Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raebareli229010

रायबरेली में 60 किमी नई रेल पटरी बिछेगी, 11 स्टेशन होंगे आधुनिक

Jan 12, 2025 02:31:32
Raebareli, Uttar Pradesh

रायबरेली में 60 किमी लंबी नई रेल लाइन बिछाने और 11 स्टेशनों के कायाकल्प के लिए परियोजना को मंजूरी मिल गई है। इस दोहरीकरण परियोजना के लिए 1600 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं जिसमें से 50 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी हो चुकी है। सहायक मंडल अभियंता सुनील कुमार गंगवार ने बताया कि महाकुंभ 2025 के बाद इस परियोजना पर काम शुरू होगा। इस परियोजना के तहत स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा और उनका आधुनिकीकरण किया जाएगा। रेलवे लाइन का दोहरीकरण यात्रियों की सुविधा और यात्रा को और सुगम बनाएगा।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CSChandrashekhar Solanki
Nov 04, 2025 07:31:27
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में मादक पदार्थ एमडी की तस्करी को लेकर पुलिस की गतिविधियाँ जारी हैं। ताज़ा मामले में प्रताप नगर क्षेत्र की एक बिल्डिंग के पास से कार में सवार दो आरोपियों इमरान और कमरुद्दीन को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कार और मादक पदार्थ एमडी दोनों जब्त करने का दावा किया है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी इमरान प्रताप नगर की एक बिल्डिंग के फ्लैट में एक युवती के साथ रह रहा था। पुलिस ने उस युवती की तलाश में टीम भेजी तो मामला सामने आया। फिलहाल लड़की के बारे में आधिकारिक बयान नहीं मिला है, लेकिन जांच जारी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आरोपी इमरान जिस फ्लैट की लिफ्ट में दिख रहा है, उसी फ्लैट की लिफ्ट में एक युवती भी दिखाई दे रही है, हालांकि वीडियो की पुष्टि नहीं की जा रही है। हिंदू संगठनों ने इस मामले में लव जिहाद के एंगल से जांच की मांग की है। यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी इमरान पहले भाजपा के एक संस्था से जुड़े थे। फिलहाल पुलिस की जांच अब मादक पदार्थ और कथित लव जिहाद दोनों पहलुओं पर केंद्रित है। नोट: युवती का चेहरा मोज़क कर के प्ले करने जैसी बातें संदिग्ध लग रही हैं।
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Nov 04, 2025 07:30:55
Goreya Pipar, Chhattisgarh:सरगुजा जिले के मैनपाट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक युवक पश्चिम बंगाल का रहने वाला बताया जा रहा है, जो पिछले कुछ महीनों से मैनपाट में राजमिस्त्री का काम कर रहा था। लोगों के द्वारा हत्या की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ग्राम कुदारीडीह में बन रहे एक कालोनी में पश्चिम बंगाल के दो युवक मिस्त्री का काम कर रहे थे। ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार की रात शराब के नशे में दोनों के बीच विवाद हुआ था। सुबह एक युवक का शव मिला जबकि दूसरा फरार। जबकि मृतक का सिर कुचल कर हत्या की गई है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतः हत्यारे के द्वारा पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई होगी। मृतक की पहचान राजू के रूप में की गई है। फिलहाल कमलेश्वरपुर मामले की जांच में जुट गई है।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 04, 2025 07:30:15
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने को कहा है। इस मामले में अगली सुनवाई 18 नवंबर को निर्धारित की गई है। इससे पहले चैतन्य की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 31 अक्टूबर को सुनवाई हुई थी। शीर्ष अदालत ने ईडी को 10 दिनों के भीतर अपना काउंटर एफिडेविट दाखिल करने का निर्देश दिया था। इस दौरान चैतन्य की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने तर्क रखा, जबकि ईडी की ओर से एएसजी एस.