Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Prayagraj212106

प्रयागराजः बेनीपुर में टोंस नदी घाट पर हो रहा बालू का अवैध खनन

Jan 07, 2025 16:11:16
Karchana, Uttar Pradesh

टोंस नदी स्थित बेनीपुर घाट पर बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। इस अवैध खनन पर संबंधित अधिकारियों का ध्यान बिलकुल भी नहीं है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDAVESH KUMAR
Oct 26, 2025 14:18:18
Delhi, Delhi:बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने यमुना के नक़ली घाट पर कोई जवाब नहीं दिया है。 प्रधानमंत्री मोदी Filter हुए पानी वाली नक़ली यमुना में छठ मनायेंगे और पूर्वांचल के गरीब भाई-बहन यमुना के मल वाले पानी में छठ मनायेंगे。 वीरेंद्र सचदेवा में अगर थोड़ी सी शर्म बची है और उन्हें बहस करनी है तो वो और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी किसी भी मंच पर आ जाएँ, हम उनके साथ यमुना, प्रदूषण पर बहस करने को तैयार हैं लेकिन ये सभी भाग रहे हैं。 LG के अधीन DDMA ने कोरोना के समय तय किया कि केवल कृत्रिम घाटों पर छठ मनाई जाएगी और किसी भी यमुना घाट पर छठ मनाने पर रोक लगाई थी। जबकि केजरीवाल जी ने कहा था कि corona कम हो गया है तो इस रोक को हटाना चाहिए लेकिन तब तक नए LG Vinay Saxena आ चुके थे और उनकी DDMA ने रोक लगाई थी。 मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने कहा — हम यमुना पर छठ मनाएंगे。 लेकिन LG ने खंडन करते हुए कहा — यमुना घाटों पर छठ नहीं होगी, केवल NGT के आदेशों का पालन होगा。 2023 में भी LG ने 2021-22 के पुराने ऑर्डर को DDMA में दोहराया。 2024 में भी DDMA ने वही पुराना आदेश दोहराया कि यमुना तट पर छठ नहीं होगी。 2025 में अब BJP की सरकार और बिहार चुनाव आने पर — LG के DDMA ने अचानक परमिशन दे दी। छठ पूजा समाज को समानता सिखाने वाला त्यौहार है, लेकिन मोदीजी ने सिर्फ खुद को विशेष दिखाने के लिए Filtered पानी की नकली यमुना बनवा ली。 मोदी जी की हरकत ने किया सनातन का अपमान
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 26, 2025 14:17:48
Sikar, Rajasthan:सीकर राजस्थान पेंशनर्स मंच का जिला स्तरीय दीपावली स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह आज रविवार को राजकीय सिटी डिस्पेंसरी नंबर 2 के पीछे स्थित गोगामेड़ी के रावणा राजपूत सभा भवन में पेंशनर्स मंच के वरिष्ठ रक्षक गणपत सिंह टकनेत की अध्यक्षता एवं मुख्य विशिष्ट अतिथि प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपीराम जांगिड़ यालासर, मुख्य संरक्षक राधेश्याम मौर्य, जिला अध्यक्ष सत्यनारायण पंवार, स्वरूप सिंह चौहान, ईश्वर सिंह राठौड़ व मंत्रालय के कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष भुवनेश शर्मा के आतिथ्य में संपन्न हुआ। राजस्थान पेंशनर्स मंच के जिला मंत्री वीरेंद्र कुमार माथुर ने बताया कि दीपावली स्नेह मिलन समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीपप्रज्वल कर किया गया। समारोह के दौरान सेवानिवृत्ति कर्मचारियों और वरिष्ठ जनों ने राजस्थानी लोकगीतों और कविताओं की शानदार प्रस्तुतियां दी। इस दौरान संघ के उप शाखाओं के अध्यक्ष, मंत्री, वरिष्ठजन और 80 वर्ष पूर्ण करने वालों का सम्मान किया गया। स्नेह मिलन समारोह के दौरान संघ के सेवानिवृत्ति कर्मचारियों ने संबोधित करते हुए कहा कि पेंशनर्स को अपने आपको वृद्ध, बीमार, अस्वस्थ नहीं समझना चाहिए, पेंशनर समाज की धरोहर और मार्गदर्शक है। सरकारी कर्मचारी सेवानिवृत्ति के बाद प्रतिदिन अपने क्रियाकलाप और संयम को नियमित रखें ताकि वह स्वस्थ रह सके। पेंशनर्स मंच ने आठवें वेतन आयोग में पेंशनर्स को वंचित रखने और आरजीएचएस के अंतर्गत दवाइयां उपलब्ध नहीं होने का विरोध जताते हुए 15 नवंबर से प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना देने का निर्णय किया। इस दौरान बड़ी संख्या में जिले भर के राजस्थान पेंशनर्स मंच समिति के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Oct 26, 2025 14:17:00
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 26, 2025 14:16:41
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद में छठ महापर्व की तैयारियों के बीच सिंचाई विभाग की भारी लापरवाही सामने आई है. जिलाधिकारी द्वारा साफ आदेश दिया गया था कि 23 अक्टूबर से पहले हिंडन नदी में पानी छोड़ा जाए ताकि घाटों की सफाई और पूजा की तैयारियां पूरी की जा सकें, लेकिन आदेश के बावजूद सिंचाई विभाग ने समय पर पानी नहीं छोड़ा. आज सुबह तक पूरी नदी सूखी रही, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी फैल गई. घाटों पर छठ पूजा की तैयारियां अधूरी पड़ी रहीं — ना घाटों की सफाई हो सकी, ना ही श्रद्धालुओं के लिए स्नान व अर्घ्य की व्यवस्था बन पाई. स्थिति गंभीर होती देख पूर्वांचल समाज के लोगों ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया. श्रद्धालुओं ने कहा कि छठ महापर्व सिर्फ एक पूजा नहीं, बल्कि आस्था, अनुशासन और पवित्रता का प्रतीक है. उन्होंने आरोप लगाया कि सिंचाई विभाग की लापरवाही ने करोड़ों आस्थावानों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. आखिरकार जिलाधिकारी के आदेश के बाद पानी छोड़ा गया. प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि देर रात तक सभी घाटों पर सफाई और व्यवस्था पूरी कर ली जाएगी ताकि छठ व्रती बिना किसी परेशानी के भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर सकें.
