Back
Kunda News: जगद्गुरु कृपालु महाराज की सुपुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी ने दिया भावपूर्ण संदेश
Kunda, Uttar Pradesh
जगद्गुरु कृपालु महाराज की बड़ी सुपुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी ने अपनी जान जाने से पहले एक भावपूर्ण सत्संग में उपस्थित भक्तों को महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने सत्संग के दौरान कहा, “आ गया अब टिकट कटने का समय।” इस संदेश के माध्यम से, डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी ने अपने भक्तों को यह समझाने की कोशिश की कि जीवन का अंत निकट है और हमें अपने जीवन को सकारात्मक और आध्यात्मिक दिशा में ले जाने के लिए तैयार रहना चाहिए।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Partawal, Uttar Pradesh:
(महराजगंज)।परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पर सोमवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ पनियरा के युवा नेता प्रेमशंकर सिंह उर्फ निर्भय सिंह ने फीता काटकर किया। कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल जायसवाल ने बताया कि 1 से 31 जुलाई तक अभियान चलेगा, जिसमें 16 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान होगा। इस मौके पर विवेक पटेल, संजीव सिंह, कौशल श्रीवास्तव, हृदेश पटेल समेत कई लोग मौजूद रहे।
0
Share
Report
Gumla, Jharkhand:
*सड़क नहीं, कंधों पर जिंदगी! बीमार महिला को 5 किमी तक बहंगी में ढोया*
गुमला - आधुनिक विकास की दौड़ में जहां शहर रफ्तार पकड़ रहा है, वहीं गुमला जिले के रायडीह प्रखंड स्थित टुडूरमा गांव आज भी सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित है। पहाड़ के तराई में बसे इस गांव में सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर दिन गुजारने पड़ते हैं।
ताजा मामला सामने आया है जब गांव की एक महिला सुभद्रा देवी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। एंबुलेंस तो दूर, बाइक तक गांव में नहीं पहुंच सकती। ऐसे में परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर बहंगी (गेंदुआ) के सहारे सुभद्रा देवी को करीब 5 किलोमीटर पैदल चलकर जंगल, पहाड़ और उबड़-खाबड़ रास्तों से होते हुए चैनपुर प्रखंड के सोकराहातु पक्की सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद वाहन से महिला को गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के इन दिनों में हालात और भी विकट हो जाते हैं। कीचड़, फिसलन, सांप-बिच्छू और जंगली जानवरों का खतरा हर वक्त बना रहता है। पैदल सफर करना भी दुश्वार हो जाता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के अभाव में गांव का समुचित विकास नहीं हो सका है। ना शिक्षा की समुचित व्यवस्था है, ना स्वास्थ्य, ना ही अन्य सरकारी योजनाएं समय पर पहुंच पाती हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द गांव तक पक्की सड़क निर्माण की मांग की है ताकि भविष्य में किसी की जान इस उपेक्षा की भेंट ना चढ़े।
0
Share
Report
Gurugram, Haryana:
गुरूग्राम - राव इंद्रजीत सिंह के विधायकों के डिनर पर कैबिनेट मंत्री नरबीर का बयान
मुझे इस डिनर पार्टी कि कोई जानकारी नहीं है, यदि डिनर दिया तो आम बात है
राव इंद्रजीत सिंह केंद्रीय मंत्री है उनकी बेटी कैबिनेट मंत्री है तो विधायकों को डिनर देना सामान्य है
इस डिनर को राजनीतिक मायने लगाना बिलकुल बेबुनियाद है
चंडीगढ़ में हम भी लंच- डिनर रखते है तो उसमे पक्ष विपक्ष सभी विधायक रहते है
मुझे इस डिनर के लिए कोई न्योता नहीं मिला था
0
Share
Report
Charkhi Dadri, Haryana:
