प्रदेशभर में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया, जिसमें सरकार की पुलिस अलर्ट मोड में रही और ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई। विकासखंड प्रतापपुर के चकिया साथर ग्राम सभा में भी भव्य होली समारोह आयोजित हुआ। ग्राम प्रधान मोहम्मद अख्तर ने महिलाओं और पुरुषों के साथ भेदभाव छोड़कर होली खेली और मिठाई खिलाकर लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने संदेश दिया कि होली का त्योहार भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है, जिसे गिले-शिकवे भुलाकर हर्ष और उल्लास से मनाना चाहिए।

Prayagraj: चकिया साथर ग्राम सभा में धूमधाम से मनी होली
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
नवाबगंज थाना क्षेत्र में गोंडा रोड पर डंफर की टक्कर से लौव्वावीरपुर गांव की 30 वर्षीय महिला की जान चली गई। थानाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि महिला सड़क पार कर रही थी तभी डंफर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच जारी है।
बरहज थाना क्षेत्र के खुदिया पाठक गांव में एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच के आदेश दिए। गांव में 11 वर्षीय विक्षिप्त बालिका कई दिनों से लापता थी जिसकी FIR बरहज थाने में दर्ज है। ग्रामीणों को आशंका है कि यह कंकाल उसी बालिका का हो सकता है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
अखिल भारतीय चौरसिया कल्याण समिति द्वारा आयोजित चौरसिया समाज का 41वां होली मिलन समारोह रायबरेली के गायत्री उत्सव लॉन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम प्रकाश चौरसिया रहे। शुभारंभ आदि गुरु महर्षि चौरसिया महाराज के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। समारोह में 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों ने "बलम पिचकारी" गाने पर रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
ओरछा के रूद्राणी कला ग्राम में 16 से 20 मार्च तक आयोजित राम महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत राम राजा मंदिर में पूजन और बेतवा नदी से जल लाकर कलश यात्रा से हुई, जो धार्मिक संगीत के साथ ओरछा नगर में भ्रमण कर रूद्राणी कला ग्राम पहुंची। शोभायात्रा में रथ पर सवार साधु-संत आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम स्थल पर कलश स्थापित कर भगवान राम की पूजा और यज्ञ के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई। अखिल भारतीय संत समिति के प्रदेश प्रवक्ता महंत अनिलानंद उदासीन महाराज ने व्यास पीठ पर विग्रह पूजन किया। महाकाल पीठ उज्जैन से आए लक्ष्मणपीठ के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र वशिष्ट और सिने कलाकार राजेश पुरी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश श्रीवास्तव ने किया और आयोजक राजा बुंदेला ने आभार व्यक्त किया।
सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि कुछ लोगों में बाबर और अकबर की आत्मा घुसी हुई थी जो आग लगाने का काम कर रहे थे। ऐसे लोगों को नियंत्रित करने के लिए उपाय किए जा रहे हैं और धीरे-धीरे उनकी आत्मा को ठीक किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने कहा था कि योजनाओं पर पहला हक मुसलमानों का है जबकि उन्हें कहना चाहिए था कि पहला हक दलितों और वंचितों का होना चाहिए।
पीलीभीत के थाना बिलसंडा क्षेत्र में होली के दिन ईंटगांव पुलिस चौकी के पास हमले में घायल हुए रामभरोसे की इलाज के दौरान जान चली गई। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही परिजन आक्रोशित हो गए और शेष आरोपियों की गिरफ्तारी तक अंतिम संस्कार न करने की मांग पर अड़ गए। सीओ डॉ. प्रतीक दहिया और SO परिजनों को समझाने की कोशिश करते रहे लेकिन रात होने के कारण अंतिम संस्कार नहीं हो सका। एसओ सिद्धांत शर्मा ने बताया कि 6 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं जबकि बाकी को जल्द ही पकड़ा जाएगा।
SP कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन में वांछित और वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली। उप निरीक्षक कृष्णा प्रसाद वर्मा ने चेकिंग के दौरान कोतवाली देहात क्षेत्र के हनुमानगंज के रामपुर गांव निवासी सुनील कोरी उर्फ पुजारी (पुत्र रामकरन) को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ स्थानीय थाने में कार्रवाई कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के कटरा-बिल्हौर मार्ग पर बद्रीपुरवा गांव के पास रविवार शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एंबुलेंस से CHC ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक, जो सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के बरसोहिया गांव का निवासी था, गांव में ही जनसेवा केंद्र पर काम करता था। वह हरपालपुर के बांसी गांव में तीन दिन पहले हुई मारपीट के मामले में सुलह कराकर घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमर किशोर बमबम को 2021 में जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी के विरुद्ध शिकायत होने पर जिला अध्यक्ष पद से हटाकर अमर किशोर बमबम को जिला अध्यक्ष बनाया गया था. इसके बाद 2023 में और अब 2025 में अमर किशोर बम बम को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. अब तक जिला अध्यक्ष के पद पर आधे दर्जन लोग दावेदारी कर रहे थे. इसी बीच अमर किशोर बम बम की शिकायतें भी केंद्र तक की गई लेकिन सारी शिकायतें निराधार पाई गई।