Back
दिल्ली की गंदगी पर काशिफ की अनूठी मुहिम: इनाम और जुर्माना!
NANasim Ahmad
FollowJul 19, 2025 05:39:09
Delhi, Delhi
delhi dehat Story...
स्लग :- एक जागरूक नागरिक का अहम कदम स्वच्छता की ओर..
एंकर
एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पहुंची गंदगी के मामले में 31 स्थान पर । जिससे चिंतित वजीराबाद के एक मुस्लिम शख्स ने मुस्लिम बहुमूल्य इलाके में रहने वाले लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने व इलाके में गंदगी न फैलाने को लेकर एक खास तरह की मुहिम चलाई। कूड़ा कूड़ाडाल में डालें और इनाम पाए। यदि कूड़ा कूड़ादान में नहीं डालते तो ₹5000 का होगा जुर्माना। लापरवाह लोगो पर निगरानी के लिए कूड़ेदान पर लगाए सीसीटीवी कैमरे...
वीओ 1
वजीराबाद गांव की 9 नंबर के बाहर लगा कूड़े का अम्बार चार CCTv कैमरे की निगरानी में है।घबराइए नहीं यह कूड़ा चोरी होने वाला नहीं बल्कि यह कूड़ा आपको इनाम देगा । जी हां आप सही सुन रहे हैं कूड़ा कूड़ेदान में डाले जाने पर आपको मिलेगा एक बेहतरीन इनाम । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाने के लिए यह अनूठी है।यह मुहिम कोई सरकारी नहीं बल्कि वजीराबाद को साफ स्वच्छ रखने के लिए काशिफ कुरैशी खिदमतदार नाम के युवक ने शुरू की है।
वाकथरु /नसीम अहमद
वीओ 2
आपको बता दे दिल्ली, जो हमारे देश की राजधानी है, हाल ही में एक ऐसी रिपोर्ट का हिस्सा बनी है जो हम सभी के लिए चिंता का विषय है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली गंदगी के मामले में 31वें स्थान पर है। इस खबर ने वजीराबाद के एक शख्स को इतना चिंतित किया कि उन्होंने अपने मुस्लिम बहुल इलाके में स्वच्छता को लेकर एक अनूठी मुहिम शुरू की है। इस शख्स ने 'कूड़ा कूड़ेदान में डालें और इनाम पाएं' का नारा दिया है। साथ ही, अगर कूड़ा कूड़ेदान में नहीं डाला जाता है, तो ₹5000 का जुर्माना भी लगाया जाएगा। जो की CCTV फुटेज के आधार पर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा वसूला जाएगा।इस मुहिम को सफल बनाने के लिए और लापरवाह लोगों पर नज़र रखने के लिए कूड़ेदानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
बाईट / 121 काशिफ कुरैशी , अनूठी मुहिम चलाने वाला शख्स।
वीओ 3
कासिफ कुरेशी का कहना है दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और गंदगी की समस्या किसी से छिपी नहीं है। वजीराबाद एक मुस्लिम बहुमूल्य इलाका है। भले ही यहां रहने वाले लोग शिक्षित हो या अशिक्षित लेकिन अपने घरों की सफाई और इलाकों में गंदगी फैलाना वजीराबाद इलाके में रहने वाले लोगो की आदत से बन गई है । अब इलाके को साफ-सुथरा बनाने के लिए उन्होंने यह एक ऐसी मुहिम शुरू की है जो न केवल लोगों को जागरूक कर रही है, बल्कि उन्हें स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है। यह एक तरह का सकारात्मक प्रोत्साहन है ताकि लोग अपनी जिम्मेदारी समझें और स्वच्छता में भागीदार बनें।
बाईट / 121 काशिफ कुरैशी , अनूठी मुहिम चलाने वाला शख्स।
वीओ 4
इस मुहिम का उद्देश्य केवल जुर्माना लगाना नहीं, बल्कि लोगों की मानसिकता में बदलाव लाना है। वजीराबाद के इस शख्स का मानना है कि स्वच्छता एक सामूहिक जिम्मेदारी है और जब तक हर व्यक्ति इसमें अपना योगदान नहीं देगा, तब तक हम एक स्वच्छ और सुंदर दिल्ली का सपना पूरा नहीं कर सकते। उम्मीद है कि यह मुहिम अन्य इलाकों के लिए भी प्रेरणा बनेगी और दिल्ली जल्द ही स्वच्छता रैंकिंग में अपनी स्थिति सुधार पाएगी।
बाईट - वॉकथ्रू में से क्लोजिंग काटे
वीओ 5
फिलहाल Zee मीडिया लगातार इलाकों में फैली गंदगी को लेकर जन प्रतिनिधियों को लगातार अवगत करा रहा है। वहीं Zee मीडिया की मुहिम का असर भी कहीं ना कहीं इलाकों में देखने के लिए मिला। लोग आत्मनिर्भर बन रहे हैं और स्वच्छता के प्रती अपने साथ-साथ दूसरे लोगों को भी जागरूक करने का काम कर रहे हैं।
रिपोर्ट / नसीम अहमद
Zee मीडिया
वज़ीराबाद गांव , दिल्ली
12
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement