पीलीभीत जिले के बिलसंडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत इरादतपुर पगार में ग्राम प्रधान और अन्य लोगों पर लाखों रुपये के गबन का आरोप लगा है। गांव के दो ग्रामीण, मुरारी लाल और हंसराम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर शिकायत की है कि गांव में नरेगा के तहत मिट्टी डलवाने, खड़ंजा बिछवाने और अन्य विकास कार्यों के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया। उनका आरोप है कि लगभग 20 से 30 लाख रुपये हड़प लिए गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि 3 अप्रैल को उन्होंने शपथ पत्र लगाकर सीडीओ से शिकायत की थी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
SLUG : कावड़ में रंगों का अद्भुत संगम
DATE : 19.07.2025
ANCHOR : श्रावन के पावन महीने में निकल रही कांवड़ यात्रा ने पूरे जनपद को भक्तिमय बना दिया है। इस बार कांवड़ यात्रा में केवल भक्ति ही नहीं बल्कि देशभक्ति के रंग भी जमकर देखने को मिल रहे हैं, शिवभक्तों के काफिले में भगवा झंडों के साथ-साथ तिरंगे भी लहराते नजर आ रहे हैं, और हर-हर महादेव के जयकारों के साथ भारत माता की जय के उद्घोष वातावरण को और भी पावन बना रहे हैं। जिले में कांवड़ मार्ग पर जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर लगाए गए हैं, जहां उन्हें जलपान, दवाई और विश्राम की सुविधा दी जा रही है। डीजे की धुन पर थिरकते कांवड़िए, हाथों में तिरंगा लिए जब शिव का नाम लेते हुए आगे बढ़ते हैं, तो दृश्य राष्ट्र और धर्म दोनों के प्रति अटूट श्रद्धा को दर्शाता है। यात्रा में बड़ी संख्या में युवा देशभक्ति के गीतों के साथ नाचते-गाते दिखाई दे रहे हैं।
जफराबाद: इलेक्ट्रॉनिक दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का माल किया साफ, पुलिस जांच में जुटी
जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कजगांव में बीती रात चोरों ने एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य का सामान चुरा लिया और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और मामले की जांच में जुटी है।
दुकानदार के अनुसार, चोरी गए सामान में महंगे मोबाइल फोन, एलईडी टीवी, इनवर्टर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल हैं। इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
बाईट दुकानदार
अमेठी-
अमेठी पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, युवक गिरफ्तार।
गौरीगंज कोतवाली में मारपीट की जांच में पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
गिरफ्तार युवक के मोबाइल में पुलिस टीम को मिले कई अहम सुराग
व्हाट्सएप चैट, फोटो और वॉयस रिकॉर्डिंग की तफ्तीश में जुटी अमेठी पुलिस
गिरफ्तार युवक पर केस दर्जकर पुलिस ने भेजा जेल
गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का मामला
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR...हिंदुस्तान और पाकिस्तान के मैच को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेली ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि भारत सरकार को अपने इस फैसले पर एक बार फिर सोचना चाहिए क्योंकि पहलगाम में हुए हमले पर पूरी तरह से पाकिस्तान का हाथ होना उजागर हुआ है और ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान भारत सरकार को और भारत की सेवा को गालियां देते हुए नहीं थक रहे थे और अब भारत सरकार पाकिस्तान के साथ एक मैच खेलने जा रही है जो बेहद शर्मनाक है मौलाना शहाबुद्दीन भारत सरकार को मशवरा दिया है कि वह अपने इस फैसले पर एक बार फिर विचार करें
बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
जल जीवन मिशन से केवल मिशन जल गायब
मंत्री ने किया था उद्घाटन आज तक नहीं मिला लोगों को प्यास बुझाने के लिए पानी
4 साल पहले हुआ था उद्घाटन अभी तक नहीं मिला पानी और जल जीवन मिशन हो गया कामयाब
कागजों में जल जीवन मिशन की स्थिति आल इस वेल लेकिन तस्वीर बता रही की कागज ही सही जमीन पर हकीकत विपरीत
रतनपुर कमालगंज में बनी पानी की टंकी में ढांचा तो खड़ा है पर टंकी गायब करोड़ों रुपए का लागत से बनी है टंकी अब लोगों को दिखाने का और जल जीवन मिशन का बना रही मजाक
सांसद बोले मुझे उसकी जानकारी नहीं पर देख पाएंगे इसको
केंद्र सरकार का जल जीवन मिशन कितना कारगर यह फर्रुखाबाद के रतनपुर कमालगंज में देखने को मिला
ढांचा खड़ा टंकी गायब कैसे बुझेगी प्यास
सरकारी योजना कागजों में बुझा रही प्यास पर जमीन पर नलों में नहीं है पानी
जल शक्ति मंत्री ने किया था उद्घाटन लेकिन अधिकारियों की लापरवाही देखी ढांचा खड़ा लेकिन टंकी गायब
नलों में पानी आने की उम्मीद में बैठे ग्रामीण 2021 में बनी थी टंकी नहीं मिला पानी
168.6 लाख की लागत पानी नही
4038 मीटर लंबी पाइप लाइन लेकिन पानी नही
इस सुंदर भगवा और सफेद रंग से रंगी पुती पानी की टंकी को देखिए। टंकी के प्लेटफार्म की सुंदरता को देखिए, इस पर बने जलाशय को मत तलाशिए। वह शायद आपको नजर नहीं आएगा। लेकिन इस टंकी से हो रही जलापूर्ति का अनुभव कीजिए। गरीब ग्रामीणों की इस चिलचिलती धूप में प्यास बुझाती अविरल जलधारा को महसूस कीजिए। आपको भी अच्छा लगेगा। एहसास के लिए पानी की जरूरत नहीं होती है, केवल मनुष्य में कल्पनाशीलता होनी चाहिए। नहीं यह टांका निर्माणाधीन भी नहीं है। इसका उद्घाटन भी हो चुका है। बताते हैं एक मंत्री इसका विधिवत उद्घाटन कर चुके हैं और उसे समय टांकी निर्माण के ठेकेदार ने डायरेक्ट पंप से कुछ घरों में सप्लाई देकर हर घर नल से जल का सपना चरितार्थ कर दिखाया था। मंत्री जी व उनके साथ आए अधिकारी भी पुलकित होकर लौटे थे। हालांकि इसके बाद फिर कभी ठेकेदार ने गांव में कीचड़ के भय से पानी की आपूर्ति नहीं की। ग्रामीणों के गले खुश्क हैं लेकिन उनका मन इस सुंदर रंगी पुती टंकी
टंकी के गेट पर लगे बोर्ड की मानें तो इसका निर्माण वर्ष 2021-22 में हुआ था। बोर्ड के अनुसार रोज शाम को 4:30 से 8:30 तक नियमित जलापूर्ति गांव की लगभग 4000 की जनसंख्या को की जाती है। इस पूरी परियोजना की लागत 168.6 लाख की लागत 16 मीटर ऊची टंकी 4038 मीटर लंभी पाइप लाइन पर नल में पानी नही।।
पानी के इंतजार में ग्रामीण
बाइट--सुदीप सिंह ग्रामीण
बाइट--राम विलास ग्रामीद
बाइट-- मुकेश राजपूत सांसद
अमेठी
युवक के साथ विशेष समुदाय के लोगों ने की मारपीट
2 वर्ष बाद प्रदेश से वापस लौटे युवक से की मारपीट
मारपीट में विशेष समुदाय के दबंगों ने किया धारदार हथियार से हमला
स्थानीय लोगों ने घायल युवक को अस्पताल भेजा
परिजनों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस जांच में जुटी
बताया जा रहा प्रेम प्रसंग के शक में किया गया हमला
जामों थाना क्षेत्र के गौरा चौराहे के पास का मामला
बाइट डॉ बृजेश सीएचसी जामो
SLUG- मंझनपुर में गौकशी का इनामी आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
ANCHOR- कौशांबी जिले में शुक्रवार देर रात पुलिस और इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया। उस पर गौकशी और गौतस्करी के कई गंभीर आरोप थे और उसकी गिरफ्तारी पर 25 हज़ार रुपए का इनाम घोषित था।
VO- मंझनपुर पुलिस को शुक्रवार देर रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी। गोकशी में वांछित और इनामी बदमाश की लोकेशन ससुर खदेरी नदी के पास पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही आरोपी ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई और उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान अवसाब पुत्र मंसूर उर्फ मुत्तन, निवासी काशीराम कॉलोनी समदा, थाना मंझनपुर के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि करीब चार महीने पहले उसने अपने साथियों के साथ सोनारन के पुरवा से एक बैल चुराया था और काटकर उसका मांस बेचा था। आरोपी ने यह भी कबूला कि वह और उसके साथी गौवंश चोरी कर उन्हें काटते और मांस बेचकर परिवार का गुज़ारा करते हैं। घायल बदमाश को जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है। गोकशी जैसे मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश पहले से ही दिए गए हैं, और पुलिस का दावा है कि जिले में इस तरह की आपराधिक गतिविधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
BYTE- शिवांक सिह, सीओ मंझनपुर
delhi dehat Story...