तेज बारिश से सड़कें और गलियां बनी दरिया, डीसी व एसपी के निवास भी जलभराव की भेंट चढ़े
: सड़कों पर जलभराव से हुई परेशानियां, प्रशासन के इंतजाम की हवा निकाली
चरखी दादरी। दादरी शहर में करीब दो घंटे की तेज बारिश में जहां शहर की सड़के, गलियां पूरी तरह से पानी-पानी हो गई है वहीं उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के निवास भी जलभरा की भेंट चढ़ गए हैं। ऐसे हालात हैं कि बाजारों में चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। राहगिरों व वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कई स्थानों पर दुकानों व मकानों के अंदर तक भी पानी पहुंचा है। जलभराव से प्रशासन के इंतजाम की हवा निकाली है और लोग बेहाल हैं। वहीं तेज बारिश के बाद बूंदाबांदी का दौर जारी है ऐसे में और बारिश होती है तो लोगों के समक्ष और विकट समस्या खड़ी होगी।
बता दे कि मौजूद मानसून सीजन में दादरी शहर में कई बार तेज बारिश हुई है। लेकिन जब भी तेज बारीश हुई है पानी निकासी के पुख्ता प्रबंधों के अभाव में लोगों समक्ष परेशानी ही खड़ी हुई है। सोमवार व मंगलवार को रूक-रूककर हो रही बारिश के कारण शहर के लोहारू चौक, बस स्टैंड रोड़, रोहतक चौक के समीप, कोर्ट रोड के अलावा अनेक स्थानों पर जलभराव की समस्या बनी हुई है। बारिश के बाद शहर की सड़के पूरी तरह से तालाब नजर आई और वाहन चालकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। कई स्थानों पर वाहन पानी के अंदर ही बंद हो गए जिन्हें बाद में धक्के देकर बाहर निकालना पड़ा।
जलभराव के बाद दुकानदार अशोक स्वामी, व्यापारी नेता जयभगवान मस्ताना व सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण फोगाट ने बताया कि सरकार कागजों में करोड़ों रूपये खर्च करा पानी निकासी के पुख्ता प्रबंधों का दावा करती है लेकिन जब भी यहां बारिश होती है तो सरकार व प्रशासन के दावों की पोल खुल जाती है और वे सड़कों पर कई फीट जमा पानी के साथ ही धराशायी हो जाते हैं।
इनपुट: बारिश के बाद डीसी व एसपी निवास पर भरा पानी, बाजारों में जलभराव, पानी के बीच से निकलते वाहन व बाजारों में जलभराव के शाटस
बाइट: अशोक स्वामी, दुकानदार
जयभगवान मस्ताना,व्यापारी नेता
कृष्ण फोगाट,सामाजिक कार्यकर्ता
0
Share
Report
Noida, Uttar Pradesh:
दिल्ली में आज से 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को पेट्रोल पंप से ईंधन देने पर प्रतिबंध लगा दिया है साथ ऐसी गाड़ियों को जब्त कर स्क्रैप किया जाएगा anpr कैमरे से पहचान के बाद पंप कर्मचारी इसका डेटा परिवहन और यातायात विभाग को कार्यवाही के लिए देंगे आज से 100 से भी ज्यादा टीम दोनों विभाग दिल्ली में लगाई गई दिल्ली बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है
पूर्वी दिल्ली में भी कई जगह पेट्रोल पंप पर ये टीम तैनात की गई है जो कारवाही कर रही है
0
Share
Report
Sirsa, Haryana:
सिरसा।
कालांवाली नगर पालिका के प्रधान पद की जीत पर कालांवाली के कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला का बड़ा बयान।
शीशपाल केहरवाला ने बीजेपी सरकार पर हमला किया।
हरियाणा में भ्रष्टाचार का बोलबाला है।
प्रदेश की भाजपा सरकार को बताया कमीशन खाने वाली सरकार।
सरकार के नेता और अधिकारी भ्रष्टाचार में कमीशन खाने में जुटे।
कालांवाली नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार महेश कुमार की जीत के लिए जनता का जताया आभार।
कालांवाली में सरकार द्वारा विकास नहीं करवाना ही नगर पालिका चुनाव में हार का कारण बना।
जनता के मुद्दे ही सरकार पर रहे हावी।
विधायक शीशपाल केहरवाला ने भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप।
