Pilibhit: पेड़ छंटाई से ग्रामीणों में रोष, देव स्थल हुआ क्षतिग्रस्त
पीलीभीत के थाना बिलसंडा के करनपुर चक गांव में पीपल के दो पेड़ छांटने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। पेड़ की भारी टहनियों के गिरने से एक देव स्थल का चबूतरा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इन दोनों पेड़ों को ब्रह्मदेव स्थल के रूप में पूजा जाता था और यहां लंबे समय से धार्मिक अनुष्ठान होते आ रहे थे। ये पेड़ गांव के सोनपाल और रूपराम के खेत में स्थित हैं। पेड़ छंटाई का आरोप एक ठेकेदार पर लगाया गया है। रेंजर रोहित जोशी ने कहा है कि वह मामले की जांच के लिए टीम को गांव भेजेंगे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|