स्लग :- एक जागरूक नागरिक का अहम कदम स्वच्छता की ओर..
एंकर
एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पहुंची गंदगी के मामले में 31 स्थान पर । जिससे चिंतित वजीराबाद के एक मुस्लिम शख्स ने मुस्लिम बहुमूल्य इलाके में रहने वाले लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने व इलाके में गंदगी न फैलाने को लेकर एक खास तरह की मुहिम चलाई। कूड़ा कूड़ाडाल में डालें और इनाम पाए। यदि कूड़ा कूड़ादान में नहीं डालते तो ₹5000 का होगा जुर्माना। लापरवाह लोगो पर निगरानी के लिए कूड़ेदान पर लगाए सीसीटीवी कैमरे...
वीओ 1
वजीराबाद गांव की 9 नंबर के बाहर लगा कूड़े का अम्बार चार CCTv कैमरे की निगरानी में है।घबराइए नहीं यह कूड़ा चोरी होने वाला नहीं बल्कि यह कूड़ा आपको इनाम देगा । जी हां आप सही सुन रहे हैं कूड़ा कूड़ेदान में डाले जाने पर आपको मिलेगा एक बेहतरीन इनाम । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाने के लिए यह अनूठी है।यह मुहिम कोई सरकारी नहीं बल्कि वजीराबाद को साफ स्वच्छ रखने के लिए काशिफ कुरैशी खिदमतदार नाम के युवक ने शुरू की है।
वाकथरु /नसीम अहमद
वीओ 2
आपको बता दे दिल्ली, जो हमारे देश की राजधानी है, हाल ही में एक ऐसी रिपोर्ट का हिस्सा बनी है जो हम सभी के लिए चिंता का विषय है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली गंदगी के मामले में 31वें स्थान पर है। इस खबर ने वजीराबाद के एक शख्स को इतना चिंतित किया कि उन्होंने अपने मुस्लिम बहुल इलाके में स्वच्छता को लेकर एक अनूठी मुहिम शुरू की है। इस शख्स ने 'कूड़ा कूड़ेदान में डालें और इनाम पाएं' का नारा दिया है। साथ ही, अगर कूड़ा कूड़ेदान में नहीं डाला जाता है, तो ₹5000 का जुर्माना भी लगाया जाएगा। जो की CCTV फुटेज के आधार पर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा वसूला जाएगा।इस मुहिम को सफल बनाने के लिए और लापरवाह लोगों पर नज़र रखने के लिए कूड़ेदानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
बाईट / 121 काशिफ कुरैशी , अनूठी मुहिम चलाने वाला शख्स।
वीओ 3
कासिफ कुरेशी का कहना है दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और गंदगी की समस्या किसी से छिपी नहीं है। वजीराबाद एक मुस्लिम बहुमूल्य इलाका है। भले ही यहां रहने वाले लोग शिक्षित हो या अशिक्षित लेकिन अपने घरों की सफाई और इलाकों में गंदगी फैलाना वजीराबाद इलाके में रहने वाले लोगो की आदत से बन गई है । अब इलाके को साफ-सुथरा बनाने के लिए उन्होंने यह एक ऐसी मुहिम शुरू की है जो न केवल लोगों को जागरूक कर रही है, बल्कि उन्हें स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है। यह एक तरह का सकारात्मक प्रोत्साहन है ताकि लोग अपनी जिम्मेदारी समझें और स्वच्छता में भागीदार बनें।
बाईट / 121 काशिफ कुरैशी , अनूठी मुहिम चलाने वाला शख्स।
वीओ 4
इस मुहिम का उद्देश्य केवल जुर्माना लगाना नहीं, बल्कि लोगों की मानसिकता में बदलाव लाना है। वजीराबाद के इस शख्स का मानना है कि स्वच्छता एक सामूहिक जिम्मेदारी है और जब तक हर व्यक्ति इसमें अपना योगदान नहीं देगा, तब तक हम एक स्वच्छ और सुंदर दिल्ली का सपना पूरा नहीं कर सकते। उम्मीद है कि यह मुहिम अन्य इलाकों के लिए भी प्रेरणा बनेगी और दिल्ली जल्द ही स्वच्छता रैंकिंग में अपनी स्थिति सुधार पाएगी।
