Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Prayagraj211002

प्रयागराज संगम पर साइबेरियन बर्ड्स की धूम, माघ मेले में आकर्षण केंद्र

MGMohd Gufran
Oct 29, 2025 11:04:24
Prayagraj, Uttar Pradesh
प्रयागराज का संगम तट साइबेरियन बर्डस से हुआ गुलज़ार, हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर त्रिवेणी संगम पहुंचे साइबेरियन बर्डस संगम आने वाले श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बने साइबेरियन बर्डस, माघ मेले के पहले त्रिवेणी के ऊपर उड़ते साइबेरियन बर्डस का कलरव अद्भुत छठा बिखेर रहा है। संगम नगरी प्रयागराज में प्रवासी पक्षियों का डेरा जमने लगा है। गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी के ऊपर उड़ते साइबेरियन बर्डस संगम आने वाले सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हैं। प्रयागराज में माघ मेले की तैयारी के बीच में संगम तथा पास का क्षेत्र प्रवासी पक्षियों के कलरव से गूंजने लगा है। सुबह से लेकर देर शाम और फिर रात में भी नौका पर भ्रमण करने वाले सैलानियों को यह पक्षी अपनी ओर आकर्षित करते हैं। सैलानी भी इनको बेसन की सेव की नमकीन के साथ अन्य पदार्थ भी खाने के लिए देते हैं। सर्दियों की शुरुआत भले ही अभी न हुई हो, लेकिन विदेशी मेहमान बनकर साइबेरियन बर्डस ने अपना पड़ा अड्डा बना लिया है। त्रिवेणी संगम इन दिनों प्रवासी पक्षियों के कलरव व अटखेलियों से गुलजार है। आम तौर पर ये विदेशी मेहमान नवम्बर के आखिर में आते हैं, लेकिन इस बार इन्होंने ठंड की दस्तक के पहले ही अपना डेरा जमा दिया है। 3 जनवरी से प्रयागराज में माघ मेला शुरू होगा, इस दौरान ये विदेशी मेहमान यहां आने वाले स्नानार्थियों के आकर्षण का केंद्र होते हैं। इनका प्रवास यहां पर मार्च के पहले हफ्ते तक रहता है। प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम यानी त्रिवेणी पर बड़ी संख्या में पहुंचे साइबेरियाई पक्षी घाटों की सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं। विदेशी पक्षियों को देखने के शौकीन लोग भी बड़ी संख्या में नौका विहार कर रहे हैं और पक्षियों को दाना डाल रहे हैं।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDebojyoti Kahali
Oct 29, 2025 13:48:05
Cooch Behar, West Bengal:कूचबिहार में साल 2002 में वोटर लिस्ट में जो नाम था और अब नए नामो की सूची में नाम गलत छप जाने से एक वृद्ध ने आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना कूचबिहार जिले के दिनहाटा की है. वृद्ध का नाम खैरुल शेख है लेकिन वोटर लिस्ट में उनका नाम खैरु शेख कर दिया गया और इसी वजह से उनको अपने नाम के काटने के डर से आतंकित होकर ज़हर खाने खा लिया. घरवाले आनन फानन में उन्हें दिनहाटा अस्पताल में भर्ती कराने जाते हैं. लेकिन हालत और खराब होने के चलते उन्हें कूचबिहार MJN मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया जाता है. परिवार एवं स्थानीय लोगो के मुताबिक 2002 में वोटर सूची में जो नाम था और वर्तमान में जो नाम लिखा गया है उसमे अंतर है.
0
comment0
Report
DKDebojyoti Kahali
Oct 29, 2025 13:47:52
Cooch Behar, West Bengal:कूचबिहार में साल 2002 में वोटर लिस्ट में जो नाम था और अब नए नामो की सूची में नाम गलत छप जाने से एक वृद्ध ने आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना कूचबिहार जिले के दिनहाटा की है। वृद्ध का नाम खैरुल शेख है लेकिन वोटर लिस्ट में उनका नाम खैरु शेख कर दिया गया और इसी वजह से उनको अपने नाम के काटने के डर से आतंकित होकर ज़हर खाने खा लिया। घरवाले आनन फानन में उन्हें दिनहाटा अस्पताल में भर्ती कराने जाते हैं। लेकिन हालत और खराब होने के चलते उन्हें कूचबिहार MJN मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया जाता है। परिवार एवं स्थानीय लोगों के मुताबिक 2002 में वोटर सूची में जो नाम था और वर्तमान में जो नाम लिखा गया है उसमें अंतर है।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 29, 2025 13:47:25
Jasa, Bihar:भभुआ शहर के चर्चित माधव सिंह हत्या कांड में बुधवार को विशेष न्यायाधीश उत्पादक कोर्ट-एक ने अपना अहम फैसला सुना दिया है। लगभग पाँच साल पुराने इस मामले में अदालत ने मुख्य आरोपी शाहीन राइन को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही, दोषी पर विभिन्न धाराओं में कुल 50 हजार रुपये का आर्थिक जुर्माना लगाया गया है। उत्पाद विभाग के विशेष लोक अभियोजक उद्यम नारायण सिंह ने बताया कि शाहीन राइन के खिलाफ अभियोजन पक्ष द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य और गवाहों के आधार पर घटना साबित हुई। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद यह सजा सुनाई। उधम सिंह ने सजा के बिंदुओं पर प्रकाश डाला, "माधव हत्याकांड में आज शाहीन राइन को सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास और विभिन्न धाराओं में लगभग 50 हजार रुपये जुर्माना लगाया है।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि दोषी द्वारा यह जुर्माना राशि अदा नहीं की जाती है, तो उसे तीन महीने का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। अदालत ने इस मामले में मानवीय संवेदना दिखाते हुए पीड़ित परिवार को राहत देने का भी प्रयास किया है। एसपीपी उद्यम नारायण सिंह के अनुसार, कोर्ट ने मृतक माधव सिंह की पत्नी को 30 हजार रुपये की मुआवजा राशि देने का भी आदेश जारी किया है। गौरतलब है कि यह जघन्य हत्याकांड 2 अक्टूबर 2019 को हुआ था। भभुआ शहर के आजाद नगर स्थित शिव मंदिर के पास दिनदहाड़े माधव सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। पुलिस जांच में इस हत्याकांड में शाहीन राइन और उसके साथी विष्णु शंकर तिवारी की संलिप्तता पाई गई थी। कोर्ट में चले लंबे ट्रायल के बाद आज एक आरोपी शाहीन राइन को उसके अंजाम तक पहुंचा दिया गया है। वहीं, विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि मामले में शामिल दूसरे आरोपी विष्णु शंकर तिवारी पर अभी ट्रायल चल रहा है और उसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Oct 29, 2025 13:46:59
Muzaffarpur, Bihar:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र के मझौलिया मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और कई आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं. राहुल गांधी ने बिहार के विकास, रोजगार, शिक्षा और उद्योगों पर फोकस करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों की आलोचना की. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर व्यक्तिगत हमला बोलते हुए कहा, 'वोट के लिए मंच पर नाच सकते हैं पीएम मोदी. आप कहो कि वोट दूंगा तो मंच पर नाचने लगेंगे.' उन्होंने यमुना नदी में छठ पूजा के दौरान मोदी के डूबकी लगाने को 'ड्रामा' करार दिया और कहा, 'यमुना नदी में छठ पूजा का ड्रामा कर रहे हैं मोदी. यमुना नदी के नाम पर स्विमिंग में नहाने जा रहे थे.' उन्होंने पूरे देश के शहर बनाए, दुबई तक बनाया, अब अपने बिहार को बनाने के बारे में सोचें. राहुल ने नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा, '20 साल से नीतीश जी चला रहे बिहार, पीएम मोदी 11 साल से चला रहे देश. फिर भी बिहार को क्या मिला? युवाओं को रोजगार नहीं मिला. शिक्षा, रोजगार, उद्योग, स्वास्थ्य के लिए इन लोगों ने क्या किया?' उन्होंने पेपर लीक की समस्या पर चुटकी लेते हुए कहा, 'यहां छात्र कितना भी पढ़ाई कर ले, पेपर लीक हो जाता है.' राहुल गांधी ने 'मेड इन बिहार' का नारा देते हुए कहा, 'मेड इन चाइना नहीं, मेड इन बिहार हो हर चीज. बिहार में मोबाइल से लेकर कैमरा सब बने, ऐसी मेरी कोशिश।' उन्होंने नालंदा यूनिवर्सिटी को फिर से विश्व का सबसे बड़ा शिक्षा केंद्र बनाने का वादा किया और कहा, 'दूसरे देशों से लोग बिहार में पढ़ाई करने आएंगे।' पीएम मोदी पर अमीर-गरीब की खाई बढ़ाने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा, 'नरेंद्र मोदी ने बना दिया दो हिंदुस्तान, एक तरफ गरीब दूसरे तरफ अरबपति।'
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 29, 2025 13:46:02
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर गिरिडीह मुख्य मार्ग कमलपुर जंगल में सड़क हादसा हो गया। बस और ट्रेलर की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई और गोविंदपुर गिरिडीह मुख्य मार्ग घंटों जाम रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया था। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं, हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बस में काफी संख्या में यात्री सवार थे, जिनमें से कई लोग घायल हो गए। कुछ यात्रियों को हल्की चोटें, जबकि कुछ को गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है。
0
comment0
Report
Oct 29, 2025 13:41:01
0
comment0
Report
SASALMAN AMIR
Oct 29, 2025 13:37:07
Naugarh, Uttar Pradesh:सिद्धार्थनगर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा एक युवक का अपहरण कर हत्या के प्रयास के मामले में मोहना थाने में तैनात आरोपी चार पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। श्रावस्ती जिले के राजन सिंह, कुशीनगर के मनजीत सिंह, गोरखपुर के मनोज यादव और अभिषेक गुप्ता मोहना थाने में आरक्षी थे। घटना के सामने आने पर इन्हें निलंबित कर दो टीमें इनकी गिरफ्तारी के लिए बनाई गईं। चारों आरोपी केस दर्ज होने के बाद फरार हैं और अब इन पर इनाम घोषित किया गया है। परिजनों के अनुसार 22 अक्टूबर रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद के बाद रजनीश को मोहना में तैनात पुलिस कर्मी राजन सिंह, मनजीत सिंह, अभिषेक गुप्ता और मनोज यादव बाइक पर बैठाकर ले गए, कहा कि उनके पिता बुला रहे हैं। पीड़ित के भाई ने बताया कि रात 11:50 बजे वे उसे लेकर गए और 12:03 पर पास की सड़क किनारे फेंक दिया। वहाँ से गुजर रहे लोगों ने उसकी पहचान की और उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे बर्डपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर रेफर किया गया, फिर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज और लखनऊ भेजा गया। परिवार ने पुलिस की कार्रवाई पर दुख व्यक्त किया है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पड़ताल से पता चला कि CCTV फुटेज में आरोपी चारों पुलिसकर्मी रजनीश पटेल को बाइक पर ले जाते दिखते हैं और कुछ समय बाद उसे नीचे फेंकते भी दिखते हैं। उच्च अधिकारियों के आदेश पर मोहाना थाना प्रभारी और चारों सिपाही के विरुद्ध अपहरण और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद ही बयान जारी किए जाएंगे। सामाजिक कार्यकर्ता देवेश मणि त्रिपाठी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस और जनता के विश्वास का सवाल है और साक्ष्य पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Oct 29, 2025 13:36:39
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल चंबल संभाग में भारी बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान मुआवजा राशि की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं ने राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा से की मुलाकात पूर्व विधायक नीटू सिकरवार का बयान सीएम को तुरंत प्रभावित जिलों में जाकर सर्वे करना चाहिए,किसान बेहद परेशान हैं दो कांग्रेस विधायक अब भी धरने पर बैठे हैं राजस्व मंत्री ने दिया आश्वासन किसानों की हितैषी है सरकार, जल्द दी जाएगी मुआवजा राशि नीटू सिकरवार ने सरकार पर लगाए आरोप सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही, सिर्फ 10% नुकसान बताकर औपचारिक सर्वे किया जा रहा किसानों को पूरा मुआवजा मिलना चाहिए बिहार चुनाव में बीजेपी नेता व्यस्त हैं और इधर किसान परेशान हैं
0
comment0
Report
Oct 29, 2025 13:36:31
Kharoha, Uttar Pradesh:रेउसा थाना परिसर में थानाध्यक्ष हनुमंत तिवारी की अध्यक्षता में स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी सरदार पटेल जयंती पर आयोजित होने वाले “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। थानाध्यक्ष ने जाड़े के मौसम में बढ़ती रात्रि गतिविधियों को देखते हुए पुलिस गश्त और पहरा मजबूत करने के लिए व्यापारियों से सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि नगर के प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा प्वाइंट तय किए जाएंगे, ताकि किसी भी तरह की घटना पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। बैठक में मुख्य चौराहे और बाजार क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को लेकर भी गंभीर चर्चा हुई। ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा सड़क पर अव्यवस्था फैलाने पर थानाध्यक्ष ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाए रख
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top