Back
सावन में पुलिस की मुस्तैदी: कांवड़ यात्रा के दौरान संदिग्धों पर कार्रवाई!
AMAbhishek Mathur
FollowJul 19, 2025 05:38:22
Hapur, Uttar Pradesh
सावन माह में उत्तर प्रदेश की पुलिस चुस्त-दुरूस्त और मुस्तैद है. कांवड़ यात्रा के दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ न हो, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को विशेष निर्देश दिये हैं. यही वजह है कि हापुड़ जिले के पुलिस अधिकारी दिन में तो मुस्तैद हैं ही, रात में भी हर गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. बीती रात थाना देहात पुलिस हापुड़ में सर्विस रोड पर मंसूरपुर कट के पास मुस्तैदी से चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को एक संदिग्ध टाटा मैक्स (छोटा हाथी) आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया, तो उसमें सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और गाड़ी को तेजी से भगाने का प्रयास किया. पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए पीछा किया, तो दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिनमें एक युवक के पैर में गोली भी लगी है. पकड़े गये युवकों ने बताया कि वह पशु चोर हैं. इनके चार अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गये. पुलिस ने इनके पास से एक टाटा मैक्स (छोटा हाथी), एक पशु, व तमंचे-कारतूस बरामद किये हैं. पुलिस फरार अन्य चार चोरों की तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि थाना देहात पुलिस मंसूरकट सर्विस रोड पर चेकिंग कर रही थी. तभी रात्रि में पुलिस को एक छोटा हाथी आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने जब गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, तो उसमें करीब छह लोग सवार थे. जिन्होंने पुलिस पर फायरिंग करते हुए तेज गाड़ी भगाने का प्रयास किया. पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए गाड़ी का पीछा किया, तो उसमें सवार सभी छह लोग इधर-उधर भाग निकले. पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक गोली भाग रहे बदमाश के पैर में लगी, जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. इसके अलावा चार अन्य बदमाश मौके से अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये. पकड़े गये दोनों बदमाशों ने अपने नाम मोहसिन पुत्र गफ्फार निवासी रतूपुरा, थाना सिंभावली, जुबैर पुत्र ताहिर निवासी करीमपुर हापुड़ बताया. इसमें मोहसिन के पैर में गोली लगी है, जिस पर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पकड़े गये बदमाशों ने फरार हुए अपने अन्य साथी बदमाशों के नाम अमन, चमन पुत्रगण शरीफ निवासी पुरानी चुंगी, रामपुर रोड, थाना हापुड़, कैफ पुत्र गुफ्फार, सहवेज पुत्र इदरीश बताया. पुलिस फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के पास से एक छोटा हाथी, एक पशु (भैंस), तमंचा 315 बोर, कारतूस आदि बरामद किया है. पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मुकद्दमे भी दर्ज हैं.
बाइट- जितेन्द्र शर्मा, सीओ सिटी हापुड़
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement