Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kota324001

कोटा के एमबीएस अस्पताल ओपीडी: पर्ची के लिए लाइन, स्टाफ जन्मदिन मना रहा

RSRajendra sharma
Sept 13, 2025 04:00:25
Kota, Rajasthan
कोटा एमबीएस अस्पताल की ओपीडी में पर्ची कटवाने के लिए लग रही लंबी-लंबी लाइन और स्टाफ जन्मदिन मनाने में व्यस्त कोटा एमबीएस अस्पताल की पुरानी ओपीडी में पर्ची कटवाने के लिए मरीजो की भीड़ लगी हुई है और काउंटर कर्मचारी जन्मदिन मनाने में व्यस्त हैं,काउंटर के अंदर बाकायदा केक काटा जा रहा है और सेल्फी ली जारी है,इधर मरीज और उनके तीमारदार परेशान है,तीमारदार हिमांशु तंवर का कहना है कि उनकी मां गंभीर बीमार है और उनकी पर्ची कटवाने के लिए कतार में खड़े थे लेकिन अंदर जन्मदिन सेलिब्रेट किया जा रहा है इस मामले में अस्पताल अधीक्षक ने जांच करने की बात कही है l बाइट मरिज परिजन
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HNHEMKANT NAUTIYAL
Sept 13, 2025 07:35:44
Uttarkashi, Uttarakhand:स्लग-पत्नी की हत्या कर फरार हुआ पति मायके पक्ष वालों का जिला अस्पताल में प्रदर्शन रिपोर्ट -हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी मनेरी थाना के अंतर्गत बायाणा गांव में कल एक सनसनी मामला सामने आया गांव में पत्नी की हत्या कर पति फरार हो गया जिससे महिला के मायके वालों का कहना है कि विष्णु चौहान ने अपनी पत्नी वर्षा चौहान को धारदार हथियार और डंडों से पीटकर वर्षा की हत्या कर दी और वारदात को अंजाम देकर आरोपी पति मौके से फरार हो गया घटना से पूरे मनेरी क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं गुस्साए वर्षा के मायके वाले ने जिला अस्पताल के गेट पर बैठकर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे है।और पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन से मांग कर रहे है कि आरोपी को जल्द पकड़ा जाए और सख्त सजा दी जाए या आरोपी को हमारे हवाले किया जाए फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। बाइट-01 रजनीश ग्राम प्रधान नाल्ड मायके पक्ष बाइट-02 पार्वती मायके पक्ष
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Sept 13, 2025 07:35:35
Lucknow, Uttar Pradesh: प्रदेश में आवारा कुत्तों से लोगों को निजात दिलाने के लिए नगर विकास विभाग अब माइक्रोचिप का सहारा लेगा। अगर कोई आवारा कुत्ता किसी को काटता है तो उसे पकड़ कर सबसे पहले पशु प्रजनन नियंत्रण केंद्र में 10 दिनों तक निगरानी के लिए रखा जाएगा जहां पर उसकी नसबंदी सुर वैक्सीनेशन किया जाएगा इसी के साथ एक माइक्रोचिप भी इंस्टॉल की जाएगी। फिर उस कुत्ते को वापस वहीं पर छोड़ दिया जाएगा अगर वह कुत्ता दोबारा किसी को काटता है तो इस माइक्रोचिप के जरिए जानकारी हो जाएगी और उसे दोबारा पकड़ कर हमेशा के लिए पशु प्रजनन नियंत्रण केंद्र में रख दिया जाएगा। लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने बताया कि यह बहुत ही अच्छा फैसला है इससे कुत्ते और आम जनमानस दोनों को सहूलियत होगी और इसको हम गंभीरता से पूरे लखनऊ में लागू करेंगे। टीटी - सुषमा खर्कवाल मेयर लखनऊ नगर निगम के पशु प्रजनन नियंत्रण केंद्र में हमने निरीक्षण किया और पाया कि वहां पर बड़ी संख्या में आवारा कुत्तों को रखा गया है केंद्र के व्यवस्थापक अमित सेहगल ने बताया कि किसी भी कुत्ते का बिहेवियर जानने के लिए 10 दिन बहुत होता है कई बार ऐसा भी होता है कि लोगों की गलती की वजह से कुत्ता एग्रेसिव हो जाता है और उन्हें काट लेता है हमेशा कुत्ते को ही दोषी ठहरना गलत होगा। हम कुत्तों की निगरानी करेंगे उनका प्रॉपर वैक्सीनेशन होगा चिप लगाकर दोबारा छोड़ा जाएगा अगर वह फिर से किसी को काटता है तो यह स्पष्ट होगा कि कुत्ता खतरनाक है उसके बाद उसे केंद्र में हमेशा के लिए रख लिया जाएगा जिसकी देखरेख हम करेंगे। Wt + tt - पशु प्रजनन नियंत्रण केंद्र से।
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Sept 13, 2025 07:35:26
Jhajjar, Haryana:ONLY FOR 2C INPUT DON,T USE श्रद्धा और आस्था का केंद्र बना खेडी खुममार का बालाजी काली मंदिर : झज्जर शहर ही नहीं दूर-दूर से आने वाले भक्तों के कटते हैं संकट : मोनू दास महाराज द्वारा किया जाता है शारीरिक संबंधी सभी बीमारियों का इलाज : मोनू महाराज का दावा, बगैर दवाई के होता है सभी बीमारियों का इलाज : धूने की एक चुटकी भभूत और प्रसाद चढ़ाने से कट जाता है संकट : पूर्णमासी के दिन मंदिर में जुटती है हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ : मंदिर में आए श्रद्धालु बोले, ढोंग से नहीं सिद्धि से करते हैं बाबा हर बीमारी का इलाज : मंदिर में आई महिला श्रद्धालु बोली, उजड़ चुका था परिवार लेकिन मंदिर में आने से बाबा ने काट दिया सारा संकट एंकर रीड झज्जर, हरियाणा ================= झज्जर जिले के खेडी खुम्मार गांव में स्थित बालाजी काली मंदिर आज श्रद्धा और विश्वास का बड़ा केंद्र बन चुका है। यहां दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालु न केवल पूजा-अर्चना के लिए आते हैं, बल्कि जीवन की कठिनाइयों और शारीरिक बीमारियों से मुक्ति पाने की कामना भी करते हैं। मंदिर के महंत मोनू दास महाराज का दावा है कि वे बिना किसी दवा के शारीरिक और मानसिक बीमारियों का उपचार करते हैं। "ढोंग नहीं, सिद्धि से होता है इलाज" – श्रद्धालु पूर्णमासी पर उमड़ती है हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ एक चुटकी भभूत और प्रसाद से कट जाता है संकट मोनू महाराज का दावा – "भभूत से होता है हर मर्ज का इलाज" मोनू दास महाराज का कहना है, >; “यह कोई तंत्र या जादू नहीं, यह प्रभु की कृपा और साधना की शक्ति है। जो भी सच्चे मन से आता है, उसकी परेशानी जरूर दूर होती है। मंदिर में हर दिन सैकड़ों भक्त पहुंचते हैं, लेकिन पूर्णमासी के दिन मंदिर में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ती है। भक्त विशेष रूप से बाबा से आशीर्वाद लेने और भभूत प्राप्त करने आते हैं। श्रद्धालुओं के अनुभव भी चौंकाने वाले मंदिर में पहुंची एक महिला श्रद्धालु ने कहा: >; “हमारा परिवार बर्बादी की कगार पर था। डॉक्टरों से भी कोई राहत नहीं मिली। लेकिन जब से हम बाबा के पास आए, घर में सुख-शांति लौट आई। एक अन्य श्रद्धालु ने बताया: >; “मैं कई सालों से कमर दर्द से परेशान था। यहां आकर बाबा ने सिर्फ भभूत दी और कहा चिंता मत करो। एक हफ्ते में आराम मिल गया। इस मंदिर की ख्याति सिर्फ झज्जर तक सीमित नहीं रही। अब दिल्ली, रोहतक, बहादुरगढ़, और राजस्थान से भी श्रद्धालु यहां आने लगे हैं। भक्तों का कहना है कि यहां न कोई पाखंड है, न दिखावा – सिर्फ भक्ति, सेवा और सिद्धि है। बाइट: मोनू दास महाराज और श्रद्धालुओं की बाइट। झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 13, 2025 07:33:39
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर सैंपऊ थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर खाटू श्याम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। करीब डेढ़ दर्जन श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। पांच श्रद्धालुओं की नाजुक स्थिति होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। एएसआई अजय सिंह ने बताया हादसा सैपऊ बाईपास स्थिति कदम खंडी हनुमान जी मंदिर के पास हुआ है। ट्रैक्टर ट्राली में सवार महिला पुरुष और बच्चे खाटू श्याम दर्शन कर मध्य प्रदेश जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली को हाईवे किनारे खड़ा कर कुछ लोग लघु शंका के लिए चले गए थे। इसी दौरान भरतपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। इस घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सैपऊ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान एक व्यक्ति यादराम ने दम तोड़ दिया है। वहीं करीब पांच घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर किया है। एक दर्जन से अधिक घायलों का सीएचसी पर उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया मृतक की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। उन्होंने बताया मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Sept 13, 2025 07:33:03
Gauri Kala, Uttarakhand:स्लग- बाल पकड़कर महिलाओ की मारपीट वायरल रिपोर्ट- स्थान- ऊधमसिंहनगर एंकर- रुद्रपुर में एक महिला और युवती का मारपीट करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें महिला पहले युवती को थप्पड़ मारती नजर आ रही है और फिर युवती भी महिला के बाल पड़कर अपना बचाव करती नजर आ रहीं है। दोनों में बाल पड़कर मारपीट हुई। इस दौरान महिला ने युवती का हाथ मुंह में लेकर दांत से काटा है। ये पूरी घटना किसी ने गाड़ी में बैठकर अपने मोबाइल फोन में कैद कर ली जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं घटना के बाद युवती ने रम्पुरा चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है और मारपीट कर रही महिला को अपनी मुंह बोली बुआ बताया है। पुलिस को दी गई तहरीर में युवती के द्वारा बताया गया उसकी मुँह बोली बुआ के द्वारा उसे नाबालिग रहते हुए अपने घर पर रखकर घर का काम कराया गया लेकिन जब वह बालिग हुई और बाहर काम करके पैसे कमाने लगी तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गई।युवती ने बताया दो बहनों की जिम्मेदारी उसके कंधों पर है, ऐसे में अगर वह बाहर काम नहीं करेगी तो आगे खर्चा कैसे चलेगा। इस बात को लेकर उसका विवाद हो गया, जिसमें उसकी बुआ के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और उसे दांत भी काटा है। वही पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। बाइट- सीमा, पीड़िता
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 13, 2025 07:32:50
Noida, Uttar Pradesh:Neetu Jha दिल्ली के गांवों के विकास कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे कानून मंत्री कपिल मिश्रा डाबड़ी, सागरपुर नसीरपुर और मंगलपुरी का निरीक्षण करने पहुंचे Byte:- kapil mishraMinister delhi govt Inspection in villages हम गांव की समस्या सुन रहे हैं गांव को देख रहे हैं, पिछले 10 सालों से गांव की कोई सुध नहीं ली गई ना पानी की समस्या ना स्ट्रीट लाइट और ना ही चौपाल को ठीक किया जा रहा है 10 से 15 सालों में कोई मंत्री भी इन गांव में नहीं आया है इन गांव में गालियां बनानी है द्वारा बने हैं छोटी-छोटी परेशानियों का हल करना है On PM''s birthday प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा का संकल्प सबने लिया है, शिव पखवाड़ा मनाया जाएगा 15 दिन का, इस बार और भव्य तरीके से प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को मनाया जाएगा On PM''s photo in Durga pandal पीएम की तस्वीर लगाने को लेकर कन्फ्यूजन पैदा कर रही है आम आदमी पार्टी ऐसा कोई विषय है ही नहीं
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 13, 2025 07:32:26
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:सिवनी (एमपी) *आवारा कुत्तों का आतंक, बाल बाला बचा मासूम,कैमरे में पूरी घटना कैद* - मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बारापत्थर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है... कोचिंग से लौट रही एक बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला किया घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया... - जिसमें देखा जा सकता है कि बच्चा दौड़ते हुए अपनी जान बचाता है। बताया जा रहा है कि बच्चा रोज की तरह कोचिंग से लौट रहा था। तभी अचानक सड़क किनारे से निकले आवारा कुत्तों ने उसे घेर लिया। कुत्तों ने बच्चे को काटने की कोशिश की, जिससे वह डर कर भागा। बच्चे की चीख सुनते ही पड़ोसी घर से बाहर निकले और लाठी लेकर कुत्तों को भगाया। इसके बाद बच्चे को सुरक्षित घर तक पहुँचाया गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा कुत्तों पर नियंत्रण के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं, ताकि बच्चों और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। (सीसीटीवी फुटेज)
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 13, 2025 07:31:23
Damoh, Madhya Pradesh:पिंजरे में कैद हुआ विशाल मगरमच्छ, लोगो ने की राहत की सांस.. एंकर/ दमोह जिले में बीते कई दिनों से अलग अलग इलाकों में जारी मगरमच्छों के आतंक का सिलसिला जारी है तो इस बीच एक और विशाल मगरमच्छ वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ है। जिले की सिग्रामपुर फारेस्ट रेंज के तहत आने वाले महुआखेड़ा जलाशय में रह रहे मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया है। पिछले दो महीनों से ये मगरमच्छ आसपास के इलाके में आतंक फैलाए था, कई जानवरों को इसने शिकार बनाया और उसके बाद वन विभाग ने इस मगरमच्छ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था। करीब दस फीट लंबा बड़ा मगरमच्छ अब पकड़ाया है जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 13, 2025 07:31:04
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के मोदीनगर में पुलिस ने एक बड़े ब्लैकमेलिंग गैंग का पर्दाफाश किया है। तीन युवक नाबालिग लड़कियों को पहले प्यार के झांसे में लेकर दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम देते थे, फिर उनकी फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे। ब्लैकमेलिंग के दबाव में किशोरियों से घर के सोने-चांदी के जेवर निकलवाए गए और बाद में इन जेवरों को बेचकर मोटी रकम हासिल की गई। मामला तब सामने आया जब 3 सितंबर को एक किशोरी के परिजन ने थाने में तहरीर दी कि उनकी 16 वर्षीय भांजी को आरोपी बहला-फुसलाकर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद ब्लैकमेल कर जेवर मंगवाए। इसके बाद 9 सितंबर को दूसरी किशोरी के परिजन भी थाने पहुंचे और शिकायत की कि आरोपी उनकी बेटी की फोटो-वीडियो का इस्तेमाल कर उसे धमकाते हुए जेवर मंगवा रहे हैं। दोनों मामलों में पुलिस ने तुरंत केस दर्ज किया और आरोपियों की तलाश में टीमें गठित कीं। 12 सितंबर को पुलिस ने तिबड़ा रोड पर दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अंश शर्मा (21 वर्ष), नमन (19 वर्ष) और अक्षित कुमार (20 वर्ष) बताए गए हैं। इनके पास से एक जोड़ी सोने जैसे कुंडल, एक सफेद धातु का छल्ला और 1 लाख 9 हजार 500 रुपये नकद बरामद हुए। यह रकम उन्हीं जेवरों को बेचकर हासिल की गई थी। पूछताछ में तीनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि यह पूरी साजिश मिलकर रची गई थी और किशोरियों को पहले फंसाया, फिर दुष्कर्म की घटना कोअंजाम दिया गया, फिर फोटो-वीडियो के सहारे ब्लैकमेल किया गया। बरामद रकम में से कुछ खर्च हो चुकी है जबकि बाकी पुलिस ने कब्जे में ले ली है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मोदीनगर थाने में दो मुकदमे दर्ज हो चुके हैं और उनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल तीनों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। बाइट अमित सक्सेना एसीपी,मोदीनगर शॉट्स
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top