प्रयागराज में हनुमान जयंती पर श्रद्धालुओं ने मनाया भव्य उत्सव
प्रयागराज, फाफामऊ श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। मंदिर परिसर को सुंदरता से सजाया गया था, जहां रंग-बिरंगी झालरों और फूलों की मालाओं से सजावट की गई थी। भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और प्रसाद के तौर पर लड्डू व अन्य मिठाइयाँ वितरित की गईं। इस अवसर पर भव्य भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने हनुमान जी की महिमा का वर्णन किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और सभी ने मिलकर आनंद और श्रद्धा के साथ इस विशेष दिन का जश्न मनाया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|