वी. राजू उपस्थित रहे। गौरतलब है कि ईडी ने18 जुलाई को चैतन्य बघेल को भिलाई स्थित घर से गिरफ्तार किया था। आरोप है कि शराब घोटाले से लगभग 16.70 करोड़ रुपए की अवैध राशि उन्हें प्राप्त हुई। जांच एजेंसी का दावा है कि इस रकम का उपयोग उन्होंने रियल एस्टेट कारोबार में किया। इसमें विठ्ठलपुरम प्रोजेक्ट में नकद लेनदेन और फर्जी फ्लैट खरीद के जरिए यह राशि निवेश होने की बात सामने आई। बैंकिंग लेनदेन से यह भी संकेत मिले हैं कि यह पैसा शराब सिंडिकेट से जुड़े लोगों के माध्यम से पहुंचा। ज्ञात हो कि ईडी की कार्रवाई में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, अरविंद सिंह, त्रिलोक सिंह ढिल्लों, अनवर ढेबर, आईटीएस अफसर अरुण पति त्रिपाठी और पूर्व मंत्री कवासी लखमा समेत कई प्रमुख लोग पहले से न्यायिक हिरासत में हैं।
0
comment0
Report
Nov 04, 2025 07:20:01
Pure Pahlwan, Uttar Pradesh:अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसा विशेश्वरगंज बाजार में हुआ है।मामला थाना संग्रामपुर क्षेत्र के वंशवनपटी मजरा भैरोपुर का है।यहाँ के निवासी विश्वनाथ यादव, उम्र लगभग 65 वर्ष, की विशेश्वरगंज बाजार में एक सड़क हादसे में मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक,विश्वनाथ यादव वंशवनपटी मोड़ पर चाय की दुकान चलाते थे। आज वे दुकान का सामान खरीदने के लिए दुकान जा रहे थे। तभी विशेश्वरगंज-कालिकन मार्ग पर पके धान की फसल काटने जा रही एक कंबाइंड मशीन ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई। टक्कर लगते ही बुजुर्ग ज़मीन पर गिर पड़े। आस-पास के लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
0
comment0
Report
ASAman Singh Bhadouriya
Nov 04, 2025 07:19:18
Sukma, Chhattisgarh:जिले के घने जंगलों में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम ने एक गुप्त कार्रवाई के दौरान नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का पर्दाफाश कर उसे ध्वस्त कर दिया। यह फैक्ट्री माओवादियों के लिए हथियारों की मरम्मत और निर्माण का प्रमुख ठिकाना थी, जहाँ से संगठन को लगातार हथियारों की सप्लाई की जाती थी। कारENDAR्‌वाई के दौरान 17 रायफल, एक रॉकेट लांचर, बड़ी मात्रा में विस्फोटक और हथियार निर्माण के उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, यह फैक्ट्री लंबे समय से सक्रिय थी और माओवादियों की कई बड़ी वारदातों के पीछे यहीं से तैयार किए गए हथियार इस्तेमाल होते थे। डीआरजी की यह रणनीतिक कार्रवाई नक्सली नेटवर्क पर बड़ा झटका मानी जा रही है। ऑपरेशन को पूरी गोपनीयता और सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर अंजाम दिया गया, जिससे सुरक्षा बलों को बिना किसी नुकसान के बड़ी सफलता हाथ लगी। सुकमा पुलिस ने कहा है कि “अब माओवादियों के पास सिर्फ एक रास्ता बचा है आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटना।” पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि जो भी माओवादी आत्मसमर्पण करेंगे, उन्हें सम्मान, सुरक्षा और पुनर्वास का पूरा अवसर दिया जाएगा, ताकि वे समाज में नया जीवन शुरू कर सकें।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 04, 2025 07:18:43
Patna, Bihar:पटना इसपे कांग्रेस से राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा क़ी यह वही ललन सिंह है जिनको कुछ दिन पहले नरेंद्र मोदी रोड शो में लेकर घूम रहे थे तो क्या यही सुशासन है। केंद्रीय मंत्री कहे कि गरीबों को वोट ना दिया जाए उसे बंद कर दिया जाए। बेहद शर्मनाक है और यही जंगल राज है जो नरेंद्र मोदी जी के अगुवाई में चल रहा है. बाइट : इमरान प्रतापगढ़ी, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ललन सिंह जो उस निर्वाचन क्षेत्र के सांसद हैं और उन्होंने अनंत सिंह को उम्मीदवार बनाया है. अनंत सिंह पर कानून के तहत कोई बचाव नहीं हुआ और उन्होंने जो मंतव्य दिया है उसे तोर मोर के यह कहा है उन्होंने की एक नेता नाम नहीं लिया कौन वह नेता है अगर वोट देने जाए तो उनके साथ आपको वोट दिलवा करके नजर बंद कर दीजिएगा. लोकतंत्र के अधिकार का हनन