Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Farrukhabad209625

फर्रुखाबाद में जल जीवन मिशन: टंकी बनी मजाक, पानी गायब!

ASARUN SINGH
Jul 19, 2025 06:00:29
Farrukhabad, Uttar Pradesh
फर्रुखाबाद अरुण सिंह जल जीवन मिशन से केवल मिशन जल गायब मंत्री ने किया था उद्घाटन आज तक नहीं मिला लोगों को प्यास बुझाने के लिए पानी 4 साल पहले हुआ था उद्घाटन अभी तक नहीं मिला पानी और जल जीवन मिशन हो गया कामयाब कागजों में जल जीवन मिशन की स्थिति आल इस वेल लेकिन तस्वीर बता रही की कागज ही सही जमीन पर हकीकत विपरीत रतनपुर कमालगंज में बनी पानी की टंकी में ढांचा तो खड़ा है पर टंकी गायब करोड़ों रुपए का लागत से बनी है टंकी अब लोगों को दिखाने का और जल जीवन मिशन का बना रही मजाक सांसद बोले मुझे उसकी जानकारी नहीं पर देख पाएंगे इसको केंद्र सरकार का जल जीवन मिशन कितना कारगर यह फर्रुखाबाद के रतनपुर कमालगंज में देखने को मिला ढांचा खड़ा टंकी गायब कैसे बुझेगी प्यास सरकारी योजना कागजों में बुझा रही प्यास पर जमीन पर नलों में नहीं है पानी जल शक्ति मंत्री ने किया था उद्घाटन लेकिन अधिकारियों की लापरवाही देखी ढांचा खड़ा लेकिन टंकी गायब नलों में पानी आने की उम्मीद में बैठे ग्रामीण 2021 में बनी थी टंकी नहीं मिला पानी 168.6 लाख की लागत पानी नही 4038 मीटर लंबी पाइप लाइन लेकिन पानी नही इस सुंदर भगवा और सफेद रंग से रंगी पुती पानी की टंकी को देखिए। टंकी के प्लेटफार्म की सुंदरता को देखिए, इस पर बने जलाशय को मत तलाशिए। वह शायद आपको नजर नहीं आएगा। लेकिन इस टंकी से हो रही जलापूर्ति का अनुभव कीजिए। गरीब ग्रामीणों की इस चिलचिलती धूप में प्यास बुझाती अविरल जलधारा को महसूस कीजिए। आपको भी अच्छा लगेगा। एहसास के लिए पानी की जरूरत नहीं होती है, केवल मनुष्य में कल्पनाशीलता होनी चाहिए। नहीं यह टांका निर्माणाधीन भी नहीं है। इसका उद्घाटन भी हो चुका है। बताते हैं एक मंत्री इसका विधिवत उद्घाटन कर चुके हैं और उसे समय टांकी निर्माण के ठेकेदार ने डायरेक्ट पंप से कुछ घरों में सप्लाई देकर हर घर नल से जल का सपना चरितार्थ कर दिखाया था। मंत्री जी व उनके साथ आए अधिकारी भी पुलकित होकर लौटे थे। हालांकि इसके बाद फिर कभी ठेकेदार ने गांव में कीचड़ के भय से पानी की आपूर्ति नहीं की। ग्रामीणों के गले खुश्क हैं लेकिन उनका मन इस सुंदर रंगी पुती टंकी टंकी के गेट पर लगे बोर्ड की मानें तो इसका निर्माण वर्ष 2021-22 में हुआ था। बोर्ड के अनुसार रोज शाम को 4:30 से 8:30 तक नियमित जलापूर्ति गांव की लगभग 4000 की जनसंख्या को की जाती है। इस पूरी परियोजना की लागत 168.6 लाख की लागत 16 मीटर ऊची टंकी 4038 मीटर लंभी पाइप लाइन पर नल में पानी नही।। पानी के इंतजार में ग्रामीण बाइट--सुदीप सिंह ग्रामीण बाइट--राम विलास ग्रामीद बाइट-- मुकेश राजपूत सांसद
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top