कड़ाके की ठंड का असर: मुरादाबाद में जलती चिता से गर्माहट लेते दिखे बंदरों का झुंड
मुरादाबाद में कड़ाके की ठंड का असर अब इंसानों के साथ-साथ जानवरों पर भी साफ दिखाई देने लगा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार गिरते तापमान और गलन के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो मुरादाबाद के लालबाग स्थित मोक्षधाम (शमशान घाट) का बताया जा रहा है, जहां दर्जनों बंदरों का एक परिवार जलती चिता के पास बैठकर आग से गर्माहट लेते नजर आया। वीडियो में बंदर ठंड से बचने के लिए चिता की आग के पास सटे दिखाई देते हैं। पिछले कई दिनों से हो रही गलन और सर्द हवाओं के कारण पारा लगातार लुढ़क रहा है, जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। यह दृश्य ठंड की गंभीरता को बयां कर रहा है
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|