बाईट - वॉकथ्रू में से क्लोजिंग काटे
वीओ 5
फिलहाल Zee मीडिया लगातार इलाकों में फैली गंदगी को लेकर जन प्रतिनिधियों को लगातार अवगत करा रहा है। वहीं Zee मीडिया की मुहिम का असर भी कहीं ना कहीं इलाकों में देखने के लिए मिला। लोग आत्मनिर्भर बन रहे हैं और स्वच्छता के प्रती अपने साथ-साथ दूसरे लोगों को भी जागरूक करने का काम कर रहे हैं।
रिपोर्ट / नसीम अहमद
Zee मीडिया
वज़ीराबाद गांव , दिल्ली
Breaking chatra
चतरा : टंडवा में संचालित मगध कोल परियोजना के आरा चमातू साइडिंग पर बीते देर रात को अपराधियों ने मचाया तांडव । काम में लगे डोज़र औऱ हाईवा को किया आग के हवाले। अंधाधुंध गोलीबारी कर फैलाया दहशत। बताया जाता है कि बाइक सवार अपराधियों ने दिया है घटना को अंजाम आउटसोर्सिंग कंपनी वीपीआर कम्पनी का था वाहन। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस कर रही छानबीन।
LOCATION - SAHARSA REPORT - VISHAL KUMAR
अपडेट..... पुलिस अधिकारी की बाइट....
एंकर - खबर सहरसा से है जहां सलखुआ थाना क्षेत्र में देर रात एक बालू गिट्टी व्यवसायी को बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल व्यवसायी को आनन - फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित व्यवसायी का नाम शायमल यादव है जो सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरियारी के रहने वाले हैं. घटना के सम्बंध में पीड़ित व्यवसायी का कहना है कि देर रात जब वह अपने डिपो से घर जा रहे थे उसी दौरान दो व्यक्ति आए और उनके पीठ में गोली मार दी पीड़ित की माने तो पहले से इसी कारोबार से जुड़े लोगों ने अपना धंधा मंदा होने पर गोली मार दी. पीड़ित का कहना है कि छह माह पूर्व वो बालू गिट्टि के व्यवसाय से जुड़े हैं जबकि इससे पूर्व वहां बालू गिट्टी का व्यवसाय करने वालों का जब धंधा मंदा चलने लगा तो खुन्नस में आकर इस घटना को अंजाम दिया है पुलिस के अनुसार संजय और अरुण नामक व्यक्ति के द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ मुकेश कुमार ने पीड़ित से पूछताछ करते हुए आरोपियों के तलास में जुटी है. बाइट..1 - शायमल यादव, पीड़ित व्यवसायी.
बाइट..2 - मुकेश कुमार ठाकुर, एसडीपीओ सिमरीबख्तियारपुर.
अमेठी में आवारा जानवरो का आतंक
बीच सड़क लड़ते लड़ते घर मे घुसे कई जानवर
घर मे मौजूद लोगों की सांसें अटकी
अमेठी में आवारा जानवरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि लोगों को अपने घरों में भी रहना मुश्किल हो गया है।देर शाम अमेठी कस्बे के गौरीगंज रोड पर दर्जनों आवारा जानवरों ने जमकर तांडव मचाया। इतना ही नहीं आवारा जानवर पास के ही एक मकान में घुस गए जिसके बाद घर मे मौजूद लोग डर गए और किसी तरह जानवरों को बाहर कर राहत की सांस ली।
दरअसल अमेठी में आवारा जानवरो का आतंक अपने चरम पर है।बीती आवारा जानवर से टकराकर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष की मौके पर पर ही मौत हो गई थी।आज शाम अमेठी कस्बे के गौरीगंज रोड पर घंटो आवारा जानवरो का आतंक व्यापत रहा।आलम ये रहा कि आवारा जानवरो के डर से लोग अपने घरों में घुस गए।कस्बे के रायपुर फुलवारी वार्ड न एक मे घंटो आवारा जानवर ने बीच सड़क लड़े उसके बाद पास के ही एक मकान में कई जानवर घुस गए।जानवरो के घुसते की परिवार वाले चीखते चिल्लाते अंदर की तरफ भाग कर अपनी जान बचाई।काफी देर बाद घर के सदस्यों ने किसी तरह सभी जानवरो को बाहर भागकर राहत की सांस ली।यहां से निकलने के बाद सभी जानवर कुछ दूर जाने के बाद बीच सड़क तांडव मचाने लगे जिससे दोनों तरफ से आ जा रहे वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया।आवारा जानवरो की इस लड़ाई में गाड़ियों और साइकिलों को भी नुकसान पहुँचा है।
pakage story
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( चकराता )
स्लग :-- मानसून में ग्राउंड जीरो पर DM सविन बंसल।
एंकर :--- मानसून के मद्देनज़र देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल ने चकराता के दुर्गम क्षेत्रो का निरीक्षण किया।
इस दौरान नासूर बन चुकी बहुत सी बड़ी समस्याओं का DM ने मौके पर ही निवारण कर दिया।
जिलाधिकारी अपने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ चकराता के दुर्गम क्षेत्रो का दौरा कर रहे थे।
इस दौरान सबसे पहले जिलाधिकारी लैंडस्लाइड जौन जजरेड मोड पर रुके... जहां इस दरकतें पहाड़ के ट्रीटमेंट प्लान स्लोब स्टेबलाइजेशन के काम में लंबे समय से वन विभाग की भूमि के ट्रांसफर और क्षतिपूर्ति का पेच फंसा हुआ था।
डीएम ने आपदा एक्ट में विशेष शक्ति का प्रयोग करते हुए मौके पर ही रॉक फॉल बैरियर बनाने की अनुमति देते हुए लोक निर्माण विभाग की टीम को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दे दिए।
इसके बाद जिलाधिकारी ने पहाड़ों की लाइफ लाइन कहे जाने वाली इन क्षतिग्रस्त सड़कों का दौरा करते हुए ग्रामीणों से उनकी परेशानियों को लेकर बातचीत भी की और मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को सड़कों को दुरुस्त रखने के निर्देश जारी किए।
सड़कों के सुधारीकरण के इस काम के लिए डीएम ने 10 लाख रुपए की धनराशि आपदा राहत कोष से मौके पर ही स्वीकृत कर दी।
डीएम का काफिला यही नहीं रुका...बल्कि DM अपने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ चकराता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने भी पहुंचे। अस्पताल के निरीक्षण के बाद डीएम ने लोगों के साथ स्थानीय समस्याओं को लेकर बैठक भी की।
इस मौके पर स्थानीय लोगों ने आसपास के सभी गांव का केंद्र बिंदु बताते हुए चकराता से CHC को शिफ्ट न करने की मांग की...जिलाधिकारी ने लोगों को आश्वस्त किया की जनहित में जो बेहतर होगा उसको लेकर निर्णय लिया जाएगा।
पूरा दिन दुर्गम क्षेत्रो का निरीक्षण करने के दौरान जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार सहित सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने दुर्गम क्षेत्रों की इन समस्याओं को लेकर जी मीडिया से खास बातचीत भी की ...
walk threw with DM savin bansal on ground zero...
बाइट :--- सविन बंसल ( जिलाधिकारी देहरादून )
सावन माह में उत्तर प्रदेश की पुलिस चुस्त-दुरूस्त और मुस्तैद है. कांवड़ यात्रा के दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ न हो, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को विशेष निर्देश दिये हैं. यही वजह है कि हापुड़ जिले के पुलिस अधिकारी दिन में तो मुस्तैद हैं ही, रात में भी हर गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. बीती रात थाना देहात पुलिस हापुड़ में सर्विस रोड पर मंसूरपुर कट के पास मुस्तैदी से चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को एक संदिग्ध टाटा मैक्स (छोटा हाथी) आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया, तो उसमें सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और गाड़ी को तेजी से भगाने का प्रयास किया. पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए पीछा किया, तो दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिनमें एक युवक के पैर में गोली भी लगी है. पकड़े गये युवकों ने बताया कि वह पशु चोर हैं. इनके चार अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गये. पुलिस ने इनके पास से एक टाटा मैक्स (छोटा हाथी), एक पशु, व तमंचे-कारतूस बरामद किये हैं. पुलिस फरार अन्य चार चोरों की तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि थाना देहात पुलिस मंसूरकट सर्विस रोड पर चेकिंग कर रही थी. तभी रात्रि में पुलिस को एक छोटा हाथी आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने जब गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, तो उसमें करीब छह लोग सवार थे. जिन्होंने पुलिस पर फायरिंग करते हुए तेज गाड़ी भगाने का प्रयास किया. पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए गाड़ी का पीछा किया, तो उसमें सवार सभी छह लोग इधर-उधर भाग निकले. पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक गोली भाग रहे बदमाश के पैर में लगी, जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. इसके अलावा चार अन्य बदमाश मौके से अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये. पकड़े गये दोनों बदमाशों ने अपने नाम मोहसिन पुत्र गफ्फार निवासी रतूपुरा, थाना सिंभावली, जुबैर पुत्र ताहिर निवासी करीमपुर हापुड़ बताया. इसमें मोहसिन के पैर में गोली लगी है, जिस पर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पकड़े गये बदमाशों ने फरार हुए अपने अन्य साथी बदमाशों के नाम अमन, चमन पुत्रगण शरीफ निवासी पुरानी चुंगी, रामपुर रोड, थाना हापुड़, कैफ पुत्र गुफ्फार, सहवेज पुत्र इदरीश बताया. पुलिस फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के पास से एक छोटा हाथी, एक पशु (भैंस), तमंचा 315 बोर, कारतूस आदि बरामद किया है. पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मुकद्दमे भी दर्ज हैं.
बाइट- जितेन्द्र शर्मा, सीओ सिटी हापुड़
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-जैसलमेर
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
जैसलमेर
BSF की 122 बटालियन की ई-को कंपनी के जवान की ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबीयत,जैसलमेर अस्पताल में तोड़ा दम,
हेड कांस्टेबल अमृत सिंह (56) निवासी पंजाब की उपचार के दौरान हुई मौत,
रोहतास पोस्ट पर तैनात थे हेड कांस्टेबल अमृत सिंह, BSF कमांडेंट जैसलमेर ने उच्चाधिकारियों को दी जानकारी,
जवान के निधन की सूचना मिलते ही पोस्ट पर शोक की लहर,
जवान के परिवार के आने के बाद होगा पोस्टमार्टम l
जैसलमेर
भारत-पाक सरहद पर सीमा सुरक्षा बल के एक जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ने पर सीमा सुरक्षा बल के जवान अमृत सिंह को बीती रात जवाहिर हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक हेडकॉन्स्टेबल अमृत सिंह का शव जवाहिर हॉस्पिटल की मॉर्च्यरी में रखवाया गया। BSF ने मृतक परिजनों को पंजाब में सूचना देकर बुलाया है। उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा जाएगा। जानकारी के अनुसार बीएसएफ की 122 बटालियन ईको कंपनी की पोस्ट रोहतास पर अमृत सिंह उम्र 56 साल हेड कॉन्स्टेबल के तौर पर तैनात था। शुक्रवार देर शाम ड्यूटी से लौटने के बाद अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। जवानों को जानकारी मिलने पर सभी उसे लेकर इलाज के लिए जैसलमेर स्थित जवाहिर हॉस्पिटल लाए। जहां पर डॉक्टर ने चेकअप करके अमृत सिंह को मृत घोषित कर दिया। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारीयों व जवानों ने मृतक अमृत सिंह की बॉडी को जवाहिर हॉस्पिटल की मॉर्च्यरी रूम में रखवाया और परिजनों को जानकारी देकर जैसलमेर बुलाया है।
टोंक जिले में मेहरबान हुआ मानसून
जिले के 18 बांध हुए ओवरफ्लो
सालों बाद इन बांधों में आया अमृत !
मोती सागर, टोरडी सागर, मासी बांध,सहोदरा, ठिकरिया सहित कई बांधों चल रही चादर
टोंक जिले के किसानों के खिले चेहर
अब बीसलपुर बांध भी अपनी भराव क्षमता के पहुंचा करीब
बीसलपुर बांध 314.51 आरएल मीटर हुआ गेज
110 एएम बारिश बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में हुई दर्ज
त्रिवेणी नदी 3.60 मीटर के उफान पर
जल्द ही बांध के पूर्ण भराव की जताई जा रही उम्मीदें
बीसलपुर बांध के भरने के बाद जयपुर, अजमेर, टोंक के लाखों लोगों को मिलेगा मीठा पानी
टोंक जिले के धरतीपुत्रों को भी फसलों की सिंचाई के लिए मिल सकेगा पानी