Back
हंडिया के कर्बला में या हुसैन की सदाओ के साथ ताजिया दारों ने दफनाए अकीदत के फूल
Inayat Patti, Uttar Pradesh
रविवार को कस्बा हंडिया में मुहर्रम का त्योहार अकीदतमंदों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। इस दौरान हजरत इमाम हुसैन की शहादत को लेकर ताजिया दारों द्वारा ताजिया बनाकर या हुसैन की सदाओ के साथ निकाला गया। ताजिया कस्बा हंडिया से होते हुए जंघई रोड पर स्थित मोहर्रम मैदान में आकर रुका जहां अकीदत मन्दों द्वारा ताजिया पर अकीदत के फूल चढ़ाए गए साथ ही साथ मन्नते भी मांगी गई। थोड़ी देर बाद या हुसैन की सदाओ के साथ ताजिया वार्ड नंबर 11 में स्थित कर्बला पर पहुंचा जहां पर हजारों की संख्या में मौजूद अकीदतमंदों के द्वारा फातिहा पढ़ा गया उसके बाद ताजिया पर चढ़ाए गए अकीदत के फूल कर्बला में दफनाए गए। कर्बला में ताजिया दारों की सदारत क्षेत्रीय मंत्री अल्पसंख्य
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
मुजफ्फरनगर में कावड़ पर थूकने का मामला,
पुलिस ने आरोपी उस्मान को गिरफ्तार किया,
कावड़ पर थूकने को लेकर कांवड़ियों में गुस्सा,
पुलिस ने दोबारा हरिद्वार से पवित्र कावड़ मंगवाई,
एसपी सिटी सत्यनारायण कावड़ियों के बीच पहुंचे,
सलाखों मे आरोपी का वीडियो देख मामला शांत,
कावड़िये कावड़ लेकर गंतव्य की और हुए रवाना,
पुलिस आरोपी उस्मान के खिलाफ केस दर्ज में जुटी,
उस्मान ने कावड़ पर थूक कर कावड़ की थी खंडित,
मुजफ्फरनगर के पुरकाजी कस्बे का था मामला।
BYTE= सत्यनारायण प्रजापत (एसपी सिटी मुजफ्फरनगर)
0
Share
Report
Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर- बांदा
Info बांदा में एक युवक को सरेआम दबंगों द्वारा पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि युवक मेला देखकर लौट रहा था तभी कुछ दबंगों द्वारा उसको जमकर पीटा गया है युवक को गंभीर चोटे आई है शहर कोतवाली क्षेत्र के मर्दन नाका मृदंग पैलेस के सामने की घटना बताई जा रही है.
घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि दो पक्षों में विवाद हो है जिसको लेकर दोनों पक्षों से तहरीर आई है मामला सुसंगत धाराओं में दर्ज कर लिया गया है विधिक कार्यवाही की जा रही है
बाइट- घायल युवक
राजीव राजीव प्रताप सिंह डीएसपी
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
बीजेपी विधायक जितेंद्र गोठवाल ने किया जूली पर पलटवार।
नोट बाइट अटैच
जयपुर
भाजपा विधायक जितेंद्र गोठवाल ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी पर पलटवार किया है।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने x पर लिखा कि हाल-ए-राजस्थान l डकैतों का बोलबाला, विधायक तक सुरक्षित नहीं ... जूली ने लिखा की मुख्यमंत्री जी, आपके गृह विभाग मतलब प्रदेश की कानून व्यवस्था इतनी बदहाल हो चुकी है कि दौसा के विधायक डी.सी. बैरव का पहले मोबाइल चोरी, फिर विधायक निवास से मोटरसाइकिल चोरी और आज रात ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी।यह कोई साधारण बात नहीं है, जब एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि (विधायक) ही असुरक्षित है, तो आम जनता की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है lप्रदेश में चोर, डकैत, माफिया बेखौफ हैं और पुलिस प्रशासन मौन है। मामले में त्वरित संज्ञान लेकर सख्त कार्यवाही की जाए l
जूली के x पर लिखे जाने के बाद भाजपा विधायक जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि भाजपा की सरकार में जब भी कोई विषय संज्ञान में आता है तो सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जाता है विधानसभा सत्र के दौरान भी यह मामला आया था उन्होंने सुरक्षा को लेकर चर्चा की थी तब एक सुरक्षा कर्मी की जगह दो कर दिए थे , गोठवाल ने कहा कि आप अपने विधानसभा क्षेत्र में किस तरह का काम कर रहे हैं और जनता किस तरह से देखती है आपका जनता के साथ व्यवहार कैसा है उसे पर बहुत सारी चीज निर्भर करती है, सारी बातों को सुरक्षा की दृष्टि से न देखकर जो विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षित नहीं है कहीं ना कहीं उसकी कार्य शैली पर भी संदेह है ।
bite जितेंद्र गोठवाल प्रदेश महामंत्री भाजपा और विधायक।
0
Share
Report
Chaibasa, Jharkhand:
धोनी के जन्मदिन पर शिर्डी साईं भक्त मंडल द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित, धोनी के फैंस ने किया जमकर 165 यूनिट रक्तदान, धोनी के लम्बी आयु कि की कामना
इसी साल होगा चक्रधरपुर में ब्लड बैंक चालू, रक्त की नहीं होगोई कमी: डीआरएम
पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में धोनी के जन्मदिन को मनाने का अलग ही अंदाज़ है. चक्रधरपुर के रेलवे महात्मा गाँधी सभागार में भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन के अवसर पर धोनी फैन्स क्लब के अध्यक्ष आर श्रीकांत राव के नेतृत्व में लोगों ने रक्तदान किया.
श्री शिर्डी साईं भक्त मंडल के द्वारा जमशेदपुर के त्रिवेणी इन्जिकोंस के सौजन्य से लगाए गए इस शिविर में 165 यूनिट से अधिक रक्त संग्रह किये गए. इस शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया और स्थानीय विधायक सुखराम उराँव ने श्री शिर्डी साईं के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. उनके साथ त्रिवेणी इन्जिकोंस के प्रमुख अस्सू दोदराज्का भी मौजूद थे.
इस दौरान उनके साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. वहीं धोनी फैंस क्लब के द्वारा केक काटकर धोनी का जन्मदिन भी मनाया गया और एक दूसरे को बधाई दी गयी. इस खास आयोजन में महेंद्र सिंह धोनी के खास दोस्तों में से एक सत्यप्रकाश कृष्णा भी मौजूद थे. वहीँ सत्यप्रकाश कृष्णा जिनके भोजपुरी में किये गये आईपीएल की कमेंट्री इन दिनों काफी लोकप्रिय है. सत्य प्रकाश के किरदार को धोनी फिल्म में सत्तू भैया के किरदार में निभाया गया था.
वही सत्तू भैया जिसने धोनी की नौकरी रेलवे में टीटीई के पद पर लगायी थी और उन्हें हर काफी मदद की थी. सत्यप्रकाश ने धोनी के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान जैसे मानव सेवा कार्य की प्रशंसा की. उन्होंने कहा की इस तरह के आयोजन से महेंद्र सिंह धोनी निश्चित रूप से प्रसन्न हो रहे होंगे. क्योंकि सामाजिक कार्य में उनका भी काफी मन लगता है.
जिसने देश के मान सम्मान को पुरे विश्व में बढ़ाने का काम किया है उसके जन्मदिन पर रक्तदान से लोगों की जान बचाने का यह आयोजन काबिले तारीफ है. सत्यप्रकाश ने कहा धोनी क्रिकेट के वैज्ञानिक हैं, उन्हें समझना किसी के लिए भी बहुत मुश्किल है. सत्यप्रकाश ने भी इस आयोजन में रक्तदान किया. इस आयोजन में सभी रक्तदाताओं को हेलमेट प्रदान कर उनकी भी रक्षा की कामना की गई.
बता दें की विगत कई सालों से चक्रधरपुर के धोनी फैन्स क्लब के द्वारा धोनी के जन्मदिन पर बड़ी संख्या में रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों को जीवन दान देने का काम किया जा रहा है. खास बात यह है की इस शिविर को सफल बनाने में धोनी फैन्स क्लब का बड़ा योगदान रहता है. चक्रधरपुर धोनी फैन्स क्लब के अध्यक्ष श्रीकांत राव डिक्की ने खुद 57 बार रक्तदान कर चुके हैं.
उनकी टीम ने भी बूंद बूंद रक्त देकर महेंद्र सिंह धोनी की लम्बी आयु और उनके स्वस्थ खुशहाल जीवन की ईश्वर से कामना की है. मौके पर धोनी फेंस क्लब ही नहीं बल्कि रेल कर्मी, भारत स्काउट एंड गाइड के सदस्य, पत्रकार, सुरक्षाबल के जवान, महिला, राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी बढ़चढ़कर रक्तदान किया. मौके पर मौजूद अतिथियों ने शिविर को लेकर आयोजनकर्ताओं की खूब प्रशंसा की.
मौके पर डीआरएम तरुण हुरिया ने कहा की रक्त का कोई विकल्प नहीं है और लोगों बढ़ चढ़ कर ऐसे आयोजन पर भाग लेना चाहिए. उन्होंने चक्रधरपुर के लिए खुशखबरी देते हुए कहा की इसी साल चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में अपना ब्लड बैंक का संचालन शुरू हो जायेगा. जिसके बाद लोगों को रक्त के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा.
इस खास आयोजन में खरसावां के विधायक दशरथ गागराई, चक्रधरपुर नगर परिषद् के पूर्व अध्यक्ष केडी साह, उमा गिरी, मालती गिलुआ, सीनियर डीपीओ डॉ ऋषभ सिन्हा, अनिल यादव, उत्तम साव, राजेंद्र प्रसाद, शिव भगेरिया, मनोज भगेरिया, डब्बू खिर्वाल, गुलशन चुग आदि मौजूद थे.
BYTE:- तरुण हुरिया - डीआरएम
BYTE:- दशरथ गागराई - विधायक, खरसावाँ
BYTE:- सत्यप्रकाश कृष्णा - धोनी के मित्र
BYTE:- रक्तदाता
0
Share
Report
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग- राँची जिले के सोनाहातु में कच्चा मकान ढहने से मासूम की मौत। (विजुअल)
एंकर- राँची जिले के बुण्डू अनुमंडल क्षेत्र में घर ढहने से मलबे में दब कर एक बच्चे की जान चली गयी। घटना सोनाहातु थाना क्षेत्र के तेलवाडीह गांव की है। जहाँ बीती बीती रात भारी बारिश के बाद एक कच्चा मकान ढह गया और इस हादसे में 12 साल का शिवा प्रमाणिक दबकर मर गया। इससे पूरा परिवार व मुहल्ले में मातम छा गया है।
विजुअल
0
Share
Report
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
राजधानी भोपाल में चारों तरफ बनी जाम की स्थिति
एमपी नगर सहित कई इलाकों में लगा कई किलोमीटर तक लंबा जाम
जाम की वजह से परेशान हुए लोग
बारिश के चलते जाम में घंटों तक फंसे सड़कों पर लोग
0
Share
Report
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में दबंगो ने धर्मिक स्थल पर जियारत करने आए युवक के ऊपर किया जानलेवा हमला,
4 युवकों ने कानपुर देहात निवासी बाइक सवार युवक को घेरकर मारपीट कर किया लहूलुहान,
मारपीट में घयाल युवक सलमान के शरीर मे कई जगह आई गंभीर चोटें,
पीड़ित युवक को लहूलुहान कर दबंग युवक मौके से हुए फरार,
पीड़ित युवक के परिजनों ने घायल अवस्था मे युवक को अस्पताल में कराया भर्ती,
जालौन के कालपी कोतवाली क्षेत्र के खानकाह के पास की घटना।
0
Share
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस
बिजली कटौती से परेशान
लोगों ने लगा दिया जाम
काशीराम टाउनशिप का मामला
जाम के दौरान हुई बहस
पुलिस ने संभाला मोर्चा
करीब 1 घंटे रही समस्या
कई दिन से बिजली की समस्या
हाथरस में बिजली कटौती से नाराज काशीराम टाउनशिप के निवासियों ने जलेसर रोड पर प्रदर्शन किया... स्थानीय लोगों ने विद्युत सब स्टेशन का घेराव भी किया... प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल हुईं और नारेबाजी की... लोगों के आक्रोश को देखते हुए विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारी मौके से गायब हो गए... प्रदर्शन के कारण सड़क पर यातायात बाधित हो गया... कुछ वाहन चालकों ने जब रास्ता निकालने की कोशिश की, तो प्रदर्शनकारियों से उनकी बहस हो गई.... सूचना मिलने पर कोतवाली सदर पुलिस मौके पर पहुंची... पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाया और जाम खुलवाया... इसके बाद यातायात सामान्य हो गया... इस दौरान करीब 1 घंटे बाद यातायात सुचारू हो सका...
