगर साबित होती हैं।
बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी।
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी में नेशनल हाफिज सिद्दीकी इंटर कॉलेज की जमीन पर बने 14 मकानों को खाली कराने का कोर्ट के आदेश पर अमीन और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस टीम को देखकर कब्जाधारी हंगामा करने लगे, पुलिस ने किसी तरह हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ कर कुछ घंटों में 7 मकान खाली करा दिए, आज बुलडोजर की मदद से मकान को तोड़कर कब्जा कॉलेज प्रशासन को दिलाया गया। बताया जा रहा है झांसी के सिविल लाइन इलाके में जमीन है। जिसमें लोगों ने कब्जा कर मकान बना लिए थे। जिसका मुकदमा 2008 से न्यायालय में चल रहा था। जमीन की अनुमानित कीमत 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जिसे कोर्ट के आदेश पर कब्जा मुक्त कराया गया।
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 15, 2025 12:05:04Alwar, Rajasthan:
एंकर,विजुअल,बाइट
अलवर खैरथल जिले के हरसोली थाना क्षेत्र स्थित हरसोली फाटक के पास एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक बजरंग निवासी नांगल सालियां गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक ने बताया कि वह दोपहर में खैरथल आ रहा था. तभी हरसोली फाटक के पास ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. ट्रैक्टर चालक घायल को हरसोली अस्पताल लेकर गया. प्राथमिक उपचार के बाद चालक मौके से फरार हो गया. परिजनों के पहुंचने पर युवक की हालत गंभीर देख उसे खैरथल अस्पताल से अलवर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
युवक के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल घायल का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. परिजनों ने हरसोली थाना पुलिस को शिकायत देकर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
बाइट__ बजरंग., घायल बाइक सवार युवक
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 15, 2025 12:04:54Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर ...
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा-VIRATNAGAR...
रिपोर्टर-AMIT YADAV
इनफार्मेर- Vivek Sharma
Tiwet:--@amitktp888, @viveksharma829
लोकेशन......VIRATNAGAR....
इंट्रो:--विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़).....कोटपूतली बहरोड़ जिले के विराटनगर इलाके के मैड कुंडला क्षेत्र के सताना गांव में नागपंचमी के पावन अवसर पर खोले वाले बाबा के मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पहाड़ियों के बीच स्थित इस प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। बारिश के चलते पहाड़ियों से बहते प्राकृतिक झरने ने इस धार्मिक स्थल की खूबसूरती को और बढ़ा दिया है। श्रद्धालु झरने के पानी से स्नान कर पुण्य लाभ ले रहे हैं।
नागपंचमी के अवसर पर महिलाओं ने पारंपरिक राजस्थानी परिधान पहनकर सोलह श्रृंगार किया और नागदेवता की पूजा की। पकवानों का भोग लगाया गया और मंगल गीतों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया। स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की।
बाईट:--01....स्थानीय ग्रामीण....
0
Share
Report