मुजफ्फरनगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डिमांड पर हथियार सप्लाई करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले एक गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ आरोपी डिमांड पर तमंचे और अन्य अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से अवैध हथियार, कारतूस और सौदे से जुड़े महत्वपूर्ण इनपुट बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि वे आसपास के जिलों में भी हथियार पहुंचाते थे। पुलिस अब इनके नेटवर्क की अन्य कड़ियों की तलाश में जुटी है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|