0
Share
Report
Shamli, Uttar Pradesh:
स्टोरी आइडिया
श्रवण पंडित
शामली
स्लग ....राशन डीलर के घर पर पथराव
एंकर ..... शामली जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के गाँव मलकपुर मे दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है।जहां पर रंजिश मे दो पक्षो के बीच जमकर लाठी डंडे चले और एक दूसरे पर जमकर पथराव हुआ है।घटना की सूचना मिलते ही जहां पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तोपुलिस की मौजूदगी मे दोनों पक्षो के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ है।ग्रामीणों ने राशन डीलर पर गरीबों का हक बेचने का आरोप है।पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल में करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लेने का दावा कर रही है
वहीं घटना की सूचना मिलती स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी पक्ष पुलिस के सामने ही एक दूसरे पर लाठी डंडे और पथराव करते दिखे पुलिसकर्मी एक बीच बचाव के लिए गया तो खूनी संघर्ष के बीच उसने भी भाग कर अपनी जान बचाई ।हालांकि ग्रामीणों की शिकायत पर अधिकारियों ने राशन डीलर नासिर के घर जाकर राशन की जांच की और पूरा स्टॉक मिला। स्थानीय सूत्रों की माने तो आरोपी दबंग ग्राम प्रधान आरिफ जंग के इशारे पर एकत्रित होकर राशन डीलर के घर पर पथराव के लिये गये थे। इस दौरान बीच बचाव करता हुआ एक पुलिस कर्मी भी वीडियो में नजर आ रहा है वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें कुछ दबंग जमकर पत्थरबाजी कर रहे हैं। उधर घटना में घायल हुए व्यक्ति के परिजन का कहना है कि गांव के प्रधान आसिफ जंग ने कुछ लोगों को षड्यंत्र रचकर राशन का चावल पकड़वाने की बात कही थी जिसमें उच्च अधिकारी मौके करने पर पहुंचे थे जहां उन्होंने पकड़े गए चावल की और हमारे स्टॉक की भी जांच की है जिसमें हमारा स्टॉक पूरा पाया जबकि उन्हीं के सामने राशन डीलर की बेटी के साथ बदतमीजी की और हमारे घर पर ही पथराव और लाठी डंडों से हमला किया है जिसमें कई लोग घायल है।
बाइट .... आजम राशन डीलर के परिजन
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में दोनों पक्ष की ओर से कई लोगों को हिरासत में लेकर मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। हालांकि अभी पुलिस अधिकारी केमरे के सामने कुछ भी कहने से बच रहे है।
पुलिस बाइट मॉर्निंग में ही हो पाएगी
।
0
Share
Report
Mau, Uttar Pradesh:
सीओ सिटी मऊ ने शहरवासियों से अपील की है कि सभी यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और सुरक्षा सुनिश्चित हो। उन्होंने जोर देकर कहा कि सीट बेल्ट और हेलमेट पहनना, गति सीमा का पालन करना, और शराब पीकर वाहन न चलाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। हाल के दिनों में बढ़ते हादसों, जैसे गाजीपुर तिराहे पर हुई घटनाओं, को देखते हुए यह अपील और महत्वपूर्ण हो गई है। सीओ सिटी ने बताया कि यातायात पुलिस सड़कों पर निगरानी बढ़ा रही है और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने मोबाइल फोन पर बात करने से बचने की सलाह दी। उनका कहना है कि जागरूकता और अनुशासन से ही मऊ की सड़कें सुरक्षित बनेंगी।
0
Share
Report