Back
चिल्ह कोन ग्राम पंचायत मुजेहरा कला में जी. एस. बी. सेवा समिति( मिर्जापुर) के तत्वाधान में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
Prajapatipur, Uttar Pradesh
चिल्ह कोन ग्राम पंचायत मुजेहरा कला में जी. एस. बी. सेवा समिति( मिर्जापुर) के तत्वाधान में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन के संचालक श्री शिव धनी यादव द्वारा उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत करते हुए स्वयं का परिचय संस्था का परिचय तथा परियोजना के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी और बताएं कि सड़क सुरक्षा मानव जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। परंतु हर साल सड़क दुर्घटना में लाखो लोग मारे जाते हैं। ज्यादातर मामलों में दुर्घटनाएं या तो लापरवाही के कारण होती है या सड़क उपयोगकर्ता की सड़क सुरक्षा जागरूकता की कमी के कारण होती है। इसलिए वाहन चलाते समय हादसे से बचने के लिए चालक को ड्राइविंग पर फोकस करना चाहिए यदि सफर लंबा है तो समय-समय पर आराम करना चाहिए, बारिश के दौरान स्पीड हमें
15
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DDDeepak Dwivedi
FollowAug 08, 2025 11:45:19Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादिय सिंधिया से मुलाकात पर बोले भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल
कहा जब से मैं अध्यक्ष बना हूं लगातार पार्टी के नेताओं से सौजन्य भेंट कर रहा हूं
कुछ नेता मेरे आवास पर भी भेंट करने आ रहे
ज्योतिरादित्य सिंधिया मुझसे मिलने के लिए यहां पहुंचे थे
निगम मंडल की नियुक्तियों पर कहा कि लगातार भाजपा के वरिष्ठ नेता विचार मंथन कर रहे हैं जल्द निगम मंडल में नियुक्तियां होंगी
राहुल गांधी के वोट चोरी के बयान पर बोले प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल
एक पार्टी के इतने बड़े नेता को इस तरह के निराशाजनक बयान नहीं देने चाहिए
चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के अन्य विपक्षी दल भी जीते हैं चुनाव
राहुल गांधी पर कसा तंज
परिवार का कोई व्यक्ति यदि मानसिक तौर पर परेशान होता है तो परिवार के लोगों पर जिम्मेदारी होती है वह उससे बातचीत करें और उसकी देखभाल करें
बाइट - हेमंत खंडेलवाल,प्रदेश अध्यक्ष,बीजेपी
14
Report

Hyderabad, Telangana:
నాచారం పోలీస్ స్టేషన్ పరిధి శ్రీ మహాకాళేశ్వర సహిత మహంకాళి దేవాలయంలో గుర్తు తెలియని వ్యక్తి దేవాలయంలోనికి చొరబడి ఉండి దోపిడి ప్రయత్నం చేశాడు ఉండి ఓపెన్ కాకపోవడంతో పక్కన ఉన్న పూజ సామాగ్రి షాపులో కొంత నగదు దోపిడీ చేశాడు పోలీసులు కేసు నమోదు చేసుకొని దర్యాప్తు చేస్తున్నారు
0
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव गढ़ी तमन्ना में गाली गलौज का विरोध करना एक शख्स को भारी पड़ गया। गांव का ही एक ही दबंग शख़्स को गाली दे रहा था, विरोध करने पर शख्स को दबंग ने सिर में ईंट मारकर घायल कर दिया। पीड़ित शख्स द्वारा कोतवाली हाथरस गेट पहुंचकर पुलिस से शिकायत की गई। कोतवाली हाथरस गेट पुलिस ने घायल शख्स का जिला अस्पताल लाकर परीक्षण कराया है। पीड़ित शख्स ने बताया कि गांव का एक दबंग शख्स से गाली गलौज कर रहा था विरोध करने पर उसने शख्स के सिर में ईंट मार दी, जिससे शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। शख्स द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
0
Report
Dibai, Uttar Pradesh:
डिबाई कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर सिकंदराबाद डिपो की बस जो दिल्ली से बदायूं जा रही थी मोटरसाइकिल में मारी टक्कर जिसमें मोटरसाइकिल चालक की मौके पर हो गई मौत मोटरसाइकिल पर बैठी उसकी पत्नी व पुत्री गंभीर रूप से हो गई घायल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिवाई में लाया गया जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में किया हायर सेंटर रेफर मृतक को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है जिला चिकित्सालय रोडवेज का चालक पुलिस हिरासत में है
