Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
West Singhbhum833201

धोनी के जन्मदिन पर 165 यूनिट रक्तदान, फैंस ने किया अद्भुत कार्य!

Anand Priyadarshi
Jul 07, 2025 18:02:45
Chaibasa, Jharkhand
धोनी के जन्मदिन पर शिर्डी साईं भक्त मंडल द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित, धोनी के फैंस ने किया जमकर 165 यूनिट रक्तदान, धोनी के लम्बी आयु कि की कामना इसी साल होगा चक्रधरपुर में ब्लड बैंक चालू, रक्त की नहीं होगोई कमी: डीआरएम पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में धोनी के जन्मदिन को मनाने का अलग ही अंदाज़ है. चक्रधरपुर के रेलवे महात्मा गाँधी सभागार में भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन के अवसर पर धोनी फैन्स क्लब के अध्यक्ष आर श्रीकांत राव के नेतृत्व में लोगों ने रक्तदान किया. श्री शिर्डी साईं भक्त मंडल के द्वारा जमशेदपुर के त्रिवेणी इन्जिकोंस के सौजन्य से लगाए गए इस शिविर में 165 यूनिट से अधिक रक्त संग्रह किये गए. इस शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया और स्थानीय विधायक सुखराम उराँव ने श्री शिर्डी साईं के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. उनके साथ त्रिवेणी इन्जिकोंस के प्रमुख अस्सू दोदराज्का भी मौजूद थे. इस दौरान उनके साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. वहीं धोनी फैंस क्लब के द्वारा केक काटकर धोनी का जन्मदिन भी मनाया गया और एक दूसरे को बधाई दी गयी. इस खास आयोजन में महेंद्र सिंह धोनी के खास दोस्तों में से एक सत्यप्रकाश कृष्णा भी मौजूद थे. वहीँ सत्यप्रकाश कृष्णा जिनके भोजपुरी में किये गये आईपीएल की कमेंट्री इन दिनों काफी लोकप्रिय है. सत्य प्रकाश के किरदार को धोनी फिल्म में सत्तू भैया के किरदार में निभाया गया था. वही सत्तू भैया जिसने धोनी की नौकरी रेलवे में टीटीई के पद पर लगायी थी और उन्हें हर काफी मदद की थी. सत्यप्रकाश ने धोनी के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान जैसे मानव सेवा कार्य की प्रशंसा की. उन्होंने कहा की इस तरह के आयोजन से महेंद्र सिंह धोनी निश्चित रूप से प्रसन्न हो रहे होंगे. क्योंकि सामाजिक कार्य में उनका भी काफी मन लगता है. जिसने देश के मान सम्मान को पुरे विश्व में बढ़ाने का काम किया है उसके जन्मदिन पर रक्तदान से लोगों की जान बचाने का यह आयोजन काबिले तारीफ है. सत्यप्रकाश ने कहा धोनी क्रिकेट के वैज्ञानिक हैं, उन्हें समझना किसी के लिए भी बहुत मुश्किल है. सत्यप्रकाश ने भी इस आयोजन में रक्तदान किया. इस आयोजन में सभी रक्तदाताओं को हेलमेट प्रदान कर उनकी भी रक्षा की कामना की गई. बता दें की विगत कई सालों से चक्रधरपुर के धोनी फैन्स क्लब के द्वारा धोनी के जन्मदिन पर बड़ी संख्या में रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों को जीवन दान देने का काम किया जा रहा है. खास बात यह है की इस शिविर को सफल बनाने में धोनी फैन्स क्लब का बड़ा योगदान रहता है. चक्रधरपुर धोनी फैन्स क्लब के अध्यक्ष श्रीकांत राव डिक्की ने खुद 57 बार रक्तदान कर चुके हैं. उनकी टीम ने भी बूंद बूंद रक्त देकर महेंद्र सिंह धोनी की लम्बी आयु और उनके स्वस्थ खुशहाल जीवन की ईश्वर से कामना की है. मौके पर धोनी फेंस क्लब ही नहीं बल्कि रेल कर्मी, भारत स्काउट एंड गाइड के सदस्य, पत्रकार, सुरक्षाबल के जवान, महिला, राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी बढ़चढ़कर रक्तदान किया. मौके पर मौजूद अतिथियों ने शिविर को लेकर आयोजनकर्ताओं की खूब प्रशंसा की.   मौके पर डीआरएम तरुण हुरिया ने कहा की रक्त का कोई विकल्प नहीं है और लोगों बढ़ चढ़ कर ऐसे आयोजन पर भाग लेना चाहिए. उन्होंने चक्रधरपुर के लिए खुशखबरी देते हुए कहा की इसी साल चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में अपना ब्लड बैंक का संचालन शुरू हो जायेगा. जिसके बाद लोगों को रक्त के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा. इस खास आयोजन में खरसावां के विधायक दशरथ गागराई, चक्रधरपुर नगर परिषद् के पूर्व अध्यक्ष केडी साह, उमा गिरी, मालती गिलुआ, सीनियर डीपीओ डॉ ऋषभ सिन्हा, अनिल यादव, उत्तम साव, राजेंद्र प्रसाद, शिव भगेरिया, मनोज भगेरिया, डब्बू खिर्वाल, गुलशन चुग आदि मौजूद थे. BYTE:- तरुण हुरिया - डीआरएम BYTE:- दशरथ गागराई - विधायक, खरसावाँ BYTE:- सत्यप्रकाश कृष्णा - धोनी के मित्र BYTE:- रक्तदाता
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top