0
comment0
Report
KPKomlata Punjabi
Oct 26, 2025 14:16:22
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Oct 26, 2025 14:15:48
Nalhar, Haryana:तिरवाड़ा-नई में तब्लीगी जलसे के लिए किए गए सख्त सुरक्षा इंतज़ाम नूंह जिले की पुनहाना विधानसभा क्षेत्र के तिरवाड़ा-नई गांव में चल रहे तीन दिवसीय इस्लामिक तब्लीगी जलसे के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। जलसे के रूटों पर पुलिस,होमगार्ड जवान लगाए गए हैं। जलसे में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए जगह-जगह पर मिठा पानी और फल वितरित किए जा रहे हैं। इस्लामिक जलसे में मौलाना हजरत साद साहब का मुस्लिम समाज के लोगों को यही पेगाम होता की बुराइयों को छोड़ कर अच्छाई के रास्ते पर चले और नमाज़ पढ़े,गलत कामों को छोड़ दें। हराम रोजी खाना हमारा मजहब नहीं सिखाता। इस तरह की बातें इस्लामी जलसे में की जाती है। इंतजामिया कमेटी ने जलसे के सभी मार्गों पर वालंटियर तैनात किए हैं, साथ ही पार्किंग की भी उचित व्यवस्था की गई है। लगभग 10 से 12 एकड़ में फैले टेंट में शौचालय, पानी, बिजली, मेडिकल कैंप, दमकल, वजूखाना और अन्य आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। जलसे की व्यवस्थाओं में करीब 1000 तब्लीगी वालंटियर लगे हुए हैं। यह तीन दिवसीय जलसा 27 अक्टूबर को दुआ के साथ संपन्न होगा, जिसमें मौलाना हजरत साद साहब दुआ कराएंगे। गौरतलब है कि तब्लीगी जमात की शुरुआत वर्ष 1926 में हरियाणा के नूंह जिले से ही हुई थी। यह जलसा किसी राजनीतिक उद्देश्य से नहीं, बल्कि समाज में सुधार, भाईचारे और अमन-शांति का संदेश देने के लिए आयोजित किया जाता है। जलसे के अंतिम दिन लाखों लोग एक साथ देश में अमन और शांति के लिए दुआ करेंगे, जिसके साथ इस्लामिक जलसा संपन्न होगा。
0
comment0
Report
Oct 26, 2025 14:07:45
Madhubani, Bihar:ARREST,MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता,मनरेगा कर्मी हत्याकांड का पुलिस ने किया उभेदन।अवैध हथियार कारतूस के साथ 6 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।रोजगार सेवक रियाज अख्तर को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी।भ्रष्ट जनप्रतिनिधि और बाबुओं ने ली जान।अपराधियों ने 17 अक्टूबर को रोजगार सेवक रियाज अख्तर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।एसपी योगेंद्र कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए SIT टीम का गठन किया।एसआईटी ने हत्या में शामिल सलेपुर से बौआकांत झा प्रकाश झा कैलाश झा नजरे आलम सहित 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।पुलिस कई अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच कर रही है जिसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Oct 26, 2025 14:01:02
Noida, Uttar Pradesh:होटल के बाहर हंगामा कर महिला को अश्लील इशारा करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने सिखाया सबक नोएडा के थाना सेक्टर-49 पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए उस वीडियो मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें कुछ युवक होटल के बाहर लाठी-डंडे लेकर हंगामा करते और होटल की बालकनी में खड़ी महिला को अश्लील इशारे करते नजर आए थे।मामला सेक्टर-51 स्थित एक होटल के बाहर का था। दरअसल, दीवाली की रात करीब 2 बजे कुछ नकाबपोश युवक होटल के बाहर पहुंचे और वहां मौजूद महिला और उसके पुरुष दोस्त से गाली-गलौज करते हुए हंगामा करने लगे। इसी दौरान हंगामा कर रहे एक युवक ने होटल की बालकनी में खड़ी महिला की ओर अभद्र इशारें किए। पूरी घटना होटल के अंदर मौजूद पीड़ित पक्ष ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर ली थी, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और मुख्य आरोपी सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी पुलिस हिरासत में लंगड़ाते दिख रहे है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि गिरफ्तारी के دوران उन्हें पुलिस ने सख्ती से सबक सिखाया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, दोनों आरोपी को जेल भेज दिया गया है और बाकी फरार युवकों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बाइट पीड़ित महिला
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top