1
Report
Tehra, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव पदू में घर में घुसकर दबंगों ने पिता पुत्र के साथ पहले मारपीट की, मारपीट के बाद दबंगों ने पिता पुत्र के ऊपर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायरिंग कर दी। हंगामे की आवाज सुनकर पड़ोसियों को आता देख दबंग तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। दबंगों द्वारा की गई मारपीट व फायरिंग में घायल पिता पुत्र ने ग्रामीणों के साथ कोतवाली मुरसान पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। कोतवाली मुरसान पुलिस ने शिकायत के आधार पर दबंगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
4
Report
RKRupesh Kumar
FollowAug 08, 2025 11:34:37Betul, Madhya Pradesh:
ठोड़ी पर सर्विस पिस्टल रखकर फायर किया
गोली खोपड़ी के आरपार निकल गई
मृतक का नाम सरोज कुमार दास था
सरोज लांस नायक पद पर 976 डीएससी प्लाटून 28 में तैनात था
घटना बुधवार देर रात घटित हुई
एयरफोर्स के सुरक्षा कारणों से देरी से खबर बाहर आई
मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है
एयरफोर्स प्रबंधन और मृतक के परिजनो की ओर कोई बयान नहीं आया
घटना की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हुई
घटना को लेकर बैतूल एसपी का बयान
मामला संवेदनशील है इसकी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा
आमला एयरफोर्स स्टेशन की घटना
बाइट - निश्चल झारिया,एसपी बैतूल
1
Report
ANAJAY NATH
FollowAug 08, 2025 11:34:24Sambalpur, Odisha:
ସମ୍ବଲପୁର ଜିଲ୍ଲା ସ୍ୱାସ୍ଥ୍ୟ ବିଭାଗ ତରଫରୁ ୧୦ ରୁ ୧୯ ସାମୁହିକ ଫାଇଲେରିଆ ଔଷଧ ସେବନ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ |ଜିଲ୍ଲା ରୁ ଫାଇଲେରିଆ ପରି ଏକ ବିପଦ୍ଜନକ ରୋଗ କୁ ନିର୍ମୁଳ କରିବା ପାଇଁ ଏ ସାମୁହିକ ଔଷଧ ସେବନ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ବୋଲି ସାମ୍ବାଦିକ ସମ୍ମିଳନୀ ରେ ସୂଚନା ଦେଲେ ଜିଲ୍ଲା ମୁଖ୍ୟ ଚିକିତ୍ସା ଅଧିକାରୀ |୧୦ ତାରିଖ ଠାରୁ ୧୯ ତାରିଖ ପର୍ଯ୍ୟନ୍ତ ହେବାକୁ ଥିବା ଫାଇଲେରିଆ ଔଷଧ ସେବନ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ରେ ଯେପରି କେହି ମଧ୍ୟ ବାଦ ପଡିବେ ନାହିଁ ସେଥିପାଇଁ ଅଙ୍ଗନବାଡି ଦିଦି ଆଶା ଦିଦି ସ୍ୱାସ୍ଥ୍ୟ କର୍ମଚାରୀ ମାନଙ୍କୁ ଦାୟିତ୍ୱ ଦିଆଯାଇଥିବା ସୂଚନା ଦିଆଯାଇଥିଲା |
Byte - ଅଶୋକ କୁମାର ଦାଶ, cdmo,ସମ୍ବଲପୁର
3
Report
RKRupesh Kumar
FollowAug 08, 2025 11:33:54Betul, Madhya Pradesh:
ठोड़ी पर सर्विस पिस्टल रखकर फायर किया
गोली खोपड़ी के आरपार निकल गई
मृतक का नाम सरोज कुमार दास था
सरोज लांस नायक पद पर 976 डीएससी प्लाटून 28 में तैनात था
घटना बुधवार देर रात घटित हुई
एयरफोर्स के सुरक्षा कारणों से देरी से खबर बाहर आई
मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है
एयरफोर्स प्रबंधन और मृतक के परिजनो की ओर से कोई बयान नहीं आया
घटना की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हुई
घटना को लेकर बैतूल एसपी का बयान
मामला संवेदनशील है इसकी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा
आमला एयरफोर्स स्टेशन की घटना
बाइट - निश्चल झारिया,एसपी बैतूल
3
Report
NSNeha Sharma
FollowAug 08, 2025 11:33:18Jaipur, Rajasthan:
नेहा जोशी
जयपुर
उदयपुर फाइल्स हुई आज रिलीज
राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल के मर्डर पर आधारित फिल्म
जघन्य हत्या की सत्य घटना पर आधारित फिल्म
फिल्म की रिलीज का मामला सुप्रीम कोर्ट तक चला अंततः आज हुई रिलीज
उदयपुर फाइल्स फिल्म सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बाद आज हुई रिलीज
फिल्म की रिलीज पर पहले लगी थी रोक
नेहा जोशी
Slug
जयपुर
एंकर....
उदयपुर फाइल्स फिल्म जो एक सत्य घटना पर आधारित फिल्म है... जिसमें उदयपुर में हुए हत्याकांड की सत्यता पर फिल्म बनाई गई है ...यह फिल्म आखिरकार रिलीज हो गई है पहले सुप्रीम कोर्ट तक इसका मामला चला.. रोकथाम की कोशिश भी की गई फिल्म रिलीज नहीं होने की स्थिति भी बनी ....
लेकिन आखिरकार यह फिल्म आज सिनेमाघर में आ गई है और उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड अब एक फिल्म के जरिए भी लोग देख रहे हैं
.. जब लोग उदयपुर फिल्म फाइल फिल्म को देखने सिनेमा हॉल में पहुंचे और जब यह फिल्म देखकर के आए हैं लोगों ने अपने अलग-अलग विचार रखें...
Walk through...
बाइट...दर्शक
2
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 08, 2025 11:33:14Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - शिक्षक संघ सियाराम की प्रेस वार्ता, शिक्षकों की 26 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की जानकारी की साझा, राजस्थान शिक्षक संघ लोकतांत्रिक पर शिक्षक संघ सियाराम का मोनोग्राम लगाकर फर्जीवाड़ा करने के भी आरोप
एंकर इंट्रो - राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम की ओर से आज डूंगरपुर में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता में शिक्षक संघ सियाराम के मुख्य संरक्षक व प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम ने शिक्षकों की 26 सूत्रीय मांगों को लेकर संघ के आंदोलन की जानकारी साझा की। वही सियाराम शर्मा ने शिक्षक संघ लोकतांत्रिक पर उनके
संगठन का मोनोग्राम लगाकर फर्जीवाड़ा करने के भी आरोप लगाए है।
बॉडी - शहर के तिजवड के पास स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों की 26 सूत्री मांगे रखी गई। महामंत्री नवीन कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षकों की मांगो को लेकर सरकार ने आश्वासन दिया था। लेकिन आज तक मांगे पूरी नहीं हुई है। इसे लेकर प्रदेश स्तर पर आंदोलन का निर्णय लिया गया है। आंदोलन के दूसरे चरण में 10 से 20 अगस्त तक मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे जाएंगे। तीसरे चरण में शिक्षा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र रामगंज मंडी कोटा में रैली निकाली जाएगी।
सियाराम के मुख्य संरक्षक एवं प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा ने संगठन से निष्कासित पदाधिकारी सुभाषचन्द्र भट्ट, विश्राम कटारा समेत 4 पदाधिकारियों पर दूसरे शिक्षक संगठन का मोनोग्राम लगी रसीद बुक से अवैध वसूली ओर दुरुपयोग करने के आरोप लगाए। सियाराम शर्मा ने कहा कि ये पदाधिकारी पूर्व में शिक्षक संघ सियाराम के पदाधिकारी रहे है। लेकिन पद पर रहते ओर निष्कासित करने के बाद उन्होंने संगठन के नाम ओर दूसरे संगठन के मोनोग्राम लगाकर रसीद बुके छपवाई। शिक्षक संघ लोकतांत्रिक के नाम से संगठन बनाकर अवैध वसूली की गई। कई शिक्षकों की गलत तरीके से रसीदें काटी गई। जबकि शिक्षक संघ लोकतांत्रिक के नाम से कोई संगठन रजिस्टर्ड नहीं है। सियाराम शर्मा ने उन पर शिक्षक संघ सियाराम की कैश बुक, वाउचर फाइल, बैंक पासबुक, राशि, कार्यवाही रजिस्टर भी जमा नहीं करवाने के आरोप लगाए है।
बाइट - सियाराम शर्मा मुख्य संरक्षक शिक्षक संघ सियाराम
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
1
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 08, 2025 11:32:56Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
Rounak vyas
bikaner
Story - भाजपा की कार्यशाला — ‘हर घर तिरंगा’ और ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ अभियान पर हुई विस्तृत चर्चा,
धोंद विधायक गोवर्धन वर्मा का बीजेपी संभाग मुख्यालय पहुचने पर पार्टी पदाधिकारियों ने की अगवानी,
हर घर तिरंगा अभियान की कार्यशाला को किया संबोधित
