Back
चंदौसी के शिक्षक का शव खेतों में मिला, पुलिस जांच में जुटी!
Fazalpur, Uttar Pradesh
एंकर :- घर से खाना खाकर बाइक से घूमने कों निकले चंदौसी निवासी सरकारी शिक्षक का शव मुरादाबाद के सोनकपुर थाना क्षेत्र के उनके ही पैतृक गांव रमपुरा के खेतो के रास्ते के बीच पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया, शिक्षक के बाएं हाथ मे गोली लगी हुई है, सूचना मिलते ही गांव मे रहने वाले उसके चचेरे भाई और परिजन भी खेतो मे पहुंच गए जहां शव की पहचान कर पुलिस कों सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कों कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कों भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक मृतक शिक्षक का पैतृक गांव रमपुरा ही है जहाँ उसका शव मिला है और यहाँ ही उसके परिवार के भाई और परिवार के लोग रहते है लेकिन सरकारी नौकरी लगने के बाद शिक्षक चंदौसी मे घर बनाकर वही शिफ्ट हो गया था और वही अपनी पत्नी और बच्चो के साथ रह रहा था। परिजनो के मुताबिक उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी।
फिलहाल पुलिस ने शव कों पोस्टमार्टम कों भेज दिया है और फॉरेन्सिक टीम घटना स्थल से सबूत जुटाने मे लगी है।
Vo 1 :- मृतक के चचेरे भाई वीर सिंह का कहना है की उनके ताऊ के बेटे का नाम प्रवीण सिंह है जो की मास्टर है, रात इनकी पत्नी का फ़ोन आया हमारे पास बोलीं आपके भाईसाहब तो ना आये आपकी तरफ़ तो हमने कहा की यहाँ तो आये नहीं, तो उन्होंने बताया की मेने सब तरफ़ फ़ोन मिला लिए लेकिन उनका फ़ोन बंद आ रहा है, ये सुनकर मेने भी फ़ोन मिलाया तो आज सुबह से फ़ोन बंद आ रहा था, मृतक के भाई के मुताबिक मृतक शिक्षक अपने घर से रात 8 बजे खाना खाकर घूमने कों कहकर घर से निकले थे ये कहकर की मे चंदौसी मे घर पर घूमने जा रहा हूं ये वहीँ रहते है और वहीँ इनका मकान है, हमें ये तो नहीं पता यहाँ कैसे आ गए लेकिन कल खाना खाकर निकले थे घर से पत्नी से कहकर की 1 से 2 घंटे मे घूमकर आ जाऊंगा और हमें शक है की इनके कोई साथ वाले ने ही इनके साथ ये सब किया है क्योंकि इसकी किसी से झगड़ा भी नहीं था और इसको गांव मे भी सब अच्छा ही बताते है, अब पुलिस कों सूचना दी है तो पुलिस आ गई है, हमें तो इसको देखने अब चंदौसी जाते की मिले नहीं तो हम देखकर आये लेकिन तभी पुरे गांव मे पता चला की मर्डर हुआ पड़ा है तो हम भी देखने आ गए कही वो ही तो नहीं है तो हमने आकर देखा की ये तो भाई है हमारे।
Byte :- वीर सिंह, मृतक का चचेरा भाई।
Vo 2 :- मामले मे एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह का कहना है की थाना सोनकपुर के गांव रमपुरा मे सूचना प्राप्त हुई सुबह वहां खेतो मे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, जिसके बाद थाना सोनकपुर पुलिस मौके पर पहुंची तक पाया की एक व्यक्ति जो सरकारी टीचर है और वो चंदौसी मे रहते है के बाए हाथ मे गोली लगी हुई है, जिसके बाद हमने शव कों पोस्टमार्टम कों भेज दिया है और फील्ड यूनिट कों बुलाकर वहां साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है एवं परिवार से तहरीर प्राप्त कर आगे की विधिक कार्यवाही की जायेगी।
Byte :- कुंवर आकाश सिंह, एसपी ग्रामीण मुरादाबाद।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement