Back
हापुड़ फैक्ट्री हादसे में चार मजदूरों की जान खतरे में!
Hapur, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पिलखुवा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत धौलाना रोड पर औद्योगिक क्षेत्र खेड़ा में लोहा फैक्ट्री सालासर में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है इसमें कि यहां तेज बारिश की वजह से फैक्ट्री का टीन शेड भराकर गिर गया, जिसमें करीब चार मजदूर मलबे के नीचे दब गये. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. फैक्ट्री में काम कर रहे अन्य मजदूर मलबे के नीचे दबे मजदूरों की जान बचाने के लिए दौड़ पड़े. उधर, घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी, तो सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने कड़ी मशक्कर कर टीन के मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए आनन-फानन में गाजियाबाद निजी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया. जहां उपचार के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. इस हादसे के बाद फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों में फैक्ट्री प्रबंधन और क्षेत्रीय प्रशासन के प्रति काफी गुस्सा दिखाई दे रहा है.
बताया जा रहा है कि सालासर फैक्ट्री में रविवार को छुट्टी वाले दिन भी मजदूरों को काम करने के लिए बुलाया गया था. यहां करीब दर्जनभर से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे, तभी फैक्ट्री की टीन शेड से बनी छत तेज बारिश आने की वजह से भरभराकर गिर गई, जिसमें करीब चार मजदूर दब गये. मजदूरों को मौके पर पहुंची पुलिस ने बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पिलखुवा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत खेड़ा के रहने वाले मजदूर रामभूल की उपचार के लिए दौरान मौत हो गई,जबकि तीन मजदूरों का इलाज चल रहा है.
फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर कर्मचारियों का शोषण करने का आरोप लगाया और साथ ही स्थानीय प्रशासन पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि यहां कई ऐसी फैक्ट्रियां हैं, जिनमें फैक्ट्री संचालकों के द्वारा मानकों को पूरा नहीं किया जा रहा है और न ही फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को जोखिम भरे कामों में किसी तरह की कोई सेफ्टी किट आदि दी जाती है. यही वजह है कि आये दिन यहां औद्योगिक फैक्ट्रियों में हादसे होते रहते हैं और मजदूरों की जानें जाती रहती हैं.
बाइट- मजदूर
बाइट - घायल मजदूर
बाइट - घायल मजदूर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement