Back
प्रयागराजः बेनीपुर में टोंस नदी घाट पर हो रहा बालू का अवैध खनन
Karchana, Uttar Pradesh
टोंस नदी स्थित बेनीपुर घाट पर बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। इस अवैध खनन पर संबंधित अधिकारियों का ध्यान बिलकुल भी नहीं है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
Bhopal
खरीदार बनकर आई दुकानदार को बातों में उलझाया और चुरा लिए गहने
महिला और उसके साथी ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम
CCTV कमरे में कैद हुई आरोपी महिला और उसका साथी
सोने के जेवर किए गए चोरी
अवधपुरी पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी
0
Share
Report
Udaipur, Rajasthan:
देश के ग्रामीण इलाको में रहने वाली बच्चीयों और महिलाओं को जागरूक करने के लिए पर्वतारोही समीरा इन दोनों साइकिल यात्रा पर है। आंध्र प्रदेश से शुरू हुई समीरा की साइकिल यात्रा उदयपुर के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र खेरवाड़ा पहुंची। जहां उन्होंने सरकारी स्कूल में पढ़ रही बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया। इस मौके पर समीरा ने बताया कि वह 36 देश की यात्रा साइकिल पर कर चुकी है। उनका अगला लक्ष्य माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करना है। साथ ही उन्होंने अपनी यात्रा के अनुभवों को भी साझा किया।
बाईट- समीरा, पर्वतारोली
0
Share
Report
Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,
रेलवे स्टेशन से बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 बाइक बरामद,,,
चाम्पा थाना पुलिस और रेलवे पुलिस की संयुक्त कार्रवाई को बड़ी सफलता,,,
रेलवे स्टेशन से बाइक चोरी कर दूसरे स्टेशनों में छोड़ देते थे आरोपी,,,
चोरी की गई बाइकों की कुल कीमत लगभग ₹8 लाख रुपए आँकी गई,,,
जैजैपुर निवासी राधेश्याम धीरहे की रिपोर्ट पर 5 जुलाई को दर्ज हुआ था मामलाज़,,,
सीसीटीवी फुटेज में रेलवे स्टेशन से बाइक ले जाते नजर आए आरोपी,,,
पूछताछ में खुलासा - रेलवे स्टेशनों से चोरी कर कुल 10 बाइक की थी हेराफेरी,,,
गिरफ्तार आरोपी - रोशन भट्ट (रायगढ़) और प्रमोद चौहान (कोरबा),,,
दोनों आरोपी ट्रेन में अवैध सामान बेचने के आड़ में करते थे चोरी,,,
चोरी की गई बाइकें अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से की गई थीं बरामद,,,
चांपा थाना क्षेत्र का पूरा मामला रेलवे पुलिस और चांपा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,,,,
0
Share
Report
Dindori, Madhya Pradesh:
एंकर।डिंडोरी में सिविल सप्लाई कार्पोरेशन लिमिटेड के पूर्व जिला प्रबंधक का कुर्सी मोह उस समय zee मीडिया के कैमरे में कैद हो गया जब पूर्व जिला प्रबंधक अशोक राजपूत ठीक 11बजकर13 मिनट पर कुर्सी पर बैठकर फाइलें निपटा रहे थे। आपको बता दें।कि राज्य शासन ने सिविल सप्लाई कार्पोरेशन डिंडोरी के जिला प्रबंधक का तबादला करीब एक सप्ताह पूर्व अशोकनगर के लिए कर दिया था और अशोक राजपूत का तबादला आदेश आने के बाद कलेक्टर ने उन्हें 4जुलाई 2025को पदभार से मुक्त कर दिया और प्रभार एसडीम डिंडोरी को दे दिया लेकिन इतना तो साफ है कि पूर्व जिला प्रबंधक कलेक्टर के आदेश का उलंघन करते हुए शासन की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं हैरत की बात यह है कि अशोक राजपूत पद से भार मुक्त का आदेश मिलने के बाद वो न सिर्फ कुर्सी पर बैठकर कामकाज कर रहे थे बल्कि सरकारी गाड़ी का उपयोग कर रहे थे। इस मामले में पूर्व जिला प्रबंधक गोलमोल जबाब देते नजर आए और वो जिला प्रबंधक की कुर्सी से उठकर सामने की कुर्सी पर बैठ गए।अब देखना यह है कि शासन प्रशासन इस मामले में क्या एक्शन लेता है।
Wkt
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला जी के साथ लिया भुट्टो का आनंद।
आज कोटा जिले के सांगोद विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की आम सभा के लिए कोटा से सांगोद जाते समय कैथून थाना क्षेत्र में जाखोड़ा चौराहे पर अचानक लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का काफिला रुका। सड़क किनारे रिमझिम बारिश में मक्का के भुट्टे सेक रही महिला से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तथा शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने भुट्टे खरीद कर मौसम का आनंद लेते हुए भुट्टे खाए।
बिरला और मंत्री दिलावर ने महिला से उसके परिवार की भी जानकारी ली।
0
Share
Report
Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन। नीलगंगा थाना क्षेत्र का पचीस आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार आरोपी विशाल पिता सुरेंद्र पवार रविवार को उस समय पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था जब उसे मेडिकल जांच के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया था। घटना के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
सूत्रों के अनुसार, सोमवार को पुलिस ने फरार आरोपी विशाल को पकड़ लिया है। उसे दोबारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने आरोपी के फरार होने के बाद एक ओर मामला दर्ज कर लिया हे और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू की गई हे। अब यह भी जांच का विषय है कि अस्पताल में पुलिस सुरक्षा में चूक कैसे हुई। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के संकेत भी दिए हैं।
बाइट - गुरु पाराशर एडिशनल एसपी
फ़ाइल शॉट थाना नील गंगा
0
Share
Report
Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन के नजरपुर पनबिहार रोड पर रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बाइक सवार दोस्तों हर्षवर्धन सिंह और रवि पाटीदार की मौत हो गई। दोनों नजरपुर के रहने वाले थे और पान बिहार की ओर जा रहे थे, तभी मारुति वैन ने उन्हें टक्कर मार दी।
घटना के बाद ग्रामीणों ने मारुति वैन को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। मारुति वैन चालक फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। आगजनी की घटना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। दोनों युवकों का पोस्टमार्टम उज्जैन के जिला अस्पताल में किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।
बाइट - गुरु पाराशर एडिशनल एसपी
0
Share
Report
Jind, Haryana:
*बाइक सवार 2 युवकों को गोलियों से भूना, 1 की मौत, दूसरा गम्भीर*
*मृतक राजपुरा भैंण निवासी ऋषि लोहान, घायल उसी गांव निवासी मनीष*
*जींद जिले में रोहतक की तरफ से एंट्री कर रहे थे बाइक सवार, 15 राउंड से ज्यादा फायरिंग*
*घायल पीजीआई रोहतक रेफर, गैंगवार की आशंका*
*मृतक पर हत्या, फिरौती, अपहरण समेत 12 केस थे दर्ज*
इनामी बदमाश था मृतक रिषि
जींद से गुलशन चावला
एंकर। हरियाणा के जींद में रोहतक की सीमा के पास बाइक सवार दो युवकों को गोलियों से भून दिया। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे का रोहतक पीजीआई में उपचार चल रहा है। मृतक पर हत्या, फिरौती, अपहरण, आर्म्ज एक्ट के 12 केस दर्ज थे। हमलावर दो बाइकों पर सवार होकर आए थे और आते ही 15 से ज्यादा राउंड फायर किए गए। मामला गैंगवार से जुड़ा बताया जा रहा है। मृतक की पहचान जींद के राजपुरा भैण निवासी रिषी लोहान के रूप में हुई, जबकि घायल युवक गांव का ही मनीष बताया जा रहा है।
वीओ। राजपुरा भैण निवासी रिषी और मनीष रात को 9 बजे के करीब जींद से रोहतक की तरफ जा रहे थे। जुलाना से आगे निकल कर पौली के पास पेट्रोल पंप से आगे पीछे से दो बाइकों चार युवक आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। इनमें गोलियां लगते ही पीछे बैठा रिषी नीचे गया और मनीष बाइक भगा ले जाने लगा लेकिन मनीष को भी आरोपियों ने गोली मारी। इसके बाद आरोपी रोहतक की तरफ फरार हो गए।
वीओ-----जुलाना थाना प्रभारी रवींद्र ने बताया कि रात्रि के समय पुलिस को सूचना मिली थी पौली गांव के पास बॉर्डर पर एक सड़क हादसा हुआ है जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बाद में पता चला कि यह सड़क हादसा नहीं बल्कि गोली मारी गई है, जिसके चलते सूचना पाकर मैं भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचा, हमने वहां पर देखा सड़क पर खून पड़ा हुआ था, उसके बाद हमारी टीम रोहतक पीजीआई पहुंची वहां पहुंचने पर पता चला दो युवक ऋषि व मनीष दोनों बाइक पर सवार होकर रोहतक की तरफ जा रहे थे कोई बाइक पर सवार आए और उन्होंने इन पर फायरिंग शुरू कर दी जो युवक बाइक को चला रहा था, उसके पेट में गोली लगी, उसके बाद जो बाइक के पीछे ऋषिपाल बैठा हुआ था, वह नीचे सड़क पर गिर गया और दूसरा युवक बाइक को आगे भगाकर ले गया, ऋषिपाल के वहां गिरने के बाद गोलियां मारी गई, जब रिशिपाल को एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया और मनीष गोली लगने से घायल हो गया, रात्रि के समय उसके द्वारा कोई बयान नहीं दिया गया की किसके द्वारा गोली मरी गई है, पुलिस द्वारा आज PGI रोहतक में मनीष के बयान दर्ज किया जाएंगा, थाना प्रभारी ने बताया कि ऋषिपाल के खिलाफ लगभग 11 मुकदमे विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज हैं, उन्होंने बताया कि रिशिपाल के ऊपर हांसी पुलिस द्वारा इनाम भी जारी किया गया है, लगभग चार वारदात इसके द्वारा हांसी व हिसार में की गई है, ऋषिपाल के द्वारा कुछ समय पहले जींद जिले के इक्क्स गांव के पास भी फायरिंग की गई थी, जिसमें रिशिपाल फरार चल रहा था, गोली मारने वालों का अभी तक कोई सुराग पुलिस को नहीं लगा है,
बाईट---- जुलाना थाना प्रभारी रविन्द्र
जींद से गुलशन चावला
0
Share
Report
Gurugram, Haryana:
गुरूग्राम - सड़कों पर तैरते प्रशासन के दावे
सड़क बनी स्वीमिंग पूल, बारिश के बाद हुआ जलभराव
सेक्टर-67 में सड़क के किनारे भरे पानी में बच्चों ने खूब कि मस्ती, प्रशासन कि खुली पोल
बारिश के बाद सड़क के किनारे भरे गंदे पानी को बच्चों ने बना दिया स्वीमिंग पूल
एक तरफ सड़क से गुजरती रही गाड़िया तो दूसरी तरफ तैरते रहे बच्चे
एंकर
गुरुग्राम के सेक्टर 67 में बारिश के बाद प्रशासन के तमाम दावे तैरते हुए नजर आए जो पिछले काफी समय से जल भराव की समस्या को लेकर प्रशासन कर रहा था।
सेक्टर 67 में सड़क के किनारे भर पानी में बच्चे तैरते हुए नजर आए या यूं कहें कि सड़क को ही बच्चों ने स्विमिंग पूल बना दिया।
एक तरफ सड़क के किनारे पानी भरा था तो दूसरी तरफ गाड़ियां वहां से गुजर रही थी जिसमें बच्चे तैरते हुए नजर आ रहे थे जिससे न केवल प्रशासन के जल भराव के दावों की पोल खुल रही थी बल्कि सुरक्षा का भी एक बड़ा सवाल उठ रहा था।
0
Share
Report
0
Share
Report