Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
RAB ने बांग्लादेश के म्यमेंशिंगह में हिंदू Dipu Das की हत्या के सात संदिग्ध गिरफ्तार
ABAmit Bhardwaj1
Dec 20, 2025 07:15:39
Noida, Uttar Pradesh
The Rapid Action Battalion arrested seven suspects in the murder of Hindu youth Dipu Chandra Das in Mymensingh, Bangladesh, according to interim government chief Mohammad Yunus. RAB-14 conducted a special operation and detained seven suspects from various locations. The arrested suspects include: Mohammad Limon Sarkar (19) Mohammad Tarek Hussain Mohammad Manik Mia (20) Irshad Ali (39) Nizum Uddin (20) Alamgir Hussain (38) Mohammad Miraj Hussain Akon (46)
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 20, 2025 08:56:19
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 20, 2025 08:52:00
Jaipur, Rajasthan:अमृत 2.0 की समय सीमा 3 महीने में खत्म हो रही,लेकिन अभी भी 2500 करोड के वर्क आर्डर अटके,समय सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा अमृत 2.0 योजना की मियाद 3 महीने बाद खत्म हो जाएगी.लेकिन अब तक काम फील्ड पर दिखाई नहीं दे रहा.अब इसके लिए PHED ने समय सीमा बढ़ाने की गुहार लगाई है.ताकि शहरों में पानी की योजना का लाभ जनता तक पहुंच सके..आखिरकार कैसे धीमा चल रहा अमृत का काम,देखे इस खास रिपोर्ट में! 2500 करोड के वर्क आर्डर अटके- राजस्थान में अमृत 2.0 की सुस्त चाल के चलते लाखों उपभोक्ताओं को 6 साल से पानी का इंतजार है.अब तो इस योजना की समय सीमा भी मार्च में खत्म हो रही है,लेकिन लाखों आबादी को अभी भी अमृत का इंतजार है.6 साल में इस योजना में सिर्फ वर्कआर्डर जारी किए,वो भी पूरे नहीं.कई विवादों के चलते 5 हजार करोड का अमृत अब तक फील्ड में दिखाई नहीं दिया.176 में से 105 कस्बों के 1700 करोड के वर्क ऑर्डर जारी हो पाए,बाकी कस्बों के 2500 करोड में वर्क आर्डर अभी भी अटके है.जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का कहना है कि 15 जनवरी तक सभी वर्क आर्डर जारी हो जाएंगे.पिछली सरकार ने डीपीआर सही नहीं बनाई,जिस कारण दोबारा डीपीआर बनाई गई.कुछ विभाग की भी गलती थी. बाइट-कन्हैयालाल चौधरी,जलदाय मंत्री फर्जी प्रमाण पत्र,जांच और टैंडर अटके- अमृत योजना में भाग लेने वाली फर्मों के खिलाफ कई शिकायतों के चलते टैंडर अटके है.9 टैंडर में क्यूबिक की जगह स्क्वायर मीटर की रेट डाली थी.जिसको लेकर विभाग को निर्णय लेना है.उदयपुर,जयपुर,धौलपुर,सवाई माधोपुर समेत 10 जगहों पर री टैंडर करने होंगे.क्योंकि वहां या तो फर्मों ने भाग नहीं लिया या एक ही फर्म आई या फिर उनकी रेट्स ज्यादा थी.अब तक 55 में से 33 टैंडर ही हो पाए है,जबकि 20 टैंडर अटके हुए है.इनमें से 10 टैंडर फिर से होंगे.मैसर्स सुखराम विश्नोई,यादव कंस्ट्रक्शन,केसीसी और विष्णु प्रकाश पुंगलिया के अलग अलग मामलों में जांच चल रही है,जिस कारण टैंडर प्रक्रिया रफ्तार नहीं पकड़ पा रहे.जिसमें फर्जी सर्टिफिकेट,डिबार से लेकर कई तरह के मामले है.जिसकी जांच लंबे समय से जारी है.ये भी माना जा रहा है कि अमृत में कई शर्तों नियमों के कारण फर्में भाग नहीं ले पाई. अमृत योजना का काम चीफ इंजीनियर मनीष बेनीवाल के पास है. बाइट-कन्हैयालाल चौधरी,जलदाय मंत्री समय बढाने का प्रस्ताव भेजा- विभाग ने इस संबंध में समय सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है.अमृत 2.0 की मियाद राजस्थान में अगले साल मार्च में ही खत्म हो रही है.2019 से इस योजना को केंद्र ने स्वीकृत किया था.जब से अब तक 5 हजार करोड की अमृत योजना धरातल पर नहीं उतर पाई.मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का कहना है कि पिछली सरकार के कारण यह योजना समय पर मूर्त रूप नहीं ले पाई. पीटीसी-आशीष चौहान,जी मीडिया,जयपुर
0
comment0
Report
YNYogesh Nagarkoti
Dec 20, 2025 08:51:35
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Dec 20, 2025 08:51:12
Amroha, Uttar Pradesh:अमरोहा जनपद के हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव सहसोली में विकास के दावों की पोल खुल गई। पिछले दो वर्षों से बदहाल सड़क और जलभराव से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदर्शन कर शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि चुनाव से पहले सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो पूरा गांव मतदान का बहिष्कार करेगा। ग्रामिनों का कहना है कि सड़क तालाब बनी हुई है, जिससे आवागमन ठप है। शादी-विवाह तक प्रभावित हो रहे हैं और बच्चों व बुजुर्गों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। यह मार्ग आठ गांवों को जोड़ता है, लेकिन गंदे पानी के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद सिर्फ आश्वासन ही मिले, अब आर-पार की लड़ाई होगी.
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Dec 20, 2025 08:49:53
Ranchi, Jharkhand:झारखंड सरकार का बड़ा फैसला—डॉ. नुसरत को ₹3 लाख वेतन, सरकारी फ्लैट, मनचाही पोस्टिंग और पूर्ण सुरक्षा” “हेमंत सोरेन की सरकार में सम्मान सर्वोपरि—झारखंड में हर बेटी, हर डॉक्टर को सुरक्षा और स्वाभिमान” “हिजाब खींचने की शर्मनाक घटना पर झारखंड का करारा जवाब—डॉ. इरफान अंसारी ने डॉ. नुसरत प्रवीण को दिया सम्मान और सुरक्षा का भरोसा” “जहां बिहार में अपमान, वहां झारखंड में सम्मान—डॉ. इरफान अंसारी का मानवीय फैसला बना मिसाल” “बेटियों की इज्जत पर कोई समझौता नहीं: डॉ. नुसरत प्रवीण को झारखंड में सुरक्षित और सम्मानजनक ऑफर” “अपमान के अंधेरे में झारखंड की रोशनी—महिला डॉक्टर के सम्मान में डॉ. इरफान अंसारी का ऐतिहासिक कदम” “मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों होगी नियुक्ति—झारखंड में डॉ. नुसरत प्रवीण को मिलेगा सम्मान और सुरक्षा का नया अध्याय
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Dec 20, 2025 08:49:02
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा में बापू की प्रतिमा का अपमान, सोशल मीडिया की सनक में मर्यादा तार-तार अमरोहा नगर में नवनिर्मित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अपमान करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने की होड़ में दो युवक जूते पहनकर गांधी प्रतिमा के पास चढ़ गए और इसका वीडियो बना लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि अमरोहा में हाल ही में नगर पालिका द्वारा जीर्णोद्धार करके स्थापित की गई गांधी प्रतिमा पास ये युवक बेखौफ होकर चढ़े और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया , हालांकि वीडियो में कुछ गलत नहीं बोला गया लेकिन गांधी प्रतिमा के पास जूते पहनकर जाना गांधी जी का अपमान माना जाता है, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक प्रतिमा का नहीं बल्कि राष्ट्रपिता और देश की भावनाओं का अपमान है। घटना के उजागर होते ही प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई है। वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Dec 20, 2025 08:48:18
Mumbai, Maharashtra:मीरा रोड के कुरैशी मुसलमानों ने गौ मांस को लेकर किया बड़ा ऐलान... script - मुंबई से सटे मीरा रोड में कई बार हिंदू - मुसलमान के बीच तनावपूर्ण परिस्थिति निर्माण होती रही है। एक बार फिर से जब महाराष्ट्र के 29 महानगर पालिका के चुनाव होने हैं तो वोटों के ध्रुवीकरण से बचने के लिए नया नगर के मुसलमानों ने एक अनोखे मुहिम का ऐलान किया है। नया नगर के कुरैशी मुसलमान जो यहाँ मीट शॉप चलातें हैं उन्होंने ऐलान किया है की वो नया नगर में किसी भी कसाई की दुकान में गौ मांस नहीं बिकने देंगे। क़ुरैशियों का कहना है की आए दिन गौ मांस के कारण हिंदू संगठन के साथ उनका विवाद हो जाता है ऐसे में अब वो ख़ुद इस बात को सुनिश्चित करेंगे की किसी भी दुकान पर गौ मांस नहीं बिकने देंगे और ऐसा कोई करता है तो वो ख़ुद उसके ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत करेंगे और उसे अपने समाज से बाहर कर देंगे। आपको बता दें की क़सम नाम के मीट शॉप ओनर पर कुछ समय पहले गो मांस बेचने के आरोप में कार्रवाई हुई थी और दुकान पर बुलडोजर चल गया था हालांकि बाद में आई रिपोर्ट में पता चला की वो मांस गाय नहीं बल्कि भैंस का था .. उस घटना से सबक लेते हुए क़ुरैशी समाज ने ऐन चुनाव से पहले किसी भी ध्रुवीकरण और माहौल ख़राब करने की कोशिश से बचाने के लिए ये फ़ैसला किया है . वॉक थ्रू - कुरैशी समाज के मुस्लिमों के साथ
0
comment0
Report
RKRajiv Kumar
Dec 20, 2025 08:47:57
Begusarai, Bihar:स्लग-गनशॉट एंकर-बेगूसराय में बदमाश लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, पुलिस लगातार विफल दिख रही है। अब फिर लूट के विरोध पर एक किसान को गोली मार दी गई है; उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पूरी घटना बछवारा थाना क्षेत्र के गोढ़ना गांव के पास NH 28 के पास की है। बताया गया कि दुलारपुर गांव निवासी किसान बिट्टू कुमार शुक्रवार की देर रात बाजार से बाइक से घर लौट रहा था; गोधना के पास सुनसान इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोककर मोबाइल और पैसा लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चलाई जिससे बिट्टू कुमार के सिर में गोली लगी और वह बेहोश हो गया। family ने बताया कि इलाके में स्मैकर गिरोह लगातार छिनतई कर रहे हैं, पर पुलिस प्रशासन इस पर रोक लगाने में विफल है और गिरोह के लोग राजस्व से रुपए और मोबाइल छीनते आ रहे हैं। रात में भी जब बिट्टू बाजार से लौट रहा था, मोबाइल और रुपए लूटने का प्रयास किया गया और विरोध पर गोली मार दी गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top