intro -
भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात की ओर से “हर घर तिरंगा” अभियान और “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” को लेकर आज कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने की, वहीं मुख्य वक्ता के रूप में धोद विधायक गोवर्धन वर्मा उपस्थित रहे विधायक वर्मा ने कांग्रेस की नीतियों को विभाजन के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि “आज भी कांग्रेस के नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का उद्देश्य लोगों को उस पीड़ा से अवगत कराना है जो देश ने कांग्रेस के गलत निर्णयों की वजह से झेली।अभियान की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि:
10 अगस्त को मंडल स्तर की कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी 13 से 15 अगस्त तक हर घर व प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराया जाएगा 12 से 14 अगस्त के बीच ऐतिहासिक स्थलों पर सफाई अभियान चलेगा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मौन जुलूस और संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा शहीदों, सैनिकों और पुलिस बल के बलिदानी परिवारों को भी सम्मानित किया जाएगा।
Logsheet
shorts
बाईट - गोवर्धन वर्मा (विधायक )
4
Report
DRDivya Rani
FollowAug 08, 2025 11:32:47Panchkula, Haryana:
*PANCHKULA BREAKING.......DG PRISON ALOK KUMAR ROY PC......
*हरियाणा की जेलों में बंद हार्डकोर क्रिमलन्स कैसे अपना आपराधिक नेटवर्क स्थापित करते हैं और उनकी क्या कार्यप्रणाली रहती है इसको स्टडी करने के लिये हरियाणा पुलिस ने एक आईआईटी की गठित।
इसका फायदा हार्डकोर क्रिमिनल्स की आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने में होगा।
हरियाणा कारागार विभाग महानिदेशक आलोक कुमार राय ने आज यह जानकारी दी।
पंचकूला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अब एक नई व्यवस्था जेलों में होने वाली आपराधिक गतिविधियों की जांच में भी की गई है।
जेलों में होने वाली आपराधिक या अवैध गतिविधियों की जांच अभी तक जिला स्तर पर पुलिस द्वारा की जाती थी जबकि अब यह जांच स्टेट क्राइम ब्रांच द्वारा सेंट्रल लेवल पर की जाएगी।
हरियाणा कारागार विभाग महानिदेशक आलोक कुमार राय ने यह दावा किया है कि हरियाणा की जेलों से अब अपराधी किसी भी तरह का नेटवर्क नहीं चला रहे हैं और इस पर पूर्ण विराम लगा दिया गया है।
जेलों में पिछले छह महीने में 21 मोबाइल मिले हैं जिस पर जेल प्रशासन सख़्ती करने का मन बना चुका है और यदि इसमें किसी जेल कर्मचारी की संलिप्तता भी पाई गई तो उसके खिलाफ क्रिमिनल करवाई की जाएगी।
हरियाणा की जेलों में 27 हज़ार कैदी हैं जिनमे 27 गैंगस्टर्स शामिल हैं।
गैंग्सर्टर्स का नेटवर्क तोड़ने के लिये जेल प्रशासन ने हार्डकोर क्रिमिनल्स की जेलें शिफ्ट भी की हैं।
हलांकि जेलों में नशीले पदार्थ पहुंचने का सिलसिला अभी रुका नही है।
इस साल अभी तक जेलों में नशीले पदार्थ मिलने के 20 मामले सामने आ चुके हैं।
फिलहाल हरियाणा में जेल स्टाफ की कमी है जिसको दूर करने के लिये काम किया जा रहा है।
हरियाणा कारागार विभाग महानिदेशक आलोक कुमार राय ने यह भी बताया कि रोहतक में हाई सिक्योरटी जेल का काम आने वाले करीब तीन महीने में पूरा हो जाएगा जबकि पंचकूला और फतेहाबाद में नई जेलें बनाने के लिये जमीन मिल चुकी है।
हरियाणा की जेलों की अभी तक कैपेसिटी 22 हजार है जबकि कैदियों की संख्या 27 हजार है।
3
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 08, 2025 11:30:56Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर में एक कांस्टेबल द्वारा ईमित्र संचालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। कचहरी परिसर में स्थित ईमित्र केंद्र पर कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह ने संचालक सुदामा सिंह के साथ मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है।
