Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271002

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल,दो को किया गिरफ्तार चोरी की बाइक मोबाइल नगदी बरामद

KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Sept 13, 2025 03:58:25
Gonda, Uttar Pradesh
नवाबगंज व एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त दो शातिर बदमाश गिरफ्तार,एक गोली लगने से घायल, कब्जे से अवैध असलहा मय कारतूस,चोरी की एक प्लेटिना मोटरसाईकिल,छीनैती के पांच मोबाइल व 20,800 रू0 नकद बरामद।गोंडा।बीती रात्रि विभिन्न थाना क्षेत्रों में छिनैती करने वाले गिरोह के दो सदस्यों के अयोध्या राष्ट्रीय मार्ग पर आने की सूचना पर नवाबगंज व एस0ओ0जी0/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने शूटिंग रेंज के पास बदमाशों को मुठभेड़ में एक को घायल कर दो को किया गया गिरफ्तार।
9
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ACAshish Chauhan
Sept 13, 2025 07:30:35
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Sept 13, 2025 07:24:10
Gaya, Bihar:Story:- माँझी का बड़ा बयान,राहुल,तेजस्वी और जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज पर साधा निशाना,सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि अगर इसके विरुद्ध किसी को ताकत है तो आजाम लें। Description:- गया के बोधगया में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को कहा कि मणिपुर में पीएम का दौरा पर राहुल गांधी के ब्यान पर उन्होंने कहा कि यह कब क्या बोल देंगे यह कुछ कहा नहीं जा सकता है इसलिए इनलोगों के बात को की तबज्जों भारत के मतदाता नहीं देता है।पहले कहते थे मणिपुर क्यों नहीं जा रहे है ऐसा कहते थे कि जैसे राहुल गांधी मणिपुर गए तो कल्याण कर दिए थे क्या..?मणिपुर महत्वपूर्ण राज्य है वहां पर शांति की व्यवस्था कर ली गई है।विकास का प्रिंट तैयार कर लिया गया।तो पीएम नरेंद्र मोदी वहां सौगात देने जा रहे है।मणिपुर में आधार कार्ड की बात आई तो वह भी हो गया।अब आधार कार्ड बनाने के दौरान यह भी देखा जा रहा है कि उनके माता पिता कहां के है।भारत में जन्मा है संविधान में है।भारत का मतदाता हो सकता है।इलेक्शन कमीशन जब काम संवैधानिक कर रहा है तो सवाल क्यों उठा रहे है। उनलोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है प्रलाप कर रहे है। जेपी नड्डा के बिहार आगमन पर उन्होंने कहा कि वह भाजपा का अध्यक्ष है।भाजपा मेजर पार्टी है एनडीए का।जब आ रहे है तो स्वाभाविक है कि राजनीतिक बाते भी होगा।चुनाव की तिथि भी नजदीक है तो ऐसे में सीट शेयरिंग की बात भी होगी।भाजपा से बात करेंगे।अगर एनडीए से बात करनी की बात होगी तो हमलोग भी अपनी बात जाकर कहेंगे।इसलिए जब यहां आएंगे तो जरूर एनडीए के चुनाव का समय तो सीट शेयरिंग की बात होगी। घटक दलों के बीच टिकट को लेकर कोई खींच नहीं है।यहां सब नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की बात चल रही है।दोनो जिसको जितना सीट कह देंगे।उसी पर सब लोग लड़ेंगे।अगर इसके विरुद्ध भी किसी को ताकत आजमाना है तो आजमा लें।उसमें छूट है उनको। शंकराचार्य के ब्यान पर उन्होंने कहा कि वह 242 सीटों पर चुनाव लड़े क्या दिक्कत है।जनतंत्र में किसी को लड़ने से कोई रोक नहीं है।वह गंदा आदमी है उनका शंकराचार्य से टाइटल हट जाना चाहिए।पीएम ने पाकिस्तान को कहा था कि मारेंगे तो पता भी नहीं चलेगा।और देखा ऑपरेशन सिंदूर के तहत देखा क्या हुआ।आतंकी अड्डों को बर्बाद कर दिया गया।यह शंकराचार्य को पता नहीं है भारत आर्थिक व्यवस्था में 26–27 में तीसरा स्थान पर आ जाएगा।यह शंकराचार्य को नहीं सुझता है क्या..?तीसरी बात चंद्रमा के अंतिम छोर पर कोई नहीं गया था हमारे वैज्ञानिक गए है यह नहीं सुझता है।हर दृष्टिकोण से पीएम के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है।आज सम्पूर्ण राष्ट्र में पीएम नरेंद्र मोदी अगुआ के रूप में चिन्हित हो रहे है। तेजस्वी यादव के द्वारा बिहार में बिहार अधिकार यात्रा निकालने पर कहा कि पश्चाताप यात्रा निकालनी चाहिए।इसलिए उनके माता पिता को कर्म किए है उसका दंश आज भी हमलोग झेल रहे है।