Back
सोनभद्र में नाबालिगों की तस्करी का मामला, पुलिस ने चार को हिरासत में लिया!
ADArvind Dubey
FollowJul 06, 2025 12:04:03
Lucknow, Uttar Pradesh
Anchor: सोनभद्र जनपद से राजस्थान तस्करी करने वाले गिरोह को शिकायत के बाद हिरासत में लेकर पुलिस जांच में जुटी।
सोनभद्र जनपद के चोपन थाना क्षेत्र स्थित डाला चौकी से कस्बा से एक नाबालिग समेत चार को हिरासत में लेकर पुलिस पूछ - ताछ में जुटी हुई है। मिली जानकारी में जो बात सामने आई की सोनभद्र के ग्रामीण इलाकों से नाबालिग लड़कियों की तस्करी राजस्थान में की जाती है जिसे लेकर अब से पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं तो वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक महिला समेत एक नाबालिग व दो अन्य को हिरासत में लेकर घटना के मामले में अन्य जानकारी जुटाने में जुटी हुई है।
सूत्रों की माने तो नाबालिग किशोरी को बेचने के फिराक में थी पुलिस हिरासत में मौजूद एक महिला व घटना में शामिल एक व्यक्ति गैर जनपद का बताया जा रहा। बरहाल घटना के तार या इस गिरोह के सरगना का नाम अब भी पुलिस के पकड़ से दूर है। जिस संबंध में हिरासत में लिए गए लोगों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।
Vo: सोनभद्र जनपद के चोपन थाना क्षेत्र स्थित डाला कस्बे में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां नाबालिग किशोरियों के बेचने का खेल चलता था तो वहीं मामले में पुलिस को शिकायत मिली जिसके बिनाह पर पुलिस त्वरित मौके पर पहुंची जहां संदिग्ध चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। जिसमें एक नाबालिग किशोरी भी बताई गई। पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के सरगना तक पहुंचने के प्रयास में जुटी हुई है। मामले में सभी आरोपियों को डाला चौकी परिसर में हिरासत में लेते हुए पुलिस और जानकारी जुटाने में जुटी हुई है। मामले में एक महिला भी हिरासत में ली गई है जो सोनभद्र जनपद के जुगैल थाना क्षेत्र की बताई जा रही वहीं एक आरोपी गैर जनपद का बताया जा रहा। अब पुलिस राजस्थान से कौन व्यक्ति घटना में जुड़ा है इसे लेकर कड़ियां जोड़ने में जुटी हुई है।
wkt arvind dubey
sonbhdra
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 13, 2025 11:06:22Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर :- नरसिंहपुर जिले के ठेमी थाना अंतर्गत मुराच गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई अज्ञात इंसान ने अपने नवजात शिशु को नाला के पास छोड़ दिया,,,जैसे ही लोगो को जानकारी मिली तो नाला के पास पड़े नवजात शिशु को सुरक्षित 108 एम्बुलेंस के EMT हेमन्त प्रजापति,पायलेट दीपक नामदेव ने जागरूक ग्रामीणों की मदद से पहुंचाया जिला अस्पताल वही ग्रामीण छोटेलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नाला के पास नवजात शिशु के डले होने की सूचना मिलने और सभी मौके पर पहुँचे और नेपाल पटेल उसे घर ले गए और एम्बुलेंस की मदद से उसे सुरक्षित जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने बताया की ग्रामीणों के द्वारा बच्चे को लाया गया हैं जिसका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा हैं
बाईट :- राहुल नेमा RMO जिला अस्पताल
बाईट :- छोटेलाल ,ग्रामीण
0
Share
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 13, 2025 11:06:00Ghaziabad, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग
गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में कांवड़ियों का फूटा गुस्सा
कावड़ खंडित होने के कारण टकराने वाली गाड़ी में जमकर की तोड़फोड़
थाना मोदीनगर इलाके में कांवड़ खंडित होने की तीसरी घटना
टैक्सी सवार की गाड़ी की कावड़ की कावड़ से हुई थी टक्कर
टक्कर होने से जल हुआ खंडित गुस्साए कावड़ियों ने गाड़ी में जमकर की तोड़फोड़ दिल्ली मेरठ रोड पर हंगामा की वजह से ट्रैफिक हुआ जाम
मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कांवड़ियों को सड़क से हटाया
सहायता वाहन बुलाकर गाड़ी को रास्ते से हटकर सड़क लगे ट्रैफिक को कराया गया शुरू
0
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 13, 2025 11:05:46Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर
डबरा
घर में आया नया ट्रैक्टर खुशी में बंदूक से किए फायर का वीडियो हुआ वायरल।
बेलगढ़ा थाना क्षेत्र के खड़उआ गांव गांव का मामला।
रावत समाज के परिवार में आया था नया ट्रैक्टर इसी खुशी में पूजन के दौरान किए बंदूक से फायर।
जिले में कलेक्टर के आदेश पर हर्ष फायर पर लगी है रोक इसके बाद भी लोग करते हे हर्ष फायर।
सोशल मीडिया पर हर्ष फायर का वीडियो अपलोड करने के बाद हुआ वायरल।
2
Share
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowJul 13, 2025 11:05:38Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा
______
चिल्फी पुलिस की सतर्कता से गांजा तस्करी नाकाम — 120 किलो गांजा बरामद, दो गिरफ्तार
_उड़ीसा से राजस्थान ले जा रहे थे गांजा तस्कर
जप्त सुदा गांजा का बाजार मूल्य लगभग 25 लाख
_____
एंकर
गांजे की तस्करी पर नकेल कसते हुए चिल्फी पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। नियमित चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ट्रक से 120 किलो गांजा बरामद कर दो तस्करों अकरम खान और पप्पू सिंह जिला झालावाड़ राजस्थान निवासी को गिरफ्तार किया है। यह ट्रक उड़ीसा से राजस्थान की ओर जा रहा था और उसमें गांजा को छुपाने के लिए एक बेहद चालाकी से बनाया गया गुप्त चैंबर इस्तेमाल किया गया था।
पुलिस की टीम को ट्रक की संदिग्ध गतिविधियों पर शक हुआ, जिसके बाद बारीकी से जांच की गई। गहन तलाशी में ट्रक के अंदर बने गुप्त चैंबर से एक-एक किलो के 120 पैकेट बरामद हुए। बरामद की गई गंजे की बाजार मूल्य 25 लाख रुपए आकी जा रही है इतने बड़े पैमाने पर नशे की खेप का पकड़ा जाना पुलिस की मुस्तैदी और सतर्कता का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गांजा उड़ीसा से लाया गया था और इसे राजस्थान पहुँचाया जाना था। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बाइट_ कृष्ण कुमार एसडीओपी कवर्धा
0
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 13, 2025 11:05:22Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर
पनिहार में पिकनिक मनाने गए लोगों की कार अनियंत्रित होकर पुलिया में लटक गई
तेज रफ्तार में चल रही थी कार अचानक खो बैठी नियंत्रण,
हादसे में कार में सवार लोग बाल बाल बचे,
पुलिया में लटकी हुई कार का वीडियो
सोशल मीडिया में वायरल हुआ पनिहार थाना क्षेत्र की घटना।
0
Share
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowJul 13, 2025 11:05:11Rudraprayag, Uttarakhand:
सैक्टर मजिस्टे्रड का बीडियों हो रहा है। वायरल ।
जनपद का अंतिम गॉव तोषी गॉव।
आज भी 6 किलोमीटर पैदल स्कूल आना जाना हेता हैं प्रत्येक दिन स्कूल के बच्चों का ।
2013 आपदा में इसी गॉव ने बचाई थी हजारों लोगों की जान।
एैसे ही बडे बडे पेड़ काट कर पैदल पुल लकड़ी के बनाये थे लोगों ने ।
इस गॉव में रहते हैं 70 से 80 परिवार।
एक अकेली ग्रामपंचायत हैं तोषी।
तोषी गॉव के लिए 6 किमी0 सड़क स्वीकृत हो गयी है। महज 700 मीटर काटने रह गयी हैं बाकी।
एक पुल भी बनेगा इस सडंक मार्ग पर गॉव को जोडने वाला।
हरेन्द्र नेगी
स्लग- जान जोखिम में ।
तोषी गांव का जोखिम भरा जीवन
एंकर-उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले का सीमांत गांव तोषीण्ण्ण् एक ऐसी जगहए जहाँ जीवन हर दिन एक खतरनाक चुनौती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो उस कठिन सच्चाई को उजागर करता हैए जिससे यहाँ के ग्रामीण रोज़ गुज़रते हैं। एक पेड़ के तने से बने इस जर्जर पुल के सहारेए ग्रामीण अपनी जान हथेली पर रखकर नदी पार करते हैं। स्कूलए बाज़ारए या अस्पताल जाने के लिए यही एकमात्र रास्ता है। हर कदम पर मौत का ख़तराए फिर भी ये लोग हिम्मत नहीं हारते।
वी ओ दृउत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीचए सेक्टर मजिस्ट्रेट ने तोषी गांव का दौरा किया। लेकिन यह दौरा भी उस खतरनाक रास्ते से होकर गुज़राए जो ग्रामीणों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा है। ये तस्वीरें और वीडियो न सिर्फ़ ग्रामीणों की हिम्मत को दर्शाते हैंए बल्कि प्रशासन की उदासीनता पर भी सवाल उठाते हैं। आख़िर कब तक ये लोग ऐसे ख़तरनाक रास्तों पर चलने को मजबूर रहेंगेघ् कब मिलेगा इन्हें एक सुरक्षित पुल और बेहतर ज़िंदगी।
पूर्व विधायक शेलारानी रावत द्धारा इस गॉव के लिए त्रियुगीनारायण गांव के लिए संडक की स्वीकृत मिल चुकी हैं और ये सडंक 6 किमी लम्बी हैं इसमें 4.50 करोड़ की लागत आयेगी जिसमें एक मोटर पुल भी है। जिसका निर्माण कार्य भी जल्द पूरा जायेगा और लोगों को जीवन जीने के लिए खुशी मिलेगी।
0
Share
Report
GLGautam Lenin
FollowJul 13, 2025 11:02:25Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र में एक बालक को चार दोस्तों के साथ खेत की ओर जाना महंगा पड़ गया। बालक मंतोष उरांव जब दोस्तों के साथ खेत की ओर गया तो अचानक मौसम में बदलाव होते हुए बारिश शुरू हो गई। इसी बीच बज्रपात की चपेट में आने से मंतोष की मौत हो गई। मंतोष उरांव गांव के ही स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र था। जो सेन्हा थाना क्षेत्र के बुटी डुमर टोली निवासी था। बज्रपात से मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
बाइट - भाई
लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
Share
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowJul 13, 2025 11:01:30Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1307ZUP_AMR_STUNT_R
एंकर अमरोहा जनपद के हसनपुर में ट्रैक्टर से स्टंट करना पड़ा महंगा, दो युवक गिरफ्तार, वाहन सीज
अमरोहा जनपद के हसनपुर थाना क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर से स्टंट करना दो युवकों को भारी पड़ गया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके ट्रैक्टर सीज कर दिए हैं। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, एएसपी अखिलेश भदौरिया के मार्गदर्शन और सीओ हसनपुर दीप कुमार की निगरानी में प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल ट्रैक्टर स्टंट वीडियो के आधार पर ग्राम लठीरा माफी निवासी हेमसिंह पुत्र देशराज व ओमदत्त पुत्र मलखे को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में चालान किया गया, जबकि उनके ट्रैक्टर (महिंद्रा 575, रंग लाल) को मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 207 के तहत सीज किया गया है। पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक सड़क पर इस तरह की खतरनाक हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। सोशल मीडिया पर स्टंट दिखाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
बाइट दीप कुमार पंत सी ओ हसनपुर
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Share
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 13, 2025 11:01:23Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के घर पहुंच पिता आनंद सिंह के निधन पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि देकर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की है।वहीं मीडिया से बात करते हुए FDI और आउटसोर्सिंग को लेकर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि आप देखिए जो आप कह रहे है कि एफडीआई के कारण युवा संकट में जाएंगे। अगर देश में दुनिया का निवेश नहीं आएगा तो जो हमारे युवा है वह रोजगार कहा से पाएंगे। आज कहीं न कहीं FDI से कॉम्पटीशन बढ़ाने का प्रयास हो रहा है ताकि लोगो का विस्तार हो नए-नए लोग आए। कोई रोजगार या बिजनेस आएगा तभी तो लोगों को रोजगार मिलेगा। ये धारणा कहीं ना कहीं विपक्ष का गलत बनाना है कि FDI से कहीं नौजवानों का नुकसान होगा। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लाल किताब संविधान की दिखाए जाने पर कहा कि जो पार्लियामेंट से कानून पास होता है वह कानून को फाड़ देते हैं तो संविधान का उल्लंघन तो राहुल गांधी कर रहे हैं। कहीं ना कहीं एक परसेप्शन बनाने का काम है अपनी गलतियों को छुपाने के लिए बिहार में लाल किताब दिखा रहे हैं लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। आउटसोर्सिंग की जहां हो सकता है वहां किया जा रहा है वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा योगी सरकार के कानून व्यवस्था पर उठाए गए सवाल को लेकर कहा कि यह मुझे आपको बताने की आवश्यकता नहीं है किस समय उत्तर प्रदेश में जंगल राज था इस समय उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था है दोनों की तुलना आप स्वयं कर सकते हैं। वही कावड़ यात्रा को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके पिता राम जन्मभूमि के कारसेवकों पर अत्याचार किए थे आज कहीं ना कहीं हमारे हिंदू समाज के लोग कावड़ यात्रा लेकर जा रहे हैं तो उनको सुविधा देना कोई गलत बात नहीं है।
बाइट- पंकज चौधरी- केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार।
Visual
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 13, 2025 11:01:08Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
डीजे वाली कांवड़ को निर्देश
DATE =13-07-2025
ANCHOR =मुजफ्फरनगर सावन माह में शुरू हुई कांवड़ यात्रा को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। यात्रा के दौरान डीजे कांवड़ के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए पुलिस ने इसके लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जनपद में उन्हीं डीजे कांवड़ों को प्रवेश मिलेगा जिनकी ऊंचाई 10 फीट और चौड़ाई 12 फीट से अधिक नहीं होगी। इससे बड़ी डीजे वाली कांवड़ को मुजफ्फरनगर में घुसने की अनुमति नहीं दी जाएगी।एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने टीम के साथ डीजे वाली कांवड़ का निरीक्षण किया और डीजे की पैमाइश कर उसकी लम्बाई व चौड़ाई देखी.जो डीजे गाइडलाइन के अनुरूप नही मिला उसको प्रशासन की गाइड लाइन के अनुरूप उसकी लम्बाई चौड़ाई करने की अपील की जिसके बाद कांवड़ियों ने अपने डीजे को सही किया.
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने अपील करते हुए कहा कि डीजे कांवड़ की अधिक ऊंचाई दुर्घटना का कारण बन सकती है। मेरठ में हुई एक दुर्घटना का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि असंतुलित और अधिक ऊंची डीजे कांवड़ें बिजली के तारों व अन्य अवरोधों से टकराकर बड़ी घटना का कारण बन सकती हैं।
इस बीच उत्तराखंड सरकार ने भी हरिद्वार में डीजे कांवड़ को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। आदेश जारी किए गए हैं कि तय मानकों से अधिक लंबाई-चौड़ाई वाली कोई भी डीजे कांवड़ हरिद्वार में प्रवेश नहीं कर पाएगी।
बाइट =सत्य नारायण प्रजापत (एसपी सिटी मुजफ्फरनगर)
0
Share
Report
VKVishal Kumar
FollowJul 13, 2025 11:01:00Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - सहरसा जिला मुख्यालय का एकमात्र सुपर बाजार इन दिनों जर्जर और बदहाल बना हुआ है, वर्षो पूर्व करोड़ों की राशि से जिला प्रसासन द्वारा इस मार्केट का निर्माण कराया गया था ताकि एक ही परिसर में सभी तरह के दुकानों को व्यवस्थित किया जा सके और लोगों को इसका लाभ मिल सके. सुपर मार्केट परिसर में कला भवन हॉल, प्रेस क्लब, अनुमंडलीय पुस्तकालय, खूबसूरत तालाब सहित दर्जनों दुकानों का निर्माण कराया गया था लेकिन प्रसासनिक उदाशीनता के कारण आज यह मार्केट पूरी तरह जर्जर हो चुका है. वहीं अब इस मार्केट के बदहाल स्थिति को सजाने और संवारने के लिए नगर निगम के आयुक्त और नगर निगम की मेयर जुटी हुई है. सुपर मार्केट का निरीक्षण करते हुए नगर निगम के आयुक्त ने कहा की सुपर मार्केट को नया रूप देने के लिए योजना बनाई जा रही है, पहले इसका डीपीआर बनाया जाएगा और फिर व्यवस्थित तरीके से सुपर बाजार सुसज्जित किया जाएगा इसके अलावे नगर निगम क्षेत्र के अन्य जगहों का भी जायजा लिया गया है जहाँ जो कमियां है उसे दूर किया जाएगा.
बाइट..1 - प्रभात झा, नगर आयुक्त, नगर निगम सहरसा.
बाइट..2 - बैन प्रिया, मेयर नगर निगम, सहरसा.
0
Share
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowJul 13, 2025 11:00:49Jamshedpur, Jharkhand:
झारखण्ड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के बयान पर भाजपा विधायक पूर्णिमा दास साहू ने कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि अपनी गलती को छुपाने के लिए दूसरों पर आरोप लगाना शिक्षा मंत्री को शोभा नहीं देता, छात्राएं जब अपनी समस्या लेकर शिक्षा मंत्री के पास जाती है तो शिक्षा मंत्री का बयान आता है कि दिल्ली जाकर विरोध प्रदर्शन करें, शिक्षा मंत्री छात्राओं को पढ़ने की सलाह नहीं विरोध प्रदर्शन करने की सलाह देते हैं, ये शिक्षा मंत्री के बयान शोभा नहीं देते, शिक्षा नीति लागू होना ही चाहिए झारखंड सरकार ने बड़ी लापरवाही की है, जिससे यहां छात्र-छात्राओं को परेशानी झेलनी पड़ी है, अपनी गलतियों के चलते बच्चों के भविष्य खराब करने का प्रयास झारखंड सरकार कर रही थी, मैं तो राज्यपाल का धन्यवाद करती हूं कि बच्चों के भविष्य को संभालने का काम किया है, अब 6 महीने बच्चे अपने ही कॉलेज में रहकर पढ़ाई और परीक्षा दे सकेंगे, वहीं दूसरी तरफ 6 महीने बाद जिन इंटर कॉलेज को बंद किया जाएगा, उनके शिक्षक कहां जाएंगे यह सबसे बड़ा मुद्दा है, मैं शिक्षकों के मुद्दे को लेकर आने वाले विधानसभा सत्र में इस बात को रखूंगी और राज्य सरकार से मांग करती हूं कि शिक्षकों को भी कहीं इंतजाम किया जाए l
बाईट --- पूर्णिमा दास, साहू विधायक, जमशेदपुर पूर्वी l
0
Share
Report
CRCHANDAN RAI
FollowJul 13, 2025 11:00:30Barh, Bihar:
एक 70 वर्षीय कांवरिये ने राजेंद्र सेतु से गंगा नदी में अचानक छलांग लगा दी। इस घटना में कांवरिये की मौत हो गयी। मृतककी पहचान नहीं हो पाई है। हाथीदाह थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि दस बजे राजेंद्र सेतु के पैदल पथ में पुल नंबर-13 से अचानक वृद्ध कांवरिये ने गंगा नदी में छलांग लगा दी।घटना के वक्त गंगा नदी में कुछ नाविकों ने कांवरिये को छलांग लगाते देख लिया। उन्होंने आनन-फानन में कांवरिये को बाहर निकाला, लेकिन तब-तक उसकी मौत हो गयी थी। पुल नंबर-13 पैदल पथ से एक गेरुआ रंग का थैला,कपड़ा और चश्मा भी बरामद किया गया है। चश्मा के डिब्बे पर कटिहार जिले का दुर्गापुर अंकित है।थानाध्यक्ष ने बताया कि कांवरिये की खुदकुशी का कारण अभी पता नहीं चला है। कांवरिये की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं। वृद्ध कांवरिये की लाश को पोस्टमार्टम के बाद सुरक्षित रखा गया है। इधर,राजेंद्र सेतु पर इस घटना के बाद अफ़रातफ़री मच गयी। हाथीदह पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Byte - दिनेश कुमार, थानाध्यक्ष, हाथीदह
0
Share
Report
HNHarendra Nath Thakur
FollowJul 13, 2025 10:59:30Khandwa, Madhya Pradesh:
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह रविवार को खालवा पहुंचे जहां उन्होंने छात्रावास में छात्रों के साथ भोजन किया और यहां पर कई घोषणाएं की।
3
Share
Report
Shakarpur, Uttar Pradesh:
हापुड नेशनल हाईवे 9 पर तेज गति का कहर देखने को मिला गढ़ की तरफ आ रही बस जो प्राइवेट थी आगे जा रहे टेक्टर टैंकर में टक्कर मार दी वहा पर हाहाकार मच गया कई थानों की पुलिस मौके पर पहुची ओर घायलों की जान बचाने के लिए कई थानों पुलिस तत्काल पहुंची मौके बाबूगढ़ हापुड देहातथाना प्रभारी विजय गुप्ता प्रभारी महेंद्र सिंह भी घायलों की जान बचाने के लिए मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे अस्पताल में घायलों को कराया भर्ती।
हापुड़ पुलिस टीम का सराहनीय कार्य हाईवे पुलिस सहित कई थानों की पुलिस घायलों की जान
5
Share
Report