Back
रघुनाथपुर -पुलिस बल द्वारा शांति एंव सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत की गयी पैदल गस्त
Raghunathpur, Uttar Pradesh
क्षेत्राधिकारी पट्टी व SDM पट्टी द्वारा मय पुलिस बल के साथ शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना कंधई क्षेत्रांतर्गत पैदल गस्त किया गया। इस दौरान आमजन से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का एहसास कराया गया तथा ड्रोन कैमरे से निगरानी कर सुरक्षा व्यवस्था का पर्यवेक्षण किया गया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Simdega, Jharkhand:
location_simdega
ravikant
सिमडेगा- पाकरटांड़ थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक व्यक्ति को चोरी की बुलेट के साथ गिरफ्तार किया है।
एसपी एम अर्शी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पाकरटांड़ पुलिस द्वारा भेलवाडीह स्कूल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान प्रहलाद सिंह को रोका गया। पास से एक बुलेट बरामद किया गया। पूछताछ में प्रहलाद सिंह ने बताया कि यह बुलेट चोरी की है । बुलेट को उसने तुपुदाना निवासी दिना सिंह नामक व्यक्ति से लिया है। प्रहलाद सिंह की निशानदेही पर एक और चोरी की बुलेट बरामद किया गया। प्रहलाद सिंह के खिलाफ पाकरटांड़ थाना में मामला दर्ज किया गया है। प्रहलाद सिंह का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। वह उग्रवादी और रंगदारी के मामलों में पूर्व में जेल जा चुका है। एसपी ने बताया चोरी की दो बुलेट बरामद किया गया। एक बुलेट की चोरी रांची लोअर बाजार इलाके से की गई।
बाइट: एम अर्शी: एसपी सिमडेगा
0
Share
Report
Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिंह बिसेन/ जी मीडिया / पेंड्रा / स्लग बारिश /6-7-25 /
एंकर लगातार हो रही मानसूनी बारिश ने सड़क मार्ग के साथ-साथ रेलवे के यातायात पर भी असर डाला है जहां रतनपुर पेंड्रा मार्ग पर खराब सड़क की वजह से लगातार जाम की स्थिति बन रही है तो वही लगातार हो रही बारिश से बिलासपुर कटनी रेल खंड पर चलने वाली यात्री ट्रेनों भी कई घंटे विलंब से चल रही है.. जिसकी वजह से अमरकंटक एवं उसके आसपास के क्षेत्र से आए तीर्थ यात्रियों एवं अन्य लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है...पिछले चार दिनों से जिले में हो रही लगातार बारिश में रेलवे के परिचालन पर भी असर डाला है खासकर बिलासपुर कटनी रेल खंड पर चलने वाली यात्री ट्रेन लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रभावित हुई है, पुरी वलसाड लगभग 3:30 घंटे
लेट से चल रही है वही शालीमार भुज 8 घंटे 24 मिनट की देरी से चल रही है जबकि उत्कल एक्सप्रेस लगभग 5:30 घंटे विलम से चल रही है इसके अलावा और भी ट्रेनिंग लेट हुई है जो ट्रेन है लेट चल रही है वे लगातार लेट होती जा रही है जिससे इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि बारिश की वजह से एक बार रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद ना तो वह बाहर जा पा रहे हैं और ना ही ट्रेन का ही साधन मिल रहा है...
बाइट - घनश्याम यात्री
बाइट प्रेमलता अहमदाबाद के यात्री
बाइट - रेलवे इनक़्वारी कर्मचारी
वाक थ्रू विथ पैसेन्जर
0
Share
Report
Patna, Bihar:
पटना के गांधी मैदान में आयोजित सनातन महाकुंभ में शामिल होने के बाद
बयान दिया है है बाबा बागेश्वर ने कहा की सनातन खतरे में तो नहीं लेकिन बारंबार सनातन पर हमले हो रहे हैं
सनातन महाकुंभ में शामिल होने के लिए बाबा बागेश्वर पटना पहुंचे थे
गांधी मैदान में पूर्व में परमिशन नहीं मिल पाया था कारण बीचो-बीच है कोई अव्यवस्था न हो लेकिन इस बार जैसे ही मुझे सूचना मिली हमें लगा बिहार से हमारा पूर्व नाता है आत्मीय नाता है
बिहार का कर्जा हम जीवन भर नहीं भूल सकते हैं क्योंकि पूरे विश्व में एक साथ बैठकर कहीं 12 लाख से अधिक कथा सुनी तो बिहार का तड़ित पालि मठ है
इसलिए हम बिहार की भूमि को बारंबार प्रणाम करते हैं बिहार में में ज्ञान दिया बिहार में मा सीता दी है बिहार में नीति दी है
बिहार में शिक्षा भी दिया बिहार अद्भुत है बिहार में हम किसी राजनीति के चक्कर में नहीं आते हैं
राम नीति के चक्कर में आए हैं हम इस देश से सभी इस देश में सभी एक विचार भरना चाहते हैं
जातिवाद से ऊपर उठकर लोग राष्ट्रवाद के प्रति समर्पित हो तिरंगा लहरा रहा है।
बाइट----आचार्य धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर
0
Share
Report
Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर
तेज रफ्तार एसयूबी 700 ने बाइक सवार 4 लोगों को मारी टक्कर, 3 की मौके पर ही हुई मौत , एक गम्भीर, वाराणसी रेफर
मौके पर ही एसयूबी समेत चालक मौके से गिरफ्तार
वाराणसी-गोरखपुर हाइवे पर नसीरपुर-रसूलपुर बेलवा मोड़ के पास हुआ हादसा
तकरीबन 75 साल की चंद्रज्योति, संजीत और 2 साल अस्मिता की मौत, कुंती देवी गंभीर रूप से घायल
स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेन्स के माध्यम से मेडिकल कॉलेज के अस्पताल लाया गया
जहां डॉक्टरों ने चंद्रज्योति, संजीत और 2 साल के अस्मिता को मृत घोषित किया
गंभीर रूप से घायल कुंती को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया
बाइक सवार सभी मऊ के वनदेवी से दर्शन कर अपने घर नसीरपुर लौट रहे थे ।
घर के करीब पहुंचने पर हाइवे पर हुआ हादसा
75 साल की चंद्रज्योति के साथ चचेरा बेटा 26 साल का और चंद्रज्योति की पोती 2 साल की अस्मिता की मौत जबकि चंद्रज्योति की 45 साल की बेटी गम्भीर रूप से घायल, वाराणसी रेफर
गाजीपुर से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, यहां आज रविवार को शहर कोतवाली इलाके के वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाइवे पर रसूलपुर गांव के पास बनाए गए कट के पास एक्सयूवी 700 तेज रफ्तार गाड़ी बाइक में टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई, इस हादसे में एक बच्ची समेत बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है, फिलहाल पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है और स्थानीय लोगों की मदद से गाजीपुर मेडिकल कॉले अस्पताल लाई है।
चश्मदीद ग्राम प्रधान कमलेश यादव और स्थानीय जिला पंचायत सदस्य रणजीत यादव ने बताया कि एक युवक बाइक पर दो महिलाओं और एक बच्ची को लेकर जा रहा था, बताया जा रहा है कि बाइक सवार मऊ के वनदेवी से दर्शन कर लौट रहे थे, इसी दौरान वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर स्थित नसीरपुर क्षेत्र के रसूलपुर गांव के समीप बनाए गट कट के पास वाराणसी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार एक्सयूवी 700 गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद बाइक सवार दूर जा गिरे, बाइक कार में फंसकर करीब 100 मीटर आगे जाने के बाद कार ट्रक से टकरा गई, घायल चीखने-चिल्लाने लगे, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है, स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाई, जहां डाक्टर ने तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि नंदगंज के बासुचक निवासी कुंती पाल का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है।
मृतकों की पहचान शहर कोतवाली के नसीरपुर गांव निवासी 70 वर्षीय चन्द्रज्योति पाल, दो वर्षीय नतिनी अस्मिता पाल और चंद्रज्योति के बहन का 30 वर्षीय पुत्र संजीव पाल के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कार चालक हिरासत में है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। जिला पंचायत सदस्य रंजीत यादव ने बताया कि यहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती है क्योंकि यहां पर घनी आबादी है और यहां से लोग सड़क क्रॉस करके अक्सर जाते दिखते हैं और उसी में यह हादसा होता है हम लोगों ने जिलाधिकारी को कई बार यहां अंडरपास बनाने के लिए ज्ञापन दिया है लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई और आज यह फिर दुखद हादसा हो गया जिसमें तीन लोग की मौत हो गई। फिलहाल ड्यूटी डॉक्टर ने भी दुर्घटना में तीन लोगों के मौत की पुष्टि की है और एक गंभीर रूप से घायल महिला को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर की भी बात बताई है।
बाइट : रणजीत यादव, चश्मदीद, जिला पंचायत सदस्य, सदर, गाजीपुर
बाइट : कमलेश यादव, चश्मदीद, ग्राम प्रधान रसूलपुर
0
Share
Report
Karahal, Madhya Pradesh:
श्योपुर जिले के कराहल जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खिरखिरी के उप सरपंच के खिलाफ ध्यानेंद्र मुद्गल ने आदिवासी समाज के लोगों को लेकर श्योपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर अर्पित वर्मा से एक शिकायत दर्ज कराई जिसमें ग्रामीणों को आवास संबंधी शिकायत की गई पंरतु जब शिकायत की जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों से पूछा तो अधिकारी भी हक्के बक्के रह गए उन्होंने कहा कि बह तो ध्यानेंद्र मुद्गल के कहने पर चले गए थे। हालांकि यह मामला झूठा निकला अब उप सरपंच मामले में मानहानि का दावा करने की बात कह रह
0
Share
Report
Hapur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पिलखुवा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत धौलाना रोड पर औद्योगिक क्षेत्र खेड़ा में लोहा फैक्ट्री सालासर में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है इसमें कि यहां तेज बारिश की वजह से फैक्ट्री का टीन शेड भराकर गिर गया, जिसमें करीब चार मजदूर मलबे के नीचे दब गये. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. फैक्ट्री में काम कर रहे अन्य मजदूर मलबे के नीचे दबे मजदूरों की जान बचाने के लिए दौड़ पड़े. उधर, घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी, तो सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने कड़ी मशक्कर कर टीन के मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए आनन-फानन में गाजियाबाद निजी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया. जहां उपचार के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. इस हादसे के बाद फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों में फैक्ट्री प्रबंधन और क्षेत्रीय प्रशासन के प्रति काफी गुस्सा दिखाई दे रहा है.
बताया जा रहा है कि सालासर फैक्ट्री में रविवार को छुट्टी वाले दिन भी मजदूरों को काम करने के लिए बुलाया गया था. यहां करीब दर्जनभर से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे, तभी फैक्ट्री की टीन शेड से बनी छत तेज बारिश आने की वजह से भरभराकर गिर गई, जिसमें करीब चार मजदूर दब गये. मजदूरों को मौके पर पहुंची पुलिस ने बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पिलखुवा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत खेड़ा के रहने वाले मजदूर रामभूल की उपचार के लिए दौरान मौत हो गई,जबकि तीन मजदूरों का इलाज चल रहा है.
फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर कर्मचारियों का शोषण करने का आरोप लगाया और साथ ही स्थानीय प्रशासन पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि यहां कई ऐसी फैक्ट्रियां हैं, जिनमें फैक्ट्री संचालकों के द्वारा मानकों को पूरा नहीं किया जा रहा है और न ही फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को जोखिम भरे कामों में किसी तरह की कोई सेफ्टी किट आदि दी जाती है. यही वजह है कि आये दिन यहां औद्योगिक फैक्ट्रियों में हादसे होते रहते हैं और मजदूरों की जानें जाती रहती हैं.
बाइट- मजदूर
बाइट - घायल मजदूर
बाइट - घायल मजदूर
0
Share
Report
Bageshwar, Uttarakhand:
Anchor:कपकोट में किशोरी से छेड़छाड़ के विरोध में लोगों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी और उसके साथी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया। मौके पर भारी भीड़ जुटी, जिससे स्थिति बिगड़ने लगी। बागेश्वर से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। कई घंटे से लोग सड़क पर डटे हुए हैं और दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। पुलिस-प्रशासन के प्रयासों के बावजूद हंगामा जारी है।
Byte 01-हरीश ऐठानी, स्थानीय.
Byte 02-सुरेश गड़िया, बीजेपी विधायक
Byte 03-मनीष शर्मा, co
0
Share
Report
Fazalpur, Uttar Pradesh:
एंकर :- घर से खाना खाकर बाइक से घूमने कों निकले चंदौसी निवासी सरकारी शिक्षक का शव मुरादाबाद के सोनकपुर थाना क्षेत्र के उनके ही पैतृक गांव रमपुरा के खेतो के रास्ते के बीच पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया, शिक्षक के बाएं हाथ मे गोली लगी हुई है, सूचना मिलते ही गांव मे रहने वाले उसके चचेरे भाई और परिजन भी खेतो मे पहुंच गए जहां शव की पहचान कर पुलिस कों सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कों कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कों भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक मृतक शिक्षक का पैतृक गांव रमपुरा ही है जहाँ उसका शव मिला है और यहाँ ही उसके परिवार के भाई और परिवार के लोग रहते है लेकिन सरकारी नौकरी लगने के बाद शिक्षक चंदौसी मे घर बनाकर वही शिफ्ट हो गया था और वही अपनी पत्नी और बच्चो के साथ रह रहा था। परिजनो के मुताबिक उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी।
फिलहाल पुलिस ने शव कों पोस्टमार्टम कों भेज दिया है और फॉरेन्सिक टीम घटना स्थल से सबूत जुटाने मे लगी है।
Vo 1 :- मृतक के चचेरे भाई वीर सिंह का कहना है की उनके ताऊ के बेटे का नाम प्रवीण सिंह है जो की मास्टर है, रात इनकी पत्नी का फ़ोन आया हमारे पास बोलीं आपके भाईसाहब तो ना आये आपकी तरफ़ तो हमने कहा की यहाँ तो आये नहीं, तो उन्होंने बताया की मेने सब तरफ़ फ़ोन मिला लिए लेकिन उनका फ़ोन बंद आ रहा है, ये सुनकर मेने भी फ़ोन मिलाया तो आज सुबह से फ़ोन बंद आ रहा था, मृतक के भाई के मुताबिक मृतक शिक्षक अपने घर से रात 8 बजे खाना खाकर घूमने कों कहकर घर से निकले थे ये कहकर की मे चंदौसी मे घर पर घूमने जा रहा हूं ये वहीँ रहते है और वहीँ इनका मकान है, हमें ये तो नहीं पता यहाँ कैसे आ गए लेकिन कल खाना खाकर निकले थे घर से पत्नी से कहकर की 1 से 2 घंटे मे घूमकर आ जाऊंगा और हमें शक है की इनके कोई साथ वाले ने ही इनके साथ ये सब किया है क्योंकि इसकी किसी से झगड़ा भी नहीं था और इसको गांव मे भी सब अच्छा ही बताते है, अब पुलिस कों सूचना दी है तो पुलिस आ गई है, हमें तो इसको देखने अब चंदौसी जाते की मिले नहीं तो हम देखकर आये लेकिन तभी पुरे गांव मे पता चला की मर्डर हुआ पड़ा है तो हम भी देखने आ गए कही वो ही तो नहीं है तो हमने आकर देखा की ये तो भाई है हमारे।
Byte :- वीर सिंह, मृतक का चचेरा भाई।
Vo 2 :- मामले मे एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह का कहना है की थाना सोनकपुर के गांव रमपुरा मे सूचना प्राप्त हुई सुबह वहां खेतो मे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, जिसके बाद थाना सोनकपुर पुलिस मौके पर पहुंची तक पाया की एक व्यक्ति जो सरकारी टीचर है और वो चंदौसी मे रहते है के बाए हाथ मे गोली लगी हुई है, जिसके बाद हमने शव कों पोस्टमार्टम कों भेज दिया है और फील्ड यूनिट कों बुलाकर वहां साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है एवं परिवार से तहरीर प्राप्त कर आगे की विधिक कार्यवाही की जायेगी।
Byte :- कुंवर आकाश सिंह, एसपी ग्रामीण मुरादाबाद।
0
Share
Report
Lucknow, Uttar Pradesh:
Anchor: सोनभद्र जनपद से राजस्थान तस्करी करने वाले गिरोह को शिकायत के बाद हिरासत में लेकर पुलिस जांच में जुटी।
सोनभद्र जनपद के चोपन थाना क्षेत्र स्थित डाला चौकी से कस्बा से एक नाबालिग समेत चार को हिरासत में लेकर पुलिस पूछ - ताछ में जुटी हुई है। मिली जानकारी में जो बात सामने आई की सोनभद्र के ग्रामीण इलाकों से नाबालिग लड़कियों की तस्करी राजस्थान में की जाती है जिसे लेकर अब से पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं तो वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक महिला समेत एक नाबालिग व दो अन्य को हिरासत में लेकर घटना के मामले में अन्य जानकारी जुटाने में जुटी हुई है।
सूत्रों की माने तो नाबालिग किशोरी को बेचने के फिराक में थी पुलिस हिरासत में मौजूद एक महिला व घटना में शामिल एक व्यक्ति गैर जनपद का बताया जा रहा। बरहाल घटना के तार या इस गिरोह के सरगना का नाम अब भी पुलिस के पकड़ से दूर है। जिस संबंध में हिरासत में लिए गए लोगों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।
Vo: सोनभद्र जनपद के चोपन थाना क्षेत्र स्थित डाला कस्बे में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां नाबालिग किशोरियों के बेचने का खेल चलता था तो वहीं मामले में पुलिस को शिकायत मिली जिसके बिनाह पर पुलिस त्वरित मौके पर पहुंची जहां संदिग्ध चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। जिसमें एक नाबालिग किशोरी भी बताई गई। पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के सरगना तक पहुंचने के प्रयास में जुटी हुई है। मामले में सभी आरोपियों को डाला चौकी परिसर में हिरासत में लेते हुए पुलिस और जानकारी जुटाने में जुटी हुई है। मामले में एक महिला भी हिरासत में ली गई है जो सोनभद्र जनपद के जुगैल थाना क्षेत्र की बताई जा रही वहीं एक आरोपी गैर जनपद का बताया जा रहा। अब पुलिस राजस्थान से कौन व्यक्ति घटना में जुड़ा है इसे लेकर कड़ियां जोड़ने में जुटी हुई है।
wkt arvind dubey
sonbhdra
0
Share
Report
Lucknow, Uttar Pradesh:
Anchor -- सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र के बभनी कस्बा में मोहर्रम की ताजिया के जुलूस के दौरान छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को टक्कर मार दिया। जिससे जुलूस में साथ चल रहे एक PRD जवान सहित दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों घायलों को बभनी सीएचसी पहुंचाया जहां दोनों की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस के अनुसार कार का पीछा करते हुए उसे लीलासी मोड से पकड़ लिया गया है।
VO -- जानकरी के अनुसार मोहर्रम के जुलूस के दौरान छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने जुलूस में शामिल एक PRD जवान समेत दो लोगों को टक्कर मारते हुए छत्तीसगढ़ की तरफ मौके से भाग गई। पुलिस के सामने से कार के भाग जाने पर उमड़ी भीड़ आक्रोषित हो गयी और थाने का घेराव कर सड़क जाम कर दिया। वहीं पुलिस द्वारा कैसी तरह लोगो को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। घायलो मे बभनी निवासी गयासुद्दीन पुत्र जान मोहम्मद, 53 वर्ष और शिवरतन पुत्र पुरुषोत्तम, 51 वर्ष, निवासी बभनी जो की पीआरडी का जवान भी है।।दोनों घायलों का बभनी सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया किया।
VO -- मामले में एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि वाहन टक्कर मारने के बाद फरार हो थी जिसका पीछा करते हुए लीलासी मे पकड़ा गया और वाहन को चालक समेत म्योंरपुर थाने मे खड़ी कर दी गयी है। दोनों घायलों के बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया है।
Byte -- त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ( एएसपी,सोनभद्र )
0
Share
Report