भी नहीं किया चुनाव आयोग का सीधा निर्देश है यदि कोई शारीरिक रूप से अस्वस्थ हो मानसिक रूप से अस्वस्थ हो वह चुनाव में वोट डालने जाएगा तो प्रेजेंटिंग पार्टी उसे अनुमति देगा. आरजेडी इस बात का बात का बतंगड़ बना रहा है हम आरजेडी से जानना चाहते हैं कि सामाजिक परिवर्तन की इस लड़ाई में रामकृपाल यादव जी कमजोर राजनीति कार्यकर्ता है और जेल में बैठा हुआ भागलपुर में दुर्गंगाध अपराधी रित लाल यादव लाल यादव का विचारधारा का है या फिर डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के विचारधारा का है बाइट : नीरज कुमार, एमएलसी, जेडीयू
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 04, 2025 07:18:29
Patna, Bihar:BJP के स्टार प्रचारक और सांसद मनोज तिवारी ने लालू परिवार और राहुल गांधी पर साधा निशाना तेजप्रताप यादव को बताया संत BJP के STAR प्रचारक और सांसद मनोज तिवारी ने बिहार में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं वही मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार तरक्की कर रहा है और बिहार में काफी कुछ विकास हुआ है साथी और विकास होना भी है एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ जीत रहा है मनोज तिवारी ने राजद पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया और कहा कि मै STAR प्रचारक हूं प्रचार के दौरान मेरे जैसे लोगो के साथ गुंडागर्दी कर रहे हैं... अब वापस बिहार में लालू परिवार का जंगल राज नहीं आने वाला है पीएम मोदी के रोड शो से नीतीश के गायब होने पर कहां बिहार में मुख्यमंत्री की और दिल्ली में प्रधानमंत्री की कुर्सी की कोई वैकेंसी नहीं है... नीतीश थे नीतीश है और नीतीश ही रहेंगे राहुल गांधी के द्वारा मछली पकड़ने पर कहा अब उनके लिए यही बच गया है मनोज तिवारी से बात की जी मीडिया संवाददाता रूपेंद्र श्रीवास्तव ने
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Nov 04, 2025 07:18:22
:A meeting of District level Implementation Committee (DLIC) was convened today here under the chairmanship of Deputy Commissioner (DC) Ganderbal, Jatin Kishore to take thorough review of submitted applications and subsequently approve the cases under Jammu & Kashmir Comprehensive Investment Plan (JKCIP) and Integrated Dairy Development Scheme (IDDS). The department heads submitted various cases for consideration, which were scrutinized as per the scheme guidelines. After deliberation, the committee approved 458 cases viz. 441 under JKCIP and 17 under IDDS for financial assistance and technical support. On the occasion, DC stressed upon the officers to facilitate beneficiaries and expedite field-level activities so that the objectives of agriculture and allied sectors schemes are effectively achieved. Earlier, DC reviewed the set targets, achievements so far, and identified implementation gaps. He directed the concerned departments to take proactive measures to bridge any deficiencies and ensure maximum acceptance of application and farmer coverage under these schemes. He directed all sectoral heads to expedite and achieve targets of farm and farmer registrations under KKG. He also directed the Lead District Manager to dispose-off pending cases under Kisan Credit Card. The meeting was attended by the Chief Planning Officer, Assistant Commissioner Development, Chief Animal Husbandry Officer, Chief Agriculture Officer, Chief Horticulture Officer, AGM NABARD, District Sheep Husbandry Officer, District Sericulture Officer, Assistant Director Fisheries, Area Marketing Officer Horticulture (P&M), District Nodal Officer JKCIP and Cluster Head J&K Bank, besides others concerned.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top