पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पास माधोटांडा क्षेत्र में बांसखेड़ा गांव के एक 60 वर्षीय वृद्ध किसान को रात में खेत में पानी भरते समय बाघ ने अपना शिकार बना लिया था। सूचना के अनुसार बाघ उन्हें खींचकर पड़ोसी खेत में ले गया, जहां उनका शव मिला था। जिसके चलते क्षेत्र में दहशत फैल गई है। वहीं पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त किया है।

पीलीभीत में बाघ ने किसान की ली जान
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
गोरखपुर के खजनी तहसील के बेलघाट ब्लॉक के नरायनपुर ग्राम पंचायत में सरकार द्वारा बनाया गया सामुदायिक शौचालय ग्रामीणों के लिए अब तक बेकार साबित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय निर्माण के बाद से ही उसमें ताला पड़ा है और आज तक उपयोग के लिए नहीं खोला गया। देखरेख के लिए नियुक्त महिला नियमित मानदेय तो ले रही हैं लेकिन कभी शौचालय खोलने या सफाई करने नहीं आती। इस लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है।
कर्नलगंज के तहसील परिसर में आज अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्यामधर शुक्ला, महामंत्री पवन शुक्ला के नेतृत्व में सभी अधिवक्ताओं ने एसडीएम के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की, जिसके बाद अधिवक्ताओं ने मांग करते हुए कहा कि कर्नलगंज तहसील परिसर में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है, जिसको लेकर उन्होंने एसडीएम के स्थानांतरण की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक एसडीएम का स्थानांतरण नहीं होगा, तब तक उनका आंदोलन लगातार चलता रहेगा। तो वहीं एसडीएम ने कहा कि उनके ऊपर दबाव बनाने का किया जा रहा प्रयास।
कटनी के रंगनाथ थाना क्षेत्र के बरगवां में डॉ. विकास गुप्ता अस्पताल के पास बस स्टैंड पर 6 युवकों पर चाकू से हमला हुआ। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने बताया कि घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच में पता चला कि हमला समीर उर्फ बंटा बर्मन ने किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हाथरस में 9 मई 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि 4 साल का मीरा नाती कविश घर के बाहर खेलते-खेलते कहीं खो गया है। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार टीम बनाईं और 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इसके बाद विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश से अंतरराज्यीय बच्चे चोर गिरोह के दो पुरुष अभियुक्त मोनू पाठक और राघवेंद्र, साथ ही दो महिलाएं गिरफ्तार की गईं। आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड और दो आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं।
औरैया में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सैनिकों की कार्रवाई के बाद देश में आतंकवाद फैलाने वाले पाकिस्तान और उसका समर्थन करने वाले तुर्की, चीन व अजरबैजान का पुतला फूंका गया। इन देशों पर दोहरी नीति अपनाने और आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाया गया है। इस प्रदर्शन के जरिए जनता ने आतंकवाद और उसकी मदद करने वालों के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई।
श्योपुर जिले की कोतवाली थाना इलाके से एक युवक 10 अप्रैल की शाम रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया था. परिजनों ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लापता युवक की तलाश शुरू कर दी. पंरतु एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद पुलिस लापता युवक का कोई सुराग नहीं लगा सकी. जिससे परिजनों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश बना हुआ है। इसके साथ ही लापता युवक की बाइक कल बुधवार को कदवाल नदी के पास हनुमान मंदिर के पास मिली है. हालांकि पुलिस ने बाइक को बरामद कर लिया है और जांच पड़ताल भी शुरू कर दी गई है।
राज्यसभा सांसद श्रीमति माया नारोलिया ने गुरुवार को अपने कार्यालय पर बड़ी संख्या में आए नागरिकों से मुलाकात की। उन्होंने लोगों की व्यक्तिगत और सामुदायिक समस्याएं सुनी और मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया। सांसद ने कहा कि जनसेवा हमारा संकल्प है और हम मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे। उन्होंने सभी नागरिकों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा।
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताने वाले विवादित बयान के खिलाफ गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला फूंका। इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झड़प भी हुई। पुलिस ने पुतले को छीनने की कोशिश की और आधा जला पुतला पानी डालकर बुझा दिया। कांग्रेस के नेता पुष्पराज पटेल ने कहा कि मंत्री का बयान देश की बेटी के खिलाफ है, बावजूद इसके मंत्री इस्तीफा नहीं दे रहे हैं जो शर्मनाक है।
थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 1 अभियुक्त रवि को 20 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त की बरामदगी के संबंध में थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं में अभीयोग पंजीकृत किया जा रहा है।