सरकार ने नगर पालिका चुनाव में सरकारी तंत्र का दुरूपयोग किया।
चुनाव में जमकर पैसे बांटकर वोटों की खरीद फरोख्त की गई।
कालांवाली की जनता ने अपनी सूझबूझ का परिचय देकर भाजपा सरकार को दिखाया आइना।
कालांवाली हलके में अब बनी है ट्रिपल इंजन की सरकार।
प्रदेश में भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार के टायर हुए फेल।
कालांवाली हलके में सांसद कुमारी सेलजा के नेतृत्व में विकास कार्य करवाएंगे।
चुनाव के दौरान कालांवाली के स्थानीय मुद्दों को उठाया जिस पर जनता ने मोहर लगाई।
चुनाव के दौरान बीजेपी की पूरी सरकार, मंत्रियों ने चुनाव में ओछे हथकंडे अपनाए।
विधायक शीशपाल ने बीजेपी पर चुनाव के दौरान वोटों की खरीद फरोख्त के आरोप लगाए ।
प्रेशर और धमकी से बीजेपी वोट लेना चाहती थी लेकिन कालांवली की जनता ने आईना दिखाया।
कालांवली में अब ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है यहां से प्रधान, विधायक व सांसद तीनों कांग्रेस के हैं।
अब कालांवाली के हर वार्ड में जाकर समस्याओं को उठाएंगे और पूरा किया जाएगा।
10 जुलाई तक कांग्रेस अपने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर देगी।
हरियाणा में अधिकारी , बीजेपी के मंत्री और नेता माल लूटने में लगे हैं।
मौजूदा हरियाणा में कमीशन खोरी की सरकार है जिसमें भ्रष्टाचार चरम पर है ।
विधायक ने इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला पर तंज कसा।
शीशपाल केहरवाला का आरोप सबको पता है इनेलो सत्ता के साथ है।
अभय सिंह चौटाला आज भी कांग्रेस के खिलाफ बोलते हैं हालांकि पिछले 11 साल से बीजेपी की सरकार के खिलाफ नहीं बोल रहे है।
अभय चौटाला कांग्रेस को कमजोर करने के मकसद से कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजी करते है।
अभय चौटाला के बयानों से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
2019 में दुष्यंत चौटाला की पार्टी भाजपा के साथ थी।
अब अभय चौटाला की पार्टी अंदर खाते में भाजपा सरकार के साथ खड़ी है।
कांग्रेस ने हमेशा से ही जनता के मुद्दों को उठाया है।
कांग्रेस 36 बिरादरी की पार्टी है।
राहुल गांधी के हरियाणा दौरे के बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ा।
अब हरियाणा में कांग्रेस का मजबूत संगठन होगा।
आने वाले चुनावों में अब कांग्रेस का परचम लहराएगा।
भाजपा का समय हुआ समाप्त।
झूठ की राजनीति अब प्रदेश की जनता करेगी खत्म।
एंकर रीड हरियाणा में पिछले 11 साल से भाजपा की सरकार है और भाजपा - 3 की सरकार बनने के बाद अब सिरसा के कालांवाली के नगर पालिका चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। कालांवाली हलके के कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला के नेतृत्व में नगर पालिका चुनाव लड़ा गया था और कांग्रेस उम्मीदवार महेश कुमार ने टीशू प्रधान को 1029 वोटों से हराकर प्रधान पद की कुर्सी पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है। कांग्रेस की जीत से उत्साहित विधायक शीशपाल केहरवाला ने इस जीत का श्रेय कालांवाली हल्के की जनता को दिया है। विधायक शीशपाल केहरवाला ने जहाँ कांग्रेस की आने वाली रणनीति के बारे में मीडिया को जानकारी दी तो वही दूसरी और भाजपा पर भी विधायक शीशपाल केहरवाला ने जमकर हमला भी किया। विधायक शीशपाल केहरवाला ने भाजपा सरकार के पिछले 11 सालों में करवाए गए विकास कार्यों की भी जमकर पोल खोली है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा ही जनता को गुमराह करने का काम किया है विकास कार्य भाजपा सरकार ने प्रदेश में कही पर भी नहीं करवाए है। उन्होंने कहा कि कालांवाली हलके में भी असुविधाओं का ही आलम है। कालांवाली हलके में विकास कार्यों और जनता के काम के लिए वे बार बार विधानसभा सेशन या फिर किसी भी प्लेटफार्म पर आवाज उठाते है जिसकी बदौलत ही कालांवाली हलके की जनता ने उन पर अपना आशीर्वाद और प्यार दिया है और एक बार फिर कमल के फूल को दरकिनार कर कांग्रेस का साथ दिया है।
वोल 1 कांग्रेस के कालांवाली से विधायक शीशपाल केहरवाला ने भाजपा सरकार पर नगर पालिका चुनाव में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार के चार चार मंत्री ( कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी , कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल , कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा और कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार पंवार ) भी छोटे से चुनाव में प्रचार के लिए आए लेकिन भाजपा की किस्मत में हार ही लेकर वापिस गए है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका का चुनाव लोकल लीडरशिप का ही चुनाव होता है इस चुनाव में छोटे छोटे स्थानीय मुद्दे ही होते है लेकिन भाजपा के मंत्रियों ने प्रदेश और देश के कई मुड़ी जनता के बीच में रखे लेकिन कालांवाली की जनता ने भाजपा को हार का मुँह दिखाकर आइना दिखा दिया है। कालांवाली के कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार रोजाना ही ईमानदारी का चोला ओढ़कर बैठी है लेकिन रोजाना ही भरस्टाचार की शिकायतें सामने आ रही है। कांग्रेस के विधायक शीशपाल केहरवाला ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। शीशपाल केहरवाला ने प्रदेश की भाजपा सरकार को कमीशन खाने वाली सरकार करार दिया है। हरियाणा सरकार के नेता और अधिकारी भ्रष्टाचार में कमीशन खाने में जुटे हुए है ।
बाइट शीशपाल केहरवाला , विधायक , कांग्रेस , कालांवाली।
वोल 2 विधायक शीशपाल केहरवाला ने कालांवाली नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार महेश कुमार की जीत के लिए जनता का आभार जताया है । कालांवाली में सरकार द्वारा विकास नहीं करवाना ही नगर पालिका चुनाव में हार का कारण बना है । जनता के मुद्दे ही सरकार पर हावी रहे है । विधायक शीशपाल केहरवाला ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने नगर पालिका चुनाव में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया है। चुनाव में जमकर पैसे बांटकर वोटों की खरीद फरोख्त की गई है । कालांवाली की जनता ने अपनी सूझबूझ का परिचय देकर भाजपा सरकार को आइना दिखा दिया है । विधायक शीशपाल केहरवाला ने दावा किया है कि कालांवाली हलके में अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनी है । प्रदेश में भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार के टायर अब फेल हो गए है । कालांवाली हलके में सांसद कुमारी सेलजा के नेतृत्व में विकास कार्य करवाएंगे। चुनाव के दौरान कालांवाली के स्थानीय मुद्दों को उठाया जिस पर जनता ने मोहर लगाई है । चुनाव के दौरान बीजेपी की पूरी सरकार, मंत्रियों ने चुनाव में ओछे हथकंडे अपनाए है । विधायक शीशपाल ने बीजेपी पर चुनाव के दौरान वोटों की खरीद फरोख्त के आरोप लगाए है । प्रेशर और धमकी से बीजेपी वोट लेना चाहती थी लेकिन कालांवाली की जनता ने आईना दिखाया है । कालांवाली में अब ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है यहां से प्रधान, विधायक व सांसद तीनों कांग्रेस के हैं। अब कालांवाली के हर वार्ड में जाकर समस्याओं को उठाएंगे और पूरा किया जाएगा। विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कालांवाली हल्के को कालापानी बना दिया है लेकिन अब कांग्रेस की ट्रिपल इंजन की सरकार कालांवाली को दोबारा से ट्रैक पर लाएगी और विकास कार्य करवाएगी .
