Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Moradabad244001

मुरादाबाद में रिश्वत लेते खनन लिपिक रंगे हाथ पकड़ा गया!

Oct 03, 2024 11:58:05
Moradabad, Uttar Pradesh

मुरादाबाद में खनन विभाग के लिपिक शाहरुख पाशा को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित से मिट्टी उठाने की परमिशन के लिए जिला खनन अधिकारी राहुल सिंह ने 3 लाख की रिश्वत मांगी थी। शाहरुख ने पीड़ित के साथ 2 लाख 20 हजार में सौदा तय किया। जब पीड़ित ने जिला खनन अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर 20 हजार की रिश्वत दी, तभी एंटी करप्शन टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने शाहरुख और खनन अधिकारी राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAnup Das
Sept 01, 2025 12:47:06
Krishnanagar, West Bengal:
নদীয়া অনুপ কুমার দাস *বিজেপি প্রতিবাদ টায়ার জ্বালিয়ে কৃষ্ণনগরে।* মহুয়া মৈত্রের মন্তব্য, গলায় তুলসীর মালা নিয়ে লক্ষী ভান্ডার আনতে যায়,এছাড়া অমিত শাহ এর মাথা কেটে নিয়ে প্রধানমন্ত্রী টেবিলে দেওয়া উচিত, তার বিভিন্ন কার্যকলাপের বিরোধিতা করে,এবং কৃষ্ণনগর পুরসভার অচল অবস্থার অবিলম্বে সমাধান,মানুষের পরিষেবা দিতে হবে,না হলে এই পুরবোর্ড কে বরখাস্ত করতে হবে দাবি নিয়ে বিজেপি কর্মী জেলা নেতৃত্ব বিক্ষোভ করলো টায়ার জ্বালিয়ে। বাইট অর্জুন বিস্বাস,বিজেপি নদীয়া উত্তর সভাপতি। ছবি বাইট 2সি তে 5 ফাইল 010925ZG_NAD_BJP_BIK নামে 1 ফাইল
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Sept 01, 2025 12:46:42
Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर - नारायणपुर जिले के बख़रूपारा क्षेत्र के बाजार पसरा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा स्वास्थ्य कर्मी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर बीते 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। आज हड़ताल के 15वें दिन प्रदर्शनकारियों ने अनोखे अंदाज़ में विरोध दर्ज कराते हुए नगर में शव यात्रा भारी बारिश के बीच निकाली और जय स्तंभ चौक में सड़क पर मुंडन कर सरकार की बंद आंखें खोलने का प्रतीकात्मक प्रयास किया। संविदा कर्मियों का कहना है कि वे लगातार शांतिपूर्ण और रचनात्मक तरीकों से अपनी बात सरकार तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी मांगों को लेकर सरकार उदासीन बनी हुई है। प्रदर्शनकारी कर्मियों ने यह भी कहा कि वे बार-बार मोदी की गारंटी और सरकार के वादों की याद दिला रहे हैं। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की 10 सूत्रीय मांगों में सबसे प्रमुख मांग नियमितीकरण की है। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, यह आंदोलन जारी रहेगा। हड़ताली कर्मियों ने बताया कि वे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था में अहम भूमिका निभा रहे हैं और पिछले कई वर्षों से कम वेतन, अस्थिर भविष्य और असमान कार्य परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। अब उनका मानना है कि न्याय मिलने तक पीछे नहीं हटेंगे। स्वास्थ्य कर्मियों ने राज्य सरकार से अपील की है कि वे जल्द से जल्द इस मामले को संज्ञान में लेकर वार्ता करें और मांगों का समाधान निकाले, जिससे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं बाधित न हों और कर्मचारियों को भी सम्मानजनक जीवन मिल सके। बाइट 01 संविदा स्वास्थ्य कर्मी
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 01, 2025 12:45:52
Bhilwara, Rajasthan:
भीलवाड़ा दिलशाद खान 9784859773 भीलवाड़ा। जिले के शाहपुरा क्षेत्र की बिलिया ग्राम पंचायत के देवरी गांव में सोमवार अल सुबह 4 बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश भील मोहल्ले में निवासरत गरीब तबके के लोगों पर कहर बन के बरसी। लगातार जारी बारिश के कारण गरीबों के कच्चे व केलूपोश मकान भरभरा कर ढह गए। सुबह से जारी बारिश के चलते देवरी में एक के बाद एक 5 कच्चे मकान धराशाही हो गए। गनीमत रही कि रात को सोते समय मकान धराशाही नहीं हुए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन ग्रामीणों को बारिश से आशियानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा। गांव में कई कच्चे मकान ऐसे थी जिनमें रहने वाले लोगों के पास अन्य कोई व्यवस्था नहीं है। एक ही गांव में 5 कच्चे मकान गिरने की शिकायत पर नायब तहसीलदार रामप्रसाद, गिरदावर रायमल रेबारी व ग्राम विकास अधिकारी मौके पर पहुंचे। गिरदावर रायमल रेबारी ने बताया कि रात को हुई मूसलाधार बारिश से बिलिया ग्राम पंचायत के देवरी गांव के 5 ग्रामीण सोहन पुत्र उदा भील, मोती पुत्र मूला भील, घीसू पुत्र जुवारा भील, रतन पुत्र छोटू भील, अमरा पुत्र छोटू भील के मकान धराशाही हो गए हैं वही प्रहलाद पुत्र मोहन,रतन पुत्र नारु,रतन पुत्र छोटू के कच्चे मकानों की स्थित जर्जर होने के कारण उनको पाबंद किया गया तथा स्थानीय विद्यालय का कमरा खुलवाकर उनके रहने के लिए व्यवस्था कर दी गई है। वहीं बताया की ग्राम देवरी के धर्माऊ तालाब की चादर अत्यधिक उफान पर होने की वजह से देवरी की भील बस्ती में भी पानी भर गया।जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है।
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Sept 01, 2025 12:45:36
Rewari, Haryana:
रेवाड़ी पहुंचे इनोलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला..... भाजपा के साथ कांग्रेस को भी करेंगे सत्ता से बाहर.... बोले;बाप - बेटे ने किया हरियाणा प्रदेश को बर्बाद.... उनको देंगे मैसेज रोज नहीं चढ़ती काठ की हांडी..... बोले दीपेंद्र हुड्डा है बौखलाहट में, रोहतक में होने वाली रैली के बाद नहीं होगा उनका कोई लेने वाला नाम...... प्रदेश में नहीं है कानून नाम की कोई चीज, कानून व्यवस्था हो चुकी चौपट.... प्रदेश में हो चुका जंगल राज....... प्रदेश में रोज हो रही तीन से चार हत्या, बलात्कार, फिरौती और अपहरण जैसे वारदातों की नहीं है गिनती.... प्रदेश में नहीं है सरकार, केंद्र के हाथ में है बागडोर.... यहां मुख्यमंत्री और मंत्री अपने तरफ से नहीं ले सकते कोई फैसला.... हरियाणा में बरसात की वजह से लाखों एकड़ जमीन की फसल हुई खराब, सरकार ने नहीं कराई कोई स्पेशल गिरदावरी..... सरकार किसानों को नहीं कर पाई आश्वस्त की करेंगे मदद.... किसान विरोधी है भाजपा सरकार.... किसानों को अगर जल्दी मुआवजा नहीं दिया तो 25 के बाद लेंगे बड़ा फैसला..... 25 तारीख को रोहतक में होने वाली ताऊ देवीलाल जयंती का निमंत्रण देने पहुंचे थे रेवाड़ी.... कार्यकर्ता सम्मेलन कर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का किया आह्वान...
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 01, 2025 12:45:14
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर-- शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल SNMMCH में हाल के दिनों में जूनियर डॉक्टरों के साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना के बाद प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क हो गया है। इसी क्रम में सोमवार को उपायुक्त आदित्य रंजन, एसडीएम राजेश कुमार, डीएसपी नौशाद आलम और सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी अस्पताल परिसर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अधीक्षक डॉ. डी.के. गांडोरिया से सुरक्षा व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली और कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि अस्पताल में तैनात सभी 56 होमगार्ड जवानों को रहने के लिए अस्पताल परिसर में मूलभूत सुविधाओं के साथ व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने आरक्षी चौकी, इमरजेंसी वार्ड और हूटर सिस्टम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परेड में खड़े पुलिस और होमगार्ड जवानों को डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था हर हाल में मजबूत रहनी चाहिए। वही अधीक्षक डॉ डी के गांडोरिया ने बताया कि हमारे द्वारा लगभग सभी व्यवस्था कर लिया गया है और जल्द ही एड्रेस सिस्टम लागू करने की दिशा में विचार विमर्श किया जा रहा है इस से मरीजों कभी भी कही से भी परामर्श दिया जा सकेगा। आगे उन्होंने बताया कि पहले से अधिक मरीज अब आने लगे है वही इमरजेंसी वही पुरानी अवस्था में है इस पर विचार किया जा रहा है कि कैसे इसमें और अधिक व्यवस्थित रूप से मरीजों का इलाज किया जाए। बाइट ---उपयुक्त, आदित्य रंजन। बाइट--- अधीक्षक, डॉ डी के गांडोरिया।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Sept 01, 2025 12:35:42
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में आज एक दर्दनाक हादसे में बाढ़ के पानी में डूब कर एक तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी महाजी की है। मृतक बच्चे की पहचान रामदीरी निवासी संतोष कुमार के पुत्र प्रियांशु कुमार के रूप में की गई है । मटिहानी क्षेत्र का दियारा इलाका बुरी तरह गंगा के पानी से बाढ़ ग्रस्त है और आज जैसे ही प्रियांशु कुमार अपने घर से बाहर निकला किसी तरह वह पानी के नजदीक गया और फिसलने से गहरे पानी में चला गया । जब तक लोग कुछ समझ पाते या उसे बचाने का प्रयास करते तब तक प्रियांशु कुमार की डूबने से मौत हो गई थी। प्रियांशु की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है । बाइट - सोनू कुमार परिजन
1
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Sept 01, 2025 12:35:36
Delhi, Delhi:
पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता की तुलना शीला दीक्षित के करते हुए कहा की रेखा जी शीला जी की तरह निडर है कॉंफिडेंट है और इनकी मुस्कुराहट हुबहू शीला जी से मिलती है। रेखा गुप्ता शीला जी की तरह दिल्ली का काम बहुत अच्छे से संभाल रही है सौरभ भारद्वाज, आप प्रदेश अध्यक्ष बाइट बीजेपी और कांग्रेस का प्यार दिल्ली में बढ़ रहा है। कांग्रेस की मुख्यमंत्री रही है उनको याद कर रहे उनको अच्छा बता रहे हैं,अब कांग्रेस कहेगी रेखा गुप्ता अच्छा काम कर रही हैं। अरविंद केजरीवाल बेकार कर रहे थे। नरेंद्र नाथ पूर्व मंत्री, दिल्ली, कांग्रेस TT कांग्रेस कभी जिंदगी में बीजेपी से हाथ नहीं मिल सकते आम आदमी पार्टी बीजेपी की बी टीम है। कोऑर्डिनेशन कमिटी का अध्यक्ष मे ही था मजबूती से हमने चुनाव लड़ा है। आम आदमी पार्टी झूठे आरोप लगा रही है, जॉन के नेता हारे हैं हमारे नेताओं का प्रदर्शन अच्छा रहा हमारे वोट अब वापस आ रही है जो आम आदमी पार्टी के पास हमारे वोटर था वो अब वापस आ रहा है। बीजेपी नेता विजय गोयल ने सीएम रेखा गुप्ता की तुलना पूर्व सीएम शीला दीक्षित से की है शीला दीक्षित की सरकार का गोल्डन पीरियड था वह कभी वापस नहीं आएगा सीएम रेखा गुप्ता ने कहा था कि 26 साल से बीजेपी दिल्ली में नहीं है लेकिन दिल्ली में कोई काम नहीं हुआ सीएम रेखा गुप्ता शीला दीक्षित की बुराई करती हैं। सीएम रेखा गुप्ता शीला दीक्षित जी का मुकाबला कभी नहीं कर सकती अभी भी वह झूठे वादे दिल्ली के लोगों से कर रही है।
2
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Sept 01, 2025 12:35:32
Jaipur, Rajasthan:
नोट— खबर की फीड 1 सितंबर के ओएफसी पर MANDI_RAIN स्लग से भेजे गए दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— प्रदेशभर में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है,,,,,, एशिया की सबसे बड़ी मंडी ज्योतिबा फुले टर्मिनल मार्केट मुहाना मंडी सांगानेर पानी पानी हुई,,,,,बारिश के चलते मुहाना मंडी का मुख्य रोड जगह जगह गड्ढे पड गए,तो वहीं मंडी के चौराहे, डोम में जलभराव से हाल बेहाल हो गए है,,,,,,,सरकार और मंडी प्रशासन को मुहाना मंडी से करोडों का राजस्व मिलने के बाद भी मुहाना मंडी विकास के अभाव में त्रस्त हो रही है,,,,मुहाना मंडी का ड्रेनेज सिस्टम सही होने के कारण जलभराव की स्थिति बन रही जिससे मंडी व्यापारियों का लाखों का माल खराब हो रही तो वहीं व्यापारी और ग्राहक सब्जी खरीदने नहीं पहुंच रहे,,,,,,देखिए खास रिपोर्ट— मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र, मुहाना मंडी जर्जर— राजधानी जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में एशिया की सबसे बडी मुहाना सब्जी—फल मंडी का ड्रेनेज सिस्टम फेल,,,,,देश—प्रदेश में इस मानसून की बारिश ने हाहाकार मचा रखा है तो वहीं एशिया की सबसे बडी मंडी भी बारिश के पानी से पानी—पानी हो गई है,,,,,फल व सब्जी थोक विक्रेता संघ अध्यक्ष योगेश तंवर ने बताया कि मुहाना मंडी का ड्रेनेज सिस्टम फेल होने से मंडी में जलभराव की स्थिति बनी हुई है,,,,,,पिछले तीन दिन से बारिश के चलते सडकें जगह—जगह से टूट चुकी है तो मंडी के डोम में पानी भरा है साथ ही सब्जी व्यापारियों के बेसमेंट में 2 से 3 फीट पानी भर गया है,,,जिससे सब्जी व्यापारियों का लाखों रूपये का माल खराब हो रहा है,,,,,,,मंडी अध्यक्ष तंवर ने बताया कि इस समस्या को लेकर मंडी प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और सरकार को लंबे समय से नालियों के पुनर्निर्माण को लेकर अवगत करा चुके है,साथ ही पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से ज्ञापन देकर अवगत करा चुके लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है,,,,,,बीते अप्रैल माह में खुद मुख्यमंत्री मुहाना मंडी की समस्या को दुरस्त करने की घोषणा कर चुके है लेकिन आज तक हालात जस के तस बने हुए है,,,,,,,,मुहाना मंडी के हालात को देखकर हर किसी के जुबां पर एक ही बात हालात कब सुधरेंगे,,,,, मंडियों से सरकार को करोडों का राजस्व मिलता लेकिन विकास नहीं— फल व सब्जी थोक विक्रेता संघ अध्यक्ष योगेश तंवर ने बताया कि प्रदेशभर में 247 मंडिया स्थापित है जिनसे सरकार को 600 से 700 करोड का राजस्व मिल रहा है वहीं एशिया की सबसे बडी मुहाना मंडी से 40 करोड को राजस्व मिल रहा है,,,,उसके बावजूद भी मंडियों की हालात में कोई सुधार नहीं हो रहा है,,,,तंवर ने बताया कि देशभर के राज्यों से सब्जियां मुहाना मंडी में आती है,,,,मंडी में जलभराव होने से सब्जी के ट्रक पानी से भरे गड्डों में धंसकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है,,,,, मंडी व्यापारी स्वयं अपने स्तर पर ही मड पंप लगाकर मंडी से पानी का निकासी का काम कर रहे है,,,,,जब तक मुहाना मंडी में ड्रेनेज व्यवस्था सही नहीं की जाएगी तक हर साल बारिश में ऐसी ही समस्याएं आती रहेगी,,,,,,मंडी आने वाले किसान,व्यापारी और ग्राहकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है तो वहीं मडी में पानी ही पानी देख सरकार और प्रशासन पर भी कई सवाल खडे हो रहे है,,,,, बाइट— योगेश तंवर, अध्यक्ष फल व सब्जी थोक विक्रेता संघ बाइट— मंडी सब्जी विक्रेता बाइट— ट्रक चालक महाराष्ट्रा
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 01, 2025 12:35:27
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर कृषि विभाग ने आज फ़सली बीज उत्पादक कंपनी के गोदाम में छापा मार कार्रवाई की। विभाग के अधिकारियों ने मौके पर करीब 8 लाख रुपए में अवैध बीजों को सीज किया गया हैं। विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि शहर के सविना स्थित सचदेव सीड्स जेनेटिक कंपनी के गोदाम पर कार्रवाई की है। जांच में सामने आया कि कंपनी के पास बीज उत्पादक का लाइसेंस है जो कि फर्म द्वारा कृषि आयुक्तालय स्तर पर ग़लत तत्थ पेश कर अर्जित किया गया। जबकि फर्म देश से बाहर इटली से आयातित बीजों को मंगवाती थी और अपनी कंपनी के पैकेट में पैक करके के किसानों को बेचती थी। विभाग की टीम ने गोदाम से जब्त किए 25- 25 किलो के पैकिंग मे 87 कट्टे धनिया बीज के ऐसे हैं जो इटली कि फर्म से आयातित पेकिंग में हैं। वहीं 47 कट्टे ऐसे मिले जिसमें खुद की कंपनी के पैकेट में पैक करके बेचने की फिराक में थे। जहां खुद को उत्पादक, पैकिंग और वितरक बताया गया है। साथ ही कुछ ऐसी कम्पनियों के बीज भी मिले जिन्हें बेचने की परमिशन राजस्थान में नहीं है। इनकी बाजार कीमत करीबन 7.65 लाख रुपए हैं जिन्हें सीज किया गया। सभी उपलब्ध बीजों की गुणवत्ता जाँच हेतु सैंपल भी लिए जा रहे हैं जिन्हें राजकीय बीज परिक्षण प्रयोगशालाओं में गुणवत्ता जाँच हेतु भिजवाया जायेगा। बाइट : डॉ देवेंद्र प्रताप सिंह राठौड़, सहायक निदेशक, कृषि विभाग उदयपुर
0
comment0
Report
AKAjay Kumar Rai
Sept 01, 2025 12:35:14
Buxar, Bihar:
एंकर- नगर आवास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। बक्सर एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मंत्री जीवेश मिश्रा ने एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वोट चोरी रोकने बिहार आए थे, लेकिन खुद बाइक चोरी में लग गए। मंत्री ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के काफिले में शामिल लोगों ने सात बाइक एक दुकान से जबरन ले लीं। जिनमें से छह तो बाद में इधर-उधर फेंक दी गईं। लेकिन एक बाइक अब तक नहीं मिली है। इस पूरे घटनाक्रम पर कटाक्ष करते हुए मंत्री ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है, उसे अब राहुल गांधी रसातल में ही ले जाकर मानेंगे। दरअसल, मंत्री जीवेश मिश्रा बक्सर नगर आवास विभाग द्वारा संचालित 40 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और 80 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जमकर सराहना की। बाइट जीवेश मिश्रा मंत्री बिहार सरकार
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Sept 01, 2025 12:34:43
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग युवती को गुमराह कर जमीन से सोना निकालने वाले ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, काले जादू से घर के नीचे से सोना निकालने का करता था दावा, घर से सोना निकालने के नाम पर महिला को गुमराह कर की थी 16 लाख रुपए की ठगी, 2 साल पहले महिला से मिला था ठग, युवती को परेशानी से निकालने के लिए घर पर रखी थी पूजा, पूजा के दौरान जमीन से ठग ने निकाला पीली धातु का कलश, जिसमें, पीली धातु के मोतियों की थी माला, घर के नीचे सोना दबा होने का ठग रितेश ने किया था दावा, महिला ने जब पीली धातु के मोतियों की जांच सुनार से कराई जिसमें मोती नकली पाए गए, जांच में नकली मोती निकलने पर महिला ने रितेश पर रुपए वापस करने का बनाया था दबाव, ठग रितेश ने पूजा के नाम पर लिए 16 लाख में से 8 लाख रुपए की रकम की वापस, और बाकी के 8 लाख रुपए लेकर हुआ फरार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर किया घटना का खुलासा , कब्जे से 2,90,000 नगद, 5 मोबाइल फोन, पीले रंग की धातु की दानेदार लड़ियां,व एक काले जादू की किताब की बरामद, डीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास ने प्रेस वार्ता कर किया घटना का खुलासा बाइट अली अब्बास/डीसीपी ईस्ट आगरा बाइट सुमन/पीड़िता कपिल अग्रवाल आगरा
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Sept 01, 2025 12:34:24
Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - जिले के अखिल गोंडवाना कोया पुनेम, भुमका गढ़ा मण्डला सामाजिक संगठन ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया ओर मांग की गई है कि प्रथक गोंडवाना राज्य की स्थापना की जाय साथ ही जातिगत जनगड़ना वाले कालम में जाति गोंड लिखना शामिल किया जाय साथ ही गोंडी भाषा को पाठ्यक्रम में सम्मलित किया जाय । बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे इस समाज के लोगों ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन दिया और कहा कि यदि इनकी मांगे जल्द नही मानी गई तो वे राज्यपाल, राष्ट्रपति से मिलकर अपनी मांग रखेंगे । ज्ञापन प्राप्त करने के बाद अपर कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्राप्त किया गया है जो विधिवत प्रेषित कर दिया जायेगा । बाइट - 1 - जालम सिंह - प्रदेश अध्यक्ष - कोया पुनेम समाज । बाइट - 2 - राजेन्द्र सिंह - पर कलेक्टर - मण्डला ।
0
comment0
Report
Sept 01, 2025 12:33:51
Hamirpur, Uttar Pradesh:
यूपी के हमीरपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर CDO अरुण सिंह ने कुछेछा स्थित सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योजना की स्थिति को लेकर जानकारी दी मुख्य विकास अधिकारी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि जिले की 330 ग्राम पंचायतों में 136 सर्वेयरों के माध्यम से सर्वे कराया गया है जिसमें आवास प्लस ऐप के माध्यम से 2 मॉड्यूल सेल्फ सर्वे और असिस्टेंड सर्वे में कराए गए सर्वे में 27412 परिवारों ने सेल्फ़ सर्वे अपलोड किया है और असिस्टेंड सर्वे में 23494 परिवारों का सर्वे किया गया जिसमें कुल 50906 परिवार शामिल किये गए हैं सर्वे के डाटा का 100 चेकरो द्वारा वेरिफिकेशन किया जा रहा है जिसके बाद तैयार सूची का ग्राम सभा मे सत्यापन के बाद पात्रता का निर्धारण किया जाएगा।
0
comment0
Report
ASAnjani Sharma
Sept 01, 2025 12:33:40
Noida, Uttar Pradesh:
अजमेर- RPSC से इस वक्त की बड़ी खबर । RPSC सदस्य मंजू शर्मा ने दिया इस्तीफा । मंजू शर्मा ने सार्वजनिक जीवन में शुचिता का मानक किया स्थापित। अपने इस्तीफे में मंजू शर्मा ने लिखा 'मेर खिलाफ नहीं है कोई प्रकरण लंबित' । 'किसी भी मामले में ना अभियुक्त, न कोई जांच लंबित'। 'फिर भी सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता का परिचय देते हुए मैंने दिया इस्तीफ़ा' । पिछले कुछ दिनों से संवैधानिक संस्था RPSC है विवादों के घेरे में । RPSC के दो सदस्य गड़बड़ी के आरोपी पाए जाने पर गए हैं जेल भी । ऐसे में विवादों से आहत होकर आखिर राज्यपाल को भेजा इस्तीफा।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Sept 01, 2025 12:33:36
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
कोका कोला के बॉटलिंग प्लांट का सीएम योगी करेंगे शिलान्यास 700 करोड़ रुपये के निवेश से 1200 लोगों के लिए प्रशस्त होगा रोजगार का मार्ग 4 सितंबर को शिलान्यास संभावित, प्लास्टिक पार्क में तीन यूनिट्स के लोकार्पण, सेक्टर 27 में तीन यूनिट्स के शिलान्यास की भी तैयारी गोरखपुर, 1 सितम्बर। मल्टीनेशनल कंपनी पेप्सिको के बाद कोका कोला का बॉटलिंग प्लांट भी गोरखपुर में लगने जा रहा है। यह प्लांट अमृत बॉटलर्स द्वारा 700 करोड़ रुपये के निवेश से लगाया जाएगा। गीडा के सेक्टर 27 में कोका कोला के बॉटलिंग प्लांट की स्थापना के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास 4 सितंबर (गुरुवार) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों होना संभावित है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा प्लास्टिक पार्क में 120 करोड़ रुपये के निवेश से बनी तीन औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण, 640 करोड़ रुपये के निवेश वाली तीन यूनिट्स का शिलान्यास, औद्योगिक भूमि के आवंटन पत्र का वितरण, 400 करोड़ रुपये की लागत वाली कालेसर आवासीय योजना सेक्टर 11 के आवंटन पत्र का वितरण, सीईटीपी व सीपेट का शिलान्यास और 281 करोड़ रुपये के अवस्थापना विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाना भी प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री निजी क्षेत्र व गीडा की कुल मिलाकर 2251 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद गीडा (गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण) देश के टॉप इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन में अपना स्थान सुनिश्चित कर रहा है। बीते पांच सालों में करीब दस हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों का धरातल पर उतरना और चालू वित्तीय वर्ष में 5800 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव होना इसका प्रमाण है। गीडा क्षेत्र औद्योगिक निवेश के लिए देश ही नहीं विश्व स्तर के औद्योगिक घरानों को पसंद आ रहा है। मल्टीनेशनल पेप्सिको की फ्रेंचाइजी वरुण बेवरेजेज का 1100 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित बॉटलिंग प्लांट यहां पहले से उत्पादनरत है। अब कोका कोला का प्लांट भी लग जाएगा। इसके लिए गीडा प्रबंधन ने अमृत बॉटलर्स प्राइवेट लिमिटेड को सेक्टर 27 में 40 एकड़ भूमि का आवंटन किया है। पहले चरण में यहां 700 करोड़ रुपये के निवेश से 3000 बोतल प्रतिदिन की उत्पादन क्षमता का प्लांट लगाया जाएगा। इस प्लांट में कोका कोला ग्रुप के थम्सअप, फैंटा, स्प्राइट, माजा ब्रांड के पेय पदार्थ और किनले ब्रांड के बॉटल वाटर का उत्पादन किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में करीब 1200 लोगों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रोजगार मिलने का अनुमान है। प्लास्टिक पार्क में होगा तीन यूनिट्स का लोकार्पण केंद्र सरकार के रसायन एवं पेट्रो-केमिकल्स विभाग ने देशभर में जिन 10 प्लास्टिक पार्कों की स्थापना की मंजूरी दी है, उनमें उत्तर प्रदेश का पहला प्लास्टिक पार्क गीडा क्षेत्र में 88 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित किया गया है। यहां प्लास्टिक उत्पादों की कुल 92 यूनिट्स स्थापित होनी हैं जिसके सापेक्ष करीब पांच दर्जन यूनिट्स के लिए जमीनों का आवंटन हो गया है। उद्यमियों के रुझान को देखते हुए यह देश का सर्वाधिक सफल प्लास्टिक पार्क साबित हो रहा है। यहां कई इकाइयों में उत्पादन शुरू हो गया है जिनमें से 120 करोड़ रुपये के निवेश से क्रियाशील तीन यूनिट्स का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों होना संभावित है। लोकार्पित होने वाली यूनिट्स में से एक देश की प्रमुख प्लास्टिक पैकेंजिंग कंपनी टेक्नोप्लास्ट पैकेंजिंग प्राइवेट लिमिटेड भी है। टेक्नोप्लास्ट ने 96 करोड़ रुपये के निवेश से 250 लोगों को रोजगार भी दिया है। लोकार्पित होने जा रही दो अन्य कंपनियों ओमफ्लैक्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने 17 करोड़ रुपये और गजानन पाली प्लास्ट में 7 करोड़ रुपये का निवेश किया है। 640 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास भी प्रस्तावित गीडा ने सेक्टर 27 में तीन निजी इकाइयों एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड, ग्रीनटेक भारत प्राइवेट लिमिटेड (एसएलएमजी ग्रुप) और कपिला कृषि उद्योग को जमीन आवंटित की गई है। इन तीनों यूनिट्स के जरिये 640 करोड़ रुपये का निवेश किया जाना प्रस्तावित है। इनके धरातल पर उतरने से करीब 1200 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। मुख्यमंत्री के आगमन पर इन तीनों इकाइयों का शिलान्यास भी प्रस्तावित है। प्लास्टिक पार्क में बनेगा सीपेट का सेंटर और सीएफसी गीडा के प्लास्टिक पार्क में केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीक संस्थान (सीपेट) का स्किल ट्रेनिंग सेंटर और सीएफसी (कामन फैसिलिटी सेंटर) की स्थापना होने जा रही है। इसके निर्माण पर 16 करोड़ रुपये की लागत आएगी। सीपेट सेंटर के लिए गीडा द्वारा पांच एकड़ भूमि निशुल्क दी गई है। गीडा प्रबंधन इसका शिलान्यास भी मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कराने की तैयारी में है। 93.52 करोड़ रुपये से बनेगी सीईटीपी गीडा में औद्योगिक इकाइयों के अपशिष्ट उपचार हेतु अड़िलापार में 11.15 एकड़ क्षेत्रफल के 93.52 करोड़ रुपये की लागत से सीईटीपी (कामन एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जा रहा है। 4 एमएलडी क्षमता के इस प्लांट का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाना है। 281 करोड़ रुपये के अवस्थापना विकास कार्यों की मिलेगी सौगात गीडा द्वारा विभिन्न सेक्टर्स 281 करोड़ रुपये की अवस्थापना विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी होना है। इसमें गीडा क्षेत्र में मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं जै से सड़क, नाली, पुलिया, स्ट्रीट लाइट एवं विद्युत तंत्र के निर्माण से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top