sc, ओबीसी को रहने के लिए सरकार ने जमीन दी है तेजस्वी यादव के लोगो के कब्जे में 70% है।वह जाकर पश्चाताप करें।विधि व्यवस्था पर सवाल उठाने पर कहा कि विधि व्यवस्था पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है।मैं साक्षी हूं।जब चोरी अपहरण होता है तो एक अन्ने मार्ग में समझौता कराते थे।कुछ पैसा दे दीजिए आदमी छूट जाएगा।आज यह किसी की हिम्मत है क्या।कोई जातीय दंगा और धार्मिक उन्माद हुआ है क्या।दिन में कोई एक पक्षी है जिसे नहीं दिखता है शायद वह पक्षी है। बाइट:- जीतनराम मांझी, केंद्रीय मंत्री भारत सरकार
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 13, 2025 07:22:29
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG-1309ZTJALG CITRUS ORCHARD DAMAGE Assigned by - Date- 13 -09-25 File _VDO 4Photo Byte -1 पीक पाणी जळगाव जळगाव जिल्ह्यात बदलत्या हवामानामुळे मोसंबीच्या फळबागेची मोठी नुकसान जळगाव जिल्ह्यात गेल्या महिन्याभरापासून कधी पाऊस तर कधी ऊन अशा बदलत्या वातावरणाचा मोसंबीच्या फळबागेला मोठा फटका बसला असून बदलत्या वातावरणामुळे मोसंबी पिकाचे मोठ्या प्रमाणात नुकसान झाले आहे. पाचोरा तालुक्यात शेकडो हेक्टर वरील मोसंबी फळबागांमध्ये आलेला बहर झडून गेल्याने शेतकऱ्यांचे लाखो रुपयांचे नुकसान झाले आहे. दरम्यान शासनाने नुकसानग्रस्त फळबागांची तात्काळ पाहणी करून शेतकऱ्यांना तात्काळ नुकसान भरपाई द्यावी अशी मागणी शेतकऱ्यांकडून केली जात आहे.
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Sept 13, 2025 07:22:03
Jaipur, Rajasthan:\Bटूरिस्ट पर विचारधारा को बदलने की जरूरत,6 महीने नहीं बल्कि सालभर आए टूरिस्ट \B \Bआशीष,\B \Bजयपुर-\Bजयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट का आज से शुभारंभ हुआ.डिप्टी सीएम दिया कुमार ने इस ट्रैवल मार्ट का उद्घाटन किया.इस दौरान दिया कुमारी ने एक्जीबिशन को विजिट किया.इस मौके पर उन्होंने कहा कि डोमेस्टिक उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में ये बड़ा कदम है.कोविड के बाद से डोमेस्टिक उद्योगों को बढावा मिला है,इस ट्रैवल मार्ट के जरिए कई आईडियाज भी आएंगे.अब ट्यूरिट्स का सीजन शुरू होने जा रहा है.लेकिन हमे ऑफ सीजन के लिए भी सोच बदलनी चाहिए.क्योंकि राजस्थान में पर्यटकों के लिए बहुत कुछ है.इसलिए 6 महीने नहीं बल्कि 12 महीने टूरिस्ट सीजन पर सोचने की जरूरत है. \Bबाइट-दिया कुमारी,डिप्टी सीएम \B इस खबर की फीड टीवीयू से\B JPR_MART_R \Bस्लग से इंजस्ट हुई है।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 13, 2025 07:21:56
Dholpur, Rajasthan:वन विभाग की अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई , अवैध पत्थर खनन में संलिप्त एक एलएनटी मशीन एवं ट्रोला को किया जब्त , गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर मदनपुर वनखंड में बटीकरा गांव के पास की गई कार्रवाई , क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेंद्र चौहान के नेतृत्व में की गई कार्रवाई सरमथुरा ,धौलपुर न्यूज उपवन सरंक्षक धौलपुर डॉ आशीष व्यास के निर्देशन में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ सरमथुरा क्षेत्र में छापेमार कार्रवाई करते हुए अवैध पत्थर खनन में संलिप्त एक एलएनटी मशीन एवं ट्रोला को जब्त करने में सफलता हासिल की है। जब्त की गई मशीनरी की कीमत करीब 70 लाख रुपए के आसपास आंकी गई है। क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मदनपुर वनखंड में गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बटीकरा गांव के पास अवैध मशीनों द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध खनन का कार्य किया जा रहा है सूचना के आधार पर उक्त स्थान पर वन विभाग की टीम में छापामार कार्रवाई की। और मौके से अवैध पत्थर खनन में संलिप्त एक एलएनटी मशीन एवं ट्रोला को जब्त कर लिया।विभाग ने जब्त मशीन को बीझौली नर्सरी में सुरक्षित खड़ा किया है। रेंजर देवेंद्र चौहान ने बताया कि सरमथुरा इलाके में अवैध खनन के खिलाफ धरपकड़ अभियान आगे भी जारी रहेगा। एवं मामले में वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई हैं। कार्रवाई में रेंजर देवेंद्र चौहान सहित अन्य वनकर्मी मौजूद थे।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 13, 2025 07:21:38