बाइट शीशपाल केहरवाला , विधायक , कांग्रेस , कालांवाली।
वोल 3 कांग्रेस के विधायक शीशपाल केहरवाला ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस का अब संगठन जल्द बनेगा। हरियाणा के सभी 22 जिलों में 10 जुलाई तक कांग्रेस अपने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर देगी। हरियाणा में अधिकारी , बीजेपी के मंत्री और नेता माल लूटने में लगे हैं। मौजूदा हरियाणा में कमीशन खोरी की सरकार है जिसमें भ्रष्टाचार चरम पर है । विधायक शीशपाल केहरवाला ने इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला पर तंज कसते हुए कहा कि इनेलो किसके साथ है सबको पता है। प्रदेश सरकार के साथ इनेलो है। अभय सिंह चौटाला आज भी कांग्रेस के खिलाफ बोलते हैं हालांकि पिछले 11 साल से बीजेपी की सरकार के खिलाफ नहीं बोल रहे है। अभय चौटाला कांग्रेस को कमजोर करने के मकसद से कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजी करते है। अभय चौटाला के बयानों से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। 2019 में दुष्यंत चौटाला की पार्टी भाजपा के साथ थी। अब अभय चौटाला की पार्टी अंदर खाते में भाजपा सरकार के साथ खड़ी है।
कांग्रेस ने हमेशा से ही जनता के मुद्दों को उठाया है। कांग्रेस 36 बिरादरी की पार्टी है। राहुल गांधी के हरियाणा दौरे के बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ा है । अब हरियाणा में कांग्रेस का मजबूत संगठन होगा।
आने वाले चुनावों में अब कांग्रेस का परचम लहराएगा। भाजपा का समय समाप्त हो गया है । झूठ की राजनीति अब प्रदेश की जनता खत्म करेगी ।
बाइट शीशपाल केहरवाला , विधायक , कांग्रेस , कालांवाली।
--
THANXS WITH REGARD
VIJAY KUMAR 8708908279, 9991508930,
--
THANXS WITH REGARD
VIJAY KUMAR 8708908279, 9991508930,
0
Share
Report
Madhubani, Bihar:
0107 ZBJ MDB CURRENT R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी में बिजली करेंट से लेबर मेट की हुई मौत,घटना भैरव स्थान थाना क्षेत्र के नरुआर गांव के पास की है। कमला नदी पर पुल निर्माण कार्य करवा रहे लेबर मेट बिजली तार के चपेट में आ गए और बेहोश होकर गिर पड़े। मजदूरों के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया,जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृत व्यक्ति की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना क्षेत्र के रामपुर माघो गांव निवासी रंजीत यादव के तौर पर हुई है।
मृतक के जीजा ने बताया कि खाटू श्याम कंपनी में लेबर मेट के रूप में कार्य करते थे।साइट पर एक पोल में नंगा तार छू कर गुजर रहा था उस पोल को छुने से मौत हुआ है। घटना के बाद मौके से ठेकेदार और इंजीनियर फरार हो गया। सुचना पर भैरव स्थान थाना पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
बाइट मजदूर
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
उत्तर-पश्चिम जिला, दिल्ली के थाना सुभाष प्लेस में डकैती मामले में मास्टर माइंड और वांछित अपराधी की गिरफ्तारी
सेंट्रल रेंज, क्राइम ब्रांच, दिल्ली की एक टीम ने विशाल सैन उर्फ विशु पुत्र श्री मंगल सैन, उम्र 27 वर्ष, निवासी प्रेम नगर-2, सुलेमान नगर, दिल्ली को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया है - जो उत्तर-पश्चिम जिले के थाना सुभाष प्लेस में दर्ज एक जघन्य डकैती मामले (एफआईआर संख्या 365/25, दिनांक 12.06.2025, यू/एस 309(4)/309(6)/3(5) बीएनएस) का मुख्य साजिशकर्ता था। आरोपी मास्टरमाइंड था, जिसने सावधानीपूर्वक आपराधिक सटीकता के साथ डकैती की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।
विश्वसनीय इनपुट पर कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की गई। टीम ने अपराध स्थल के पास सीडीआर ट्रैकिंग और सीसीटीवी निगरानी सहित व्यापक विश्लेषण किया और एक लक्षित ऑपरेशन शुरू किया। 29.06.2025 को, दिल्ली के शाहदरा जिले के राम नगर में आरोपी विशाल सैन उर्फ विशु की गतिविधि का संकेत देने वाली विशिष्ट खुफिया जानकारी मिली। एसआई नवीन दहिया द्वारा सीडीआर और तकनीकी निगरानी के माध्यम से आरोपी के स्थान की पुष्टि के साथ एसीपी पंकज अरोड़ा की देखरेख में एक रणनीतिक जाल बिछाया गया। शाम करीब 4:15 बजे, टीम ने राम नगर एक्सटेंशन, शाहदरा, दिल्ली के पास आरोपी को सफलतापूर्वक पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान बताई और डकैती के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पहले भी छह आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें डकैती, हथियारों के बल पर छेड़छाड़, स्नैचिंग और आबकारी अधिनियम के उल्लंघन के मामले शामिल हैं। इसके अलावा, उसके खिलाफ एफआईआर संख्या 1194/16, थाना अमन विहार, दिल्ली में गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) लंबित था।
0
Share
Report
Bhiwani, Haryana:
बाइट : भिवानीवासियों की
भिवानी में आई बारिश से पानी से पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की कोठी में घुसा पानी
राज्य सभा सांसद किरण चौधरी व कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी कोठी में लेती रहती हैं बैठक
कोठी के मुख्य द्वार के सामने 2 फुट पानी हुआ जमा
भिवानी में हुई बारिश से गर्मी से मिली राहत ,तो जलभराव से बढ़ाई समस्याएं
शहर के निचले क्षेत्र में अनेक स्थानों पर भरा बारिश का पानी: प्रशासन
कई स्थानों से निकाला गया पानी शहर से बाहर
भिवानी में आज रुक रुक कर हुई तीन बार की बारिश की दस्तक से सडक़ों मकानों दुकानों में पानी जमा हो गया। शहर की सडक़ों पर पानी भरने से लोगों की समस्या भी बढ़ी है तथा आने जाने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वही भिवानी मार्ग स्थित पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल व राज्यसभा सांसद किरण चौधरी और कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी के निवास स्थान पर भी बारिश का पानी जमा हुआ । उनकी कोठी के समक्ष करीब दो फीट पानी कई घंटे तक खड़ा रहा । जिसके चलते आने जाने वाले लोगों को भी बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
भिवानी के सर्कुलर मार्ग स्थित रोहतक गेट,बावड़ी गेट ,दादरी गेट हनुमान गेट हनुमान ढाणी, हालवास गेट , शिव नगर कालोनी, हालू माहौला , न्यू हाउसिंग बोर्ड के समक्ष बारिश का पानी खड़ा हो गया। जिससे लोगों को आवा गमन में समस्या रही।
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - अजमेर जिले के सावर थाना क्षेत्र के घटियाली गांव में पानी पीने के बहाने बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाश महिला के गले में पहने सोने के मांदलिया लूटकर फरार हो गए। हालांकि ग्रामीणों की सजगता से पीछा करते हुए घटनास्थल से 15 किलोमीटर दूर टोंक जिले के मालेड़ा गांव के पास एक आरोपी को पकड़ लिया। घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है। इस संबंध में पीड़ित महिला घटियाली निवासी जस्सू पत्नी सांवरलाल गुर्जर ने सावर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में पीड़ित महिला ने बताया कि सोमवार को देर शाम को वह अपनी बेटी के साथ गणेशपुरा रास्ते पर खेत पर बने मकान के बाहर बैठकर चाय पी रही थी। इस दौरान दो अनजान व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आए और पानी पिलाने के लिए कहा। दोनों बदमाशों ने पानी पीने के बाद मारपीट शुरू कर दी और गले में पहने सोने के मांदलिए लूट कर ले गए। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। दो दर्जन बाइक पर सवार होकर ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा शुरू किया। बदमाशों को ग्रामीणों ने घेराबंदी कर टोंक जिले के मालेड़ा गांव के पास पकड़ लिया। सूचना मिलने पर टोंक जिले की नासिरदा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना मिलने पर सावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले में आरोपी रिजवान खान पुत्र असीम खान इंदिरा कॉलोनी दूनी जिला टोंक को हिरासत में लिया है। सावर थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बाईट...जस्सू देवी गुर्जर, पीड़ित महिला।
0
Share
Report