मुरादाबाद-उन्नाव केस में SC के फैसले का स्वागत, रुचि वीरा बोलीं- 'ब्राह्मणों की अनदेखी भाजपा को पड़ेगी भारी
मुरादाबाद
उन्नाव केस में SC के फैसले का स्वागत, रुचि वीरा बोलीं- 'ब्राह्मणों की अनदेखी भाजपा को पड़ेगी भारी
मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी की सांसद रुचि वीरा ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और दोहरे मापदंडों पर कड़ा प्रहार किया है। उन्नाव दुष्कर्म मामले में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप का स्वागत करते हुए उन्होंने इसे पीड़िता के लिए न्याय की जीत बताया। इसके साथ ही, उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों की निंदा की, लेकिन साथ ही भारत में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर भी सवाल उठाए। रुचि वीरा ने लखनऊ में ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर भाजपा की नाराजगी को आड़े हाथों लेते हुए इसे जातिगत भेदभाव और राजनीतिक अवसरवाद का उदाहरण करार दिया।…..अदालती फैसला और जातिगत राजनीति पर तीखा प्रहार….सांसद रुचि वीरा ने उन्नाव कांड के दोषी कुलदीप सेंगर की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि एक महिला होने के नाते वह इस निर्णय का हृदय से स्वागत करती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि न्यायपालिका का यह कदम समाज में महिलाओं के विश्वास को सुदृढ़ करेगा। वहीं, लखनऊ में ब्राह्मण विधायकों की बैठक को लेकर मचे घमासान पर उन्होंने भाजपा को घेरते हुए आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल की निष्पक्षता केवल कागजों तक सीमित है। रुचि वीरा ने तर्क दिया कि जब पूर्व में ठाकुर समाज की बड़ी सभाएं और बैठकें आयोजित की गई थीं, तब भाजपा नेतृत्व ने कोई आपत्ति नहीं जताई और न ही कोई दंडात्मक निर्देश दिए। लेकिन अब जब ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखने के लिए एकजुटता दिखाई, तो पार्टी इसे अनुशासनहीनता और जातिवाद का नाम दे रही है। उन्होंने ऐतिहासिक संदर्भ देते हुए कहा कि समाज और शासन के संचालन में ब्राह्मणों की भूमिका सदैव मार्गदर्शक की रही है, जिसे नजरअंदाज करना भाजपा को भारी पड़ेगा। सांसद ने बांग्लादेश के बहाने देश के भीतर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और अधिकारों की समानता पर भी जोर दिया, और कहा कि अत्याचार चाहे कहीं भी हो, वह निंदनीय है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|