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Sept 13, 2025 07:21:29
Jammu, :जम्मू में हुई भारी बारिश के बाद जम्मू संभाग के 378 से ज्यादा स्कूलों पर अभी भी लटके ताले, अब पंचायत करूं में होगी छात्रों की पढ़ाई, 26 अगस्त को जम्मू संभाग हुई बड़ी बारिश के बाद कई स्कूलों को नुकसान पहुंचा है और एक रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 378 से ज्यादा सरकारी स्कूलों में अभी भी ताले लटके हुए हैं क्योंकि यह स्कूल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं वही इन स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 4000 बच्चों की पढ़ाई अब नजदीकी पंचायत घर कम्युनिटी सेंटर बाद दूसरे सुरक्षित स्कूलों में करवाई जाएगी, सुरक्षा ऑडिट करने के बाद 10 सितंबर को कई स्कूल खोल दिए गए थे मगर ज्यादातर सरकारी स्कूलों के हेड मास्टर का प्रिंसिपल ने को को जो रिपोर्ट सौंप थी उसके बाद सीओ ने डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन को रिपोर्ट संपी जिसके बाद वह स्कूल असुरक्षित होने के कारण अभी तक स्कूल नहीं खोलेंगे, अब 15 सितंबर को जम्मू संभाग में 25 से 30 फ़ीसदी स्कूल खोल दिए जाएंगे इन स्कूलों को पंचायत घर कम्युनिटी सेंटर मैं चलाया जाएगा वहीं अब इन स्कूलों का ऑडिट पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर करेंगे इसके बाद एक रिपोर्ट डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन को सौंप जाएगी इसके बाद इन स्कूलों का पुनर्निर्माण किया जाएगा, बारिश के कारण हुए नुकसान सेलगभग जम्मू संभाग में 2000 स्कूलों के कमरे की क्षतिग्रस्त हुए हैं जबकि 2500 कमरों को मरम्मत की जरूरत है,
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Sept 13, 2025 07:21:22
Srinagar, :केंद्रीय मंत्री जम्मू-कश्मीर और तीन राज्यों के बाढ़ प्रभावित हर ज़िले का दौरा करेंगे। : एक बड़े जनसंपर्क अभियान के तहत, नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय राज्य मंत्रियों को चार बाढ़ प्रभावित केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के हर ज़िले का दो दिनों तक दौरा करने, बाढ़ और बारिश से प्रभावित लोगों से बातचीत करने और उनकी शिकायतें सुनने को कहा है। केंद्रीय मंत्रियों के दौरे आज से शुरू होने वाले हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह निर्णय हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड यात्रा के बाद लिया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहले ही जम्मू-कश्मीर का दौरा कर चुके हैं, जबकि प्रधानमंत्री का भी जल्द ही केंद्र शासित प्रदेश का दौरा करने का कार्यक्रम है। सूत्रों ने कहा, "केंद्रीय राज्य मंत्री जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में बाढ़ से प्रभावित हर ज़िले का दौरा करेंगे, भारी बारिश और बादल फटने से आई अचानक बाढ़ और भूस्खलन से उत्पन्न जन समस्याओं को सुनेंगे और केंद्र को प्रस्तुत करने के लिए एक व्यापक रिपोर्ट तैयार करेंगे।"
0
comment0
Report
KNKumar Nitesh
Sept 13, 2025 07:21:15
Forbesganj, Bihar:नेपाल में अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है और सुशीला कार्की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले चुकी है, सुशीला कार्की के प्रधानमंत्री बनने के साथ फारबिसगंज के लोगों की 10 जून 1973 की पुरानी यादें ताजा हो गयी हैं क्योंकि उसी दिन एशिया का पहला विमान नेपाल से हाईजैक हुआ था और फारबिसगंज के ही अस्थायी एयरपोर्ट पर उतारा गया था जिस विमान हाईजैक को सुशीला कार्की के पति दुर्गा प्रसाद सुबेदि ने अपने सहयोगियों के साथ अंजाम दिया था, विमान हाईजैक के वक़्त विमान में 30 लाख रुपये थे जिसके लिए ही नेपाल से रॉयल एयरलाइन्स की फ्लाइट जो विराटनगर से काठमांडू जा रही थी उसको हाईजैक किया गया था , हाईजैक विमान को फारबिसगंज में उतारने के बाद इसमें रखे पैसों को यहां से कार से दार्जीलिंग भेजा गया था और दुर्गा प्रसाद सुबेदि अपने सहयोगियों के साथ मुम्बई भाग गए थे जहां से उनकी गिरफ्तारी भी हुई और करीब 2 सालो तक उन्हें अररिया जेल में भी रहना पड़ा था, सुशीला कार्की के प्रधानमंत्री बनने के साथ ही फारबिसगंज के लोंगो की पुरानी यादें ताजा हो गयी है बाईट- विनय ठाकुर, दुर्गा प्रसाद सुबेदि के अधिवक्ता
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Sept 13, 2025 07:20:29
Munger, Bihar: प्रशांत  कुमार मुंगेर  मुंगेर में शुरू हुई बीपीएससी की 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा, 25 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मुंगेर :  बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से आयोजित एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा आज जिले के कुल 25 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो गई। इस परीक्षा में कुल 9984 अभ्यर्थी शामिल हैं। परीक्षा का आयोजन दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कड़े प्रबंध किए हैं। जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पीणीकर एवं एसपी सैयद इमरान मसूद ने सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की है। परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे सभी परीक्षार्थियों की सघन जांच की जा रही है। मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि प्रतिबंधित वस्तुएं प्रतिबंधित क्षेत्र में ले जाने पर कड़ाई से रोक लगाई गई है। अभ्यर्थियों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए गए थे। प्रशासन ने कहा है कि किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा पूरी तरह से निष्पक्ष व सुचारू रूप से संपन्न कराई जा रही है। अभ्यर्थियों ने भी परीक्षा में शामिल होकर प्रशासनिक व्यवस्था की सराहना की है।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Sept 13, 2025 07:19:49
Varanasi, Uttar Pradesh: - सबकी मां पूज्यनीय है, सबका सम्मान होना चाहिए - किसी भी मां के लिए किसी भी व्यक्ति को निंदनीय शब्द नहीं बोलने चाहिए - भारत को नेपाल और बांग्लादेश की घटनाओं से सबक लेना चाहिए - भारत में हिंदू एकता का कार्य बहुत जरूरी है - भारत को घोषित रूप से हिन्दू राष्ट्र बनाना बेहद जरूरी है - मैं सात नवम्बर से 16 नवंबर तक पदयात्रा कर रहा हूं ताकि भारत हिन्दू राष्ट्र बने - हिन्दू राष्ट्र ही एकमात्र रास्ता है विश्व में शांति के लिए - हिंदुत्व मानवता की एक विचारधारा है - मैं बिहार के गया जा रहा हूं - बिहार मेरा घर है, मैं चुनाव के लिए नहीं जा रहा हूं - पितरों के तर्पण के लिए गया जी जाना चाहिए Byte - धीरेन्द्र शास्त्री, पीठाधीश्वर, बागेश्वर धाम
2
comment0
Report
Sept 13, 2025 07:19:41
10
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 13, 2025 07:19:33
Damoh, Madhya Pradesh:राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य पहुंचे दमोह, बैठक कर केंद्र सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों पर की चर्चा.. एंकर/ भारत सरकार के अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य प्रकाश मोदी ने दमोह में अल्पसंख्यक वर्ग के प्रतिनिधियों के साथ एक जरूरी बैठक जिला कलेक्ट्रेट में की, जिले के कलेक्टर सहित तमाम विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में मोदी ने जिले के अल्प संख्यक वर्ग के प्रतिनिधियों के साथ लम्बी बातचीत की। मध्य प्रदेश में आयोग के सदस्य की ये पहली बैठक और पहला दौरा है जब वो दमोह पहुंचें। बैठक के दौरान प्रतिनिधियों ने इस वर्ग की समस्याओं को लेकर बात रखी वहीं आयोग के सदस्य प्रकाश मोदी ने बताया कि केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा देकर अल्प संख्यक वर्ग के उत्थान और विकास के लिए काम कर रही है और विभिन्न योजनाओं का लाभ इस वर्ग को मिले उनके अधिकार उन तक पहुंचे इसके लिए आयोग जमीनी काम कर रहा है। बाइट/ प्रकाश मोदी ( सदस्य राष्ट्रीय अल्प संख्यक आयोग )
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top