सुदामा सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि उनकी ईमित्र और फोटोकॉपी की दुकान कचहरी परिसर में है। उन्होंने लगभग एक वर्ष पहले अपने मकान का निर्माण कार्य मिस्त्री मातादीन को दिया था। सुदामा का कहना है कि उन्होंने मिस्त्री के काम का पूरा भुगतान कर दिया था।
8 अगस्त को सुबह मिस्त्री मातादीन, कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह के साथ सुदामा की दुकान पर आया। कांस्टेबल ने दुकान में घुसकर सुदामा के साथ गाली-गलौज की और थप्पड़ मारे। आरोप है कि कांस्टेबल ने कंप्यूटर और प्रिंटर को जबरदस्ती ले जाने की कोशिश की, जिसे सुदामा ने मुश्किल से बचाया।
सुदामा के अनुसार, कांस्टेबल ने उन्हें और उनके परिवार को धमकी दी कि वह उन्हें घर से उठवा लेगा और कचहरी परिसर में दुकान नहीं चलाने देगा। घटना के समय मौके पर ललित कुमार और पड़ोसी दुकानदार मौजूद थे, जिन्होंने सुदामा को बचाया।
सुदामा ने घटना का वीडियो अपने मोबाइल से बना लिया। उनका आरोप है कि कांस्टेबल जाते वक्त धमकी देकर गया कि अगर वह थाने गया तो उसे बंद करवाकर बेल्टों से पिटाई करवाएगा और जेल भेज देगा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस विभाग द्वारा इस मामले की जांच जारी है
1
Report
NSNeha Sharma
FollowAug 08, 2025 11:30:07Jaipur, Rajasthan:
रक्षाबंधन त्यौहार की छाई खुशी
प्रदेशभर के बस स्टैंड पर चहल पहल
दूर- दराज के क्षेत्र से बहने जा रहीं हैं भाई के पास राखी लेकर रक्षाबंधन भाई-बहन के आत्मीय बंधन का त्यौहार
राखी की साज-सजावट में सज गए बाजार
बस स्टैंड पर बढ़ी चहल-पहल राखी से एक दिन पहले बस स्टैंड पर भारी भीड़
राजस्थान सरकार की अनोखी पहल
प्रदेश सरकार ने महिलाओं को दी खुशी
भजन लाल सरकार ने दिया महिलाओं को तोहफा
राखी पर दो दिन किराया फ्री
राखी और राखी के दूसरे दिन महिलाएं कर सकेंगी मुफ्त में सफर
नेहा जोशी
Slug....
जयपुर
एंकर....
कल राखी का त्यौहार है और
... बस स्टैंड पर बहुत ज्यादा चहल-पहल देखने को मिल रही है ...
आमजन का आवागमन बढ़ गया है बहन राखी लेकर के दूर- दराज इलाकों से अपने भाई के पास लौट रही है ....
रक्षाबंधन आत्मीय बंधन का त्यौहार है और बहने और भाई अपने घर की ओर लौटते हैं... जो भाई बाहर रहते हैं वह अपने घर अपने गांव बहनों से राखी बंधवाने जाते हैं ...
तो इसी से आमजन का आवागमन बढ़ता है... और बस स्टैंड पर भीड़ नजर आ रही है सरकार की तरफ से इस बार 2 दिन का किराया मुफ्त किया है महिलाओं के लिए ...तो वहीं निजी बसों में भी भीड़ देखने को मिल रही है ...
महिलाओं और आमजन की सुख सुविधा के लिए अलग से रोडवेज भी लगाई गई है
Walk through...
बाइट ( आमजन)
3
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
अनूपशहर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने यूरिया खाद की कमी, निजी दुकानदारों द्वारा नकली पेस्टिसाइड के साथ यूरिया खाद खरीदने की मजबूरी और बिजली आपूर्ति में कटौती जैसे मुद्दों पर जोरदार नारेबाजी की।कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर ज्ञानेंद्र सिंह राघव, प्रज्ञा गौड़ और जिला उपाध्यक्ष सलाम खां ने वर्तमान प्रदेश और केंद्र सरकार को जनविरोधी बताया।उन्होंने कहा कि फसलों के लिए यूरिया खाद उपलब्ध नहीं है। प्रदर्शन में ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण शर्मा, प्रधानाचार्य हेमंत शर्मा, मंडल अध्यक्ष शौकीन खान, नेमपाल सिंह, सलमान सिद्दकी, ग्राम प्रधान राय सिंह, इंतज़ार अली, रिजवानकुरैशी, कौशल शर्मा, राजेंद्र शर्मा और इमरान सहित अन्य लोग थे।
4
Report